बुधवार, 23 दिसंबर 2015

कोटा। फब्तियां कसने वाले युवक को लोगों ने सिखाया सबक

कोटा। फब्तियां कसने वाले युवक को लोगों ने सिखाया सबक


कोटा। कोटा में एमबीएस अस्पताल के बाहर एक युवक को लड़की पर फब्तियां कसना भारी पड़ गया। लड़की ने इसका विरोध किया तो लड़का भागने लगा लेकिन लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ा और धुनाई शुरू कर दी। इसके बाद राहगीरों ने भी माजरा भांपते हुए लड़के की पिटाई की।

people-taught-a-lesson-to-a-man-who-molested-girl-23569

दरअसल, आरोपी युवक के साथ दो और युवक थे। तीनों मिलकर फोन पर बात कर रही लड़की पर कमेंट कर रहे थे। पूरी घटना कोटा के एमबीएस अस्पताल के बाहर घटी। फब्तियां कसने वाले युवकों को सरेराह लोगों ने जमकर पीटा। इसके बाद हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें