चोरी की बोलेरो सहित दो गिरफ्तार
सूरत से चुराई थी गाड़ी, धोरीमन्ना पुलिस के हत्थे चढ़े
खुल सकता है बड़ा नेटवर्क, पांच-सात वाहन चोरियां कबूली
बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाइवे नं. 15 पर नाकाबंदी के दौरान चोरी की एक बोलेरो जीप बरामद की। जीप लेकर जा रहे दो वाहन चोर भी पुलिस गिरफ्त में आ गए।
धोरीमन्ना थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष चालके के निर्देश पर नेशनल हाई-वे पर नाकाबंदी की गई थी। इस दरम्यान गुजरात की ओर से एक नयी बोलेरो जीप नं. जीजे 5 पीए 1920 आती दिखाई दी। रुकने का इशारा किया, तो जीप में सवार युवकों ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर जीप रुकवाई और उसमें सवार दोनों युवकों सोहनलाल पुत्र हरिराम विश्नोई निवासी पाडा भाडवी (जालोर) व रमेश पुत्र हीराराम विश्नोई निवासी कोटड़ा (जालोर) पूछताछ की। सही जवाब नहीं देने पर पुलिस थाने लाकर सख्ती से पूछा तो उन्होंने जीप चुराकर लाने की बात कबूल ली।
जीप-कार चोर गिरोह का हो सकता है खुलासा
धोरीमन्ना थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों वाहन चारों ने गुजरात में पांच-सात अन्य वाहन चुराना भी कबूला है। इनसे कड़ी पूछताछ की गई तो बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के वाहन चोर समीपवर्ती राज्यों गुजरात आदि से वाहन चुराकर राजस्थान में लाकर बेच देते हैं और यहां से वाहन पार कर गुजरात में बेचने का गोरखधंधा करते हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले प्रकाश में आए हैं।
बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाइवे नं. 15 पर नाकाबंदी के दौरान चोरी की एक बोलेरो जीप बरामद की। जीप लेकर जा रहे दो वाहन चोर भी पुलिस गिरफ्त में आ गए।
धोरीमन्ना थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष चालके के निर्देश पर नेशनल हाई-वे पर नाकाबंदी की गई थी। इस दरम्यान गुजरात की ओर से एक नयी बोलेरो जीप नं. जीजे 5 पीए 1920 आती दिखाई दी। रुकने का इशारा किया, तो जीप में सवार युवकों ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर जीप रुकवाई और उसमें सवार दोनों युवकों सोहनलाल पुत्र हरिराम विश्नोई निवासी पाडा भाडवी (जालोर) व रमेश पुत्र हीराराम विश्नोई निवासी कोटड़ा (जालोर) पूछताछ की। सही जवाब नहीं देने पर पुलिस थाने लाकर सख्ती से पूछा तो उन्होंने जीप चुराकर लाने की बात कबूल ली।
जीप-कार चोर गिरोह का हो सकता है खुलासा
धोरीमन्ना थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों वाहन चारों ने गुजरात में पांच-सात अन्य वाहन चुराना भी कबूला है। इनसे कड़ी पूछताछ की गई तो बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के वाहन चोर समीपवर्ती राज्यों गुजरात आदि से वाहन चुराकर राजस्थान में लाकर बेच देते हैं और यहां से वाहन पार कर गुजरात में बेचने का गोरखधंधा करते हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले प्रकाश में आए हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें