बुधवार, 23 दिसंबर 2015

जैसलमेर पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सम सैण्ड ड्यून्स पर पुलिस चौकी उद्घाटन




जैसलमेर पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सम सैण्ड ड्यून्स पर पुलिस चौकी  उद्घाटन
जैसलमेर पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सम सैण्ड ड्यून्स पर श्री गिरधारीलाल शर्मा, भा.पू.से. महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा पुलिस चैकी सम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान डाॅ. राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, उप अधीक्षक पुलिस, जैसलमेर, भगवानसिंह सउनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सम, उपेन्द्रसिंह एवं अन्य पर्यटक व्यवसाई व संरपंच सम उपस्थित रहे। श्रीमान्जी द्वारा पुलिस चैकी पर पदस्थापित समस्त स्टाॅफ को पर्यटकों की सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें