मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

बाड़मेर।युवा हाथ में कौशल लेकर अपना जीवन सफल बनावे।

बाड़मेर।युवा हाथ में कौशल लेकर अपना जीवन सफल बनावे।




बाड़मेर। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन के सहयोग से पंचायत समिति चोहटन क्षेत्र के युवाओ हेतु युवा पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन सभा कक्ष में मंगलवार को किया गया।



इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचाययत प्रसार अधिकारी ओंकारदास धनदे ने युवाओं को कौशल एवं आजीवका मिशन के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज वही युवा सफल होगा जिसके पास कौशल है । युवाओ को चाहिए िकवे सरकारी नौकरी के पीछे न भागे बल्कि कौशल प्राप्त कर स्वंय भी रोजगार पाये और दुसरो को भी रोजगार देवे।

क्षेत्र के स्वच्छता प्रभारी लुणाराम ने स्वच्छता के बारे में युवाओं को जानकारी देते हुए सम्पूर्ण वातावरण को स्वच्छ रखने की बात कहीं। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से प्रत्येक युवा को जुड़ना चाहिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने कार्यक्रम के उदेश्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना,निर्मल भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान,बेटी पढाओ-बेटी बचाओकार्यक्रमो के बारे में युवाओ से चर्चा की तथा युवा मंडलो के पदाधिकारियो से अपील की िकवे इन योजनाओ को आम जन तक पहुचाने में संवाहक की भूमिका अदा करे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में नेहरू नवयुवक मंडल के सचिव डूंगर राठी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ को विस्तार से बताते हुए कहा कि श्रमिको को अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का आव्हान किया। इस अवसर पर एनवाईसी खेराज गढ़वीर, नेहरू युवा मण्डल के ताजु खान, महेन्द्र सिंह राठौड़, हठे सिंह सोढ़ा, ललित शर्मा, ईश्वर सोढ़ा, राजेन्द्र इब्रे का तला सहित अस्सी युवाओं ने इस कार्यक्रम में शिरकस्त की।

युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम के तहत सेडवा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार सूरजमल बिश्नोई ने युवाओ को भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणाकारी योजनाओ की जानकादी दी इसी के साथ जिला परिषद के पूर्व सदस्य श्री मालाराम ने पंचायती राज अभियान में युवाओ की भूमिका पर चर्चा करते हुए युवाओ से अपील कि की वे ग्राम सभाओ में अधिक से अधिक भाग लेवे ताकि ग्राम उपयोगी निर्णयो में युवाओ की सहभागिता दर्ज हो सके। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक सुरेश ने भी अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें