रविवार, 23 अक्तूबर 2011

युवक-युवती ने नहर में लगाई छलांग, युवक बचा

युवक-युवती ने नहर में लगाई छलांग, युवक बचा



ग्रामीणों ने युवक को जिंदा निकाला, युवती की नहर में डूबने से मौत हो गई

हनुमानगढ़. भिरानी पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक-युवती ने सिद्धमुख नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने युवक को जिंदा निकाल लिया लेकिन युवती की मौत हो गई। मृतका मंजू स्वामी (16) मोड़ाखेड़ा हरियाणा की रहने वाली थी। गांव के ही विनोद स्वामी (21) के साथ शुक्रवार शाम को अपने घर से भागी थी। भिरानी पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज की है। एएसपी दिलीप जाखड़ ने बताया कि इस संबंध में मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतका के परिजनों ने हरियाणा पुलिस थाना में युवक के खिलाफ नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाने का मामला दर्ज करवाया है।

हत्या का मामला दर्ज

हत्या का मामला दर्ज
शिव. शिव थाना में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि काम के लिए मना करने पर युवक के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई। बलाई निवासी माणकराम ने शुक्रवार रात मामला दर्ज करवाया कि उसके भतीजे की हत्या कर दी गई। शिव सीओ हड़मानराम विश्नोई के अनुसार उसने बताया कि उसका भतीजा मांगाराम पुत्र किरताराम व ठेकेदार मघा राम पुत्र नवलाराम मेघवाल के साथ मूंजडो की ढाणी उंडू निवासी थानाराम जाट के यहां 18 अक्टूबर को प्लास्टर का कार्य कर रहा था। शाम छह बजे मांगाराम ने प्लास्टर का कार्य बंद कर दिया। तब ठेकेदार मघा राम व मकान मालिक माना राम ने कहा कि बिजली की रोशनी में काम पूरा करके जाओ। इस पर उसने मना कर दिया। जिससे नाराज होकर दोनों ने उसके साथ मारपीट की। लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया लेकिन पांच मिनट बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार रात मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

History washed away


अपहरण कर पांच साल की बच्ची से बलात्कार, एक गिरफ्तार

झुंझुनूं। शहर की अणगासर रोड स्थित जोधपुरिया बस्ती की एक मासूम बालिका का अपहरण कर उसके साथ ज्यादती का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार अणगासर रोड पर जोधपुरिया बस्ती में रहने वाली यह बच्ची शनिवार रात अपनी मां के साथ घर में सो रही थी। रात करीब डेढ़ बजे जब उसकी मां की आंख खुली तो बेटी को नहीं देखकर उसने पति को जगाया।


रात को पड़ोसियों से भी पूछताछ की लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। इसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की गश्ती टीम ने बस्ती में हलचल देख पूछताछ की तो वहां से बच्ची के गायब होने की सूचना मिली। इस पर एसपी शिवलाल जोशी ने शहर से सभी रास्तों पर नाकाबंदी करा दी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर तलाशी की गई। करीब दो घंटे की भागदौड़ के बाद रविवार सुबह छह बजे मंडावा रोड पर वाहिदपुरा के निकट जोहड़ में बच्ची बेहोश पड़ी मिली, जिसे पुलिस ने बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया।



अस्पताल में बच्ची के परिजन व बस्ती के लोग एकत्र हो गए। गुस्साए लोगों ने कलेक्टर निवास पर प्रदर्शन भी किया। इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध हालात में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो उस समय शराब के नशे में था। पूछताछ में युवक ने मीठवास निवासी मनोज अपना नाम बताया है। एसपी ने बताया कि मनोज का आचरण भी संदिग्ध पाया जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया है।

रवि पुजारी की अब कल्याण में दहशत

कल्याण में एक बिल्डर को रवि पुजारी नामक गैंगस्टर द्वारा 5 करोड़ रुपये का हफ्ता मांगने का मामला सामने आया है। कोलसेवाड़ी इलाके में रहने वाले जयराम गायकवाड नामक बिल्डर ने कोलसेवाड़ी पुलिस से शिकायत की है कि गत 14 तारीख से उन्हें रवि पुजारी के लगभग चार फोन आए, जिसमें उससे 5 करोड रुपये का हफ्ता मांगा गया है। गायकवाड ने पुलिस को बताया की पहले तो उसे फोन कॉल मजाक लगा लेकिन जब फोन करनेवाले ने धमकी देते हुए कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह उनके बेटे सचिन गायकवाड को मार डालेगा, तो फिर उसने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया। पुलिस ने इस मामले में रवि पुजारी के खिलाफ हफ्ता मांगने का मामला दर्ज कर ठाणे के हफ्ता विरोधी दस्ते को आगे की जांच के लिए जानकारी दे दी है। बताया जाता है की गायकवाड इलाके के बड़े बिल्डरों में से एक है और उनका बेटा शिव सेना का पूर्व नगरसेवक रह चुका है।

बता दें कि रवि पुजारी मुंबई की तरह ठाणे में भी कई सालों से सक्रिय है और पिछले कुछ सालों में यहां से उसने कई लोगों से हफ्ता मांगा भी है। पुजारी ने सबसे ज्यादा तब सुर्खियां बटोरीं, जब उसने पिछले साल अपना निशाना बनाया था बी.जे.पी के विधायक कुमार अलायनी को। पैसे न देने पर पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

जयंती पर याद किए गए भैरोसिंह

जयंती पर याद किए गए भैरोसिंह

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह को रविवार को उनकी जयंती पर याद किया गया। विधानसभा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में शेखावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़,सांसद महेश जोशी, विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई नेता मौजूद थे। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शेखावत के जीवन पर आधारित पत्रिका मरू कमल दर्पण का विमोचन हुआ। भाजपा नेता वैंकेया नायडू ने पत्रिका का विमोचन किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री धनश्याम तिवाड़ी और स्वर्गीय शेखावत के परिजन मौजूद थे।

महाराष्ट्र में 280 लड़कियों के नाम बदले

मुंबई॥ महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में बच्चियों का नाम 'नकुशा ' ( अवांछित ) रखने की प्रथा को खत्म करने केअभियान के तहत प्रशासन की ओर से सतारा जिले मेंरविवार को कम से कम 280 लड़कियों का नाम बदलागया।

जिलाधिकारी एन . रामास्वामी ने बताया , ' सरकार नेसतारा जिले में ' नकुशा ' नाम की लड़कियों की पहचानकी और नामकरण समारोह का आयोजन किया। ' उन्होंनेकहा , ' कुछ लड़कियों के नाम ऐश्वर्य रखे गए , जबकि कुछके नाम पूजा , नीता , आशा आदि रखे गए। नए नामपरिवार द्वारा चुने गए जो कुछ मामलों में या तोअभिभावकों ने चुने या बड़ी लड़कियों ने खुद चुन लिए। 'समारोह का आयोजन पश्चिम महाराष्ट्र जिला परिषद नेकिया था। वहां मौजूद लोगों में एनसीपी सांसद सुप्रियासुले भी थीं।

रामास्वामी ने कहा , ' स्कूल रिकार्ड से हमने 280 ऐसे नामों की पहचान की। ' एक अन्य अधिकारी ने कहा , 'जिला परिषद के अधिकारियों ने जिले का सर्वे किया और अभिभावकों से बात करने के बाद नाम बदलने कानिर्णय किया। ' ग्रामीण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगर माता - पिता लड़के की चाहत रखते हों और कोई लड़कीजन्म लेती है तो उसका नाम ' नकुशा ' रखा जाता है।

जिला परिषद ने सर्वेक्षण कराया और ऐसी लड़कियों की पहचान की जो नवजात से लेकर 16 वर्ष तक की थीं।लड़कियों के अन्य अपमानजनक नाम ' दगाडी ' और ' धोंडी ' होते हैं जिसका अर्थ पत्थर होता है। ' पाटन तालुकामें नकुशा की संख्या सबसे ज्यादा है (92), जबकि कोरेगांव और वाई तालुका में उनकी संख्या नगण्य है । अन्यनकुशा का पता जिले के खंडाला , फाल्टन , खातव , मान , कराद , महाबालेश्वर और जवाली इलाकों में चला।एनसीपी के विधान पार्षद विनायक मेते ने कहा , नकुशा नाम महिलाओं के लिए अपमानजनक है। यह समाज केपितृसत्तात्मक मानसिकता को दर्शाता है और लड़की का जन्म होने पर माता - पिता के क्षोभ का प्रदर्शन है। 'उन्होंने कहा , ' इनमें से कुछ लड़कियां कहती हैं कि स्कूल , समाज या परिवार के किसी समारोह में जब उनकानाम लिया जाता है तो उन्हें शर्म महसूस होती है। '

होटेल के कमरे में मिलीं 5 लाशें, सनसनी

पटना।। पटना के होटेल पालिका डीलक्स के कमरा नंबर-104 में शनिवार की रात एक साथ पांच शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस को आशंका है कि कमरा बुक कराने वाले श्रवण कुमार ने पहले पत्नी, साली और 5 से 8 साल के तीन बच्चों को को जहर देकर मार डाला और फिर फरार हो गया। श्रवण कुमार का मोबाइल स्विच ऑफ होने की वजह से पुलिस की जांच फिलहाल उसी के इर्द-गिर्द घूम रही है।

होटेल के रजिस्टर में श्रवण कुमार ने अपना पता रोहतास जिले के डेहरी ऑनसोन के दरिहट थाना क्षेत्र के कोलहर गांव का दिया है। होटेल के मैनेजर ने बताया कि श्रवण 5 अक्टूबर को होटेल में आया था और उसी दिन से कमरा नंबर 104 में ठहरा था। उसने रजिस्टर में पत्नी का नाम जयमाला देवी (35) , साली का नाम नीलम कुमारी (25), बेटी का नाम सोनी (छह ) और बेटों के नाम आदर्श ( आठ) व राज (पांच) लिखवाया था। उसने कर्मचारियों को बताया था कि वह नेपाल से घूमकर आया है और परिवार को पटना घुमाने के लिए यहां रुक गया है। पुलिस के मुताबिक, श्रवण 2010 के विधानसभा में डेहरी से निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुका है।

होटेल के कर्मचारियों के मुताबिक, शनिवार की शाम चार बजे होटल से निकलने से पहले श्रवण ने उन लोगों को उसके कमरे में रात नौ बजे खाना भेजने के लिए कहा था। कर्मचारी जब खाना देने पहुंचा तो देखा कि पांचों बेड पर पड़े हुए थे और छोटे बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा था। जब आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला, तो उसे शक हुआ। उसने तत्काल इस बात की सूचना अपने मैनेजर को दी। अनहोनी की आशंका के चलते मैनेजर ने तुरंत गांधी मैदान थाने को फोन कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनके पहुंचने तक श्रवण की पत्‍‌नी, साली और तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। श्रवण की खोज की गई लेकिन उसका अता-पता नहीं है। एसएसपी आलोक कुमार ने कहा कि शवों को देखने के बाद जहर देकर हत्या की आशंका है।

तीन जिलों की पुलिस 11 साल से कर रही थी इस डॉन का इंतज़ार!



जयपुर.भरतपुर, सवाई माधोपुर और दौसा जिलों की पुलिस ने बदमाश ओमप्रकाश मीणा को पकड़ने के लिए 25 बार दबिश दी, लेकिन हर बार गच्चा खाकर ही लौटी। बदमाश कभी पुलिसकर्मी का कान चबा गया तो कभी फायर कर भाग गया। वह दीपावली से पहले बड़ा हाथ मारने की सोच जयपुर आया।

ठिकाना ढूंढ ही रहा था कि मालवीय नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एक हजार रुपए का इनामी यह बदमाश 11 साल में पहली बार पुलिस की पकड़ में आया। डीसीपी महेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश मीणा उर्फ ओम उर्फ खातू उर्फ कल्ला मीणा (27) भरतपुर के भुसावर में मिजाजपुर निवासी है। वह भरतपुर इलाके में खान मालिकों से हफ्ता वसूली करता है।

इसके खिलाफ दौसा, सवाई माधोपुर व भरतपुर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, लूटपाट के तीस से अधिक मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को इंदिरा गांधी नगर में एक संदिग्ध युवक की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे एक देशी कट्टा तथा कारतूस मिले।

खुद को बताता था 3 जिलों का डॉन

मालवीय नगर थाना प्रभारी हरीशंकर शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश मीणा भुसावर इलाके में खुद को डॉन बताता था। लूटपाट करने के दौरान लोगों को वह इतना डरा देता था कि पीड़ित मामला दर्ज कराने थाने ही नहीं जाते थे। सातवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद लूटपाट करने लगा।

..तो ट्रैक्टर से बांध गांव में घुमाया

उसने बताया कि कुछ साल पहले गांव के ही एक युवक ने उसकी शिकायत थाने में कर दी थी। इस पर उसने युवक के हाथ-पांव बांधकर ट्रैक्टर के पीछे बांधा और पूरे गांव में घुमाया था। गांव में झगड़ा होने पर उसने भाई शिबू के साथ मिलकर 12 बोर के कट्टे से अंधाधुंध फायर कर सात लोगों को घायल कर दिया था। दो साल पहले पुलिस पर फायर कर एक सिपाही का कान चबा गया और फरार हो गया।

मोटे माल की आस में आया था जयपुर

उसने बताया कि एक साथी ने कुछ दिनों पहले बताया था कि कई वारदातोंे के बजाय जयपुर में एक वारदात में ही मोटा माल मिल जाएगा। इस पर एक दिन पहले ही जयपुर आया था।

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह शनिवार को "टीचर" बन गए

मंत्री बने "टीचर"

अलवर। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह शनिवार को "टीचर" बन गए। अपने निवास फूलबाग पर स्वयंसेवी शिक्षक के तौर पर उन्होंने निरक्षर महिलाओं को अक्षर ज्ञान कराया और सब से पढ़ाई जारी रखने का वचन लिया। साक्षर भारत मिशन 2012 के तहत निरक्षरों को पढ़ने और शिक्षितों को पढ़ाने की प्रेरणा देने की खास मुहिम से जुड़े केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने बोर्ड पर "ब" अक्षर लिखकर निरक्षर महिलाओं को पढ़ाने की शुरूआत की।

सिंह ने कक्षा में कहा कि पढ़ी-लिखी महिलाएं ही विकसित भारत का सपना सच कर सकेंगी। परिवार की मूल इकाई महिला ही होती है। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि वे प्रतिदिन कक्षा में आकर पढ़ाई करेंगी। वे हर शनिवार व रविवार को कक्षा-कक्ष में पढ़ाएंगे। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की ओर से आयोजित की गई साक्षरता कक्षा में करीब 15 निरक्षर महिलाओं ने भाग लिया।

इस मौके पर निरक्षर महिलाओं को आखर हलचल पुस्तिका, स्लेट, पेंसिल आदि दिए गए। इस अवसर पर अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली, जिला साक्षरता अधिकारी राजेन्द्र मोहन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बहादुर सिंह मीणा भी उपस्थित थे।

कलक्टर, जिला प्रमुख से लें प्रेरणा
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जिले के जिला कलक्टर व जिला प्रमुख से सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रेरणा लें तथा ग्राम पंचायत से लेकर विधायक तक के सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में असाक्षरता के कलंक को मिटाने के लिए कक्षा शुरू करें। ताकि समाज को नई दिशा तथा एक-दूसरे को प्रेरणा मिल सके।

अन्‍ना के खिलाफ खुलकर सामने आए रामदेव! टीम पर बढ़ा हिसाब-किताब देने का दबाव



नई दिल्‍ली. टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल पर लग रहे हेराफेरी के आरोपों के बीच कभी भ्रष्‍टाचार के खिलाफ साथ- साथ आवाज उठाने वाले बाबा रामदेव ने भी अन्‍ना हजारे के मकसद पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रामदेव ने कहा है कि टीम अन्‍ना को जनलोकपाल से आगे सोचना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जनलोकपाल से भ्रष्‍टाचार खत्‍म होने की बात भ्रामक है। अमेरिका को काले धन का सरगना बताते हुए रामदेव ने कहा, ‘मेरे और अन्‍ना हजारे के लिए अमेरिका का रुख अलग है।’ उन्‍होंने कहा कि काले धन पर टीम अन्‍ना बहुत कम बार बोली है। रामदेव ने यह भी कि अच्‍छे कार्यों के लिए विदेशी फंड लेने में कोई बुराई नहीं है।



इस बीच केजरीवाल पर लग पर रहे आरोपों पर टीम ने आज सफाई दी है। टीम के सदस्‍य मनीष सिसौदिया ने कहा कि पैसे की कोई हेराफेरी नहीं हुई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन को मिलने वाले चंदे का पीसीआरएफ (पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन) के खाते से ही लेन-देन होता है।

सिसौदिया ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन को मिलने वाले चंदे का पीसीआरएफ (पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन) के खाते से ही लेन-देन होता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई हेराफेरी नहीं हुई है।' इस सवाल पर कि रामलीला मैदान में अनशन के दौरान मिले चंदे को पीसीआरएफ के अकाउंट में ही क्‍यों जमा कराया गया? सिसौदिया ने कहा, 'आईएसी आंदोलन है। किसी आंदोलन का बैंक अकाउंट नहीं होता है बल्कि रजिस्‍टर्ड संस्‍थान का ही बैंक में खाता खुलता है। चूंकि पीसीआरएफ का खाता पहले से ही था, इसलिए उसमें पैसे जमा करा दिया गया।'

हालांकि इस आरोप के बाद अभी तक केजरीवाल की ओर से कोई सफाई नहीं आई है। लेकिन सिसौदिया ने कहा, 'हमारी आय और खर्च का ब्यौरा पहले से वेबसाइट पर है। हमने पिछले 6 महीने का विशेष ऑडिट कराया है और इसका विवरण इस महीने के अंत तक वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे।'

कभी टीम अन्‍ना का हिस्‍सा रहे स्‍वामी अग्निवेश ने आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है कि रामलीला मैदान में अन्‍ना के आंदोलन के दौरान बतौर चंदा मिले 80 लाख रुपये को केजरीवाल ने अपने एनजीओ के खाते में जमा करा दिए हैं। अग्निवेश के आरोपों के बारे में सिसौदिया ने कहा, ‘हमारी स्वामी अग्निवेश से कोई लड़ाई नहीं है और हो सकता है कि वह नाराजगी के चलते इस तरह का आरोप लगा रहे हों। बड़े जो कुछ कहें, उसका पलटवार करना हमारी परंपरा नहीं है। वह अच्छे व्यक्ति हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।'

अग्निवेश के करीबी मनु सिंह ने दावा किया कि रालेगण सिद्धि में इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन की आखिरी बैठक में अन्‍ना इस मसले को लेकर बेहद निराश थे और उन्‍होंने खातों का उचित रखरखाव करने को कहा था। उस वक्‍त केजरीवाल ने वादा किया था कि इस रकम को इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन के खाते में कुछ ही दिन में जमा कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक नहीं हुआ। इन आरोपों पर सिसौदिया ने कहा, ‘हमने रालेगण सिद्धि में हुई कोर समिति की बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से पीसीआरएफ का ट्रस्टी बनने को कहा था। रामलीला मैदान पर हज़ारे के अनशन के दौरान ही घोषणा कर दी गयी थी कि दानराशि पीसीआरएफ के नाम से ही इकट्ठा की जाएगी।'

करीब हफ्ते भर पहले इस सवाल का जवाब देते हुए कि टीम अन्‍ना को मिल रहे चंदे को सार्वजनिक क्‍यों नहीं किया गया, केजरीवाल ने कहा था कि आमतौर पर साल भर पर किसी संस्‍था को मिले रकम का ऑडिट कराया जाता है कि लेकिन टीम अन्‍ना रामलीला मैदान में मिली रकम का स्‍पेशल ऑडिट करा रही है और हफ्ते भर के भीतर वेबसाइट पर पूरा ब्‍यौरा डाल दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा था कि टीम अन्‍ना के सभी सदस्‍य लेन-देन में पारदर्शिता बरतते रहे हैं। हालांकि अभी तक यह ब्‍यौरा सार्वजनिक नहीं हो सका है।

मारपीट कर अप्राकृतिक यौनाचार करता था पति

जोधपुर.पत्नी के साथ मारपीट व ज्यादती करने के मामले में शनिवार को महामंदिर पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महामंदिर तीसरी पोल के बाहर तिलकनगर निवासी युवती ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दी थी कि वह उसके साथ मारपीट व ज्यादती करता है।



करीब डेढ़ माह पहले रिपोर्ट करने के बाद से ही आरोपी उपेंद्र चौधरी फरार चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ कानसिंह भाटी ने बताया कि रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।



उपेंद्र ने एक पुलिस कर्मचारी की बेटी के साथ प्रेम विवाह किया था लेकिन कुछ ही समय बाद पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस में मारपीट व अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज कराया था।

सरहद पर पहुंचेगी सीमा चेतना यात्रा

सरहद पर पहुंचेगी सीमा चेतना यात्रा

बाड़मेर। अखण्ड भारत के संकल्प को लेकर सीमा जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली सीमा चेतना यात्रा बीस नवम्बर को बाड़मेर पहुंचेंगी। यात्रा के मद्देनजर समिति के पं्रातीय संगठन मंत्री निम्बसिंह ने सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर तैयारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

शंकरलाल गोली ने बताया कि तीन दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आए निम्बसिंह ने चौहटन, खारिया, रामसर, गागरिया, पादरिया, गडरारोड, तामलोर, जैयसिंधर, गिराब आदि गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। सम्बोधन में उन्होंने कहा कि 1857 के बाद देश टुकड़ों में विभाजित होता रहा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में चीन व पाकिस्तान ने भारत के हजारो वर्गमीटर भू भाग पर कब्जा कर रखा है। सिंह ने कहा कि अब भारत विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है।

गोली ने बताया कि पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमाओं के दो स्थानों से पंद्रह नवम्बर को रवाना होने वाली यह ग्यारह दिवसीय यात्रा पच्चीस नवम्बर को बीकानेर के खाजूवाला में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा की एक शाखा गुजरात के कच्छ क्षेत्र के नारायण सरोवर से प्रारंभ होकर गुजरात व राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों से होती हुई खाजूवाला पहुंचेंगी।

इसी तरह जम्मू कश्मीर से रवाना होकर पंजाब होते हुए खाजूवाला पहुंचेगी। गोली ने बताया कि बीस नवम्बर को साता, सेड़वा, चौहटन में, इक्कीस नवम्बर को रामसर व गडरा में आमसभाएं होगी। इसे साधु संत व पूर्व सैन्य अधिकारी सम्बोधित करेंगे। संगठन मंत्री के दौरे में उनके साथ छोटूसिंह, दयाराम मेघवाल, परसराम, नारायणसिंह, हरिराम, तनसिंह सोढ़ा, प्रेमसिंह, सवाईसिंह, कालूसिंह, छगन माहेश्वरी, अगरसिंह सोढ़ा, किशन तामलोरिया रहे।

सांप्रदायिक सद्भाव से त्योहार मनाएं





सांप्रदायिक सद्भाव से त्योहार मनाएं

शहर कोतवाली में सीएलजी की बैठक आयोजित

जैसलमेर   त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले में साम्प्रदायिक सद्भावना बनाए रखने के लिए शनिवार को शहर कोतवाली में सीएलजी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एम.पी. स्वामी व पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने शहर के मौजिज लोगों से चर्चा कर विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की बात कही।

बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाकर आगामी त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले मुद्दों, आपसी भाईचारा, समन्वय, सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ दोनों त्योहार सम्पन्न हो इसके बारे में चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित व्यापारी वर्ग ने हाल ही में रामनगर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ कर उनके कब्जे से चोरी का सामान जब्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस विभाग को बधाई दी। बैठक में शंकरलाल व्यास वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानें नगर पालिका की तरफ से बनकर तैयार है, मोटर मैकेनिक वर्कशॉप, ट्रांसपोर्ट कम्पनीयों के संचालकों को वहां शिफ्ट किया जाए ताकि जैसलमेर शहर में आमजन के आवागमन में हो रही कठिनाईयां, गल्र्स स्कूल की बालिकाओं के आवागमन व पर्यटन नगरी में घूमने आने वाले पर्यटकों के भ्रमण के दौरान आसानी हो सके। इस पर कलेक्टर द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष व आयुक्त को शीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार

जैसलमेर. मोहनगढ़ पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मोहनगढ़ थानाधिकारी मुकेश चावड़ा ने गश्त के दौरान लड़ाई झगड़े पर उतारू विनय पुत्र मनीराम जाट निवासी सादुलशहर व मसकूल खां पुत्र कमाल खां निवासी लाठी को शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया।

दो संदिग्ध गिरफ्तार

जैसलमेर . पोकरण शहर में शाम के समय के गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सहायक उप निरीक्षक मेघसिंह ने गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए शैतानाराम पुत्र राजाराम निवासी बासनी जोधपुर व मुहरूदीन पुत्र हबीब खां निवासी कोटवाली सीकर को धारा 109 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया।

सांप के पीछे-पीछे पहुंच जाता है मुन्ना


सांप के पीछे-पीछे पहुंच जाता है मुन्ना

शहर में कहीं पर भी सांप निकलते ही लोग सीधे उसे करते हंै फोन, बिना किसी उपकरण के पांच से सातमिनट में पकड़ लेता है

जैसलमेर  शहर में इन दिनों बड़ी संख्या में सांप निकल रहे है। और इसी के साथ शहर में बढ़ी है विकास मेहता (मुन्ना) की डिमांड। शहर में कहीं भी सांप निकलता है। सीधा फोन उसी को पहुंचता है।

मुन्ना भी अपने जार के साथ सांप पकडऩे निकल पड़ता है। बिना किसी सुरक्षा उपकरण व किसी की सहायता के मुन्ना आसानी से पांच से सात मिनट में बड़े से बड़े व खतरनाक से खतरनाक सांप को अपने वश में कर लेता है। हाल ही में उसने सात फीट लम्बे जहरीले काला नाग को भी मात्र दस मिनट में अपने काबू में कर लिया।

मुन्ना न तो सांप को मारता है और न ही उसे किसी को बेचता है। वह सांप को पकडऩे के बाद शहर से दूर जंगलों में छोड़ देता है।

तीन माह में पकड़े 250

जैसलमेर शहर में अमूमन निकलने वाले सांपों में गोगी, परड़, जोरावर, कालंदर तथा पींवणा मुख्य है। जिसमें से जोरावर, कालंदर एवं पीवणा सांप ही जहरीले होते है। गोगी व परड़ के काटने से किसी भी मौत नहीं होती है। पेशे से पेंटर मुन्ना इन दिनों शहर में सांप एक्सपर्ट बन गया है। शौक शौक में उसके द्वारा प्रारंभ किया यह काम आज हजारों लोगों की जान बचा चुका है। मुन्ना ने बताया कि गत तीन माह में शहर के वभिन्न स्थानों पर 250 से अधिक सांप वह पकड़ चुका है। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां से उसे सांप पकडऩे के लिए फोन नहीं आते। छोटे से छोटे सांप से लेकर हाल ही में उसने सात फीट के कालंदर नाग को भी पकड़ा है। सांपों को नहीं मारना चाहिए


विकास मेहता (मुन्ना) ने बताया कि अगर हम चाहते है कि आने वाले पीढिय़ां विलुप्त हो रही सांप प्रजाति को देखे तो हमें सांप को मारना नहीं चाहिए। घर में अगर सांप निकले तो उस पर पूरी नजर रखें, छोटे बच्चों को उससे दूर कर दें ।

जग रोशन पर जीवन में मुफलिसी का अंधेरा



जग रोशन पर जीवन में मुफलिसी का अंधेरा

बाड़मेर। दीपावली के दिन अमावस्या की अंधेरी रात को रोशन करने वाले एक दीपक की कीमत जानकर हैरत में पड़ जाएंगे। पूरी दुनिया को रोशनी से सराबोर करने वाले प्रति दीपक की कीमत कामगार को मात्र साठ पैसे मिलती है। स्थिति यह है कि जग को रोशन करने वाले इन कामगारों के जीवन में मुफलिसी का अंधेरा छाया हुआ है।

दीपोत्सव नजदीक है और शहर में मिट्टी के दीपक आने आरम्भ हो गए है। थार के अधिकांश घरों में धनतेरस से लेकर रामश्यामा तक दीपोत्सव के दौरान मिट्टी के दीपक जलेंगे। इनको बनाने वाले कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन जो मजदूरी मिलती है, वह इतनी होती है कि छोटा बच्चा भी उसको न ले। आप शायद नहीं माने, लेकिन यह बात है सच।

दीपक बनाने वाले कामगार को प्रति दीपक मात्र साठ पैसे ही मिलते है। पूरे दिन की मेहनत में पूरा परिवार शामिल होता है तब जाकर दो सौ-तीन सौ रूपए के दीपक बन पाते हंै। शहर के बलदेव नगर में रहने वाले गोविन्दराम बताते हंै कि कमाई बहुत कम है और मेहनत ज्यादा, लेकिन अन्य धंधा नहीं आने से वे पुश्तैनी धंधा संभाल रहे हैं। वीरमाराम व धन्नाराम के अनुसार कमाई कम होने के बावजूद वे पुश्तैनी को संभाल रहे हैं। मंगलाराम व अन्य ने बताया कि मजबूरी में दीपक बना रहे हैं वरना इसमें मुनाफा न के बराबर है।

मिट्टी भी महंगी
दीपक बनाने के लिए ये परिवार मोकलसर से मिट्टी मंगवाते हैं, जो पांच सौ रूपए प्रतिटन के हिसाब से आती है। हालांकि ये मटकियां भी बनाते हैं, लेकिन सर्दी आरम्भ होते ही इसकी बिकवाली कम हो जाती है। ऎसे में वे दीपावली के दिनों में दीपक ही बनाते हैं।

सभी परिवार बीपीएल
इस धंधे की कमाई का पता इस बात से चल जाता है कि बलदेव नगर में पुश्तैनी धंधा संभाल रहे सभी परिवार बीपीएल है।
इनके मकान अधिकांश कच्चे है। बच्चों की पढ़ाई की स्थिति भी कक्षा तीन से आठवीं तक ही होती है।

व्यवसाय के अनुसार इन शुभ मुहूर्तों में करें दीपावली पूजन



26 अक्टूबर, बुधवार को दीपावली का त्योहार है। दीपावली के इस मौके पर सभी धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा करते हैं और यह कामना करते हैं उनका बिजनेस या व्यापार में दिनोंदिन तरक्की हो। यहां हम आपको बता हैं बिजनेस के अनुसार महालक्ष्मी की पूजा किस शुभ मुहूर्त में करें-

अमावस्या 26 अक्टूबर को सूर्योदय के पूर्व ही 5 बजकर 16 मिनट से आरंभ होकर रात 2 बजकर 30 मिनिट तक रहेगी। रात 9 बजकर 02 मिनट के बाद स्वाति नक्षत्र का विहित योग भी रहेगा।

अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा के अनुसार इस दिन सूर्योदय से लेकर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक वृश्चिक, धनु लग्न, लाभ अमृत के शुभ चौघडिय़ा, कल कारखानों, ट्रांसपोर्टरों, डॉक्टरों एवं होटल का व्यवसाय करने वालों के लिए लक्ष्मी पूजन का विशेष मुहूर्त है।

दोपहर 12 बजकर 37 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त एवं मकर, कुंभ लग्न, उद्वेग चर का चौघडिय़ा, वकीलों, चार्टर्ड अकानंटेंटों, प्रापर्टी डीलरों और तेजी मंदी का व्यापार करने वालों, फाइनेंसरों को अकूत लक्ष्मी देने वाला है।

दोपहर 3 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 25 मिनट तक मीन-मेष दोनों ही लग्न सोना, चांदी, हीरा-जवाहरात का व्यापार करने वालों के लिए दीपावली पूजा मुहूर्त श्रेष्ठ है। चर, लाभ, उद्वेग के चौघडि़ए मुहूर्त अभिष्ठ सिद्धिदायक होंगे।

प्रदोष काल जिसका दीपावली-महालक्ष्मी पूजन में सर्वाधिक महत्व है, सायंकाल 5 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। प्रदोष काल का अर्थ है दिन-रात का संयोग। विष्णु रूप और रात्रि लक्ष्मी रूपा है तथा प्रदोष काल के स्वामी भगवान शंकर हैं। इसमें वृष लग्न की व्याप्ति भी सायंकाल 06 बजकर 46 मिनट से रात 8 बजकर 42 मिनट तक व्यापारियों व गृहस्थियों के लिए दीपावली, महालक्ष्मी, कुबेर, दवात-कलम, तराजू-बाट, तिजोरी इत्यादि पूजन के लिए कल्याणकारी है।

रात 9 बजे से 10 बजकर 52 मिनट तक मिथुन लग्न, शुभ अमृत के चौघडि़ए स्वाति नक्षत्र बुधवार को विशेष योग इस वर्ष महालक्ष्मी दीपावली पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ है।

रात 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक महानिशीथ काल जिस पर धन की देवी लक्ष्मी की संपूर्ण दृष्टि भी रहेगी। इस अवधि में महाकाली पूजन विशेष काम्य प्रयोग व तंत्र अनुष्ठान आदि आगम विधि के लिए शुभ है।

उत्तर रात्रि लग्न सिंह 01 बजकर 20 मिनट से 03 बजकर 38 मिनट तक रहेगी, यह भी व्यापार में अत्यंभ लाभ और लक्ष्मी की स्थिरता का समय है।

धनतेरस:कुबेर यंत्र के पूजन से मिलेगी दुनिया की हर खुशी



कौन नहीं चाहता कि उसके पास अथाह धन-संपत्ति हो। उसे दुनिया के सारे ऐशो-आराम मिले। कभी किसी चीज की कमी न हो। अगर आप भी यही चाहते हैं तो इस चमत्कारी यंत्र के माध्यम से आपका यह सपना पूरा हो सकता है। यह चमत्कारी यंत्र है कुबेर यंत्र। स्वर्ण लाभ, रत्न लाभ, गड़े हुए धन का लाभ एवं पैतृक सम्पत्ति का लाभ चाहने वाले लोगों के लिए कुबेर यंत्र अत्यन्त सफलता दायक है। इस यंत्र के प्रभाव से अनेक मार्गों से धन आने लगता है एवं धन संचय भी होने लगता है। इस यंत्र की अचल प्रतिष्ठा होती है। धनतेरस(24 अक्टूबर, सोमवार) को इस यंत्र की स्थापना कर इसका पूजन करें।

यंत्र का उपयोग

विल्व-वृक्ष के नीचे बैठकर इस यंत्र को सामने रखकर कुबेर मंत्र को शुद्धता पूर्वक जप करने से यंत्र सिद्ध होता है तथा यंत्र सिद्ध होने के पश्चात इसे गल्ले या तिजोरी में स्थापित किया जाता है। इसके स्थापना के पश्चात् दरिद्रता का नाश होकर, प्रचुर धन व यश की प्राप्ति होती है।

मंत्र

ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन्य धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि में देहित दापय स्वाहा

शनिवार, 22 अक्तूबर 2011

ट्रेन की चपेट में आने से 15 मरे

ट्रेन की चपेट में आने से 15 मरे

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के तारबाहर इलाके में शनिवार को एक बंद रेलवे फाटक को पार कर रहे 15 लोगों की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मनीष अवस्थी ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के तहत आने वाले बिलासपुर के तारबाहर इलाके में रेलवे का एक बड़ा फाटक है। जो ट्रेनों के आने जाने के समय बंद कर दिया जाता है। लेकिन जल्दी निकलने के चक्कर में लोग बंद फाटक के नीचे निकल कर पटरियों को पार करते हैं।

उन्होंने बताया कि रायपुर से बिलासपुर रेलखंड पर स्थित इस फाटक को शाम को ट्रेनों के आने के कारण बंद करने के बावजूद लोग बंद फाटक के नीचे से निकलर पटरिायां पार कर रहे थे। इसी दौरान वहां से रायपुर से कोरबा जाने वाली कोरबा लोकल पेसेंजर ट्रेन के निकलने से उसकी चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना के बाद दुर्घटनास्थल पर अफरा तफरा मच गई।

क्रोधित लोगों ने एक ट्रेन के इंजन को जलाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने तत्काल स्थिति नियंत्रित कर लोगों को वहां से हटाया। दुर्घटनास्थल पर रेलवे के महाप्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शासकीय रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करने के बाद हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इस दुर्घटना में मरने और घायल होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस को घायलों को दुर्घटनास्थल से बाहर निकालने में भारी मशक्कत करना पड़ी। राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 50-50 हजार और घायलों को 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

फ्रांस के उद्योग मंत्री एरिक बेसन......आप इस बात के मजे लेना चाहते हैं तो लीजिए।



पेरिस।फ्रांस के उद्योग मंत्री एरिक बेसन उस समय बुरे फंसे जब पत्नी को भेजा निजी मैसेज सार्वजनिक हो गया। खुद से 29 साल छोटी यासमीन टोर्जमन से शादी रचाने वाले बेसन को इस ट्वीट के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। बेसन ने यासमीन को ट्विटर पर लिखा था, मैं आज बहुत थका हुआ हूं। मैं रात को घर आते ही बिस्तर में जाना चाहूंगा, तुम्हारे साथ।

बेसन यह संदेश निजी तौर पर ट्वीट करना चाहते थे, लेकिन गलती से यह सार्वजनिक हो गया। बेसन ने तुरंत उस ट्वीट को हटा दिया। लेकिन तब तक 14 हजार से अधिक ट्विटर यूजर्स उसे रीट्वीट कर चुके थे।

बेसन ने इस बात को हल्का करने के लिए दोबारा ट्वीट किया, अब मुझे सीख मिल गई है कि इतनी जल्दी भेजने वाला बटन (सेंड) नहीं दबाना चाहिए। मैं बिस्तर में नहीं जा रहा हूं। फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने पोस्ट किया, आप इस बात के मजे लेना चाहते हैं तो लीजिए।

दिल को संभालिए, क्योंकि यहां लगा है सेक्स मेला

पुराने समय में मनोरंजन के साधनों की कमी होने के कारण मेलों का आयोजन किया जाता था, जिनमें लोल बड़े चाव से अपने परिवार के साथ आते थे। समय के साथ धीरे-धीरे मेलों का क्रेज कम होता गया। लेकिन आज भी दुनिया के कई देशों में मेलों का पूरे उत्साह से आयोजन किया जाता हैं। आपने भी अपनी ज़िंदगी में कई तरह के मेले देखें होंगे, लेकिन यकीन मानिए, आपने कभी लांस एंजिल्‍स में लगने वाला मेला आपने कभी नहीं देखा होगा।

इसकी ख़ास बात ये है कि यहां कोई ऐसा-वैसा नहीं, सेक्स का मेला लगता है। लॉस एंजिल्स में हर वर्ष एडल्ट फेसिटवल का आयोजन होता है। हर साल की तरह इस साल भी लॉस एंजिल्स में एक्जॉटिका नामक एडल्ट फेस्टिवल का आयोजन हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सेक्स अपील को बढाना होता है। इस आयोजन में मॉडल्स द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही कई सेक्स डीवीडी भी लॉंच की गई।

महिला ने 'आसमान' में बच्ची को जन्म दिया

नई दिल्ली।। आसमान में शनिवार को एक ऐसा कारनामा हुआ जो आज के पहले कभी नहीं हुआ था। नई दिल्ली से टोरंटो जा रहे एयर इंडिया के प्लेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। प्लेन की सर्विस में बिना किसी रुकावट के कजाकिस्तान के ऊपर 34 हजार फुट की ऊंचाई पर हवा में इस नन्हीं परी का जन्म हुआ।

अमृतसर की रहने वाली 8 महीने की गर्भवती कुलजीत कौर शुक्रवार-शनिवार की रात को आईजीआई एयरपोर्ट से अपने पति के साथ एयर इंडिया के दिल्ली-टोरंटो प्लेन में सवार हुई थी।

एयर इंडिया के एक सीनियर अफसर ने बताया कि प्लेन ने रात पौने दो बजे उड़ान भरी थी और करीब साढ़े तीन बजे जब यह प्लेन कजाकिस्तान के ऊपर उड़ रहा था तभी कुलजीत को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद केबिन क्रू को तुरंत खबर दी गई। फिर स्थिति के बारे में कैप्टन को अलर्ट किया गया। प्लेन में सवार एक महिला डॉक्टर ने कुलजीत की मदद की।

पायलट ने घोषणा की कि अगर जरूरत पड़ी तो वह प्लेन को किसी करीबी एयरपोर्ट पर उतार सकते हैं, लेकिन सामान्य प्रसव हुआ। अधिकारी ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। एयर इंडिया के इतिहास में पहली बार प्लेन में किसी बच्ची का जन्म हुआ है।

थाने से सिपाही चुराता था बाइक

दिल्ली पुलिस का एक सिपाही होमगार्ड के साथ मिलकर थाने से बाइक चोरी करने में लगा हुआ था। पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से बुधवार को बाइक चोरी हो जाने पर हंगामा मच गया था। इसके बाद पुलिस ने आने वालों पर नजर रखना शुरू किया। शुक्रवार सुबह सिपाही साथी होमगार्ड के साथ एक बार फिर बाइक चोरी करने में लगा था। उसी समय दोनों को दबोच लिया गया। होमगार्ड बाइक चोरी कर रहा था जबकि सिपाही निगरानी कर रहा था।

सिपाही की पहचान परवेश कुमार के रूप में हुई है। परवेश कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में तैनात है जबकि होमगार्ड की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है। होमगार्ड विवेक पहले पालिका बाजार में पहले गार्ड की नौकरी करता था। दोनों के तार मेवाती गिरोहों के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि दोनों के पास से बुधवार को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से चोरी हुई बाइक नहीं मिली है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या

गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या

जमशेदपुर। झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल क्षेत्र में शुक्रवार रात एक 16 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि फजलूगोड़ा की एक लड़की शुक्रवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे शौच के लिए घर से निकली थी। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया।

शनिवार सुबह उसके घर से लगभग 200 मीटर दूर एक झाड़ी में लड़की का नग्न शव बरामद किया गया। ऎसा लगता है कि उसकी सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबा कर हत्या की गई है। पुलिस को संदेह है कि इसमें उसके किसी पूर्व परिचित का हाथ हो सकता है।

शव से कुछ ही दूर पर खाने पीने की वस्तुएं भी मिली हैं। फिलहाल इस मामले में छानबीन की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

तस्लीमा का विवादास्पद बयान, 72 मर्दों के साथ सेक्स करें मुस्लिम महिलाएं

नई दिल्‍ली. अक्‍सर विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वालीं लेखिका तस्‍लीमा नसरीन ने इस बार महिलाओं को लेकर एक अजीब-ओ-गरीब बयान दिया है। उन्‍होंने यह बयान ट्वीट के जरिए दिया है।

तसलीमा ने कहा है कि मुस्लिम महिलाएं धरती पर 72 कुंवारे पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं, क्‍योंकि जन्‍नत में उन्‍हें यह नसीब नहीं होगा।
तसलीमा ने जब 90 के दशक में अपनी पहली किताब 'लज्जा' लिखी थी तभी से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी। अपने विवादस्पद किताब के कारण उन्हें अपन मुल्क छोड़ना पड़ा था। भारत समेत कुछ देशों में वे शरणार्थी के तौर पर रही।

पिछले साल तसलीमा ने फ्रांस सरकार ने जब महिलाओं के हिजाब पहनने पर बैन लगा दिया तब उन्होंने फ्रांस सरकार के इस निर्णय का समर्थन करने के लिए फ्रांस स्थित अपने आवास पर 'दी फोर्ट नाइटली टैबलेट' नाम के एक वेबसाइट पर कथित तौर पर पहली बार बेडरूम में कम कपड़ों में तस्वीरें खिंचवाई थी और उसे फेसबुक पर शेयर भी किया था।

अब सुलझेगी लापता भंवरी देवी की गुत्थी, आरोपी शहाबुद्दीन ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया

जोधपुर.राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण कांड की परतें अब खुल सकती हैं। भंवरी के अपहरण के आरोपी शहाबुद्दीन ने सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। सीबीआई शहाबुद्दीन की रिमांड लेने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि भंवरी देवी प्रकरण में शहाबुद्दीन फरार चल रहा था। राजस्थान पुलिस ने शहाबुद्दीन पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। सीबीआई को अब केलनसर गांव के रहने वाले सहीराम बिश्नोई की तलाश है।

इससे पहले सीबीआई ने शहाबुद्दीन के घर जाकर उसके परिजनों से पूछताछ की थी। उसके परिजनों ने शहाबुद्दीन की कथित प्रेमिका रेहाना का नाम लेकर मामले को और सनसनीखेज बना दिया था। चूंकि शहाबुद्दीन पीपाड़ शहर के सिंधियों के बास का रहने वाला है इसलिए घटना के केंद्र में पीपाड़ आ रहा है।

शहाबुद्दीन की प्रेमिका पेशे से शिक्षक है जिसने खुद को शहाबुद्दीन की प्रेमिका नहीं बल्कि पत्नी बताया है। इधर पूछताछ के दौरान भंवरी देवी के पति अमरचंद ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई टीम को अपने फॉन की कॉल डिटेल भी उपलब्ध करवाई एवं उन सभी नंबरों के बारे में जानकारी दी, जिससे इस प्रकरण के उजागर होने के बाद से उसे धमकी दी जा रही है। कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के मोबाइल नंबर भी अमरचंद ने सीबीआई को उपलब्ध करवाए हैं। सीबीआई को अमरचंद ने बताया कि इन नंबरों से मलखान सिंह उन्हें लगातार फोन करते रहे हैं।

भंवरी के बारे में यह अफवाह फैली कि उसे चूने के भट्ठे में डालकर जिंदा जला दिया गया। एसपी राकेश राठी के नेतृत्व में जांच कर रही सीबीआई टीम इस अफवाह की गहराई में जाने की कोशिश कर रही है कि क्या एएनएम भंवरी देवी को पीपाड़ शहर और पीपाड़ रोड के बीच के चूने-भट्ठे में डालकर जिंदा जला दिया गया? सीबीआई ने पंचायत समिति सदस्य गोरधनराम चौधरी के चूने-भट्ठे पर जाकर वाकायदा तलाशी ली और चौधरी के रिश्तेदारों से पूछताछ की थी। सीबीआई भंवरी अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो में मिले बालों के बारे में भी पता करने की कोशिश की।

बाड़मेर में ४० हजार किलो नकली घी बरामद

बाड़मेर में ४० हजार किलो नकली घी बरामद 

घी में डिटर्जेंट और नील की मिलावट

 बाड़मेर जिला प्रसाशन स्वास्थ्य विभाग वाणिज्य कर विभाग बाड़मेर पुलिस विभाग ने शनिवार प्रातः बड़ी कार्यवाही करते हुए ओउद्योगिक  क्षेत्र  स्थित मुकेश कुमार एंड कंपनी  में छापा मार कार्यवाही करते हए बड़ी मात्र में मिलावटी घी बरामद कर ने में सफलता हासिल की .उप खंड  अधिकारी सी आर देवासी ने बताया की जिला कलेक्टर के निर्देशानुशार इस घी की फेक्टरी  पर दबिश दे कर १५ किलो के २००० टिन,५ किलो के ५४० टिन १ किलो के ७ हजार टिन बरामद किये उन्होंने बताया की नकली घी बनाने में डिटर्जेंट पावडर तथा लिक्विड ब्लू नील का इस्तेमाल किया जाता था जो जनता के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़  हें उन्होंने बताया की ट्रेड मार्क एक्ट की धरा १०३ तथा १०४ के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही हें इस फेक्टरी में परस रोशनी सहित कई ब्रांड के नकली टीन तथा पेकिंग सामग्री भी बरामद की .दीवाली से पहले प्रसाशन की इस कार्यवाही से नकली घी निर्माताओ में हडकंप मच गया हें 

एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


बाड़मेर श्री कृष्ण संस्था बाड़मेर के तत्वाधान शुक्रवार को सेवा सदन परिसर में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजनकिया गया शिविर में मनोरोग चिकित्सक लोकेश सिंह शेखावत ने अपनी सेवाए दी .संस्था अध्यक्ष रिदमल सिंह दांता ने बताया की आज आयोजित शिविर में डॉ लोकेश सिंह शेखावत द्वारा ६७ मरीजो का निशुल्क उपचार किया गया .शिविर में मानसिक रोगियों ,मिर्गी ,सिरदर्द ,नशेडी मरीजो का उपचार किया गया शेखावत द्वारा मरीजो को बेहतरीन उपचार दिया गया .संस्था सचिव चन्दन सिंह भा टी ने बताया की प्रतिमाह आयोजित होने वाले मानसिक स्वस्थ्य शिविर से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजो को लाभ मिल रहा हें खाश कर अफीम ,शरद डोडा पोस्ट ,के नशेड़ियो को शिग्र लाभ मिल रहा हें अब तक के शिविरों में सौ से अधिक व्यक्ति शिविर में नशा त्याग चुके हें .उन्होंने बताया की शिविर आयोजन निरंतर प्रतिमाह आयोजित किया जायेगा ताकि बाड़मेर की जनता को फायदा मिले .

राजस्थानी के लिए जलाएंगे एक दीया

राजस्थानी के लिए जलाएंगे एक दीया

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करने वाले लोग दीपावली पर एक दीपक अपनी मांग के समर्थन में जलाकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का नाम ‘अेक दिवलो मायड़ भासा रै नांव’ दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में अलग-अलग तिथियों पर राजस्थानी समर्थक किसी एक स्थान पर दीये जलाएंगे। बाड़मेर में यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर को अंहिंसा चौराहे पर होगा। राजस्थानी भाषा आंदोलन संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। आंदोलन से जुड़ा हर व्यक्ति इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताएगा। जिला पाटवी रिदमल सिंह दांता का कहना है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। निश्चित रूप से केंद्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा की मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा।

बेटों ने मुंह मोड़ा, बहू ने दी मुखाग्नि

बेटों ने मुंह मोड़ा, बहू ने दी मुखाग्नि

इंदौर । एक ओर जहां बहुएं सास-ससुर को घर से निकाल रही हैं। वहीं एक बहू ने ससुर की जीवनभर न सिर्फ सेवा की बल्कि मौत के बाद बेटों के न आने पर ससुर को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज भी निभाया। गुमाश्ता नगर निवासी राधा मोहन तोषनीवाल का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उनके चार बेटे हैं, जो पिता की अर्थी को कंधा देने भी नहीं आए। ऎसे समय में उनकी बहू प्रेमलता ने बेटे का फर्ज निभाते हुए पंचकुईया मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया।


प्रेमलता 27 साल पहले बहू बनकर तोषनीवाल परिवार में आई थीं। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने जिम्मेदारियों को नकारते हुए घर छोड़ दिया। ऎसे में प्रेमलता ने न सिर्फ ससुराल को पीहर माना बल्कि पिता समान ससुर और परिवार की सेवा में जीवन अर्पित कर दिया। बहू को बेटी कहने वाले ससुर ने उसको जीवन से संघर्ष करना सिखाया। वहीं बहू ने उनके बिजनेस में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। जीवन की अंतिम यात्रा में चार बेटों ने जब फर्ज से पल्ला झाड़ लिया तो बहू ने उसे पूरा किया।

चार बेटे और एक बेटी

राधा मोहन के चार बेटे और एक बेटी है। बेटे इंदौर में ही रहते हैं, जिन्होंने करीब रहते हुए भी पिता के प्रति जिम्मेदारियों को कभी नहीं निभाया और न ही उनको मुखाग्नि देने आए।

शादी के कुछ दिनों बाद छोड़ा पति ने


शादी के कुछ दिनों बाद ही राधा मोहन के दूसरे बेटे ने धर्म परिवर्तन कर लिया, जिससे दुखी होकर बहू प्रेमलता अंधेरों में खो जाना चाहती थी। ससुर ने उसे बेटी का दर्जा देकर संघर्ष करना सिखाया। पीहरवालों ने उसे दूसरी शादी की सलाह दी पर ससुराल में मिले अपनेपन को वो छोड़ना नहीं चाहती थी। बेटी बन कर उनकी सेवा करने का निर्णय ही लिया।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे पुलिस...शनिवार. २२ अक्टूबर, २०११




शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
 



पुलिस लाइन मैदान में पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस के जवानों ने किया रक्तदान

जालोर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के तहत एसपी राहुल बारहठ ने देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों के नाम का पठन किया। जिसके बाद शहीदों की याद में पुलिस के जवानों ने हवाई फायर किए और शस्त्र उल्टे कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक परेड और शहीदों के नाम पढऩे के बाद सभी पुलिस के जवानों ने मौन रखा। शहीद दिवस के अवसर सबसे पहले एसपी राहुल बारहठ ने पुलिस लाइन मैदान में पुष्प चक्र अर्पित किया। जिसके बाद एएसपी यूएल छानवाल ने भी पुष्प चक्र अर्पित किया। इसी क्रम में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।


युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

सायला थाना क्षेत्र के वीराणा गांव निवासी राजू (22) पुत्र पारसाराम भील निवासी वीराणा ने वीराणा-खेड़ा ग्रेवल सड़क किनारे जाल के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी बाघसिंह ने बताया कि मृतक के पिता पारसाराम पुत्र देवाराम भील निवासी वीराणा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।


डूबने से बालक की मौत


मोदरान जोड़वाड़ा गांव में शुक्रवार सवेरे तालाब से पानी भरने गए एक आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाना राम पुत्र ओबाराम चौधरी सवेरे लगभग दस बजे गांव के तालाब में पानी लेने गया था। पानी भरते समय पांव फिसल जाने से वह पानी में डूब गया। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की और तालाब पहुंचे। जहां उसका शव पानी में तैरता दिखाई दिया। सूचना के बाद रामसीन थाना से एएसआई उगम सिंह भाटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पाइप चोरी का मामला दर्ज

झाब भादरूणा निवासी सावला राम पुत्र हरूजी चौधरी ने झाब थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उसके खेत में रखे फव्वारा के 12 पाइप 16 अक्टूबर को भादरूणा निवासी मेघाराम पुत्र प्रभू जी कलबी चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।


नौ कर्टन बीयर बरामद

जालोर सरवाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 9 कर्टन अवैध बीयर बरामद की है। थाने के उप निरीक्षक घेवर सिंह आरोपी भूर सिंह पुत्र महादेवा राजपूत निवासी टडाव (गुजरात) को अवैध रूप से 9 कर्टन बीयर परिवहन करने पर वाहन और बीयर जब्त की।

आठ लाख की अवैध शराब बरामद

आठ लाख की अवैध शराब बरामद

भीनमाल पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी फरार, पुलिस को मिले दस्तावेजों में तस्करों के फोटो भी शामिल, ट्रक के आगे चल रही सफारी गाड़ी का भी पता नहीं

भीनमाल पुलिस ने शुक्रवार तड़के नाकाबंदी के दौरान सरहद दांतीवास में 558 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया। बरामद शराब करीब आठ लाख रुपए की बताई गई है।

थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ व उप अधीक्षक जयपालसिंह यादव के निर्देशन में संचालित अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत गुरुवार रात्रि को चौकी प्रभारी हजूर खां, कांस्टेबल किशना राम, कालूराम, मोहनलाल, हुसैन खां, भागीरथराम और गोविंदराम विश्नोई द्वारा सरहद दांतीवास में नाकाबंदी की गई। इस दौरान रात करीब दो बजे के बाद भीनमाल की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसके आगे-आगे एक बिना नंबर की सफारी गाड़ी एस्कोट के रूप में चल रही थी।

आतेरा नाडी के पास स्थित तिराहे पर दोनों वाहनों को रोकने का इशारा करने के बावजूद वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। जिनका पुलिस ने पीछा किया तो ट्रक में सवार तीन व्यक्ति ट्रक छोड़कर और सफारी में सवार दो व्यक्ति गाड़ी सहित भागने में सफल रहे। ट्रक के ऊपर लगे त्रिपाल को हटाकर देखने पर उसमें पशु आहार के कट्टे पाए गए। जिन्हें हटाने पर हरियाणा निर्मित 558 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के पाए गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बिजली दो नहीं तो होगा उग्र आंदोलन


बिजली दो नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

भीनमाल में ‘सरकार चेतावनी आंदोलन’ में जुटे हजारों किसान, कहा हर बार किसानों के साथ होता है धोखा, ना मिलती है बिजली ना मिलता है पानी

भीनमाल बिजली समेत अन्य समस्याओं से परेशान और इनके समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के किसान सड़क पर उतर आए। हजारों की संख्या में किसानों ने अपने आंदोलन की शुरूआत की और भीनमाल में आयोजित सरकार चेतावनी रैली में साफ कहा कि अगर उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और प्रशासन के किसी भी अधिकारी को गांवों में नहीं घुसने नहीं देंगे। आंदोलन का आयोजन किसान नेता अचला राम जाणी के मुख्य अतिथि में हुआ। इस दौरान करीब दर्जन भर वक्ताओं ने गहलोत सरकार को किसान विरोधी बताते हुए खरी खोटी सुनाई। वक्ताओं ने कहा कि कई सालों से किसानों का शोषण किया जा रहा है। बार बार किसान अपनी समस्याएं बताते हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के उन्हें कुछ नहीं मिलता। यहां तक कि जिस समय उन्हें बिजली पानी की जरूरत होती है उस समय भी वे आंदोलन करते हैं और बदले में कुछ नहीं मिलता। हर साल किसानों की फसलें नष्ट होती है। इसके बावजूद मुआवजे के लिए भटकना पड़ता है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

सवेरे से ही आने लगे किसान : यह आंदोलन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हुआ। कई दिनों से किसान नेता गांवों में जाकर किसानों से एकजुट होने की बात कह रहे थे। जिसका असर शुक्रवार को दिखाई दिया। जब आंदोलन स्थल पर हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। सवेरे से ही यहां किसानों का आना शुरू हो गया। किसान अपने अपने ट्रैक्टरों और जीपों समेत बसों से भी यहां पहुंचे। 11 बजे तक पूरा पांडाल खचाखच भर गया। इसके बाद मंच पर मौजूद किसान नेताओं ने संबोधित किया। शाम पांच बजे तक कार्यक्रम स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर के नहीं पहुंचने पर किसानों ने जोरदार आक्रोश जताते हुए दीपावली के बाद सरकार व प्रशासन को सबक सिखाने हुंकार भरी।

हुक्का-पानी बंद करने पर पंचों के खिलाफ मामला दर्ज


हुक्का-पानी बंद करने पर पंचों के खिलाफ मामला दर्ज

झाब   देवड़ा निवासी एक व्यक्ति और उसकी पुत्र वधु ने थाने में समाज के पंचों के खिलाफ हुक्का पानी बंद करने का मामला दर्ज करवाया है। मामला 61 पंचों के खिलाफ दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार देवड़ा निवासी सदाराम गर्ग व उसकी पुत्रवधू मंजू ने मामला दर्ज करवाया कि समाज के भागली, डीगांव, धाणसा, रेवदर, कोलरी, देलदरी, सवाणा, रायपुरीया, रेवत, चांदना, मायलावास, वाड़का, मादेरा, मोदरान, वेलदरी, जोड़वाड़ा, कोमता, भीनमाल, आणा, देता, मेघलवा, सेवडी, ऊनड़ी, सुराणा, सायला, धवला आदि गांवों के गर्ग पट्टी के कुल 61 पंचों ने 29 दिसंबर को परिवादी पक्ष व उनके रिश्तेदार नारणावास निवासी पीराजी गर्ग के परिवार वालों को समाज से बेदखल कर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया। पंचो ने पांच हजार रुपये जुर्माने और पूरी गर्ग पट्टी को दावत देने का भी निर्णय सुनाया था। रिपोर्ट में मुख्य आरोपी के तौर पर जोड़वाड़ा निवासी सुरेश पुत्र बगदा गर्ग को बताया गया है।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार जोड़वाड़ा निवासी बगदा राम गर्ग की लड़की नेनो देवी की शादी देवड़ा निवासी सदाराम गर्ग के लड़के के साथ हुई थी। शादी के तीन वर्ष बाद 2010 में नेनो देवी ने अपने बच्चे के साथ कुएं में कू द कर आत्महत्या कर ली। जिस पर झाब पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था। कुछ ही समय बाद नेनो देवी के पति जोगाराम गर्ग ने नारणावास के ऊंकाराम की लड़की से शादी कर ली। इस बात को लेकर कुछ पंच नाराज हो गये थे।

महाराणा प्रताप का स्मारक गौरव की बात

महाराणा प्रताप का स्मारक गौरव की बात

बालोतरा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर द्वारा प्रताप गौरव केंद्र के राष्ट्रीय स्मारक निर्माण का पवित्र कार्य प्रदेश के सभी समाजों व भामाशाहों के सहयोग से ही पूर्ण होगा। प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय स्मारक के लिए आयोजित समारोह में मौजूद प्रबुद्ध नागरिकों व भामाशाहों को संबोधित करते हुए राजस्थान क्षेत्र के प्रचारक नंदलाल जोशी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि गौरवपूर्ण विरासत से वर्तमान पीढ़ी को सुपरिचित कराने के लिए समिति एक संग्रहालय का निर्माण करवाने जा रही है।

विश्व के इतिहास में प्रेरणा देने वाला मेवाड़ का इतिहास रहा है। तथाकथित इतिहासकारों ने उसे आमजन तक नहीं पहुंचाया। इस विरासत को चिरस्थायी बनाने के लिए उदयपुर में 25 बीघा भूमि में यह राष्ट्रीय स्मारक बनने जा रहा है, जो सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र रहेगा। रावल किशनसिंह राठौड़ ने कहा कि आजादी के बाद भी हम गुलामी की जंजीरों में जकड़ें हुए हैं।

हर तरफ गुलामी के चिह्न दिखाई देते हैं व उन्हें अपनाया जाता है। हिंदूत्व आज असमंजस की स्थिति में है। जो आतताई हमारे देश में आए, देश को लूटा व अत्याचार किए, उनके स्मारक हमारे देश में बन रहे हैं। जीवित व मृत नेताओं की मूर्तियां खड़ी हो रही है। ऎसे में हमारे देश की स्मिता व संस्कृति तथा हिंदूत्व को बचाने वाले पराक्रमी योद्धा महाराणा प्रताप का स्मारक बनना गौरव की बात है। इसमें आमजन को तन मन धन से सहयोग देना चाहिए।

मंच पर कार्यक्रम के संयोजक सुरंगीलाल सालेचा भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उद्घोषक व जिला सह संयोजक सुरेश चितारा ने वीररस की कविता का गान किया। गायक कलाकार प्रकाश माली ने मायड़ थारो वो पूत कठे गीत की प्रस्तुति दी।

स्मारक निर्माण के लिए सुरंगीलाल सालेचा, भीमाराम जसोल, मूलचंद महाजन, शांतिलाल बालड़, बजरंगसिंह, श्यामसुंदर राठी ने एक लाख एक हजार रूपए देने की घोषणा की। समारोह में प्रताप गौरव केंद्र के फोल्डर व पुस्तक का विमोचन किया गया।


नगर सह संयोजक रामस्वरूप गर्ग ने आभार ज्ञापित किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक संचालक मंडल के अध्यक्ष पी.राजेश जैन, नाहरसिंह जसोल, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, चंद्रशेखर छाजेड़, ओमप्रकाश पालीवाल पचपदरा, भवानीशंकर गौड़, जितेंद्र लूंकड़, उत्तमसिंह राजपुरोहित, नरेश पाटोदी, मोहनलाल खंडेलवाल, बंशीलाल पंवार समौजूद थे।

एक क्विंटल प्लास्टिक थैलियां जब्त

एक क्विंटल प्लास्टिक थैलियां जब्त

सूचना मिलने पर कृषि मंडी स्थित मुख्य सब्जी मंडी में एसडीएम ने की कार्रवाई

बाड़मेर  बाड़मेर एसडीएम ने शुक्रवार सवेरे कृषि मंडी स्थित मुख्य सब्जी मंडी में एक दुकान पर दबिश देकर करीब एक क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां जब्त की।
एसडीएम सीआर देवासी ने बताया कि शुक्रवार सवेरे सूचना मिली थी मुख्य सब्जी मंडी में एक दुकान पर प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों की बिक्री हो रही है। इस पर उन्होंने नगरपालिका आयुक्त राकेश चौधरी के साथ दुकान पर दबिश दी। दुकान से एक क्विंटल प्लास्टिक थैलियां बरामद हुईं, जिन्हें जब्त किया गया।
एसडीएम देवासी ने बताया कि दुकानदार ओमप्रकाश पुत्र ठाकराराम माली निवासी शिवकर को प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचते पहली बार पकड़ा है, इसलिए उसे केवल हिदायत दी गई कि आगे से यह काम किया तो मामला दर्ज करवा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब्त प्लास्टिक प्रशासन ने कब्जे में ले ली है, इसे नष्ट करवाया जाएगा।

थम नहीं रहा पॉलीथिन का उपयोग

प्रतिबंध के बावजूद नहीं हो रही ठोस कार्रवाई, दुकानों और सब्जी के ठेलों पर धड़ल्ले से हो रहा है प्रयोग, निजी बसों और ट्रेनों से आता है माल


सरकार की ओर से प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद शहर में इसका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन ने समय-समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की, मगर इस पर लगाम नहीं लग पाई। चोरी-छिपे माल आता है और चोरी छिपे ही इसकी डिलीवरी भी हो रही है। इसके बाद बाजार से सामान खरीदकर लाते लोगों के हाथों में कैरी बैग देखे जा सकते हैं।

चोरी की बोलेरो सहित दो गिरफ्तार


चोरी की बोलेरो सहित दो गिरफ्तार


सूरत से चुराई थी गाड़ी, धोरीमन्ना पुलिस के हत्थे चढ़े

खुल सकता है बड़ा नेटवर्क, पांच-सात वाहन चोरियां कबूली

बाड़मेर  धोरीमन्ना पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाइवे नं. 15 पर नाकाबंदी के दौरान चोरी की एक बोलेरो जीप बरामद की। जीप लेकर जा रहे दो वाहन चोर भी पुलिस गिरफ्त में आ गए।

धोरीमन्ना थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष चालके के निर्देश पर नेशनल हाई-वे पर नाकाबंदी की गई थी। इस दरम्यान गुजरात की ओर से एक नयी बोलेरो जीप नं. जीजे 5 पीए 1920 आती दिखाई दी। रुकने का इशारा किया, तो जीप में सवार युवकों ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर जीप रुकवाई और उसमें सवार दोनों युवकों सोहनलाल पुत्र हरिराम विश्नोई निवासी पाडा भाडवी (जालोर) व रमेश पुत्र हीराराम विश्नोई निवासी कोटड़ा (जालोर) पूछताछ की। सही जवाब नहीं देने पर पुलिस थाने लाकर सख्ती से पूछा तो उन्होंने जीप चुराकर लाने की बात कबूल ली।

जीप-कार चोर गिरोह का हो सकता है खुलासा

धोरीमन्ना थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों वाहन चारों ने गुजरात में पांच-सात अन्य वाहन चुराना भी कबूला है। इनसे कड़ी पूछताछ की गई तो बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के वाहन चोर समीपवर्ती राज्यों गुजरात आदि से वाहन चुराकर राजस्थान में लाकर बेच देते हैं और यहां से वाहन पार कर गुजरात में बेचने का गोरखधंधा करते हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले प्रकाश में आए हैं।

तीन हजार स्लीपर खाक

 तीन हजार स्लीपर खाक 

मोकलसर। मोकलसर रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार दोपहर लगी आग से हजारों रूपए की रेल संपदा जलकर खाक हो गई। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित खाली पड़े यार्ड में सूखी घास में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। रेलवे कर्मचारियों ने एक बार आग पर काबू पा लिया, लेकिन दोपहर तीन बजे फिर उठी लपटों ने लकड़ी के स्लीपरों के एक बंडल को चपेट में ले लिया।

तेज हवा व एकांत में खुली जगह होने से आग ने रौद्र रूप ले लिया। लगभग एक घंटे तक स्लीपर लपटों में धधकते रहे। आस-पास से बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। स्टेशन मास्टर मोहनगोपाल पुरोहित ने उच्चाधिकारियों व दमकल को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार शंकरराम गर्ग, मोकलसर चौकी प्रभारी ब्रजमोहन मीणा, मायलावास सरपंच श्रीमती भीखी देवी माली, पूर्व सरपंच बाबूलाल कच्छवाह भी मौके पर पहंुचे। शाम साढ़े छह बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

तीन हजार स्लीपर जले
रेलवे यार्ड में रखे लकड़ी के करीब तीन हजार स्लीपर आग की भेंट चढ़ गए। ब्रॉडगेज के बाद उपयोग नहीं होने से इन स्लीपरों को यहां रखवाया गया था। आग के कारणों का खुल्लासा नहीं हो पाया है।

देरी से पहुंचे अधिकारी व दमकल
घटना की सूचना मिलने के बाद करीब साढ़े चार बजे रेलवे मंडल समदड़ी के सहायक अभियंता रमेश कुमार कश्यप, वरिष्ठ सेक्शन अभियंता किरणसिंह गहलोत, निरीक्षक आरपीएफ केसी मीणा मौके पर पहुंचे तथा घटनाक्रम का जायजा लिया।

वहीं बालोतरा से ढाई घंटे बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे दमकल वाहन पहुंचा। पानी का छिड़काव शुरू होते ही दमकल में तकनीकी खराब आ गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद इसे दुरूस्त किया गया तो पानी कम पड़ गया। बाद में टैंकरों से पानी मंगवाकर फिर कोशिश की गई।