सोमवार, 27 जुलाई 2020

अलवर,20 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास पर हुई लूट का पर्दाफाश।

20 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास पर हुई लूट का पर्दाफाश।


अलवर तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर द्वारा नकबजनी व लूट की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर एवं श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस वृत थानागाजी के निर्देशन श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर के पर्यवेक्षण मंे पुलिस थाना एनईबी व जिला स्पशेल टीम (डीएसटी) अलवर टीम गठित की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 20.07.2020 को श्री जहूर पुत्र श्री गरीबा जाति मेव उम्र 37 साल निवासी जटियाणा थाना सदर जिला अलवर ने एक रिपोर्ट दी कि मैं गांव जटियाणा से ट्राली के टायर लेने के लिए टांसपोर्ट नगर जा रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर के अण्डर पास मे से आ रहा था। वहा पर मुलजिम बैठे थे जिन्होने मेरी मोटरसाईकिल रोकते ही मुझसे मारपीट कर मेरा मोबाईल फोन, मोटरसाईकिल व 7000 रूपये छिन कर भाग गये आदि पर मु0न0 364/20 धारा 323, 341, 382 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

गठित टीम द्वारा कार्यवाहीः- गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा वारदात के सम्बन्ध मे साक्ष्य एकत्र किये गये। घटनास्थल के समीप तथा मुलजिमान के संभावित रास्तो पर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया गया। घटना के खुलासे व मुलजिमान की पहचान एवं तलाश हेतु तकनीकी साधनो की सहायता ली गई एवं आसूचना तंत्र से प्राप्त सूचनाओ का विश्लेषण किया गया। तदोपरान्त गठित टीम द्वारा अनुसंधान मे मुलजिमान 1. टिण्डू पुत्र श्री भंवरदास जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी तुलेडा थाना सदर जिला अलवर 2. मुश्ताक अली उर्फ काचवा पुत्र श्री नवाब खाॅ जाति मेव उम्र 22 साल निवासी तुलेडा थाना सदर जिला अलवर 3. योगेश उफै तुब्बर पुत्र श्री जयंिसंह जाटव उम्र 19 साल निवासी तुलेडा थाना सदर जिला अलवर के विरूद्व अपराध प्रमाणित पाये जाने पर उन्हे गिरफतार किया गया तथा लूटी गई मोटरसाईकिल भी बरामद की गई।

तरीका वारदातः-मुलजिमान ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे अंडरपास मे बैठे हुए थे तथा जैसे ही परिवादी वहाॅ से गुजर रहा था उसे रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उससे मोबाईल, मोटरसाईकिल तथा नगदी लूट कर फरार हो गये।

अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब। वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

  अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब।

वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

     अलवर  तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा स्थाई वारन्टी/पीओ/299 जा0फो0 एवं अन्य प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपी व ईनामी बदमाशान की धरपकड हेतु अभियान के तहत श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस वृत थानागाजी के निर्देशन एवं श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर पर्यवेक्षण मे पुलिस थाना एनईबी व जिला स्पशेल टीम (डीएसटी) अलवर की टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा कार्यवाहीः-गठित टीम द्वारा वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से फरार चल रहा अपराधी श्री शमशेर के बारे में टीम ने अपने सम्पर्क सूत्रो से आसूचना संकलन की गई। इस दौरान टीम को अपने सम्पर्क सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि शमशेर पुत्र श्री जगीर सिंह जाति सिक्ख उम्र 27 साल निवासी बन्धेडी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर वर्ष 2010 मे थाना लक्ष्मणगढ अलवर मे लूट के मुकदमे मे बन्द हुआ था जो न्यायालय से फरार चल रहा। मुलजिम ने 06.07.2010 को लीली तिबारे से लक्ष्मणगढ रोड पर अपने दो साथियो के साथ मिलकर एक व्यक्ति को देशी कटटा दिखाकर व फायर कर उसकी मोटरसाईकिल छिन कर भाग गये थे। आदि पर थाना लक्ष्मणगढ मे मुकदमा न0 170/10 धारा 394 आईपीसी मे दर्ज किया गया था। मुलजिम को मुकदमे मे गिरफतार किया गया। मुलजिम शमशेर का न्यायालय से फरार होने पर 2019 मे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ अलवर द्वारा स्थाई वारन्ट जारी किया गया था।
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा उक्त वारन्टी शमशेर की गिरफतारी पर 2500/- रूपये ईनाम घोषित किया गया था। जिसकी गिरफतारी के गठित टीम द्वारा काफी अथक प्रयास कर आसूचना संकलन की गई तो ज्ञात हुआ कि शमशेर सिंह अपना गांव को छोडकर ट्रक चलाने का काम करता है। टीम ने मुलजिम को झज्जर हरियाणा से दस्तयाब किया गया। मुलजिम थाना लक्ष्मणगढ पुलिस को सुपुर्द किया गया।




जैसलमेर सांकड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो मे हुए लडाई झगडा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार

  जैसलमेर   सांकड़ा  में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो मे हुए लडाई झगडा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार  

                  जैसलमेर  दिनांक 08.07.20 को प्रार्थी मलूक खान पुत्र मेतू खान जाति मुसलमान उम्र 62 वर्ष पैशा खेती निवासी रायधन खान की ढाणी सांकडा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07.07.20 को वक्त करीब शाम 07 बजे मे अपने परिवार सहित मेरे खेत स्थित निवास पर बैठा था। पुराने जमीनी विवाद को लेकर मुबारकखान वगैरा हथीयारो से सज्जित होकर आये व हमारे उपर जानलेवा हमला कर दिया । जिससे मेरे भतीजे सफीखां पुत्र बादेखां , जुसुब खां पुत्र सामुखां के चोटे आई वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांकड़ा में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर।  अनुसंधान मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण द्वारा शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस

         दौराने अनुसंधान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन मे मोटाराम वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में टीम थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा सुरतानसिह मय कानि झण्डाराम, रामलाल का गठन कर त्वरीत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.07.2020 को मुख्य आरोपी रसुल खान उर्फ कनु पुत्र अलादीनखान जाति मुसमलान उम्र 24 साल निवासी रायधनखान की ढाणी साकडा को गिरफतार किया गया । जिनको कल पेश अदालत किया जावेगा ।



बीकानेर, कोरोना अस्तपालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हेल्प डेस्क पर दी जायेगी जानकारी

 बीकानेर, कोरोना अस्तपालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हेल्प डेस्क पर दी जायेगी जानकारी

बीकानेर, 27 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा की कोरोना पॉजिटिव रोगियों का जहां इलाज हो रहा है, उन अस्पतालों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाए। साथ ही अस्पताल परिसर में एक हेल्प डेस्क भी बनाई जाए। यह दोनों सुविधाएं डेडीकेटेड कोविड-19 रोगियों की व्यवस्थाओं पर निगरानी तथा अस्पताल में रोगियों की सहायता के लिए की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। अगर कोई कमी होगी तो  कैमरे में दिखाई  जा सकेगी अथवा हेल्प डेस्क पर रोगी का कोई परिजन शिकायत करता है तो उसे तत्काल शॉट आउट किया जाएगा। अगर समस्या का समाधान अस्पताल में होता है तो ठीक है, नहीं तो ऐसी समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर और अगर जरूरत हुई तो राज्य स्तर से बातचीत कर दिशा निर्देश दिए जाएंगे और तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।

मेहता सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में कोविड-19 की प्रबंधन समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।  उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जितने भी डेडीकेटेड कोविड-19 के अस्पताल हैं, इनमें सी.सी.टी.वी. कैमरे शीघ्र ही लगा लिए जाए, ताकि कैमरों के माध्यम से उपचाराधीन रोगियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं पर निगरानी रखी जा सके और अगर कहीं किसी तरह की परेशानी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है तो उसका निस्तारण भी करने में सीसीटीवी कैमरा सहायक रहेगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कैमरे के चलते रोगियों की किसी भी प्रकार की निजता भंग ना हो। उन्होंने कहा कि इसी तरह डेडीकेटेड कोविड-19 के अस्पताल के रोगियों की सहायता हेतु एक हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। इस डेस्क के माध्यम से रोगी अथवा उसके परिजनों को दूरभाष, मोबाइल पर आवश्यक सहायता प्राप्त हो सके। डेस्क की स्थापना हो जाने से अगर रोगी के बारे में कोई सूचना उसका परिजन मांगे तो उसे तत्काल दी जा सकेगी।

पॉजिटिव आए रोगी तुरंत पहुंचे अस्पताल

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की जांच के बाद जैसे ही कोई व्यक्ति पॉजिटिव आ जाता है तो उसे तत्काल अस्पताल अथवा कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया जाए। जिला मुख्यालय पर शहर को नो जोन में बांट रखा है, ऐसे में जैसे ही रोगी के चिन्हित होने की सूचना आती है तो तत्काल  संबंधित जोन के अधिकारी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह रोगी को अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही परिवार के अन्य लोग और आसपास के लोगों की जांच के लिए भी जांच व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद  अगर  रोगी को शिफ्ट करने में विलंब या किसी तरह की दिक्कत आती है तो संबंधित जोन प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करेगा। इस कार्य में कोताही बरतने वाले चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के विरूद्ध सख्त कार्रवाई एपिडेमिक एक्ट के तहत तथा राज्य सेवा नियमों के तहत की जाएगी।

उपखंड मुख्यालय के रोगी वहां स्थापित कोविड-19 सेंटर में रहेंगे

मेहता ने कहा कि जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 केयर सेंटर की स्थापना की गई है। ऐसे में संबंधित उपखंड क्षेत्र में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव रोगी चिन्हित होता है तो उसे क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर में ही इलाज के लिए भर्ती करवाया जाए। उन्होंने अधीक्षक पीबीएम अस्पताल और प्राचार्य मेडिकल कॉलेज से भी कहा कि कोरोना पॉजिटिव का इलाज जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा एम.सी.एस.सी विंग में बेहतर तरीके से हो रहा है। लेकिन फिर भी अगर चिकित्सकों को लगे कि किसी रोगी को जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल से भी हायर इंस्टिट्यूशन की जरूरत है तो ऐसे रोगियों को हायर इंस्टिट्यूशन में भेजने के लिए भी किसी तरह की परेशानी नहीं आए और उसे तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करने की अनुशंसा करते हुए हायर इंस्टिट्यूशन में भेजा जाए।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन प्रेमाराम पवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय अजीत सिंह राजावत, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ. एस.एस. राठौड़, अधीक्षक पी.बी.एम. अस्पताल डाॅ. मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीना सहित सभी जोन प्रभारी, चिकित्सक तथा एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

------

पाली, 45 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, 45 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, 27 जुलाई। जिले में सोमवार सायं 7 बजे तक 365 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 45 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 2412 कोरोना पाॅजिटिव में से 1926 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान जिले में 458 केस एक्टिव हैं। सोमवार को पाली शहर में एक मरीज की मृत्यु हुई है।  जिले में अब तक 28 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना महामारी से हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि सोमवार को 45 पाॅजिटिव केस आएं है। जिनमें पाली शहर में 12, पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड क्षेत्र सोजत में एक, देसूरी में 12, रायपुर में एक, जैतारण में 4, मारवाड़ जंक्शन में एक, बाली में 7, सुमेरपुर में 2 तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी में 4 सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। सोमवार को रिकवरी के बाद 90 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। जिसमें पाली शहर से 24, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से एक, सोजत से 3, देसूरी से 19, जैतारण से एक, मारवाड़ जंक्शन से 21, सुमेरपुर से 13 तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी से 8 व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 1926 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें पाली शहर के 600, पाली ग्रामीण के 116, उपखण्ड़ रोहट के 89, सोजत के 141, देसूरी के 159, रायपुर के 56, जैतारण के 112, मारवाड़ जंक्शन के 126, बाली के 164, सुमेरपुर के 268 तथा उपखण्ड़ रानी के 95 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
उन्होंने बताया कि जिले मे सोमवार को 1384 सैम्पल लिए गए है। जिसमें पाली शहर के 139, पाली ग्रामीण के 46, रोहट उखण्ड क्षेत्र के 225, सोजत के 232, देसूरी के 104, रायपुर के 137, जैतारण के 91, मारवाड़ जंक्शन के 158, बाली के 101, सुमेरपुर के 32 एवं उपखण्ड क्षेत्र रानी के 119 सैम्पल लिए गए है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 458 एक्टिव केस हैं। जिनमें से पाली शहर के 86, पाली ग्रामीण के 17, उपखण्ड़ रोहट के 16, सोजत के 76, देसूरी के 18, रायपुर के 41, जैतारण के 53, मारवाड़ जंक्शन के 22, बाली के 50, सुमेरपुर के 67 तथा उपखण्ड़ रानी के 12 कोरोना एक्टिव केस है। जिले में अब तक कुल 65 हजार 146 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 59 हजार 957 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 1459 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 37, सोजत अस्पताल में 30 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 171 मरीज वर्तमान में भर्ती है। सोमवार को 365 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 29756 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 889 प्रवासी नागरिक पाॅजिटिव आए हैं।
------

पाली,जिला कलक्टर अंश दीप ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एनजीटी प्रगति की समीक्षा की।

पाली,जिला कलक्टर अंश दीप ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एनजीटी प्रगति की समीक्षा की।


पाली, 27 जुलाई। जिला कलक्टर अंश दीप ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एनजीटी के निर्देशों की पालना के संबंध में बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने सोमवार को एनजीटी के निर्देशों की सभी विभाग पालना करते हुए समय-समय पर प्रगति से अवगत कराए। उन्होंने जलदाय चिकित्सा, कृषि विभाग को चयनित गांवों में जाकर पानी, मिट्ट, पैदावार व लोगों के स्वास्थ्य पर पड़नेवाले प्रभाव की जानकारी दे। उन्होंने बांडी नदी में प्रदूषित पानी नही जाए इसके लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंण्डल के अधिकारियों को निगरानी रखने को कहा। जो फैक्ट्रियों निर्धारित नाम्स की पालना नहीं रती उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करने की बात कहीं।
उन्होंने सीईटीपी को जेडएलडी के तहत कार्यो की निरंतर समीक्षा करते हुए निर्धारित एवं समयबद्ध रूप से कार्य योजना पर अमल करने के साथ स्लज निस्तारण, स्काडा, फ्लोमीटर, कार्बन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद, रूडीप, रिको के अधिकारियों को एसटीपी प्लांट के संबंध में पूर्व बैठक में दिए निर्देशों की पालना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी फैक्ट्रियां व सीईटीपी निर्धारित मानक के अनुरूप प्रदूषित पानी को उपचारित करें।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के.बोड़ा, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य, रीको, उद्योग के अधिकारी सहित सीईटीपी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बाड़मेर, शेरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर,   शेरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 27 जुलाई। 14 मार्च को जोधपुर के शेरगढ में हुई सड़क दुर्घटना में बाडमेर जिले के 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रधानमंत्री सहायता कोष से 11 मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 अग्रसेन कॉलोनी बालोतरा निवासी स्व. प्रनवि पुत्री स्व. किशोर माली, स्व. विमला पत्नी स्व. किशोर माली, स्व. प्रनीत पुत्र स्व. किशोर माली, स्व. किशोर पुत्र मोहनलाल माली, कनाना निवासी स्व. सीता पत्नी स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल माली, स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल पुत्र केवलराम माली, गांधीपुरा बालोतरा निवासी स्व. प्रियंका पुत्री गौतमचन्द माली, मेट्रो कम्पाउण्ड के सामने गांधीपुरा निवासी स्व. गौरी उर्फ गुंजन पुत्री स्व. कैलाश माली, स्व. डिम्पल पत्नी स्व. कैलाश माली, स्व. कैलाश पुत्र स्व. हजारीमल माली एवं कुशीप निवासी स्व. जगदीश पुत्र बहादुरमल की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               

बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 94 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 18800 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 24 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2400 रूपये का जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4163 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,43,400/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बाड़मेर एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर  एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

..................................…............

 बाड़मेर बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर स्थित स्पेशल यूनिट ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। यहां बाड़मेर जिले के पादरू में जोधपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक और एक निजी दलाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह राशि एक हेयर सैलून संचालक से बिजली मीटर में गड़बड़ियों का मामला रफा-दफा करने की एवज में मांगी थी।



एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देवाराम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पादरू में एक हेयर कटिंग सैलून है। इस सैलून पर लगे मीटर में गड़बड़ियां बता कर तकनीकी सहायक नवल किशोर मीणा व कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी उसकी दुकान पर आए और मीटर खोलकर ले गए। इसके बाद गड़बड़ियों का मामला बता कर उसे रफा-दफा करने के लिए मीणा ने देवाराम को फोन कर 20 हजार रुपए की मांग की।

शिकायत का सत्यापन होने पर आज सुबह देवाराम को बीस हजार रुपए देने के लिए फोन किया। उसके फोन करने पर नवल किशोर मीणा ने उक्त राशि एक निजी दलाल भगवान प्रसाद उर्फ बाबूसिंह राजपुरोहित को देने को कहा। थोड़ी देर में बाबूसिंह पादरू में किराए के मकान में रहने वाले देवाराम के घर पहुंच गया।



उसने यह राशि लेकर अपनी जेब में डाल दी। उसी समय पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे बीस हजार रुपए बरामद कर लिए गए। इसके बाद नवल किशोर मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ के आधार पर कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी से भी पूछताछ की जाएगी।



फोटो acbtrap1

...---------------------------------------

जैसलमेर टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर  टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर गोल्डन सिटी जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने आज जिले के पाकिस्तान की सीमा से सटे सरहदी क्षेत्रो और सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों के हालात जान जवानों की कुशलक्षेम पूछ उनकी हौसला अफजाई की।।

टाइगर डॉ अजय सिंह ने आज तनोट,लोंगेवाला,बबलियान सीमा चौकियों का निरीक्षण कर अग्रिम पोस्टों के हालात जाने।।उन्होंने इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सरहद की अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों से रूबरू होकर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनकी हौसला अफजाई की।।वही सरहद के वर्तमान हालातो पर चर्चा की।।

तनोट माता के दर्शन

 पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने तनोट राय माता और घन्टयाली माता के दर्शन कर जैसलमेर में खुशहाली की कामना की।डॉ सिंह ने तनोट में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से भी चर्चा की।बाद में उन्होंने सरहदी घोटारू ,शाहगढ़ ,बबलियान सीमा चौकी ,लोंगे वाला पहुंच सुरक्षा  अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी ली

सरहदी क्षेत्र को समझने के लिए आज पूरे क्षेत्र की विजिट की गई।।सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों पर देश की सुरक्षा में डटे जवानों से भी रूबरू हुए।।उन्होंने वर्तमान में सीमा के हालातों  पर चर्चा की वही जवानों के साथ कुछ पल बांट उनके सुख दुख जाने।जवानों की हौसला अफजाई की।।उन्होंने बताया कि सरहदी इलाको में पुलिस की कानून व्यवस्था चाक चौबंद है।।हर अवांछित गतिविधि पर पुलिस की पैनी  नजर है।।

डॉ अजय सिंह  पुलिस अधीक्षक

-------------------------------
-

जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर

  जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर


जैसलमेर जैसलमेर शहर की विभिन कॉलोनियों में चोरी की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने जैसलमेर शहर में रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के लिए नफरी बढ़ने के साथ जिम्मेदारियां तय कर ली ,पिछले दिनों एक कॉलोनी में तीन बड़े वाहनों की एक ही रात में चोरी हो गयी ,लॉक डाउन के बाद चोरो के होंसले बुलंद हैं ,लगातार चोरियों को अंजाम दिया जा रहा हैं ,चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी को टोचन करके चुराकर ले जा रहे हैं। ।शहर में रात में चोरी की  घटनाओं  पर रोक और बदमाशों की सक्रियता पर पुलिस का शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह रात्रि डेढ़ बजे शहर की गश्त पर निकले ,टाइगर  ने शहर में पुलिस गश्त का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां देखकर बदलाव करने के लिए था। एसपी ने गश्त के तरीके में बदलाव किया और  बदलाव को नियमित रूप से चेक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए   । अब पुलिस अधिकारी नियमित रूप शहर के भीतरी और बाहरी क्षेत्रो का टास्क तय कर गश्त व चेकिंग करेंगे।  टाइगर ने पुरे शहर और बहरी कॉलोनियो में गश्त पर लगी टीमों की आकस्मिक चेकिंग की ,सभी को स्पष्ट निर्देश दिए की गश्त पूरी सजगता और सतर्कता से करे ,रात्रि को संदिग्ध लोगो पर पूरी नजर रखे ,गश्त में लगे जवान बीत स्थान पर बैठे या सोये नहीं ,घूमते हुए गश्त को अंजाम दे। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान किसी भी संदिग्ध को देखने पर पुलिस वाहन में बिठाकर लोक आप ले जाने के निर्देश दिए, उन्होंने गश्त प्रभारियों को  गश्त की गतिविधि रजिस्टर पर दर्ज करने के निर्देश दिए

दो दिन से लगातार रात्रि गश्त पर निकल रहे एस पी ,मिली सफलता

टाइगर खुद पिछले दो दिनों से रात्रि गश्त पर निकल रहे हैं ,साथ ही रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं,इसका नतीजा यह हुआ की पुलिस को दो वाहन चोरों को दस्तयाब करने में कामयाबी मिली ,इन चोरों ने बड़ी वारदातें कबूली  हैं,जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक करेंगे ,


शहर में चोरी की लगातार वारदातों को गंभीरता से लेकर रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए पूरी मॉनिटरिंग की जा रही हैं ,पुलिस के अधिकारी भी रात्रि को गश्त की मॉनिटरिंग करेंगे ,ताकि गश्त को प्रभावी बनाया जाये ,चोरो और बदमाशों की गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी ,डॉ अजय सिंह पुलिस अधीक्षक

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


जैसलमेर दर्दनाक हादसे में एस डी एम् अंशुल सिंह की मौत ,पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

जैसलमेर  दर्दनाक हादसे में एस डी एम् अंशुल सिंह की मौत ,पोस्टमॉर्टम के बाद शव  परिजनों को सौंपा ,पत्नी ,ड्राइवर ,पुत्र घायल जोधपुर रेफर

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार सिंह का रविवार की देर रात एक सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।   जैसलमेर सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उप खंड अधिकारी का शव और घायलों को तत्काल पास  माहेश्वरी अस्पताल उपचार के लिए भेजा ,बाद में उहे राजकीय जवाहर अस्पताल ले जाया गया ,दुर्घटना में उनकी पत्नी व चालक बुरी तरह घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ एसडीएम अंशुल कुमार सिंह, उनकी पत्नी मिनाक्षी ,चार वर्षीय पुत्र व कार का चालक रविवार की देर रात सरकारी गाड़ी से जैसलमेर से फतेहगढ़ जा रहे थे  । शहर से एक किलोमीटर दूर  चौखी ढाणी के निकट उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गयी ,भिड़ंत इतनी भीषण थी की गाडी के  गए ,।  उप खंड अधिकारी अंशुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे ,अस्पताल  में पूर्व प्रधान अमरदीन ,फकीर पूर्व सभापति अशोक तंवर ,हरीश धनदै  सहित भरी संख्या में शहर के लोग पहुंचे अंशुल कुमार सिंह जयपुर के निवासी थे इसी 15 जुलाई को करौली से ट्रांसफर होकर एसडीएम फतेहगढ़ लगे थे। देर रात तक घायल पत्नी व कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया जंहा उनका उपचार चल रहा हैं ,दोनों की स्थति नाजुक बनी हुई हैं ,अंशुल सिंह के परिजनों के जैसलमेर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,


--------------------------------------



बाड़मेर-गरल गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग घर से गायब -परिजनों के अनुसार बुजुर्ग ने कुएं में लगाई आत्महत्या करने के लिए छलांग

बाड़मेर-गरल गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग घर से गायब
-परिजनों के अनुसार बुजुर्ग ने कुएं में लगाई आत्महत्या करने के लिए छलांग

बाड़मेर निकटवर्ती गरल गांव में एक पेंसठ वर्षीय बुजुर्ग घर से गए ,घर वालो को अंदेशा हे की  बुजुर्ग ने आत्महत्या के लिए कुँए में छलांग लगा दी ,जिला प्रशासन को इसकी सुचना मिलने पर जिला मुख्यालय से  पर रेस्क्यू टीम सिविल डिफेन्स की मौके पे भेज बुजुर्ग को कुओं में तलाशा जा रहा हैं। - प्रातः 9:00 बजे से लगातार ढूंढा जा रहा है बुजुर्ग को.-गांव के दो बड़े कुँए सर्च करने के बाद अभी तक नहीं बुजुर्ग का पता नहीं चल रहा  ,-सिविल डिफेंस के दिग्विजयसिंह एवं टीम द्वारा लगातार गरल गांव में रेस्क्यू जारी हैं ,मौके पे -अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार,उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा,डिप्टी महावीर प्रसाद एवं सदर पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू पर रखे हैं ,गांव में आसपास के गाँवो से भी बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हैं





जोधपुर का टाेकना-समझाना बर्दाश्त नहीं हुआ गुस्साए पाेते ने कुल्हाड़ी से 10 वार कर मार डाला

जोधपुर दादा का टाेकना-समझाना बर्दाश्त नहीं हुआ गुस्साए पाेते ने कुल्हाड़ी से 10 वार कर मार डाला
जोधपुर शहर के निकटवर्ती राजीव गांधी नगर थाना इलाके के गोलासनी गांव में रविवार सुबह रिश्ताें काे रक्तरंजित करने की वारदात हुई। दादा के लगातार समझाने-टोकना गुस्सैल पोते को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने पंछियों को चुग्गा डालने गए वृद्ध दादा की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अधमरा कर दिया। बुजुर्ग काे पहले निजी अस्पताल और फिर एमडीएम हाॅस्पिटल रेफर किया गया।

कुछ ही समय बाद बुजुर्ग दादा ने दम तोड़ दिया। उधर वारदात को अंजाम देकर पोता बस पकड़कर भागने की जुगत में थी, लेकिन पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया। राजीव गांधी नगर थानाधिकारी जयकिशन ने बताया कि गोलासनी के गोटातला बेरा निवासी मनोहरलाल ने रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसके पिता बंशीलाल माली (74) रविवार सुबह पंछियों को दाना डालने अपने एक पोते चेतन के साथ भाखर की तरफ गए थे। लौटते वक्त एक अन्य पाेता सोहनलाल माली (28) पुत्र जयसिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया। साेहनलाल ने अाते ही चचेरे भाई चेतन को धमकाकर भगा दिया।

इसके बाद सोहनलाल ने दादा बंशीलाल पर ताबड़तोड़ हमला किया। आरोपी पोते ने दादा के हाथ पैर व सिर पर कुल्हाड़ी से करीब 10 वार किए। इससे बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। उधर चेतन भागा-भागा घर पहुंचा और परिजनों को हालात की सूचना दी। घर वाले तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सोहनलाल भाग चुका था। बाद में पुलिस ने उसे बस पकड़ने से पहले ही दस्तयाब कर लिया। उससे अब पूछताछ की जा रही है।
दादा से रंजिश रखता था

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बीकाॅम पास साेहनलाल निजी कंपनी में काम करता है। वह दादा के बार-बार टाेकने व समझाने से नाराज हाेकर उनसे रंजिश रखता था। साेहनलाल घर पर भी मां व बहन से अक्सर झगड़ा व गाली गलौज किया करता था।

विधायकों की अयोग्यता के मामले में स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ली, वकील सिब्बल बोले- अभी इस पर सुनवाई की जरूरत नहीं

विधायकों की अयोग्यता के मामले में स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ली, वकील सिब्बल बोले- अभी इस पर सुनवाई की जरूरत नहीं

 राजस्थान में सियासी संकट में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। कांग्रेस की लड़ाई कोर्ट और राजभवन तक जा पहुंची है। उधर, सोमवार को स्पीकर सीपी जोशी ने विधायकों के अयोग्यता नोटिस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली। उनके वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि इस मसले पर अभी सुनवाई की जरूरत नहीं है। जरूरत पड़ने पर हम दोबारा तैयारी के साथ आएंगे। पायलट खेमे की याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राज्यपाल ने विधानसभा का सत्र बुलाने की फाइलें संसदीय मालमों के विभाग को लौटा दी हैं। राजभवन ने सरकार से कुछ और डिटेल मांगी है।

दूसरी तरफ राजस्थान हाईकोर्ट भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई करेगा। दिलावर ने बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर के सामने दायर याचिका पर कार्रवाई नहीं होने को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। दिलावर की याचिका पर हाईकोर्ट के जस्टिस महेन्द्र गोयल सुनवाई करेंगे। इसमें विधानसभा स्पीकर, सचिव सहित बसपा के छह एमएलए को भी पक्षकार बनाया गया है।

वकील आशीष शर्मा ने बताया कि दिलावर ने स्पीकर के सामने 4 महीने पहले बसपा एमएलए लखन सिंह (करौली), राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (उदयपुरवाटी), दीपचंद खेड़िया (किशनगढ़ बास), जोगेन्दर सिंह अवाना (नदबई), संदीप कुमार (तिजारा) और वाजिब अली (नगर, भरतपुर) के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ स्पीकर से शिकायत की थी।दिलावर ने अपील की थी इन 6 विधायकों को दल-बदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करें। लेकिन, स्पीकर ने कोई कार्रवाई नहीं की।