एक क्विंटल प्लास्टिक थैलियां जब्त

एक क्विंटल प्लास्टिक थैलियां जब्त

सूचना मिलने पर कृषि मंडी स्थित मुख्य सब्जी मंडी में एसडीएम ने की कार्रवाई

बाड़मेर  बाड़मेर एसडीएम ने शुक्रवार सवेरे कृषि मंडी स्थित मुख्य सब्जी मंडी में एक दुकान पर दबिश देकर करीब एक क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां जब्त की।
एसडीएम सीआर देवासी ने बताया कि शुक्रवार सवेरे सूचना मिली थी मुख्य सब्जी मंडी में एक दुकान पर प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों की बिक्री हो रही है। इस पर उन्होंने नगरपालिका आयुक्त राकेश चौधरी के साथ दुकान पर दबिश दी। दुकान से एक क्विंटल प्लास्टिक थैलियां बरामद हुईं, जिन्हें जब्त किया गया।
एसडीएम देवासी ने बताया कि दुकानदार ओमप्रकाश पुत्र ठाकराराम माली निवासी शिवकर को प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचते पहली बार पकड़ा है, इसलिए उसे केवल हिदायत दी गई कि आगे से यह काम किया तो मामला दर्ज करवा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब्त प्लास्टिक प्रशासन ने कब्जे में ले ली है, इसे नष्ट करवाया जाएगा।

थम नहीं रहा पॉलीथिन का उपयोग

प्रतिबंध के बावजूद नहीं हो रही ठोस कार्रवाई, दुकानों और सब्जी के ठेलों पर धड़ल्ले से हो रहा है प्रयोग, निजी बसों और ट्रेनों से आता है माल


सरकार की ओर से प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद शहर में इसका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन ने समय-समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की, मगर इस पर लगाम नहीं लग पाई। चोरी-छिपे माल आता है और चोरी छिपे ही इसकी डिलीवरी भी हो रही है। इसके बाद बाजार से सामान खरीदकर लाते लोगों के हाथों में कैरी बैग देखे जा सकते हैं।

टिप्पणियाँ