आठ लाख की अवैध शराब बरामद
भीनमाल पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी फरार, पुलिस को मिले दस्तावेजों में तस्करों के फोटो भी शामिल, ट्रक के आगे चल रही सफारी गाड़ी का भी पता नहीं
भीनमाल पुलिस ने शुक्रवार तड़के नाकाबंदी के दौरान सरहद दांतीवास में 558 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया। बरामद शराब करीब आठ लाख रुपए की बताई गई है।
थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ व उप अधीक्षक जयपालसिंह यादव के निर्देशन में संचालित अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत गुरुवार रात्रि को चौकी प्रभारी हजूर खां, कांस्टेबल किशना राम, कालूराम, मोहनलाल, हुसैन खां, भागीरथराम और गोविंदराम विश्नोई द्वारा सरहद दांतीवास में नाकाबंदी की गई। इस दौरान रात करीब दो बजे के बाद भीनमाल की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसके आगे-आगे एक बिना नंबर की सफारी गाड़ी एस्कोट के रूप में चल रही थी।
आतेरा नाडी के पास स्थित तिराहे पर दोनों वाहनों को रोकने का इशारा करने के बावजूद वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। जिनका पुलिस ने पीछा किया तो ट्रक में सवार तीन व्यक्ति ट्रक छोड़कर और सफारी में सवार दो व्यक्ति गाड़ी सहित भागने में सफल रहे। ट्रक के ऊपर लगे त्रिपाल को हटाकर देखने पर उसमें पशु आहार के कट्टे पाए गए। जिन्हें हटाने पर हरियाणा निर्मित 558 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के पाए गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
भीनमाल पुलिस ने शुक्रवार तड़के नाकाबंदी के दौरान सरहद दांतीवास में 558 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया। बरामद शराब करीब आठ लाख रुपए की बताई गई है।
थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ व उप अधीक्षक जयपालसिंह यादव के निर्देशन में संचालित अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत गुरुवार रात्रि को चौकी प्रभारी हजूर खां, कांस्टेबल किशना राम, कालूराम, मोहनलाल, हुसैन खां, भागीरथराम और गोविंदराम विश्नोई द्वारा सरहद दांतीवास में नाकाबंदी की गई। इस दौरान रात करीब दो बजे के बाद भीनमाल की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसके आगे-आगे एक बिना नंबर की सफारी गाड़ी एस्कोट के रूप में चल रही थी।
आतेरा नाडी के पास स्थित तिराहे पर दोनों वाहनों को रोकने का इशारा करने के बावजूद वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। जिनका पुलिस ने पीछा किया तो ट्रक में सवार तीन व्यक्ति ट्रक छोड़कर और सफारी में सवार दो व्यक्ति गाड़ी सहित भागने में सफल रहे। ट्रक के ऊपर लगे त्रिपाल को हटाकर देखने पर उसमें पशु आहार के कट्टे पाए गए। जिन्हें हटाने पर हरियाणा निर्मित 558 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के पाए गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें