कोटा। मजाक मज़ाक में गई युवक की जान
कोटा। कोटा के आर.के पुरम थाना इलाके में आज हंसी-मजाक ने एक मंदबुद्धि युवक की जान ले ली। मंदबुद्धि युवक मनीष पंचर की दुकान पर पहुंचा था जहां मिस्त्री ने उसके गुप्तांग में कम्प्रेशर से हवा भर दी,शरीर में अधिक हवा पहुंचने मनीष का शरीर फूल गया और उसकी मौत हो गई।
सूचना के मिलने के बाद आरकेपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को अस्पताल ले गई जहां ड्यूटी डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस घटना को गैरइरादतन हत्या माना है और पूरे मामलो की जांच शुरू कर आरोपी मिस्त्री मुरारी को हिरासत ले लिया है।
कोटा। कोटा के आर.के पुरम थाना इलाके में आज हंसी-मजाक ने एक मंदबुद्धि युवक की जान ले ली। मंदबुद्धि युवक मनीष पंचर की दुकान पर पहुंचा था जहां मिस्त्री ने उसके गुप्तांग में कम्प्रेशर से हवा भर दी,शरीर में अधिक हवा पहुंचने मनीष का शरीर फूल गया और उसकी मौत हो गई।
सूचना के मिलने के बाद आरकेपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को अस्पताल ले गई जहां ड्यूटी डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस घटना को गैरइरादतन हत्या माना है और पूरे मामलो की जांच शुरू कर आरोपी मिस्त्री मुरारी को हिरासत ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें