बुधवार, 23 दिसंबर 2015

जैसलमेर मुख्यमंत्री के आने की आहात से जिला प्रशासन हुआ चाक चौबंद ,बेठके ,मुख्यलय छोड़ने पर रोक

जैसलमेर मुख्यमंत्री के आने की आहात से जिला प्रशासन हुआ चाक चौबंद ,बेठके ,मुख्यलय   छोड़ने पर रोक 
मुख्यमंत्री महोदया की प्रस्तावित यात्रा को दृष्टिगत रखत हुए

आगामी 27 एवं 28 दिसंबर को अतिरिक्त मुख्य सचिव की जैसलमेर विजिट को लेकर

जिला कलक्टर श्री षर्मा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक

जैसलमेर, 23 दिसम्बर/‘‘आपका जिला आपकी सरकार’’ कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री महोदया की आगामी जैसलमेर प्रस्तावित यात्रा को दृष्टि गत रखते हुए अब तक की गई तैयारियों/प्रगति को लेकर आगामी 27 एवं 28 दिसंबर को प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेष वर्मा की जैसलमेर विजीट तथा 27 को जिला स्तरीय अधिकारियों को ली जाने वाली बैठक के संबंध मे जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियो के मध्य अब तक हुए कार्यो के बारे मे विस्तार से चर्चा की।

जिला कलक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार म आयोजित की गई इस बैठक मे अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने - अपने विभागो की सूचनाएं अपडेट रखे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण अतिरिक्त मुख्य सचिव की जैसलमेर यात्रा को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें आवंटित लक्ष्यों एवं कार्यो को पूर्ण पारदर्षिता एवं संवेदनषीलता के साथ अभी से ही पूर्ण कर लेने के निर्देष दिये। उन्होने सभी विभागो के रिर्काड को सही ढंग से संधारित कराने, कार्यालयो की बेहतर ढंग से साफ - सफाई कराने, रंग रोंगन, पोताई के साथ ही उपयोगी स्लोगन दीवारो पर लिखवाने को कहा। बैठक के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ,तहसीलदार धरमदास गुर्जर , डीएफओ, श्रीमती सुदीप कौर तथा ख्याति माथुर के साथ ही तीनों विकास अधिकारीगण तथा अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को सुगम पोर्टल मे 6 मास से अधिक पडे प्रकरणो को प्रगति लाकर षीध्र डिस्पोजल करवाने के निर्देष दिये। जिला कलक्टर ने पोर्टल पर नवीनतम प्रोर्गेस सही तरकी से अपडेट कर भिजवाये जाने पर विषेष जोर दिया। उन्होने आरयूआईडीपी पेयजल, उपनिवेषन, स्वास्थ्य, बिजली, तथा सीवरेज इत्यादि कार्यो के बारे मे विस्तार से समीक्षा की। जिला कलक्टर शर्मा ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के माध्यम से मीटींग में पाॅवर आॅफ प्रजेटेंषन के माध्यम से विभागवार दर्ज एक-एक सूचनाओं को सुक्ष्मता से अवलोकन किया तथा पैंन्डसी को गंभीरता से लिया तथा संबंधित विभागों को समय रहते लेटेस्ट सूचनाएं फीडींग कर अविलम्ब भिजवाने की आवष्यकता जताई।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को अतिरिक्त मुख्य सचिव की जैसलमेर दौरे को देखते हुए सोनार दुर्ग, नगर के मुख्य चैराहो को समुचित ढंग से तत्काल साफ सफाई करवाने के साथ ही मुख्य स्थलो पर उपयोगी नवीनतम स्लोगन प्रर्दषित करने के भी निर्देष दिये। उन्होने उपनिवेषन विभाग का नहरी क्षेत्र मे सामान्य, स्पेषल आवंटन और बारानी नहरी भूमि आंवटन के संबंध मे अब तक पेंडिग पडी एप्लीकेषन को गम्भीरता से लेत हुए षीध्र निस्तारण संबंधी कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किये।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियो को सुगम पोर्टल पर दर्ज मामलो को अच्छी तरह से खोलकर देखने को कहा। उन्होने रात्रि चैपाल, जनसुनवाई काय्रक्रम, और एमपी, एमएलए तथा जनप्रतिनिधियो की और से आने वाले एप्लीकेषन को विषेष ध्यान रखते हुए प्राथमिकता से समय रहते निपटाने के निर्देष प्रदान किये।

बैठक के दौरान उन्होने भामाषाह, स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन, बीएडीपी कार्यो के बारे मे भी बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। उन्होने स्कूल भवनो, पुलिस थानो इत्यादि सभी कार्यालयो भवनो की सफाई करने पर विषेष बल दिया। जिला कलक्टर ने पेयजल, विद्युत अधिकारियो को अपना सिस्टम सुधारने के निर्देष दिये।

---000---

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजन मे संषोधन
जैसलमेर, 23 दिसम्बर/जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक पूर्व मे 30 दिसंबर को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता मे जिला परिषद परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र मे 11ः30 बजे आयोजित की जानी थी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने इस बैठक मे अपराहिर्य कारणो से संषोधन करते हुए अब यह बैठक 29 दिसम्बर को 11ः30 बजे रखी गई है। इस बैठक मे मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन से संबंधित चर्चा की जाएगी।

---000---
आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम कंे अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित स्वास्थ्य जाॅच शिविरों में मरीजों का करें उपचार - जिला कलक्टर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित


जैसलमेर, 23 दिसम्बर/जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिले के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम कंे अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित स्वास्थ्य जाॅच शिविरों में मरीजों का उपचार एवं स्वास्थ्य की जाॅच कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत छूटे हुये स्थानो पर सर्वे कार्य को एएनएम व आशा सहयोगिनीयों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा तत्परता से पूर्ण कराने के निर्देष दिये। बैठक मे सभी चिकित्सा अधिकारियो को अपने - अपने चिकित्सा संस्थानो की सुव्यवस्थित ढंग से आवश्यक साफ सफाई करवाने के निर्देष दिये।

गर्भवती महिलाओं का करें शत प्रतिषत पंजीकरण

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियो को गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण प्रथम तिमाही में आवश्यक रुप से कर शत प्रतिषत लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये।एएनसी पंजीकरण मे कम उपलब्धि को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित चिकित्सा अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष प्रदान किए तथा बैठक मे अनुपस्थित पाये गये चिकित्सा अधिकारियों को भी नोटिस दिये जाने को कहा।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत मरीजो को करें लाभान्वित

जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में 13 दिसंबर से प्रारम्भ हुई भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पात्र मरीजों का केषलैस सुविधा के जरिए ईलाज कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा जनता के द्वारा स्वास्थ्य पर किए जा रहे खर्च को कम करना, सरकार के चिकित्सा पर व्यय को बीमा के माध्यम से रक्षित करना है। जिला कलक्टर बुधवार को कलक्टर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

वंचित बच्चों का करें सम्पूर्ण टीकाकरण

जिला कलक्टर ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का कार्ययोजना अनुसार जनवरी माह में भी प्रभावी क्रियान्वयन कर 2 वर्ष तक की उम्र के बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण करने के निर्देष दिये।

कुपोषित बच्चों को करें ईलाज

जिला कलक्टर ने जिले के चयनित गांवों में चिन्हित अति कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम (सीएमएएम) के अन्तर्गत समुदाय स्तर पर अच्छे समुदाय प्रंबधन द्वारा समुदाय स्तर पर स्वस्थ किया जावे तथा चिकित्सकीय जटिलता वाले अति गम्भीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती कर उपचार करें।

स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा विभाग व एनएचएम के माध्यम से माह नवम्बर 2015 तक संचालित की गई टीकाकरण व परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित समस्त योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर रिपोर्ट समय पर प्रेषित करें। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्षैत्र में होने वाली मातृ व शिशु मृत्यु की रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिये तथा आरसीएच रजिस्टर का सही ढंग से संधारण करने पर विशेष बल दिया।

आयोजित बैठक में डाॅ.जे.आर.पंवार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ बी.एल. बुनकर, डाॅ बी.के. बारुपाल, डाॅ.अनिल गुप्ता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी , सांकडा तथा जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम आशीष खंण्डेलवाल ने जिले में संचालित जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में लाभान्वित मरीजों की रिपोर्ट ,एफबीएनसी यूनिट, एमटीसी,शुभलक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना व स्वास्थ्य सेवाओ के प्रमुख 16 इन्डीकंटरो की प्रगति से अवगत कराया ।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने जिले में माह नवंबर 2015 तक की संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण में अर्जित की गई उपलब्धियो के बारे में अवगत कराया । बैठक में उपस्थित डाॅ. बी.के. बारूपाल ने जिले में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला औषधि भंडार प्रभारी डाॅ. बी.एल.बुनकर द्वारा जिले में संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की प्रगति के बारे में भीे जानकारी प्रदान की गई ।

पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण 17 जनवरी 2016 के संबंध में

जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न


जैसलमेर 23 दिसम्बर/राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 17 जनवरी 2016 के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्टर सभागार में आयोजित हुई ।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियो को पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण 17 जनवरी रविवार को जिले के 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बालक बालिकाओ को पोलियो की वैक्सीन पिलाने के निर्देष दिये। बैठक मे उन्होने सभी चिकित्सा अधिकारियो को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का माइका्रे प्लान समयपर तैयार कर कार्ययोजना अनुसार क्रियान्वित करने के निर्देष दिये। उन्होने जिले के नहरी क्षेत्रों मे भी विषेष प्रयास करके 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाया जाना सुनिष्चित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो मे भी पल्स पोलिया टीकाकरण अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जनजागरूकता रैलीयां आयोजित करने के लिए जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सांसद, जिला प्रमुख, विधायकों, नगर परिषद सभापति, वार्ड पार्षदो,जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों और समस्त सरंपचो को कार्यक्रम के बारे मे जानकारी प्रदान करने एवं उनकी सहभागिता के लिए पत्र पे्रषित करने के निर्देश प्रदान किये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने बताया कि जिले में आगामी माह मे पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 17 जनवरी 2016 को पोलियों बूथों पर तथा 18 व 19 जनवरी 2016 को घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई जायेगी। अभियान के अंतर्गत नवजात षिषु से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के करीब एक लाख 33 हजार 911 बालक बालिकाओं को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। डाॅ. नायक ने कहा कि जिले में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 896 पोलियों बूथों की स्थापना की जाएगी। इस अभियान में टीकाकरण के लिए 2002 वैक्सीनेटर्स तथा 92 सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गई है।

डाॅ. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में सैक्टर चिकित्सा अधिकारियों हेतु टीओटी का आयोजन किया जायेगा तथा वैक्सीनेटर एवं सुपरवाईजर का प्रषिक्षण संबंधित सेक्टर मुख्यालयों पर आयोजित किए गए है। पोलियो अभियान के संबंध में 25 सेक्टर बनाए गए हैं। शहर के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई र्है, जिसके लिए प्रभारी अधिकारी डाॅ. चन्दन सिंह को नियुक्त किया गया है। जिले की आवष्यकतानुसार वैक्सीन कैरियर तथा आईसपैक्स उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जैसलमेर शहर सैक्टर हेतु श्री जवाहिर चिकित्सालय में अलग से कोल्ड चेन संेटर स्थापित किया जाएगा। जिले में ट्राई वेलेंट पोलियो वेक्सीन 1 लाख 65 हजार डोज प्राप्त होने पर सेक्टरों की मांग के अनुरूप भिजवा दी जायेगी । इस अवसर पर डाॅ. बी.एल. बुनकर, प्रभारी अधिकारी,जिला औषधि भंडार, डाॅ जे.आर. पवांर, पोलियो अभियान प्रभारी शांतिलाल शर्मा के साथ ही अन्य चिकित्सा अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।

बैठक में उपस्थित डाॅ क्रीति पटेल,एनपीएसपी,यूनिट जोधपुर ने पाॅवर आॅफ प्रेजेन्टेशन के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान के बारे मे जैसलमेर जिले के परिपेक्ष मे विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा सभी विभागीय अधिकारियो से पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही।

---000---

मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए 27 व 28 दिसंबर

को मुख्यालय का परित्याग नहीं करने के निर्देश

जैसलमेर 23 दिसम्बर/माननीय मुख्यमंत्री महोदया की आगामी जैसलमेर प्रस्तावित यात्रा को दृष्टि गत रखते हुए जिले मे कार्यरत सभी विभागो के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 27 और 28 दिसंबर को जिला कलक्टर की जैसलमेर की लिखित अनुमति प्राप्त किये बिना किसी भी हालत मे अपने मुख्यालय का परित्याग नहीं करेंगे।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि सभी विभागीय अधिकारीगण इस आदेष की पालना अक्षरशः करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने इसके साथ ही अपने अधीनस्थ समस्त स्टाफ को भी निर्देशित किया गया हैं कि वे इस अवधि मे मुख्यालय बिना अनुमति के परित्याग नहीं करेंगे। इस आदेष की अव्हेलना करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

---000---

‘आपका जिला आपकी सरकार’’ क्रार्यक्रम के तहत

मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव लेंगें 27 दिसंबर को बैठक

जैसलमेर 23 दिसम्बर/आपका जिला आपकी सरकार क्रार्यक्रम के तहत मानन्य मुख्यमंत्री महोदया द्वारा प्रस्तावित जैसलमेर भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर श्री राकेष वर्मा की अध्यक्षता में आगामी 27 दिसबंर रविवार को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि इस मुख्य बैठक मे सम्मिलित होने वाले समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे स्वयं अपने-अपने विभाग की नवीनतम प्रगति के साथ यथा समय उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

बाड़मेर फरार अभियुक्त पर एक हजार रूपये का ईनाम घोषित



बाड़मेर फरार अभियुक्त पर एक हजार रूपये का ईनाम घोषित
बाड़मेर, 23 दिसंबर। फरार अभियुक्त लालसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपुत निवासी जोगीदास का गांव पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेंर द्वारा एक हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि प्रकरण संख्या 43 दिनांक 13-4-2014 धारा 341, 323, 365, 395, 412, 120 बी भा.द.स. व 3/25 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर में वांछित अभियुक्त लालसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपुत निवासी जोगीदास का गांव पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर बाद वाका फरार चल रहा है जो बावजूद प्रयासों के आज दिन तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है तथा जिले के अन्य थानों के प्रकरणों में वांछित चल रहा है जो बाद वाका अपनी सकूनत से लगातार रूपोश है।

उन्होने बताया कि उक्त फरार अभियुक्त को बन्दी करवाने, बंदी करने, बन्दी बनाने या उसके द्वारा बन्दकरण का विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बन्दी कराने के लिए सही सूचना देगा या बन्दी करेगा या करवायेगा उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा एक हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

बैकर्स की बैठक आयोजित अवितरित रूपे कार्डो को 31 दिसम्बर तक वितरित करने के निर्देश



बैकर्स की बैठक आयोजित अवितरित रूपे कार्डो को 31 दिसम्बर  तक वितरित करने के निर्देश
बाडमेर, 23 दिसम्बर। रूपे कार्ड व बी.सी. के सम्बन्ध में बैंकर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विश्नोई की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई।

इस अवसर पर बैंकर्स को मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अवितरित रूपे कार्डो को 31 दिसम्बर, 2015 तक विशेष अभियान चलाकर वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही वितरित किए गए कार्डो को शीध्र एक्टिव कराने के निर्देश दिए गए। उन्होने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके खाते में लाभ हस्तांतरण हो चुका है किन्तु उन्हें जानकारी नहीं होने के कारण राशि निकासी की कार्यवाही नहीं की जा रही है, इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ऐसी ग्राम पंचायते जहां अभी तक माइक्रो एटीएम या बैेंकिग संवादकर्ता की नियुक्ति नहीं है वहां भी माइक्रो एटीएम लगवाये जावे ताकि आमजन को लाभ हंस्तातंरण की राशि निकासी में किसी प्रकार की समस्या न हो।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने अब तक अवितरित रूपे कार्डो की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अविलम्ब वितरित करावें। अग्रणी जिला प्रबन्घक रूपे कार्ड वितरण हेतु बैंकर्स को पाबन्द करें।

-0-
बाडमेर पंचायत समिति की साधारण बैठक 29 को
बाडमेर, 23 दिसम्बर। बाडमेर पंचायत समिति की साधारण बैठक प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी की अध्यक्षता में 29 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, पेयजल, विद्युत, सडक संबंधी समस्याओं पर चर्चा, पंचायती राज को हस्तान्तरित विभागों के कार्यो की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन, जन्म मृत्यु के रजिस्टेªशन पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

जैसलमेर पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सम सैण्ड ड्यून्स पर पुलिस चौकी उद्घाटन




जैसलमेर पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सम सैण्ड ड्यून्स पर पुलिस चौकी  उद्घाटन
जैसलमेर पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सम सैण्ड ड्यून्स पर श्री गिरधारीलाल शर्मा, भा.पू.से. महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा पुलिस चैकी सम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान डाॅ. राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, उप अधीक्षक पुलिस, जैसलमेर, भगवानसिंह सउनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सम, उपेन्द्रसिंह एवं अन्य पर्यटक व्यवसाई व संरपंच सम उपस्थित रहे। श्रीमान्जी द्वारा पुलिस चैकी पर पदस्थापित समस्त स्टाॅफ को पर्यटकों की सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहने के निर्देश दिये।

जैसलमेर महानिरीक्षक जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा आम जनसुनवाई का आयोजन,15 परिवेदनाओं का किया निस्तारण

जैसलमेर महानिरीक्षक  जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा आम जनसुनवाई का आयोजन,15 परिवेदनाओं का किया निस्तारण
जैसलमेर  महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री गिरधारीलाल शर्मा भा.पू.से. द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में आम जनसुनवाई का आयोजन रखा गया। जिसमें 15 परिवादियों द्वारा विभिन्न मामलों को लेकर अपनी परिवेदनाऐं श्रीमानजी के समक्ष पेश कि जिन्हे तसल्ली एवं सहानुभूतिपूर्वक सूना जाकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये। आम जनसुनवाई के समय पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर भी उपस्थित रहे।
जिले में कार्यरत ऊर्जा उत्पादन की विभिन्न बहूराष्ट्रीय कम्पनियों की मिटिंग को आयोजन

जिले में कार्यरत ऊर्जा उत्पादन की विभिन्न बहूराष्ट्रीय कम्पनियों को अपने ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में आने वाली बाधाओं एवं अन्य स्थानिय समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध में विचारविमर्श करने हेतु आज दिनंाक 23.12.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा पवन ऊर्जा, सौलर ऊर्जा एवं तेल व गैस खोज कम्पनियों के स्थानिय प्रोजेक्ट हैड, जनरल मैनेजर व प्रशासनीक अधिकारियों की मिटिंग का आयोजन किया गया। जिन्होेंन अपने-अपने विचार रखे। सभी संबंधित कम्पनियों के प्रशासनीक अधिकारियों ने वर्तमान में जिला पुलिस द्वारा बहुत अच्छा सहयोग मिलने व कैबल चोरी में पूर्णतः अंकुश लगाने व निर्बाध रूप से कम्पनियों का कार्य संचालित करवाने में जिला पुलिस की प्रशंसा की। फिर भी श्रीमान्जी ने सभी कम्पनियों के अधिकारियों से कहा गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार आपको अपने कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस का आपको पूर्णतः सहयोग एवं सुरक्षा मिलती रहेगी। साथ यह भी कहा की किसी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी या कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की सुचना तुरंत निकटतम थानाधिकारी, पुलिस कंट्रोल रूम को देवे ताकि समय पर आपको पुलिस की इमदाद उपलब्ध कराई जा सके। उक्त मिटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर भी उपस्थित रहे तथा अपने विचार एवं सुझाव रखे। 
 

जालोर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे

जालोर खबरों की चौपाल। जिले की आज की ताज़ा खबरे 

पर्व के लिए 15बारावफात कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 23 दिसम्बर - जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले मेें बारावफात के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 24 दिसम्बर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में 24 दिसम्बर को बारावफात के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया गया है ।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 24 दिसम्बर को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

नर्मदा नहर परियोजना की बैठक शनिवार को
जालोर 23 दिसम्बर -नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं ई.आर,डी.आर. एवं एफ.आर. तथा नर्मदा नहर परियोजना की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्यओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 26 दिसम्बर शनिवार को दोपहर 3 बजे नर्मदा विश्रान्ति गृह सांचैर में आयोजित की जायेगी।

---000---

पशु क्रूरता निवारण के लिए जालोर का कार्यकर्ता अधिकृत
जालोर 23 दिसम्बर -माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में पशुओं पर अत्याचार का निवारण करने के लिए स्वयंसेवी संगठन गौ रक्षक दल द्वारा जालोर के एक कार्यकर्ता को अधिकृत किया गया हैं।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर की डी.बी. सिविल रिट याचिका गौ रक्षक दल सेवा समिति बनाम राजस्थान सरकार व अन्य में पारित अन्तरिम आदेश में दिए निर्देशानुसार पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण (पशुओं के प्रति क्रूरता के निवारण के लिए सोसाइटियों का गठन एवं विनियमन) नियम, 2001 के नियम 3 के अन्तर्गत नियमानुसार सोसाइटी की स्थापना होने तक के लिए जालोर जिले में पशुओं के अत्याचार का निवारण करने के लिए पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960 एवं तदधीन बने नियमों के अन्तर्गत विधिनुसार प्रभावी कार्यवाही करने एवं की गई कार्यवाही से समय-समय पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व पशुपालन विभाग को अवगत करने के लिए कार्यशील संगठन गौ रक्षक दल, चुरू के जालोर शाखा के कार्यकर्ता (अध्यक्ष) सिरे मन्दिर रोड जालोर निवासी जितेन्द्र कुमार सांखला पुत्रा हुक्माराम सांखला को अधिकृत किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9950251406 हैं।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 23 दिसम्बर - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 दिसम्बर को नर्मदा काॅलोनी परिसर जालोर में एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से रोजगार विभाग द्वारा 30 दिसम्बर को नर्मदा काॅलोनी परिसर में शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना एवं मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होंने बताया कि रोजगार सहायता शिविर के लिए विभिन्न निजी क्षेत्रा के नियोजकों से रिक्तियां प्राप्त हुई जिसमें आईटीआई, सिक्युरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, गनमैन, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, कस्टमरकेयर, बीमा अभिकर्ता, कम्प्यूटर आॅपरेटर, हेल्पर, प्रशिक्षक, क्लर्क, सेल्स मैनेजर, आॅफिस बाॅय इत्यादि पदों पर नियोजकों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईट फोटो सहित शिविर में आकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---

सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों के लिए उद्योग आधार मेमोरेण्डम लागू
जालोर 23 दिसम्बर -उद्योग विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले उत्पादन या सेवा कार्य के उद्योगों के लिए उद्यमिता ज्ञापन पार्ट प्रथम व द्वितीय के स्थान पर उद्योग आधार मेमोरेन्डम लागू किया गया हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु व मध्यम मंत्रालय द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले उत्पादन व सेवा कार्य के उद्योगों के लिए एम.एस.एम.ई.डी. एक्ट के तहत उद्यमिता ज्ञापन पार्ट प्रथम एवं द्वितीय को बन्द कर दिया गया हैं तथा इसके स्थान पर 13 अक्टूम्बर, 2015 से उद्योग आधार मेमोरेन्डम लागू किया गया हैं। उन्होंने बताया कि उद्योग आधार मेमोरेण्डम उद्योग एवं सेवा में उत्पादन प्रारम्भ करने की बाद ही आॅनलाईन प्रक्रिया हैं। इसमे उद्यमी स्वयं घोषणा के आधार पर उद्योग आधार मेमोरेण्डम आॅन लाईन प्राप्त कर सकता हैं। इसमें किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं तथा यह आॅनलाईन फाईलिंग निःशुल्क हैं। उद्योग आधार मेमारेण्डम वेबसाईट ीजजचरूध्ध्नकवहंकींतण्हवअण्पदध् पर प्राप्त किया जा सकता हैं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी की इकाई में उत्पादन प्रारम्भ नहीं हुआ हैं तो यह उद्योग आधार मेमोरेण्डम आॅनलाईन प्राप्त न करें तथा उद्योग व सेवा कार्य चालू होने पर आॅनलाईन उद्य़ोग आधार मेमोरेण्डम प्राप्त करें। उत्पादन प्रारम्भ करने से पूर्व उद्योग आधार प्राप्त करना गलत हैं जिसके लिए सम्बन्धित स्वयं जिम्मेदार होंगे।

---000---

भामाशाह योजना से विभिन्न राजकीय योजनाओं का सीधा लाभ देय
जालोर 23 दिसम्बर - राज्य सरकार द्वारा भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से विभिन्न राजकीय योजनाओ जैसे -सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नरेगा तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के नकद व गैर नकद लाभ हस्तान्तरण दिया जाना प्राारम्भ किया गया है।

जिला भामाशाह प्रबन्धक एवं जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले मंे जिन क्षेत्रों में लाभार्थियों को रूपे कार्डाे का वितरण एवं उनकी सक्रियता न्यून हैं वहां विशेष शिविर लगाकर एवं अभियान चलाकर जिले में कार्डाे का वितरण एवं उनकी सक्रियता सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ऐसी ग्राम पंचायते जहां बैंक शाखा नहीं है वहां पर बैकिंग संवादकर्ता अर्थात् बी.सी. की नियुक्ति की कार्यवाही की जा चुकी है । उन्होंने ई-मित्रा केन्द्र पर माईक्रो ए.टी.एम. की उपलब्धता एवं उसकी नियमित उपयोगिता के संबंध में सम्बन्धित बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में ऐसे निवासी जिनके बैंक खाता नहीं है उनके बैंक खाता खुलवाने हेतु विशेष योजना बनाकर या शिविर लगाकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

जिला भामाशाह अधिकारी मनीष भाटी ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके खाते में लाभ हस्तान्तरण हो चुका है और आम नागरिको की इसकी जानकारी नहीं होने के कारण उनके द्वारा माईक्रो ए.टी.एम. से राशि जारी आहरित नही की जा रही है इसके लिए समस्त एल.एस.पी. एवं ई-मित्रा केन्द्र संचालको को माईक्रो ए.टी.एम. की उपयोगिता का व्यापक प्रचार प्रसार करें। माईक्रो ए.टी.एम. के माध्यम से लेन देन नहीं करवाने वाले ई-मित्रा केन्द्र की आई.डी. बन्द कर दी जाएगी।

---000---

जैसलमेर दो दिवसीय कार्यषाला के दूसरे दिन के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डाॅ. अषोक तंवर ने की।

जैसलमेर  दो दिवसीय कार्यषाला के दूसरे दिन के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डाॅ. अषोक तंवर ने की।IMG_5210.JPG दिखाया जा रहा है



जैसलमेर  एस.बी.के. राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय, जैसलमेर में आयुक्तालय काॅलेज षिक्षा राजस्थान के निर्देषानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना क अन्तर्गत जोधपुर संभाग के सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों के दो दिवसीय कार्यषाला के दूसरे दिन के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डाॅ. अषोक तंवर ने की। इस सत्र में वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ. अषोक दलाल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्धित बजट तथा आय-व्यय लेखो का समुचित सधारण विषय पर व्याख्यान दिया गया। इसके पष्चात डाॅ. जी.आर.सुथार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देष्य एवं उसके अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। जिला सांख्यिकी उपनिदेषक डाॅ. बी. एल. मीणा द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत भामाषाह योजना,आधार कार्ड, माईक्रो ए.टी.एम. के सम्बन्ध में कार्यक्रम अधिकारियों को जानकारी प्रदान की। दो दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यषाला के अन्तिम चरण में आॅपन सेषन में एन.एस.एस. के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम अधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। समापन समारोह के अन्तर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.के. पुरोहित ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यषाला में शामिल हो कर सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया।

मंच संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘अ‘ के कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहराबखाॅ द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘ब‘ के कार्यक्रम अधिकारी श्री पी.के. चन्देल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में श्री के.आर.गर्ग, डाॅ. शषि गुप्ता, डाॅ एस.एस.मीना, श्री नेमीचंद गर्ग, श्री संजीव कुमार वर्मा, श्री के. आर गुर्जर श्री एन.डी.प्रजापत ,श्री पूराराम, श्री राजेन्द्र प्रसाद , श्री विकास केवलिया , श्री अतुल सुथार, श्री बाबुलाल श्री सुखसिंह , श्री नरसिंह, श्री टेलाराम, श्री हरिराम,श्री मनोहरंिसह, श्री शोभाराम ने सहयोग किया।



बाड़मेर। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री योजना की उड़ाई गई धज्जिया

बाड़मेर। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री योजना की उड़ाई गई धज्जिया

बाड़मेर। समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीति को मिटाने के उदेश्य को ध्यान में रखकर राजस्थान सरकार की राजस्थान सामूहिक विवाह नियमन एवं अनुदान नियम 2009 के तहत सामूहिक विवाह करने वाली युवती को सरकार द्वारा दस हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है।

श्री हिंगुलाज सामूहिक विवाह संस्थान के मिडीया प्रभारी भरत हेमानी ने बताया कि संस्थान द्वारा 21 अप्रैल 2015 को स्थानीय कुशल वाटिका में 30 जोड़ों का विवाह सामूहिक रुप से सम्पन्न करवाया गया। राज्य सरकार के उक्त नियम के अनुसार संस्थान ने बाड़मेर जिला कलक्टर को अनुदान के लिए आवेदन किया जोकि आठ माह बीतने पर भी आज तक स्वीकृत नहीं किया गया है। इस तरह राज्य सरकार की बनाई गई योजनाओं की स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा धज्जियां उड़ा दी गई।

हेमानी ने बताया कि व्यक्तिगत रुप से कार्यालय में सम्पर्क करने पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया कि मुख्यमंत्री को शिकायत की है तो अब अनुदान भी मुख्यमंत्री ही देंगी। जिला प्रशासन की इस उदासीनता को देखते हुए अब अन्य संस्थाए व समाज जो ऐसे आयोजन करना चाहते है वे अपनी हिम्मत नहीं जुटा पाएगें जिस उदेश्य को लेकर इस योजना को बनाया गया है उसका लाभ आम जनता को मिलना चाहिए।

जयपुर। कैबिनेट की बैठक सोमवार को, निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग को मिलेगी हरी झंडी

जयपुर। कैबिनेट की बैठक सोमवार को, निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग को मिलेगी हरी झंडी


— सीएमओ में 11 बजे बुलाई कैबिनेट
— कैबिनेट के बाद होगी मंत्रिपरिषद की बैठक




जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। सीएमओ में 11 बजे सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने कैबिनेट बैठक का नोटिस जारी कर सभी मंत्रियों को एजेंडे के साथ भिजवा दिया है।

cabinet-meeting-on-next-monday-23145

कैबिनेट की बैठक में निजी विश्वविद्यालयों पर नियंत्रण के लिए नियामक आयोग के गठन को हरी झंडी मिलने के आसार है। उच्च शिक्षा विभाग ने मामला कैबिनेट को भिजवा दिया है। गहलोत राज के आखिरी छह माह में आवंटित जमीनों के मामलों में भी इस बार की बैठक में चर्चा हो सकती है।

कोटा। फब्तियां कसने वाले युवक को लोगों ने सिखाया सबक

कोटा। फब्तियां कसने वाले युवक को लोगों ने सिखाया सबक


कोटा। कोटा में एमबीएस अस्पताल के बाहर एक युवक को लड़की पर फब्तियां कसना भारी पड़ गया। लड़की ने इसका विरोध किया तो लड़का भागने लगा लेकिन लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ा और धुनाई शुरू कर दी। इसके बाद राहगीरों ने भी माजरा भांपते हुए लड़के की पिटाई की।

people-taught-a-lesson-to-a-man-who-molested-girl-23569

दरअसल, आरोपी युवक के साथ दो और युवक थे। तीनों मिलकर फोन पर बात कर रही लड़की पर कमेंट कर रहे थे। पूरी घटना कोटा के एमबीएस अस्पताल के बाहर घटी। फब्तियां कसने वाले युवकों को सरेराह लोगों ने जमकर पीटा। इसके बाद हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया।

अजमेर। क्षेत्रीय शिक्षण संस्था में सामने आया लाखों का लोन घोटाला

अजमेर। क्षेत्रीय शिक्षण संस्था में सामने आया लाखों का लोन घोटाला

अजमेर। अजमेर क्षेत्रीय शिक्षण संस्था में प्रशासनिक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और सील के दुरूपयोग करने का खुलासा हुआ है। दुरूपयोग करने वाला भी कोई और नहीं बल्कि संस्था के कुछ कर्मचारी हैं। जिन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और सील का दुरूपयोग करके ओरियंटल बैंक से पर्सनल लोन उठा लिया। हैरत की बात यह है कि 6 साल से क्षेत्रीय संस्था का प्रशासन अपने कर्मचारियों की करतूतों पर पर्दा डालता रहा। आखिरकार 6 साल बाद पर्दे से सच सामने आ गया और अब उन कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस की जांच भी शुरू हो गई है।

news के लिए चित्र परिणाम

अजमेर के पुष्कर रोड़ स्थित केंद्रीय मानव संसाधन विभाग के क्षेत्रीय शिक्षण संस्था का मामला है। संस्था में प्रारंभिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक अध्ययन की व्यवस्था है। सन 2011 में तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और सील से कई कर्मचारियों ने ओरियंटल बैंक से पर्सनल लोन उठा लिया। मामले का खुलासा उस वक़्त हुआ जब कर्मचारियों ने बैंक से लोन लेने के बाद मासिक किश्त अदा नहीं की। पहले तो बैंक लोन लेने वाले कर्मचारियों को नोटिस भेजता रहा। मगर जब कर्मचारियों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो बैंक ने प्रशासनिक अधिकारी को नोटिस भेजकर कर्मचारियों के वेतन से किश्त काटने के लिए कहा। मामला सामने आने पर तत्तकालीन प्रशासनिक अधिकारी ने मामले में संस्था के वकील से विधिक राय भी मांगी। जिस पर वकील ने भी कर्मचारियों को दोषी बताया।



इस मामले में आरटीआई कार्यकर्त्ता संजीव गर्ग ने प्रकरण से सम्बंधित दस्तावेज जुटाए और अपने वकील के मार्फ़त प्राचार्य और एनसीआरटी सचिव को नोटिस भेजा। नोटिस की कॉपी सीबीआई और पीएम को भी प्रेषित की गई। इस नोटिस से संस्था में हड़कंप मच गया। आननफानन में वर्तमान प्रशासनिक अधिकारी हरी राम ने क्रिश्चियन गंज थाने में संस्था के तीन कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ओरिएंटल बैंक से प्रकरण से सम्बंधित दस्तावेज मांगे हैं। वहीं प्रकरण की बारीकी से पड़ताल भी शुरू कर दी है।



संस्था के प्रशासनिक अधिकारी हरिराम ने तीन कर्मचारी गुलाबचंद ग्वाला, सतीश कुमार और अर्चना को नामजद किया है। वहीं आरटीआई कार्यकर्ता के वकील की माने तो संस्था के करीब 22 कर्मचारी दोषी हैं। जिन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और सील का दुरूपयोग किया है। वकील जिनेश सिंह सोनी की माने तो कोर्ट में प्रकरण साबित होने पर आजीवन कारावास तक की सजा दोषी कर्मचारियों को हो सकती हैं।

अजमेर। 60 लाख का माल लूटने वाले गिरोह का ​सरगना पुलिस की गिरफ्त में

अजमेर। 60 लाख का माल लूटने वाले गिरोह का ​सरगना पुलिस की गिरफ्त में



अजमेर। ब्यावर शहर के कॉलेज रोड़ पर एक ही रात में पांच दुकानों के ताले तोड़कर 60 लाख से अधिक का माल उड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे आठ दिन के रिमांड पर सौंपा है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त ट्रक भी जब्त कर लिया।


पुलिस जांच अधिकारी सुखलाल ने बताया कि 12 दिसंबर को कॉलेज रोड़ स्थित पांच दुकानों के एक ही रात में ताले टूटे थे। सभी वारदात को एक गिरोह ने अंजाम दिया था। ज्योतिका मोबाइल पर वारदात के दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम यूपी रवाना हुई। पुलिस ने वाहन मालिक की पहचान मेरठ के ललयाना निवासी काफिल अहमद के रूप में की। वह स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा गया। काफिल की निशानदेही से गिरोह के सरगना किठौर थानांतर्गत शाहजमाल निवासी मोहम्मद भूरे के घर दबिश देकर धरदबोचा। उसने वारदात करना कबूल किया। रिमांड अवधि के दौरान अन्य शातिरों से चोरी गए माल के संबंध में पूछताछ की जाएगी। पुलिस माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

master-mind-of-a-gang-which-looted-sixty-lakh-arrested-from-uttar-pradesh-23568

भूरे ने बताया कि वह हर वारदात के लिए नए वाहन का प्रयोग करते हैं। वाहन को हाइवे पर खड़ा करके दिन के समय में किसी टेम्पों के जरिए रैकी करते हैं। जिस दुकान का बड़ा शटर होता है या जहां भीड़ ज्यादा नजर आती है, उसी दुकान को गिरोह निशाना बनाता है।



भूरे की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही 5 अन्य आरोपी फरार हो गए। भूरे की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों के घर पर तलाशी लेकर परिजनों से पूछताछ की लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। चांग गेट चाैकी प्रभारी सुखराम चौधरी ने बताया कि भूरे के साथ इरफान, जाकिर, राशिद उर्फ बबरू, फैजूल और सलीम ने ब्यावर और राजसमंद में वारदात अंजाम दी थी।

झुंझुनूं| एसबीआई बैंक के एटीएम को लुटने का प्रयास

झुंझुनूं| एसबीआई बैंक के एटीएम को लुटने का प्रयास


झुंझुनूं| झुंझुनूं के चिड़ावा थाना इलाके मण्डेला तिराहे पर एसबीआई बैंक के एटीएम को लुटने का प्रयास किया गया| हालांकि लुटरे एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे, लेकिन इस वारदात के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया है| चिड़ावा पुलिस ने लूटरो की तलाश करना शुरू कर दिया है और नाकाबंदी भी करवा दी गई है|

an-attempt-to-theft-the-sbi-atm-in-jhunjhunu-65445

मंगलवार रात करीब एक बजे चार नकाबपोश लूटरे कैंपर जीप में बैठकर एटीएम में जबरन घूस गए और बंदूक की नोक पर एटीएम गार्ड दलीप को बंधक बना लिया, जिसके बाद आधे घंटे में एटीएम को तोड़कर एटीएम से बाहर ले आए तभी वहां से एक एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए गुजरी तो लुटेरे गार्ड को छोडकर भग खड़े हुए| मामले की सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस ने मौका मुआयना भी कर लिया है तथा नाकेबंदी भी करवा दी गई है और अब सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की तलाश की जाएंगी|



पुलिस फिर बनी मजाक

गार्ड दलीप की माने तो जब लूटरे अंदर घूसने का प्रयास कर रहे थे तब एटीएम को उसने अंदर से बंद कर रखा था और 100 नंबर पर बार बार कॉल कर रहा था, लेकिन ये हैल्प लाइन नंबर खराब था तथा इतने में ही लूटरे उसको फोन करते हुए देखा तो उस पर बंदूक तान दी और एटीएम का दरवाजा खुलवा लिया और एटीएम के शीशे तोड़ दिए।

देश और प्रदेशभर में ठंड का सितम जारी, कोहरे की आगोश में राजधानी जयपुर सहित कई जिले

देश और प्रदेशभर में ठंड का सितम जारी, कोहरे की आगोश में राजधानी जयपुर सहित कई जिले


जयपुर| जम्मू कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही समूचे उतरी भारत में दूसरे दिन भी सर्दी से ठिठुरन बनी हुई है| जम्मू कश्मिर में न्यूनतम तापमान में गिरावट और बर्फबारी से प्रदेशभर में पारा गिरने से शीतलहर और गलन बढ़ गई है| बीती रात प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से सर्दी के तेवर तल्ख हो गए है।

winter-effect-in-rajasthan-33244

बीती रात प्रदेश में फतेहपुर सबसे ठण्ड़ा रहा। यहां न्यूनतम तापमान माइन्स 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके चलते यहां पाला पड़ गया है और आमजन बेहाल है। वहीं जयपुर में दिनभर लोग सर्द हवाओं के कारण ठिठुरते नजर आए। यहां दिन में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री और रात में 5.5 डिग्री दर्ज किया गया।



वहीं गुलाबी नगरी में देर रात से आज अल सुबह के कई इलाकों में ही कोहरा नजर आ रहा है और कोहरे का सीधा असर हवाई और रेलवे यातायात पर भी पड़ रहा है। लम्बी दूरी की ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट चल रही है। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने अलाव तापने का दौर भी जारी है| वहीं जम्मू कश्मिर में बर्फबारी और बढ़ती सर्दी से संभावना है कि आगामी एक सप्ताह में प्रदेश में सर्दी के तेवर तल्ख होने की संभावना है|

कोटा। मजाक मज़ाक में गई युवक की जान

कोटा। मजाक मज़ाक में गई युवक की जान


कोटा। कोटा के आर.के पुरम थाना इलाके में आज हंसी-मजाक ने एक मंदबुद्धि युवक की जान ले ली। मंदबुद्धि युवक मनीष पंचर की दुकान पर पहुंचा था जहां मिस्त्री ने उसके गुप्तांग में कम्प्रेशर से हवा भर दी,शरीर में अधिक हवा पहुंचने मनीष का शरीर फूल गया और उसकी मौत हो गई।

mentally-retard-lost-his-life-in-a-foolish-act-22815

सूचना के मिलने के बाद आरकेपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को अस्पताल ले गई जहां ड्यूटी डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस घटना को गैरइरादतन हत्या माना है और पूरे मामलो की जांच शुरू कर आरोपी मिस्त्री मुरारी को हिरासत ले लिया है।

बालोतरा।आसमान से गिरे बमनुमा छर्रे, मची अफरातफरी

बालोतरा।आसमान से गिरे बमनुमा छर्रे, मची अफरातफरी 


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा।निकटवर्ती सिणली जागीर गांव में अलसुबह तेज धमाके के साथ आसमान से बमनुमा छर्रे गिरने से अफरातफरी मच गयी। गनीमत यह रही कि इस दौरान इन छर्रो की चपेट में कोई ग्रामीण नहीं आया। हालाँकि धमाके से एक दो घरो में मामूली दरारे आई है। ग्रामीणों की जानकारी पर उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण मोके पर पहुचे और टुकड़ो को इकठ्ठा करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि धमाको से एन पहले आसमान में हवाई जहाज उड़ने की आवाज सुनाई दी थी।




फोटु :-  ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

जोधपुर स्वर्ण योजना के नाम पर 1.62 लाख की ठगी



जोधपुर स्वर्ण योजना के नाम पर 1.62 लाख की ठगी


स्वर्ण योजना में निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर कुछ लोगों ने दो जनों से 1.62 लाख रुपए हड़प लिए। दोनों पीडि़तों की ओर से सरदारपुरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार चौहाबो में सेक्टर 11 निवासी बोहड़ सिंह पुत्र सोहन सिंह की तरफ से एक तथा मेड़ती गेट के भीतर गूंदियों की गली निवासी चरनणजीत सिंह पुत्र जोध सिंह की तरफ से दो मामले दर्ज किए गए हैं। मनजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, मुकेश कुमार पुत्र सुभाषचन्द्र मेहता, रघुवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह तथा लाभ सिंह पुत्र हरिसिंह तथा तीन-चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बोहड़ सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने मई 2011 में गोल्ड स्कीम में अच्छा मुनाफ दिलाने का झांसा देकर 27 हजार रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए थे, लेकिन न तो मुनाफा मिला और न ही मूल राशि लौटाई।

इसी प्रकार चरनणजीत सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने गोल्ड स्कीम में निवेश के नाम पर उससे 27 हजार तथा 1.08 लाख रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए थे। निर्धारित समय पर आरोपियों ने मुनाफा और मूल राशि नहीं लौटाई।

मुरादाबाद।12 साल बाद 12 टुकड़े कर लिया पिता के कत्ल का बदला



मुरादाबाद।12 साल बाद 12 टुकड़े कर लिया पिता के कत्ल का बदला


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में 24 वर्षीय आलम खान ने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने पिता की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी के 12 टुकड़े कर दिए। उसने कहा कि उसके पिता की हत्या 12 साल पहले हुई थी।

इसलिए हर एक साल के बदले आरोपी का एक टुकड़ा किया। आलम के पिता की 2003 में एक पारिवारिक मित्र ने ही हत्या कर दी थी। पिछले सप्ताह उसने मोहम्मद रइस के 12 टुकड़े कर अपना बदला पूरा कर लिया।

लाश को नदी में फेंका

आलम ने अपने पिता के हत्यारे रइस को अपने घर शराब पीने के लिए बुलाया था, तभी उसने उसपर हमला बोला और हथियारों की मदद से उसके 12 टुकड़े कर दिए। अपने एक साथी के मदद से प्लास्टिक की थैली में लाश के टुकड़े भरे और नदी में फेंक दिया।

ये टुकड़े बह कर नदी के किनारे आ गए। पुलिस ने शरीर के एक दाग के आधार पर पहचाना कि लाश मोहम्मद रइस की थी। पुलिस ने छानबीन की तो कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने रइस को आलम के घर जाते देखा था। पुलिस ने कमाल को पकड़ा तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।

सूरजगढ़ छात्रा से ज्यादती के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल



सूरजगढ़ छात्रा से ज्यादती के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल


पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने आरोपी अध्यापक को मंगलवार को अदालत में पेश किया वहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। थानाधिकारी गोपीराम बाजिया ने बताया कि शिक्षक महपालवास निवासी हवासिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सुखाना जोहड़ में पढऩे वाली एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल में कार्यरत अध्यापक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। पीडि़त छात्रा ने रिपोर्ट में बताया था कि जब वह स्कूल की रसोई में पानी गर्म कर रही थी। उस दौरान विद्यालय का अध्यापक हवासिंह ने उससे दुष्कर्म किया।

पॉलीथिन हटाओ, गाय बचाओः वसुंधरा राजे

पॉलीथिन हटाओ, गाय बचाओः वसुंधरा राजे
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि पॉलीथिन गायों के लिए बेहद खतरनाक और ये पयार्वरण के लिए भी जहर है।

राजे ने मंगलवार को झालावाड़ जिले के रायपुर कस्बे में आयोजित भागवत महापुराण उत्सव में लोगों को सम्बोधित करते कहा कि गायें सड़कों पर फैली पॉलीथिन निगल जाती हैं और धीरे-धीरे बड़ी मात्रा में उनके पेट में जमा होकर ये पॉलीथिन उनकी मौत का कारण बन जाती है। इसलिए हमें रास्ते में कहीं भी पॉलीथिन नजर आए तो उसे उठाने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए। इससे गाय और पर्यावरण दोनों बचेंगे। राजे ने इस मौके पर नारा दिया ''पॉलीथिन हटाओ, गाय बचाओ।''

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी वर्गो को लेकर ही प्रदेश का विकास संभव है क्योंकि पूरा प्रदेश एक परिवार की तरह है। और उन्हें इसकी सेवा का मौका मिला है इसीलिए वह विकास के क्रम में सबको साथ लेकर चलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा ''हम ईश्वर और संतों के आशीर्वाद से प्रदेश की सात करोड़ जनता के सभी सपने पूरे करने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह सबके सहयोग से ही संभव होगा। हमने राजस्थान के नव-निर्माण का संकल्प लिया है, उसे हम जनता के प्यार और विश्वास से पूरा करेंगे।''

इससे पूर्व राजे ने करीब एक घंटे तक भागवत कथा सुनी और व्यासपीठ की आरती उतारी। संत श्री कमल किशोर जी नागर ने मुख्यमंत्री को चुनरी और पुष्प भेंट किए।

भागवत कथा सुनने के बाद मुख्यमंत्री रायपुर कस्बे में ही स्थित गोशाला भी गईं और वहां गाय की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री युनूस खान, परिवहन राज्य मंत्री बाबू लाल वर्मा एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कीर्ति आजाद को भाजपा से आजाद करने की तैयारी में हाईकमान!

कीर्ति आजाद को भाजपा से आजाद करने की तैयारी में हाईकमान!

वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीए को लेकर लगातार बोलने वाले भाजपा के ही सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व पार्टी से बाहर कर सकता है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां जेटली का खुलकर साथ दिया, वहीं पार्टी के कई सांसदों और मंत्रियों ने कीर्ति आजाद पर कार्रवाई करने की मांग की है।

सांसदों की बैठक में कीर्ति आजाद नहीं पहुंचे थे। सूत्र बताते हैं कि बैठक के बाद 25 के करीब सांसदों ने अमित शाह से कीर्ति आजाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

इन सांसदों का कहना था कि कीर्ति आजाद पार्टी और जेटली को बदनाम करने के लिए आम आदमी पार्टी को दस्तावेज मुहैया करा रहे हैं। बैठक में मौजूद भाजपा के एक बड़े नेता का कहना है कि पार्टी को लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के अरुण जेटली पर आक्रामक रुख के पीछे कहीं न कहीं कीर्ति आजाद जुड़े हैं।

दो दिन पहले अमित शाह ने भी कीर्ति आजाद को फोन कर किसी भी तरह का व्यक्तव्य देने को मना किया था, उसके बाद भी कीर्ति आजाद ने न ही सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रें स की, बल्कि बाद में जेटली को उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की चुनौती दी और सदन में भी नाम लिए बगैर जेटली पर हमला जारी रखा।

बुधवार को संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो रहा है। इस बात की संभावना है कि इसके बाद भाजपा नेतृत्व कीर्ति आजाद को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांग सकती है।

टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता की नदी में डूबने से मौत

टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता की नदी में डूबने से मौत

इटानगर। टेलीविजन के जाने माने अभिनेता मोइन खान की अरुणाचल प्रदेश की कामेंग नदी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि निर्देशक सहित पांच सदस्यों का एक दल अरुणाचल प्रदेश में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आया था।

मणिपुर और नागालैंड में भी शूटिंग कर चुकी टीम यहां वेस्ट कामेंग जिले के टिप्पी में कामेंग नदी के किनारे शूटिंग कर रही थी जिस दौरान यह हादसा हुआ।



सूत्रों के अनुसार मुंबई के रहने वाले मोइन नदी में तैराकी के लिए गए थे। एक कुशल तैराक होने के बावजूद अभिनेता मोइन नदी के तेज बहाव का सामना नहीं कर सके और डूब गए। खोज अभियान के बाद उनके शव को 24 घंटे के बाद असम से बरामद किया गया।

मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

हैदराबाद।IAS नहीं बन पाया तो मां-बाप को काटा, 22 लोगों पर किया तलवार से हमला



हैदराबाद।IAS नहीं बन पाया तो मां-बाप को काटा, 22 लोगों पर किया तलवार से हमला  


तेलगांना के करीमनगर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया। यहां आईएएस न बन पाने के कारण एक इंजीनियर ने अपने मां-बाप को ही तलवार से काट डाला। वह यहीं नहीं रुका। उसने सड़क पर खुलेआम 22 लोगों को तलवार से हमला करके लहूलुहान कर दिया। उसके माता-पिता को गंभीर हलात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को इस लड़के को काबू में करने के लिए गोली चलाना पड़ा। इसमें 28 साल के इस शख्स की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलविंदर सिंह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर था और यूपीएससी एग्जाम पास न कर पाने की वजह से डिप्रेशन में था।

क्या है मामला?

- पुलिस के मुताबिक बलविंदर सिंह उर्फ बबलू बेंगलुरु में कारम करता था।

- यूपीएससी एग्जाम पास न कर पाने की वजह से डिप्रेशन में था।

- माता-पिता से झगड़ा होने के बाद कथित रूप से तलवार से हमला कर दिया।

- बलविंदर तलवार लहराते हुए अपने घर से निकला और रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर अंधाधुंध वार करने लगा।

पुलिस की गोली लगने से मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बलविंदर को रोकने की बहुत कोशिश की। इसमें तीन कॉन्सटेबल भी घायल बताए जा रहे हैं। वह तलवार छोड़ने को तैयार नहीं हुआ तो उसे काबू करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई। गोली लगने के बाद बलविंदर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

जोधपुर 4 मार्च से बदलेगा जैसलमेर एक्सप्रेस का समय



जोधपुर 4 मार्च से बदलेगा जैसलमेर एक्सप्रेस का समय


रेलवे प्रशासन की ओर से जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में 4 मार्च 2016 से किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार 04 मार्च 2016 से समय परिवर्तन के अनुसार गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस जैसलमेर से सुबह 08:00 बजे के बजाय सुबह 06:45 बजे रवाना होकर दोपहर 01:50 बजे के स्थान पर दोपहर 01:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

अलवर.36 हैडकांस्टेबल बने जयपुर रेंज में एएसआई

अलवर.36 हैडकांस्टेबल बने जयपुर रेंज में एएसआई
अलवर पुलिस लाइन में परेड व आउट डोर परीक्षा के बाद सीकर, झुंझुनू व अलवर जिलों के 36 हैड कांस्टेबल एएसआई बने हैं। इसमें अलवर जिले के 15 हैड कांस्टेबल शामिल हैं।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर की ओर से रेंज के तीन जिलों सीकर, झुंझुनू व अलवर की वर्ष 2012-13 के विभिन्न वर्गो की हैड कांस्टेबल से एएसआई की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
इसमें 43 हैड कांस्टेबल पास हुए। पास होने वाले कांस्टेबल को परेड व आउट डोर परीक्षा के लिए 21 दिसम्बर को पुलिस लाइन अलवर में बुलाया गया था।
यहां आयोजित परेड व आउटडोर परीक्षा में जयपुर रेंज के तीन जिलों सीकर, झुंझुंनू व अलवर के कुल 43 हैड कांस्टेबलों ने भाग लिया। इनमें से 36 हैड कांस्टेबल का एएसआई पदोन्नती के लिए चयन किया गया। इसमें सीकर जिले के 16, झूंझुंनू के 5 व अलवर जिले के 15 हैड कांस्टेबल शामिल हैं।
जिले में पदोन्नति पाने वाले हैडकांस्टेबल
अलवर जिले के विनोदी लाल 497, तेज सिंह 1148, विक्रम सिंह 560, रामकिशोर 1602, सुरेन्द्र कुमार 280, प्रमोद सिंह 1801, जसवीर ङ्क्षसह 767, इसराईल खां 320, हंसराज ङ्क्षसह 262, सुबे सिंह 1157, राम किशन 287, गंगाराम 142, रामगोपाल 289, सुखराम 894 व दलमीर खां 1227 शामिल हैं।

नई दिल्ली।राज्यसभा में जुवेनाइल बिल पास, RAPE जैसे क्राइम में 16 साल की उम्र का अपराधी माना जाएगा बालिग



नई दिल्ली।राज्यसभा में जुवेनाइल बिल पास, RAPE जैसे क्राइम में 16 साल की उम्र का अपराधी माना जाएगा बालिग

राज्यसभा में मंगलवार को करीब 5 घंटे से ज्यादा चली बहस के बाद जूवेनाइल जस्टिस बिल पास हो गया। इसके बाद सीरियस आपराधिक मामलों में नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल कर दी गई है। इस बिल के कानून बनते ही रेप जैसे सीरियस क्राइम में 16 साल से कम उम्र के ही लोगों को नाबालिग माना जाएगा। 16 या उससे ज्यादा उम्र वालों को सीरियस क्राइम में वयस्कों की तरह ही केस चलेगा। अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। बिल पर चर्चा के दौरान सदन में निर्भया के माता-पिता भी मौजूद है।



राज्यसभा में जूवेनाइल जस्टिस बिल पास होने क्या बोले निर्भया के माता-पिता?



- निर्भया के पिता ने कहा- जुवेनाइल जस्टिस बिल पास होना हमारी बेटी को श्रद्धाजंलि है।



- जुवेनाइल जस्टिस बिल पास होने पर निर्भया की मां ने जताई खुशी।



- निर्भया की मां बोली- 'मैं संतुष्ट हूं, लेकिन दुखी भी हूं कि मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल सका।'





जुवेनाइल जस्टिस बिल पर चर्चा के अपडेट्स



निर्भया मेरी बेटी होती तो अपराधियों को गोली मार देता

टीएमसी के सांसद के डेरेन ओ'ब्रायन राज्यसभा में बोले- 'हम जूवेनाइल जस्टिस बिल का सपॉर्ट करते हैं।' उन्होंने कहा- भगवान न करे अगर वह मेरी बेटी होती तो क्या मैं सबसे अच्छे वकील खोजता या फिर बंदूक लेकर दोषियों को मार देता।



अनु आगा ने किया बिल का विरोध

राज्यसभा सांसद अनु आगा ने जुवेनाइल जस्टिस बिल का यह कहते हुए विरोध किया है कि 18 साल से कम के अपराधियों को नाबालिग ही माना जाना चाहिए। अपराधियों की उम्र पर निर्णय लेने से समाधान नहीं निकलेगा। हमें ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए मानवीय तरीके खोजने होंगे।



निर्भया जैसी घटना हमारे समाज पर धब्बा

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद बोले- निर्भया की मां न्याय के लिए नहीं, सिर्फ अपनी बेटी के लिए लड़ रही है लेकिन, हमें सुनिश्चित करना होगा कि दोबारा इस तरह के अपराध न हो। मैं निर्भया के माता-पिता को बधाई देता हूं, निर्भया की मां चाहती हैं कि कोई दूसरी निर्भया देश में न बने। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि निर्भया जैसी घटना हमारे समाज पर धब्बा।



मुख्तार अब्बास नकवी बोले - जरूरत पड़ी तो रात 10, 11 तक भी बैठेंगे। मेनका गांधी बोलीं - अपराधियों को पुनर्वास के लिए धन मिलता है, पीड़ित को क्या? - जुवेनाइल बिल पर राज्यसभा में चर्चा, कांग्रेस ने किया बिल का समर्थन।





क्या है जुवेनाइल जस्टिस बिल



- नए बिल में कहा गया है कि रेप, मर्डर और एसिड अटैक जैसे खतरनाक अपराधों में शामिल नाबालिगों को बालिग माना जाए।



- गंभीर अपराध करने वाले नाबालिगों पर केस आम अदालतों में और बालिगों के लिए कानून के मुताबिक ही चलेगा।



- रेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले 16-18 साल के किसी भी अपराधी पर केस तभी चलाया जाएगा जब वो 21 साल का हो जाएगा।



- बिल में देश के हर जिले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड(जेजेबी) और चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडबल्यूसी) बनाए जाने का प्रावधान है।



- बोर्ड यह निर्णय करेगा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में शामिल 16 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर को सुधार गृह में रखा जाए या उस पर सामान्य अदालत में मुकदमा चलाया जाए।



- पुराने कानून के मुताबिक नाबालिग कोे ज्यादा से ज्यादा तीन साल तक के लिए सुधार गृह में रखा जा सकता है।




जयपुर।बीएसएनएल बढ़ाएगा डाटा स्पीड,पूरे राज्य में लगेंगे 312 नए डिवाइस



जयपुर।बीएसएनएल बढ़ाएगा डाटा स्पीड,पूरे राज्य में लगेंगे 312 नए डिवाइस



प्रदेश में बीएसएनएल ने अपने ग्राहको के लिए डाटा स्पीड बढाने की कवायद शुरू कर दी है। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को अब कोई भी फाइल या पिक्चर डाउनलोड करने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उनका डाटा अब कुछ ही सेकंड में डाउनलोड होकर खुल सकेगा।



बीएसएनएल अब जल्द ही एरिक्शन कंपनी के बीटीएस हटाकर इनकी जगह हाई स्पीड वाले जेडटीई के बीटीएस डिवाइस लगाने की तैयारी कर रहा है।





इससे न सिर्फ आसानी से डाटा डाउनलोड हो सकेगा बल्कि डाटा को हाई स्पीड भी मिल सकेगी। कंपनी पूरे राज्य में 312 जेडटी डिवाइस लगाएगी जिससे डाटा स्पीड में बढ़ाेतरी होगी।



कंपनी की मानें तो बहुत लंबे समय से उपभाेक्ता इस एक समस्या से अधिक जूझ रहे हैं। हर उपभोक्ता अपने काम की फाइल, फोटो, डाक्यूमेंट और अन्य कन्टेंट खोलकर उसे तुरंत पढऩा व देखना चाहते हैं लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने व डाटा कनेक्शन की स्पीड स्लो होने के कारण उन्हें यह सुविधा बहुत धीरे-धीरे मिल रही है। इससे परेशान उपभोक्ता एेसे स्थानों पर अपने फोन का डाटा नेटवर्क तलाशते हैं जहां पर यह स्पीड पकड सके।





इससे निजात दिलाने के लिए कंपनी ने पुराने डिवाइस बदलने का निर्णय लिया है। इसके चलते शुरुआत में पूरे राज्य में जेडटीई कंपनी के 312 डिवाइस लगाए जाएंगे।



बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक एचएस शर्मा ने बताया कि पुरानी कंपनी एरिक्शन के डिवाइस की डाटा स्पीड स्लो है। इससे उपभोक्ताओं को डाउनलोड करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए अब नई कंपनी जेडटीई के डिवाइस पूरे राज्य में लगाए जा रहे हैं जिससे डाटा डाउनलोड आसानी से हो सकेगा।

बाड़मेर।युवा हाथ में कौशल लेकर अपना जीवन सफल बनावे।

बाड़मेर।युवा हाथ में कौशल लेकर अपना जीवन सफल बनावे।




बाड़मेर। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन के सहयोग से पंचायत समिति चोहटन क्षेत्र के युवाओ हेतु युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन सभा कक्ष में मंगलवार को किया गया।



इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचाययत प्रसार अधिकारी ओंकारदास धनदे ने युवाओं को कौशल एवं आजीवका मिशन के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज वही युवा सफल होगा जिसके पास कौशल है । युवाओ को चाहिए िकवे सरकारी नौकरी के पीछे न भागे बल्कि कौशल प्राप्त कर स्वंय भी रोजगार पाये और दुसरो को भी रोजगार देवे।

क्षेत्र के स्वच्छता प्रभारी लुणाराम ने स्वच्छता के बारे में युवाओं को जानकारी देते हुए सम्पूर्ण वातावरण को स्वच्छ रखने की बात कहीं। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से प्रत्येक युवा को जुड़ना चाहिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने कार्यक्रम के उदेश्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना,निर्मल भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान,बेटी पढाओ-बेटी बचाओकार्यक्रमो के बारे में युवाओ से चर्चा की तथा युवा मंडलो के पदाधिकारियो से अपील की िकवे इन योजनाओ को आम जन तक पहुचाने में संवाहक की भूमिका अदा करे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में नेहरू नवयुवक मंडल के सचिव डूंगर राठी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ को विस्तार से बताते हुए कहा कि श्रमिको को अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का आव्हान किया। इस अवसर पर एनवाईसी खेराज गढ़वीर, नेहरू युवा मण्डल के ताजु खान, महेन्द्र सिंह राठौड़, हठे सिंह सोढ़ा, ललित शर्मा, ईश्वर सोढ़ा, राजेन्द्र इब्रे का तला सहित अस्सी युवाओं ने इस कार्यक्रम में शिरकस्त की।

युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम के तहत सेडवा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार सूरजमल बिश्नोई ने युवाओ को भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणाकारी योजनाओ की जानकादी दी इसी के साथ जिला परिषद के पूर्व सदस्य श्री मालाराम ने पंचायती राज अभियान में युवाओ की भूमिका पर चर्चा करते हुए युवाओ से अपील कि की वे ग्राम सभाओ में अधिक से अधिक भाग लेवे ताकि ग्राम उपयोगी निर्णयो में युवाओ की सहभागिता दर्ज हो सके। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक सुरेश ने भी अपने विचार रखे।

बाड़मेर। कौशल विकास केन्द्र केे माध्यम से युवाओ को प्रशिक्षित करना है :-माथुर

बाड़मेर। कौशल विकास केन्द्र केे माध्यम से युवाओ को प्रशिक्षित करना है :-माथुर


बाड़मेर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम का मुख्य ध्येय युवाओ को कौशल विकास केन्द्र केे माध्यम से प्रशिक्षित करना है ताकि वे कौशल विकसित करने के उपरान्त अपनी आजीविका हेतु स्वरोजगार आदि अपना कर जीविकोपार्जन कर सके।



यह बात राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम बाड़मेर के जिला सलाहकार गौतम माथुर ने नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक प्रशिक्षण के दौरान कही। माथुर ने स्वंय सेवको को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न आवासीय व गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रो के बारे में विस्तार से जानकारी देतंे हुए स्वंय सेवको से अपील कि की वे युवाओ को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने में अपनी भूमिका अदा करे ताकि ग्रामीण युवाओ के हाथ में हुनर प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर माथुर ने दीनदयाल उपाध्याय योजना,आर0एस0टी0पी0 योजना,स्पेशल परियोजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वंय सेवको की जिज्ञासाओ को शांत किया।

प्रथम सत्र में नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने स्वंय सेवको का समाचार लिखंे जाने के बारे में विसतार से समझाते हुए कहा कि समाचार इस प्रकार से तेयार किया जावे कि उसकी विश्वसनीयता बनी रहेी साथ ही खबर कब,कहा,घटित हुई आदि समस्त बातो को उसमें समावेश हो।

स्वंय सेवको द्वारा समाचार लिखे जाने का अभ्यास भी किया गया जिसमें काभंल खा, तगाराम, विक्रम सिंह, भरत कुमार जीनगर, सुजान सिंह आदि ने विभिन्न विद्याओ पर समाचार का लेखन किया। प्रारंभ में स्वंय सेवको ने देश भक्ति व प्रेरणा गीत का अभ्यास व योगाभ्यास किया साथ ही अपने अपने क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरो की सूची तैयार की।

बाड़मेर। पानी की समस्या के समाधान एवं एएनएम हटाने की मांग

बाड़मेर। पानी की समस्या के समाधान एवं एएनएम हटाने की मांग
बाड़मेर। ग्राम पंचायत मुरटाला गाला में पिछले 2 साल से पानी की समस्या चल रही है। पंचायत के पीथलपुरा, झेरडी नाडी, सोलंकियों की बस्ती, तिलवाईया डेर, मुरटाला गाला, जीवाणीयांे की ढाणी, भीलों का नाडी सहित समस्त (होदिया) जीएलआर सूखे पड़े है। वर इस संबंध में संरपंच थानाराम मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान उप सरपंच देवीसिंह, जोगाराम मंगल, मूलाराम, दलाराम सहित कई जने मौजूद रहे।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। वडेरा भाईपा संघ का सम्मेलन 10 जनवरी को

बाड़मेर। वडेरा भाईपा संघ का सम्मेलन 10 जनवरी को
बाड़मेर। आखिल भारतीय जैन वडेरा भाईपा संघ का स्नेह सम्मेलन 10 जनवरी को स्थानीय कुषल वाटिका में आयोजित किया जायेगा। भाईपा संघ के संयोजक भूरचन्द ने बताया कि इस सम्मेलन में देषभर में रहने वाले वडेरा भाई षिरकत करेगे। भाईपा संघ के सहसंयोजक डाॅ गुलाबचन्द वडेरा ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से गोत्र भाईयों के विकास के साथ साथ आपस में चर्चा कर गोत्र के विकास के निणर्य लिये जायेगे। उन्होने बताया कि इस सम्मेलन में मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह,75 वर्श से उपर की उम्र के गोत्र भाईयों का सम्मान व प्रषानिक एवं उच्च पदो पर आसीन चयनित व कार्यरत गोत्र भाईयो का सम्मान किया जायेगा। भाईपा संघ के मंत्री डाॅ मांगीलाल वडेरा ने बताया कि इस सम्मेलन में भाईपा संघ का विधान पारित करवाया जायेगा। सम्मलेन के दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आदि पदो का मनोनयन विचार विर्मष कर किया जायेगा। भाईपा संघ के कोशाध्यक्ष पवन कुमार वडेरा ने बताया कि बाड़मेर से बहार निवास करने वाले भाई सम्मलेन में आने की पूर्व सूचना करावे जिससे उनकी व्यवस्थाओं को विधिवत कराया जा सके। वडेरा ने बताया कि सम्मेलन के आमंत्रण सभी को भिजवाने का प्रयास किया गया है अगर किसी भाई को आमंत्रण नही मिले सके तो वो पधारे और पूर्व में सूचना प्रेशित करावे।

news के लिए चित्र परिणाम