बाड़मेर में ४० हजार किलो नकली घी बरामद

बाड़मेर में ४० हजार किलो नकली घी बरामद 

घी में डिटर्जेंट और नील की मिलावट

 बाड़मेर जिला प्रसाशन स्वास्थ्य विभाग वाणिज्य कर विभाग बाड़मेर पुलिस विभाग ने शनिवार प्रातः बड़ी कार्यवाही करते हुए ओउद्योगिक  क्षेत्र  स्थित मुकेश कुमार एंड कंपनी  में छापा मार कार्यवाही करते हए बड़ी मात्र में मिलावटी घी बरामद कर ने में सफलता हासिल की .उप खंड  अधिकारी सी आर देवासी ने बताया की जिला कलेक्टर के निर्देशानुशार इस घी की फेक्टरी  पर दबिश दे कर १५ किलो के २००० टिन,५ किलो के ५४० टिन १ किलो के ७ हजार टिन बरामद किये उन्होंने बताया की नकली घी बनाने में डिटर्जेंट पावडर तथा लिक्विड ब्लू नील का इस्तेमाल किया जाता था जो जनता के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़  हें उन्होंने बताया की ट्रेड मार्क एक्ट की धरा १०३ तथा १०४ के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही हें इस फेक्टरी में परस रोशनी सहित कई ब्रांड के नकली टीन तथा पेकिंग सामग्री भी बरामद की .दीवाली से पहले प्रसाशन की इस कार्यवाही से नकली घी निर्माताओ में हडकंप मच गया हें 

टिप्पणियाँ