हुक्का-पानी बंद करने पर पंचों के खिलाफ मामला दर्ज


हुक्का-पानी बंद करने पर पंचों के खिलाफ मामला दर्ज

झाब   देवड़ा निवासी एक व्यक्ति और उसकी पुत्र वधु ने थाने में समाज के पंचों के खिलाफ हुक्का पानी बंद करने का मामला दर्ज करवाया है। मामला 61 पंचों के खिलाफ दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार देवड़ा निवासी सदाराम गर्ग व उसकी पुत्रवधू मंजू ने मामला दर्ज करवाया कि समाज के भागली, डीगांव, धाणसा, रेवदर, कोलरी, देलदरी, सवाणा, रायपुरीया, रेवत, चांदना, मायलावास, वाड़का, मादेरा, मोदरान, वेलदरी, जोड़वाड़ा, कोमता, भीनमाल, आणा, देता, मेघलवा, सेवडी, ऊनड़ी, सुराणा, सायला, धवला आदि गांवों के गर्ग पट्टी के कुल 61 पंचों ने 29 दिसंबर को परिवादी पक्ष व उनके रिश्तेदार नारणावास निवासी पीराजी गर्ग के परिवार वालों को समाज से बेदखल कर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया। पंचो ने पांच हजार रुपये जुर्माने और पूरी गर्ग पट्टी को दावत देने का भी निर्णय सुनाया था। रिपोर्ट में मुख्य आरोपी के तौर पर जोड़वाड़ा निवासी सुरेश पुत्र बगदा गर्ग को बताया गया है।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार जोड़वाड़ा निवासी बगदा राम गर्ग की लड़की नेनो देवी की शादी देवड़ा निवासी सदाराम गर्ग के लड़के के साथ हुई थी। शादी के तीन वर्ष बाद 2010 में नेनो देवी ने अपने बच्चे के साथ कुएं में कू द कर आत्महत्या कर ली। जिस पर झाब पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था। कुछ ही समय बाद नेनो देवी के पति जोगाराम गर्ग ने नारणावास के ऊंकाराम की लड़की से शादी कर ली। इस बात को लेकर कुछ पंच नाराज हो गये थे।

टिप्पणियाँ