सूरजगढ़ छात्रा से ज्यादती के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल
पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने आरोपी अध्यापक को मंगलवार को अदालत में पेश किया वहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। थानाधिकारी गोपीराम बाजिया ने बताया कि शिक्षक महपालवास निवासी हवासिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सुखाना जोहड़ में पढऩे वाली एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल में कार्यरत अध्यापक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। पीडि़त छात्रा ने रिपोर्ट में बताया था कि जब वह स्कूल की रसोई में पानी गर्म कर रही थी। उस दौरान विद्यालय का अध्यापक हवासिंह ने उससे दुष्कर्म किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें