एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


बाड़मेर श्री कृष्ण संस्था बाड़मेर के तत्वाधान शुक्रवार को सेवा सदन परिसर में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजनकिया गया शिविर में मनोरोग चिकित्सक लोकेश सिंह शेखावत ने अपनी सेवाए दी .संस्था अध्यक्ष रिदमल सिंह दांता ने बताया की आज आयोजित शिविर में डॉ लोकेश सिंह शेखावत द्वारा ६७ मरीजो का निशुल्क उपचार किया गया .शिविर में मानसिक रोगियों ,मिर्गी ,सिरदर्द ,नशेडी मरीजो का उपचार किया गया शेखावत द्वारा मरीजो को बेहतरीन उपचार दिया गया .संस्था सचिव चन्दन सिंह भा टी ने बताया की प्रतिमाह आयोजित होने वाले मानसिक स्वस्थ्य शिविर से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजो को लाभ मिल रहा हें खाश कर अफीम ,शरद डोडा पोस्ट ,के नशेड़ियो को शिग्र लाभ मिल रहा हें अब तक के शिविरों में सौ से अधिक व्यक्ति शिविर में नशा त्याग चुके हें .उन्होंने बताया की शिविर आयोजन निरंतर प्रतिमाह आयोजित किया जायेगा ताकि बाड़मेर की जनता को फायदा मिले .

टिप्पणियाँ