तस्लीमा का विवादास्पद बयान, 72 मर्दों के साथ सेक्स करें मुस्लिम महिलाएं

नई दिल्‍ली. अक्‍सर विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वालीं लेखिका तस्‍लीमा नसरीन ने इस बार महिलाओं को लेकर एक अजीब-ओ-गरीब बयान दिया है। उन्‍होंने यह बयान ट्वीट के जरिए दिया है।

तसलीमा ने कहा है कि मुस्लिम महिलाएं धरती पर 72 कुंवारे पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं, क्‍योंकि जन्‍नत में उन्‍हें यह नसीब नहीं होगा।
तसलीमा ने जब 90 के दशक में अपनी पहली किताब 'लज्जा' लिखी थी तभी से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी। अपने विवादस्पद किताब के कारण उन्हें अपन मुल्क छोड़ना पड़ा था। भारत समेत कुछ देशों में वे शरणार्थी के तौर पर रही।

पिछले साल तसलीमा ने फ्रांस सरकार ने जब महिलाओं के हिजाब पहनने पर बैन लगा दिया तब उन्होंने फ्रांस सरकार के इस निर्णय का समर्थन करने के लिए फ्रांस स्थित अपने आवास पर 'दी फोर्ट नाइटली टैबलेट' नाम के एक वेबसाइट पर कथित तौर पर पहली बार बेडरूम में कम कपड़ों में तस्वीरें खिंचवाई थी और उसे फेसबुक पर शेयर भी किया था।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें