झुंझुनूं| एसबीआई बैंक के एटीएम को लुटने का प्रयास
झुंझुनूं| झुंझुनूं के चिड़ावा थाना इलाके मण्डेला तिराहे पर एसबीआई बैंक के एटीएम को लुटने का प्रयास किया गया| हालांकि लुटरे एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे, लेकिन इस वारदात के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया है| चिड़ावा पुलिस ने लूटरो की तलाश करना शुरू कर दिया है और नाकाबंदी भी करवा दी गई है|
मंगलवार रात करीब एक बजे चार नकाबपोश लूटरे कैंपर जीप में बैठकर एटीएम में जबरन घूस गए और बंदूक की नोक पर एटीएम गार्ड दलीप को बंधक बना लिया, जिसके बाद आधे घंटे में एटीएम को तोड़कर एटीएम से बाहर ले आए तभी वहां से एक एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए गुजरी तो लुटेरे गार्ड को छोडकर भग खड़े हुए| मामले की सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस ने मौका मुआयना भी कर लिया है तथा नाकेबंदी भी करवा दी गई है और अब सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की तलाश की जाएंगी|
पुलिस फिर बनी मजाक
गार्ड दलीप की माने तो जब लूटरे अंदर घूसने का प्रयास कर रहे थे तब एटीएम को उसने अंदर से बंद कर रखा था और 100 नंबर पर बार बार कॉल कर रहा था, लेकिन ये हैल्प लाइन नंबर खराब था तथा इतने में ही लूटरे उसको फोन करते हुए देखा तो उस पर बंदूक तान दी और एटीएम का दरवाजा खुलवा लिया और एटीएम के शीशे तोड़ दिए।
झुंझुनूं| झुंझुनूं के चिड़ावा थाना इलाके मण्डेला तिराहे पर एसबीआई बैंक के एटीएम को लुटने का प्रयास किया गया| हालांकि लुटरे एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे, लेकिन इस वारदात के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया है| चिड़ावा पुलिस ने लूटरो की तलाश करना शुरू कर दिया है और नाकाबंदी भी करवा दी गई है|
मंगलवार रात करीब एक बजे चार नकाबपोश लूटरे कैंपर जीप में बैठकर एटीएम में जबरन घूस गए और बंदूक की नोक पर एटीएम गार्ड दलीप को बंधक बना लिया, जिसके बाद आधे घंटे में एटीएम को तोड़कर एटीएम से बाहर ले आए तभी वहां से एक एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए गुजरी तो लुटेरे गार्ड को छोडकर भग खड़े हुए| मामले की सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस ने मौका मुआयना भी कर लिया है तथा नाकेबंदी भी करवा दी गई है और अब सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की तलाश की जाएंगी|
पुलिस फिर बनी मजाक
गार्ड दलीप की माने तो जब लूटरे अंदर घूसने का प्रयास कर रहे थे तब एटीएम को उसने अंदर से बंद कर रखा था और 100 नंबर पर बार बार कॉल कर रहा था, लेकिन ये हैल्प लाइन नंबर खराब था तथा इतने में ही लूटरे उसको फोन करते हुए देखा तो उस पर बंदूक तान दी और एटीएम का दरवाजा खुलवा लिया और एटीएम के शीशे तोड़ दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें