बालोतरा।आसमान से गिरे बमनुमा छर्रे, मची अफरातफरी
रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा।निकटवर्ती सिणली जागीर गांव में अलसुबह तेज धमाके के साथ आसमान से बमनुमा छर्रे गिरने से अफरातफरी मच गयी। गनीमत यह रही कि इस दौरान इन छर्रो की चपेट में कोई ग्रामीण नहीं आया। हालाँकि धमाके से एक दो घरो में मामूली दरारे आई है। ग्रामीणों की जानकारी पर उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण मोके पर पहुचे और टुकड़ो को इकठ्ठा करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि धमाको से एन पहले आसमान में हवाई जहाज उड़ने की आवाज सुनाई दी थी।
फोटु :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें