मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

जयपुर।बीएसएनएल बढ़ाएगा डाटा स्पीड,पूरे राज्य में लगेंगे 312 नए डिवाइस



जयपुर।बीएसएनएल बढ़ाएगा डाटा स्पीड,पूरे राज्य में लगेंगे 312 नए डिवाइस



प्रदेश में बीएसएनएल ने अपने ग्राहको के लिए डाटा स्पीड बढाने की कवायद शुरू कर दी है। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को अब कोई भी फाइल या पिक्चर डाउनलोड करने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उनका डाटा अब कुछ ही सेकंड में डाउनलोड होकर खुल सकेगा।



बीएसएनएल अब जल्द ही एरिक्शन कंपनी के बीटीएस हटाकर इनकी जगह हाई स्पीड वाले जेडटीई के बीटीएस डिवाइस लगाने की तैयारी कर रहा है।





इससे न सिर्फ आसानी से डाटा डाउनलोड हो सकेगा बल्कि डाटा को हाई स्पीड भी मिल सकेगी। कंपनी पूरे राज्य में 312 जेडटी डिवाइस लगाएगी जिससे डाटा स्पीड में बढ़ाेतरी होगी।



कंपनी की मानें तो बहुत लंबे समय से उपभाेक्ता इस एक समस्या से अधिक जूझ रहे हैं। हर उपभोक्ता अपने काम की फाइल, फोटो, डाक्यूमेंट और अन्य कन्टेंट खोलकर उसे तुरंत पढऩा व देखना चाहते हैं लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने व डाटा कनेक्शन की स्पीड स्लो होने के कारण उन्हें यह सुविधा बहुत धीरे-धीरे मिल रही है। इससे परेशान उपभोक्ता एेसे स्थानों पर अपने फोन का डाटा नेटवर्क तलाशते हैं जहां पर यह स्पीड पकड सके।





इससे निजात दिलाने के लिए कंपनी ने पुराने डिवाइस बदलने का निर्णय लिया है। इसके चलते शुरुआत में पूरे राज्य में जेडटीई कंपनी के 312 डिवाइस लगाए जाएंगे।



बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक एचएस शर्मा ने बताया कि पुरानी कंपनी एरिक्शन के डिवाइस की डाटा स्पीड स्लो है। इससे उपभोक्ताओं को डाउनलोड करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए अब नई कंपनी जेडटीई के डिवाइस पूरे राज्य में लगाए जा रहे हैं जिससे डाटा डाउनलोड आसानी से हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें