जोधपुर.राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण कांड की परतें अब खुल सकती हैं। भंवरी के अपहरण के आरोपी शहाबुद्दीन ने सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। सीबीआई शहाबुद्दीन की रिमांड लेने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि भंवरी देवी प्रकरण में शहाबुद्दीन फरार चल रहा था। राजस्थान पुलिस ने शहाबुद्दीन पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। सीबीआई को अब केलनसर गांव के रहने वाले सहीराम बिश्नोई की तलाश है।

इससे पहले सीबीआई ने शहाबुद्दीन के घर जाकर उसके परिजनों से पूछताछ की थी। उसके परिजनों ने शहाबुद्दीन की कथित प्रेमिका रेहाना का नाम लेकर मामले को और सनसनीखेज बना दिया था। चूंकि शहाबुद्दीन पीपाड़ शहर के सिंधियों के बास का रहने वाला है इसलिए घटना के केंद्र में पीपाड़ आ रहा है।
शहाबुद्दीन की प्रेमिका पेशे से शिक्षक है जिसने खुद को शहाबुद्दीन की प्रेमिका नहीं बल्कि पत्नी बताया है। इधर पूछताछ के दौरान भंवरी देवी के पति अमरचंद ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई टीम को अपने फॉन की कॉल डिटेल भी उपलब्ध करवाई एवं उन सभी नंबरों के बारे में जानकारी दी, जिससे इस प्रकरण के उजागर होने के बाद से उसे धमकी दी जा रही है। कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के मोबाइल नंबर भी अमरचंद ने सीबीआई को उपलब्ध करवाए हैं। सीबीआई को अमरचंद ने बताया कि इन नंबरों से मलखान सिंह उन्हें लगातार फोन करते रहे हैं।
भंवरी के बारे में यह अफवाह फैली कि उसे चूने के भट्ठे में डालकर जिंदा जला दिया गया। एसपी राकेश राठी के नेतृत्व में जांच कर रही सीबीआई टीम इस अफवाह की गहराई में जाने की कोशिश कर रही है कि क्या एएनएम भंवरी देवी को पीपाड़ शहर और पीपाड़ रोड के बीच के चूने-भट्ठे में डालकर जिंदा जला दिया गया? सीबीआई ने पंचायत समिति सदस्य गोरधनराम चौधरी के चूने-भट्ठे पर जाकर वाकायदा तलाशी ली और चौधरी के रिश्तेदारों से पूछताछ की थी। सीबीआई भंवरी अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो में मिले बालों के बारे में भी पता करने की कोशिश की।
इससे पहले सीबीआई ने शहाबुद्दीन के घर जाकर उसके परिजनों से पूछताछ की थी। उसके परिजनों ने शहाबुद्दीन की कथित प्रेमिका रेहाना का नाम लेकर मामले को और सनसनीखेज बना दिया था। चूंकि शहाबुद्दीन पीपाड़ शहर के सिंधियों के बास का रहने वाला है इसलिए घटना के केंद्र में पीपाड़ आ रहा है।
शहाबुद्दीन की प्रेमिका पेशे से शिक्षक है जिसने खुद को शहाबुद्दीन की प्रेमिका नहीं बल्कि पत्नी बताया है। इधर पूछताछ के दौरान भंवरी देवी के पति अमरचंद ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई टीम को अपने फॉन की कॉल डिटेल भी उपलब्ध करवाई एवं उन सभी नंबरों के बारे में जानकारी दी, जिससे इस प्रकरण के उजागर होने के बाद से उसे धमकी दी जा रही है। कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के मोबाइल नंबर भी अमरचंद ने सीबीआई को उपलब्ध करवाए हैं। सीबीआई को अमरचंद ने बताया कि इन नंबरों से मलखान सिंह उन्हें लगातार फोन करते रहे हैं।
भंवरी के बारे में यह अफवाह फैली कि उसे चूने के भट्ठे में डालकर जिंदा जला दिया गया। एसपी राकेश राठी के नेतृत्व में जांच कर रही सीबीआई टीम इस अफवाह की गहराई में जाने की कोशिश कर रही है कि क्या एएनएम भंवरी देवी को पीपाड़ शहर और पीपाड़ रोड के बीच के चूने-भट्ठे में डालकर जिंदा जला दिया गया? सीबीआई ने पंचायत समिति सदस्य गोरधनराम चौधरी के चूने-भट्ठे पर जाकर वाकायदा तलाशी ली और चौधरी के रिश्तेदारों से पूछताछ की थी। सीबीआई भंवरी अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो में मिले बालों के बारे में भी पता करने की कोशिश की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें