मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

बाड़मेर। पानी की समस्या के समाधान एवं एएनएम हटाने की मांग

बाड़मेर। पानी की समस्या के समाधान एवं एएनएम हटाने की मांग
बाड़मेर। ग्राम पंचायत मुरटाला गाला में पिछले 2 साल से पानी की समस्या चल रही है। पंचायत के पीथलपुरा, झेरडी नाडी, सोलंकियों की बस्ती, तिलवाईया डेर, मुरटाला गाला, जीवाणीयांे की ढाणी, भीलों का नाडी सहित समस्त (होदिया) जीएलआर सूखे पड़े है। वर इस संबंध में संरपंच थानाराम मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान उप सरपंच देवीसिंह, जोगाराम मंगल, मूलाराम, दलाराम सहित कई जने मौजूद रहे।
news के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें