बुधवार, 23 दिसंबर 2015

कीर्ति आजाद को भाजपा से आजाद करने की तैयारी में हाईकमान!

कीर्ति आजाद को भाजपा से आजाद करने की तैयारी में हाईकमान!

वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीए को लेकर लगातार बोलने वाले भाजपा के ही सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व पार्टी से बाहर कर सकता है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां जेटली का खुलकर साथ दिया, वहीं पार्टी के कई सांसदों और मंत्रियों ने कीर्ति आजाद पर कार्रवाई करने की मांग की है।

सांसदों की बैठक में कीर्ति आजाद नहीं पहुंचे थे। सूत्र बताते हैं कि बैठक के बाद 25 के करीब सांसदों ने अमित शाह से कीर्ति आजाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

इन सांसदों का कहना था कि कीर्ति आजाद पार्टी और जेटली को बदनाम करने के लिए आम आदमी पार्टी को दस्तावेज मुहैया करा रहे हैं। बैठक में मौजूद भाजपा के एक बड़े नेता का कहना है कि पार्टी को लग रहा है कि आम आदमी पार्टी के अरुण जेटली पर आक्रामक रुख के पीछे कहीं न कहीं कीर्ति आजाद जुड़े हैं।

दो दिन पहले अमित शाह ने भी कीर्ति आजाद को फोन कर किसी भी तरह का व्यक्तव्य देने को मना किया था, उसके बाद भी कीर्ति आजाद ने न ही सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रें स की, बल्कि बाद में जेटली को उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की चुनौती दी और सदन में भी नाम लिए बगैर जेटली पर हमला जारी रखा।

बुधवार को संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो रहा है। इस बात की संभावना है कि इसके बाद भाजपा नेतृत्व कीर्ति आजाद को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांग सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें