जैसलमेर दो दिवसीय कार्यषाला के दूसरे दिन के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डाॅ. अषोक तंवर ने की।
जैसलमेर एस.बी.के. राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय, जैसलमेर में आयुक्तालय काॅलेज षिक्षा राजस्थान के निर्देषानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना क अन्तर्गत जोधपुर संभाग के सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों के दो दिवसीय कार्यषाला के दूसरे दिन के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डाॅ. अषोक तंवर ने की। इस सत्र में वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ. अषोक दलाल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्धित बजट तथा आय-व्यय लेखो का समुचित सधारण विषय पर व्याख्यान दिया गया। इसके पष्चात डाॅ. जी.आर.सुथार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देष्य एवं उसके अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। जिला सांख्यिकी उपनिदेषक डाॅ. बी. एल. मीणा द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत भामाषाह योजना,आधार कार्ड, माईक्रो ए.टी.एम. के सम्बन्ध में कार्यक्रम अधिकारियों को जानकारी प्रदान की। दो दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यषाला के अन्तिम चरण में आॅपन सेषन में एन.एस.एस. के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम अधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। समापन समारोह के अन्तर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.के. पुरोहित ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यषाला में शामिल हो कर सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘अ‘ के कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहराबखाॅ द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘ब‘ के कार्यक्रम अधिकारी श्री पी.के. चन्देल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में श्री के.आर.गर्ग, डाॅ. शषि गुप्ता, डाॅ एस.एस.मीना, श्री नेमीचंद गर्ग, श्री संजीव कुमार वर्मा, श्री के. आर गुर्जर श्री एन.डी.प्रजापत ,श्री पूराराम, श्री राजेन्द्र प्रसाद , श्री विकास केवलिया , श्री अतुल सुथार, श्री बाबुलाल श्री सुखसिंह , श्री नरसिंह, श्री टेलाराम, श्री हरिराम,श्री मनोहरंिसह, श्री शोभाराम ने सहयोग किया।
मंच संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘अ‘ के कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहराबखाॅ द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘ब‘ के कार्यक्रम अधिकारी श्री पी.के. चन्देल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में श्री के.आर.गर्ग, डाॅ. शषि गुप्ता, डाॅ एस.एस.मीना, श्री नेमीचंद गर्ग, श्री संजीव कुमार वर्मा, श्री के. आर गुर्जर श्री एन.डी.प्रजापत ,श्री पूराराम, श्री राजेन्द्र प्रसाद , श्री विकास केवलिया , श्री अतुल सुथार, श्री बाबुलाल श्री सुखसिंह , श्री नरसिंह, श्री टेलाराम, श्री हरिराम,श्री मनोहरंिसह, श्री शोभाराम ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें