मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

हैदराबाद।IAS नहीं बन पाया तो मां-बाप को काटा, 22 लोगों पर किया तलवार से हमला



हैदराबाद।IAS नहीं बन पाया तो मां-बाप को काटा, 22 लोगों पर किया तलवार से हमला  


तेलगांना के करीमनगर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया। यहां आईएएस न बन पाने के कारण एक इंजीनियर ने अपने मां-बाप को ही तलवार से काट डाला। वह यहीं नहीं रुका। उसने सड़क पर खुलेआम 22 लोगों को तलवार से हमला करके लहूलुहान कर दिया। उसके माता-पिता को गंभीर हलात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को इस लड़के को काबू में करने के लिए गोली चलाना पड़ा। इसमें 28 साल के इस शख्स की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलविंदर सिंह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर था और यूपीएससी एग्जाम पास न कर पाने की वजह से डिप्रेशन में था।

क्या है मामला?

- पुलिस के मुताबिक बलविंदर सिंह उर्फ बबलू बेंगलुरु में कारम करता था।

- यूपीएससी एग्जाम पास न कर पाने की वजह से डिप्रेशन में था।

- माता-पिता से झगड़ा होने के बाद कथित रूप से तलवार से हमला कर दिया।

- बलविंदर तलवार लहराते हुए अपने घर से निकला और रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर अंधाधुंध वार करने लगा।

पुलिस की गोली लगने से मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बलविंदर को रोकने की बहुत कोशिश की। इसमें तीन कॉन्सटेबल भी घायल बताए जा रहे हैं। वह तलवार छोड़ने को तैयार नहीं हुआ तो उसे काबू करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई। गोली लगने के बाद बलविंदर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें