शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि |
पुलिस लाइन मैदान में पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस के जवानों ने किया रक्तदान
जालोर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के तहत एसपी राहुल बारहठ ने देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों के नाम का पठन किया। जिसके बाद शहीदों की याद में पुलिस के जवानों ने हवाई फायर किए और शस्त्र उल्टे कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक परेड और शहीदों के नाम पढऩे के बाद सभी पुलिस के जवानों ने मौन रखा। शहीद दिवस के अवसर सबसे पहले एसपी राहुल बारहठ ने पुलिस लाइन मैदान में पुष्प चक्र अर्पित किया। जिसके बाद एएसपी यूएल छानवाल ने भी पुष्प चक्र अर्पित किया। इसी क्रम में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
सायला थाना क्षेत्र के वीराणा गांव निवासी राजू (22) पुत्र पारसाराम भील निवासी वीराणा ने वीराणा-खेड़ा ग्रेवल सड़क किनारे जाल के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी बाघसिंह ने बताया कि मृतक के पिता पारसाराम पुत्र देवाराम भील निवासी वीराणा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
डूबने से बालक की मौत
मोदरान जोड़वाड़ा गांव में शुक्रवार सवेरे तालाब से पानी भरने गए एक आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाना राम पुत्र ओबाराम चौधरी सवेरे लगभग दस बजे गांव के तालाब में पानी लेने गया था। पानी भरते समय पांव फिसल जाने से वह पानी में डूब गया। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की और तालाब पहुंचे। जहां उसका शव पानी में तैरता दिखाई दिया। सूचना के बाद रामसीन थाना से एएसआई उगम सिंह भाटी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पाइप चोरी का मामला दर्ज
झाब भादरूणा निवासी सावला राम पुत्र हरूजी चौधरी ने झाब थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उसके खेत में रखे फव्वारा के 12 पाइप 16 अक्टूबर को भादरूणा निवासी मेघाराम पुत्र प्रभू जी कलबी चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।
नौ कर्टन बीयर बरामद
जालोर सरवाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 9 कर्टन अवैध बीयर बरामद की है। थाने के उप निरीक्षक घेवर सिंह आरोपी भूर सिंह पुत्र महादेवा राजपूत निवासी टडाव (गुजरात) को अवैध रूप से 9 कर्टन बीयर परिवहन करने पर वाहन और बीयर जब्त की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें