महाराणा प्रताप का स्मारक गौरव की बात

बालोतरा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर द्वारा प्रताप गौरव केंद्र के राष्ट्रीय स्मारक निर्माण का पवित्र कार्य प्रदेश के सभी समाजों व भामाशाहों के सहयोग से ही पूर्ण होगा। प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय स्मारक के लिए आयोजित समारोह में मौजूद प्रबुद्ध नागरिकों व भामाशाहों को संबोधित करते हुए राजस्थान क्षेत्र के प्रचारक नंदलाल जोशी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि गौरवपूर्ण विरासत से वर्तमान पीढ़ी को सुपरिचित कराने के लिए समिति एक संग्रहालय का निर्माण करवाने जा रही है।
विश्व के इतिहास में प्रेरणा देने वाला मेवाड़ का इतिहास रहा है। तथाकथित इतिहासकारों ने उसे आमजन तक नहीं पहुंचाया। इस विरासत को चिरस्थायी बनाने के लिए उदयपुर में 25 बीघा भूमि में यह राष्ट्रीय स्मारक बनने जा रहा है, जो सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र रहेगा। रावल किशनसिंह राठौड़ ने कहा कि आजादी के बाद भी हम गुलामी की जंजीरों में जकड़ें हुए हैं।
हर तरफ गुलामी के चिह्न दिखाई देते हैं व उन्हें अपनाया जाता है। हिंदूत्व आज असमंजस की स्थिति में है। जो आतताई हमारे देश में आए, देश को लूटा व अत्याचार किए, उनके स्मारक हमारे देश में बन रहे हैं। जीवित व मृत नेताओं की मूर्तियां खड़ी हो रही है। ऎसे में हमारे देश की स्मिता व संस्कृति तथा हिंदूत्व को बचाने वाले पराक्रमी योद्धा महाराणा प्रताप का स्मारक बनना गौरव की बात है। इसमें आमजन को तन मन धन से सहयोग देना चाहिए।
मंच पर कार्यक्रम के संयोजक सुरंगीलाल सालेचा भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उद्घोषक व जिला सह संयोजक सुरेश चितारा ने वीररस की कविता का गान किया। गायक कलाकार प्रकाश माली ने मायड़ थारो वो पूत कठे गीत की प्रस्तुति दी।
स्मारक निर्माण के लिए सुरंगीलाल सालेचा, भीमाराम जसोल, मूलचंद महाजन, शांतिलाल बालड़, बजरंगसिंह, श्यामसुंदर राठी ने एक लाख एक हजार रूपए देने की घोषणा की। समारोह में प्रताप गौरव केंद्र के फोल्डर व पुस्तक का विमोचन किया गया।
नगर सह संयोजक रामस्वरूप गर्ग ने आभार ज्ञापित किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक संचालक मंडल के अध्यक्ष पी.राजेश जैन, नाहरसिंह जसोल, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, चंद्रशेखर छाजेड़, ओमप्रकाश पालीवाल पचपदरा, भवानीशंकर गौड़, जितेंद्र लूंकड़, उत्तमसिंह राजपुरोहित, नरेश पाटोदी, मोहनलाल खंडेलवाल, बंशीलाल पंवार समौजूद थे।
बालोतरा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर द्वारा प्रताप गौरव केंद्र के राष्ट्रीय स्मारक निर्माण का पवित्र कार्य प्रदेश के सभी समाजों व भामाशाहों के सहयोग से ही पूर्ण होगा। प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय स्मारक के लिए आयोजित समारोह में मौजूद प्रबुद्ध नागरिकों व भामाशाहों को संबोधित करते हुए राजस्थान क्षेत्र के प्रचारक नंदलाल जोशी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि गौरवपूर्ण विरासत से वर्तमान पीढ़ी को सुपरिचित कराने के लिए समिति एक संग्रहालय का निर्माण करवाने जा रही है।
विश्व के इतिहास में प्रेरणा देने वाला मेवाड़ का इतिहास रहा है। तथाकथित इतिहासकारों ने उसे आमजन तक नहीं पहुंचाया। इस विरासत को चिरस्थायी बनाने के लिए उदयपुर में 25 बीघा भूमि में यह राष्ट्रीय स्मारक बनने जा रहा है, जो सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र रहेगा। रावल किशनसिंह राठौड़ ने कहा कि आजादी के बाद भी हम गुलामी की जंजीरों में जकड़ें हुए हैं।
हर तरफ गुलामी के चिह्न दिखाई देते हैं व उन्हें अपनाया जाता है। हिंदूत्व आज असमंजस की स्थिति में है। जो आतताई हमारे देश में आए, देश को लूटा व अत्याचार किए, उनके स्मारक हमारे देश में बन रहे हैं। जीवित व मृत नेताओं की मूर्तियां खड़ी हो रही है। ऎसे में हमारे देश की स्मिता व संस्कृति तथा हिंदूत्व को बचाने वाले पराक्रमी योद्धा महाराणा प्रताप का स्मारक बनना गौरव की बात है। इसमें आमजन को तन मन धन से सहयोग देना चाहिए।
मंच पर कार्यक्रम के संयोजक सुरंगीलाल सालेचा भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उद्घोषक व जिला सह संयोजक सुरेश चितारा ने वीररस की कविता का गान किया। गायक कलाकार प्रकाश माली ने मायड़ थारो वो पूत कठे गीत की प्रस्तुति दी।
स्मारक निर्माण के लिए सुरंगीलाल सालेचा, भीमाराम जसोल, मूलचंद महाजन, शांतिलाल बालड़, बजरंगसिंह, श्यामसुंदर राठी ने एक लाख एक हजार रूपए देने की घोषणा की। समारोह में प्रताप गौरव केंद्र के फोल्डर व पुस्तक का विमोचन किया गया।
नगर सह संयोजक रामस्वरूप गर्ग ने आभार ज्ञापित किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक संचालक मंडल के अध्यक्ष पी.राजेश जैन, नाहरसिंह जसोल, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, चंद्रशेखर छाजेड़, ओमप्रकाश पालीवाल पचपदरा, भवानीशंकर गौड़, जितेंद्र लूंकड़, उत्तमसिंह राजपुरोहित, नरेश पाटोदी, मोहनलाल खंडेलवाल, बंशीलाल पंवार समौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें