बुधवार, 23 दिसंबर 2015

जैसलमेर महानिरीक्षक जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा आम जनसुनवाई का आयोजन,15 परिवेदनाओं का किया निस्तारण

जैसलमेर महानिरीक्षक  जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा आम जनसुनवाई का आयोजन,15 परिवेदनाओं का किया निस्तारण
जैसलमेर  महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री गिरधारीलाल शर्मा भा.पू.से. द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में आम जनसुनवाई का आयोजन रखा गया। जिसमें 15 परिवादियों द्वारा विभिन्न मामलों को लेकर अपनी परिवेदनाऐं श्रीमानजी के समक्ष पेश कि जिन्हे तसल्ली एवं सहानुभूतिपूर्वक सूना जाकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये। आम जनसुनवाई के समय पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर भी उपस्थित रहे।
जिले में कार्यरत ऊर्जा उत्पादन की विभिन्न बहूराष्ट्रीय कम्पनियों की मिटिंग को आयोजन

जिले में कार्यरत ऊर्जा उत्पादन की विभिन्न बहूराष्ट्रीय कम्पनियों को अपने ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में आने वाली बाधाओं एवं अन्य स्थानिय समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध में विचारविमर्श करने हेतु आज दिनंाक 23.12.2015 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा पवन ऊर्जा, सौलर ऊर्जा एवं तेल व गैस खोज कम्पनियों के स्थानिय प्रोजेक्ट हैड, जनरल मैनेजर व प्रशासनीक अधिकारियों की मिटिंग का आयोजन किया गया। जिन्होेंन अपने-अपने विचार रखे। सभी संबंधित कम्पनियों के प्रशासनीक अधिकारियों ने वर्तमान में जिला पुलिस द्वारा बहुत अच्छा सहयोग मिलने व कैबल चोरी में पूर्णतः अंकुश लगाने व निर्बाध रूप से कम्पनियों का कार्य संचालित करवाने में जिला पुलिस की प्रशंसा की। फिर भी श्रीमान्जी ने सभी कम्पनियों के अधिकारियों से कहा गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार आपको अपने कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस का आपको पूर्णतः सहयोग एवं सुरक्षा मिलती रहेगी। साथ यह भी कहा की किसी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी या कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की सुचना तुरंत निकटतम थानाधिकारी, पुलिस कंट्रोल रूम को देवे ताकि समय पर आपको पुलिस की इमदाद उपलब्ध कराई जा सके। उक्त मिटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर भी उपस्थित रहे तथा अपने विचार एवं सुझाव रखे। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें