फ्रांस के उद्योग मंत्री एरिक बेसन......आप इस बात के मजे लेना चाहते हैं तो लीजिए।



पेरिस।फ्रांस के उद्योग मंत्री एरिक बेसन उस समय बुरे फंसे जब पत्नी को भेजा निजी मैसेज सार्वजनिक हो गया। खुद से 29 साल छोटी यासमीन टोर्जमन से शादी रचाने वाले बेसन को इस ट्वीट के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। बेसन ने यासमीन को ट्विटर पर लिखा था, मैं आज बहुत थका हुआ हूं। मैं रात को घर आते ही बिस्तर में जाना चाहूंगा, तुम्हारे साथ।

बेसन यह संदेश निजी तौर पर ट्वीट करना चाहते थे, लेकिन गलती से यह सार्वजनिक हो गया। बेसन ने तुरंत उस ट्वीट को हटा दिया। लेकिन तब तक 14 हजार से अधिक ट्विटर यूजर्स उसे रीट्वीट कर चुके थे।

बेसन ने इस बात को हल्का करने के लिए दोबारा ट्वीट किया, अब मुझे सीख मिल गई है कि इतनी जल्दी भेजने वाला बटन (सेंड) नहीं दबाना चाहिए। मैं बिस्तर में नहीं जा रहा हूं। फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने पोस्ट किया, आप इस बात के मजे लेना चाहते हैं तो लीजिए।

टिप्पणियाँ