मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

अलवर.36 हैडकांस्टेबल बने जयपुर रेंज में एएसआई

अलवर.36 हैडकांस्टेबल बने जयपुर रेंज में एएसआई
अलवर पुलिस लाइन में परेड व आउट डोर परीक्षा के बाद सीकर, झुंझुनू व अलवर जिलों के 36 हैड कांस्टेबल एएसआई बने हैं। इसमें अलवर जिले के 15 हैड कांस्टेबल शामिल हैं।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर की ओर से रेंज के तीन जिलों सीकर, झुंझुनू व अलवर की वर्ष 2012-13 के विभिन्न वर्गो की हैड कांस्टेबल से एएसआई की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
इसमें 43 हैड कांस्टेबल पास हुए। पास होने वाले कांस्टेबल को परेड व आउट डोर परीक्षा के लिए 21 दिसम्बर को पुलिस लाइन अलवर में बुलाया गया था।
यहां आयोजित परेड व आउटडोर परीक्षा में जयपुर रेंज के तीन जिलों सीकर, झुंझुंनू व अलवर के कुल 43 हैड कांस्टेबलों ने भाग लिया। इनमें से 36 हैड कांस्टेबल का एएसआई पदोन्नती के लिए चयन किया गया। इसमें सीकर जिले के 16, झूंझुंनू के 5 व अलवर जिले के 15 हैड कांस्टेबल शामिल हैं।
जिले में पदोन्नति पाने वाले हैडकांस्टेबल
अलवर जिले के विनोदी लाल 497, तेज सिंह 1148, विक्रम सिंह 560, रामकिशोर 1602, सुरेन्द्र कुमार 280, प्रमोद सिंह 1801, जसवीर ङ्क्षसह 767, इसराईल खां 320, हंसराज ङ्क्षसह 262, सुबे सिंह 1157, राम किशन 287, गंगाराम 142, रामगोपाल 289, सुखराम 894 व दलमीर खां 1227 शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें