बैकर्स की बैठक आयोजित अवितरित रूपे कार्डो को 31 दिसम्बर तक वितरित करने के निर्देश
बाडमेर, 23 दिसम्बर। रूपे कार्ड व बी.सी. के सम्बन्ध में बैंकर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विश्नोई की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई।
इस अवसर पर बैंकर्स को मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अवितरित रूपे कार्डो को 31 दिसम्बर, 2015 तक विशेष अभियान चलाकर वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही वितरित किए गए कार्डो को शीध्र एक्टिव कराने के निर्देश दिए गए। उन्होने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके खाते में लाभ हस्तांतरण हो चुका है किन्तु उन्हें जानकारी नहीं होने के कारण राशि निकासी की कार्यवाही नहीं की जा रही है, इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ऐसी ग्राम पंचायते जहां अभी तक माइक्रो एटीएम या बैेंकिग संवादकर्ता की नियुक्ति नहीं है वहां भी माइक्रो एटीएम लगवाये जावे ताकि आमजन को लाभ हंस्तातंरण की राशि निकासी में किसी प्रकार की समस्या न हो।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने अब तक अवितरित रूपे कार्डो की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अविलम्ब वितरित करावें। अग्रणी जिला प्रबन्घक रूपे कार्ड वितरण हेतु बैंकर्स को पाबन्द करें।
-0-
बाडमेर पंचायत समिति की साधारण बैठक 29 को
बाडमेर, 23 दिसम्बर। बाडमेर पंचायत समिति की साधारण बैठक प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी की अध्यक्षता में 29 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, पेयजल, विद्युत, सडक संबंधी समस्याओं पर चर्चा, पंचायती राज को हस्तान्तरित विभागों के कार्यो की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन, जन्म मृत्यु के रजिस्टेªशन पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें