राजस्थानी के लिए जलाएंगे एक दीया

राजस्थानी के लिए जलाएंगे एक दीया

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करने वाले लोग दीपावली पर एक दीपक अपनी मांग के समर्थन में जलाकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का नाम ‘अेक दिवलो मायड़ भासा रै नांव’ दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में अलग-अलग तिथियों पर राजस्थानी समर्थक किसी एक स्थान पर दीये जलाएंगे। बाड़मेर में यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर को अंहिंसा चौराहे पर होगा। राजस्थानी भाषा आंदोलन संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। आंदोलन से जुड़ा हर व्यक्ति इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताएगा। जिला पाटवी रिदमल सिंह दांता का कहना है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। निश्चित रूप से केंद्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा की मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा।

टिप्पणियाँ