शनिवार, 6 जून 2020

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा, अधिकारियों की बैठक लेकर दिए व्यापक दिशा-निर्देश, सभी रहें हमेशा अलर्ट मोड पर,

 जैसलमेर,  अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा,

अधिकारियों की बैठक लेकर दिए व्यापक दिशा-निर्देश, सभी रहें हमेशा अलर्ट मोड पर,

पेयजल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की माकूल व्यवस्था पर जोर दिया है और कहा है कि जनता को पेयजल उपलब्ध कराना इस समय सरकार और हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है और इसमें कोई कमी नहीं रखी जानी चाहिए।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के दिशा-निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री ने फलसूण्ड उप तहसील में क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक ली और इसमें पानी-बिजली, लोक स्वास्थ्य, महानरेगा सहित तमाम सम सामयिक विषयों पर समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व जिलाप्रमुख अब्दुल्ला फकीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

पेयजल प्रबन्धन तंत्र बनाएं मजबूत

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय अधिकारियों से कहा कि पेयजल प्रबन्धन तंत्र को सुदृढ़ बनाए रखें तथा इस समय सर्वोच्च प्राथमिकता ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने की है।

जल समस्याओं का तत्काल समाधान हो

उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं की लगातार मोनिटरिंग की जाए, नियंत्रण कक्षों की व्यवस्थाओं को मजबूती दी जाए, टयूब वैल और हैण्डपंप दुरस्ती के प्रति गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जाए और जहाँ कहीं से पानी को लेकर कोई शिकायत या समस्या सामने आए, उसका तत्काल समाधान किया जाए।

केबिनेट मंत्री ने जोर देकर कहा कि जहां अत्यधिक आवश्यकता हो वहाँ त्वरित निर्णय लेकर टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जाए। लोगों और मवेशियों के लिए पानी की कहीं कोई समस्या सामने नहीं आनी चाहिए, इस बात का पूरा और पक्का ध्यान रखा जाए। इसके लिए विभागीय मशीनरी को हर स्तर पर सक्रिय रखा जाए।

शाले मोहम्मद ने बिजली समस्याओं के समाधान के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों को निर्देश दिए। यह भी कहा कि जल योजनाओं के लिए बिजली उपलब्ध कराने में कहीं कोई विलम्ब नहीं किया जाए।

अधिकाधिक ग्रामीणों को दें रोजगार

केबिनेट मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से क्षेत्र के अधिक से अधिक जरूरतमन्द  ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराकर उनकी जिन्दगी आसान बनाने पर बल दिया और कहा कि वर्तमान हालातों में लोगों को रोजगार की आवश्यकता है। इसे देखते हुए गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक काम स्वीकृत कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए। इस कार्य को प्राथमिकता से करते हुए जल्द से जल्द महानरेगा के काम स्वीकृत किए जाएं।

अवैध कनेक्शन हटाएं, हर क्षेत्र में पानी पहुंचाएं

ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को जिक्र किया और ग्रामीणों तथा मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था पर सर्वाधिक ध्यान आकर्षित किया। इस पर मंत्री ने जलदाय अधिकारियों से इस दिशा में तत्काल प्रबन्ध सुनिश्चित करने को कहा। विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने पेयजल वितरण लाईन में अवैध कनेक्शनों की शिकायत की। इस पर केबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध कनेक्शनों को हटाने की कार्यवाही की जाए ताकि ग्रामीणों को सभी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता हो सके।

महानरेगा में जरूरतमन्दों को दें रोजगार

ग्रामीणों ने लॉक डाउन व इसके बाद के हालातों में रोजगार दिलाने का आग्रह किया। इस पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण विकास विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में जल्द से जल्द व्यापक स्तर पर काम खोल कर सभी जरूरतमन्दों को रोजगार मुहैया कराया जाए।

क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान समस्याओं पर रखें निगाह

भुर्जगढ़ के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों व गांव की ज्वलन्त समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर रहें ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं से समय रहते राहत प्राप्त हो सके।

- अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किसानों को मिनीकिट्स वितरण किया

 अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को सांकड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत रातडिया ग्राम पंचायत में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में किसानों को मिनीकिट्स का वितरण किया।

उन्होंने कोविड-19 के मद्देनज़र की जा रही तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कहा कि इस बारे में व्यापक लोक जागरुकता का संचार किया जाना जरूरी है ताकि इससे बचाव हो सके।

फोटो ग्रामीण अंचलो में बैठक लेते कैबिनेट मंत्री 
--------------------------------

जैसलमेर ,प्रेरणादायी बदलाव उजाड़ जमीन को गुलिस्तां में बदल दिया भुवन भारती ने ,ग्रुप फॉर पीपल बना प्रेरणास्रोत

जैसलमेर ,प्रेरणादायी बदलाव

उजाड़ जमीन को गुलिस्तां में बदल दिया भुवन भारती ने ,ग्रुप फॉर पीपल बना प्रेरणास्रोत






जैसलमेर किसी नेक काम  प्रति निस्वार्थ भावना और लगन जुड़ जाये तो उस  चार चाँद लग जाते हैं ,वर्ष 2017 में उजाड़ पड़ी गफ्फूर भट्टा वार्ड 31 वर्तमान वार्ड 10 में वाटिका को ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा नीम महोत्सव के तहत इस बाटिका में पौधरोपण किया था।वक़्त पौधरोपण पूरी वाटिका गन्दगी ,और पत्थरो से भरी थी ,कार्यक्रम से पहले इसमें सफाई करवाई गयी थी ,इस कार्यक्रम में तत्कालीन जिला कलेक्टर के सी मीणा,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने नीम का पौधरोपण किया था।।तब इस वार्ड के सेवा भावी नागरिक भुवन भारती ने ग्रुप फॉर पीपल की प्रेरणा  से इस पोधारोपण के देखरेख की जिम्मेदारी उठाई थी।भवन भारती को इस वाटिका को निखारने की ऐसी लगन लगी की प्रतिदिन सुबह तीन घंटे वाटिका में सफाई ,प्रतिदिन पौधे लगाना ,घास लगाना ,पोधो को पानी देना ,पोधो की गुड़ाई करना अपनी आदत में शुमार कर लिया ,देखते देखते उजाड़ वाटिका उद्यान में बदलने लगी ,कच्ची बस्ती में इस तरह के सार्वजनिक बगीचे की कल्पना करना बेमानी हैं ,मगर भुवनभारती की निष्ठा ,लग्न और मेहनत का नतीजा है कि चार साल में उजाड़ वाटिका फूलों की बहार में तब्दील हो गई।भुवन भारती ने मेहनत कर प्रतिदिन पौधों को सींचा,घास लगाई,फल और फूलों के पौधे अपने खर्च से लगा कर आज इसे सुंदर सा रूप दिया है।।ग्रुप फ़ॉर पीपल की प्रेरणा से उजाड़ वाटिका जिसमे गंदगी भरी थी आज स्वर्ग से सुंदर बगीचा तैयार हो गया।आज पूरी बस्ती के लोग घूमने आते  घड़ी का शकुन पाने ,बेहद सुंदर पौधे और फुलवारी बच्चो को खूब लुभा रही  हैं वर्तमान में जेसलमेर शहर की सबसे सुंदर फुलवारी से भरी वाटिका है।।आज मोहल्ले वालों ने ग्रुप फ़ॉर पीपल का आभार व्यक्त किया।।संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,तत्कालीन पार्षद पर्वत सिंह भाटी,भीख भारती ने  भुवन भारती की मेहनत और लगन को अलौकिक बताते हुए सराहना की।।

फोटो उजाड़ से उजास गुलिस्तां बनी वाटिका
----------------------------------------------

कोरोना वायरस संक्रमण 6 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1000 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

कोरोना वायरस संक्रमण 6 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 1000 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               

बाड़मेर    कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना रामसर द्वारा 2, बीजराड़ व बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 800 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई। सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर पुलिस थाना गिराब द्वारा 2 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

इस अधिनियम के तहत अब तक 857 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,91,900/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 

----------------------------------------------------


बाड़मेर भारतमाला परियोजना सड़क पर हुई चोरी का पर्दाफाष पुल मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर   भारतमाला परियोजना सड़क पर हुई चोरी का पर्दाफाष पुल मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त करने में सफलता

           बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि भारतमाला परियोजना सडक पर चोरी की वारदात के मामले मे पुलिस थाना बीजराड़ द्वारा दो मुलजिमानो का दस्याब कर उनके कब्जा से पुल निर्माण मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन आरजे 04 जीबी 7444 का बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरण:- भारतमाला परियोजना सडक पर चोरी की वारदात के मामले को पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुए श्री कैलाषदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीजराड़ श्री पदमाराम हैड कानि. 756, गंगाराम कानि. 1470, रमेष कानि. 1562, अनिल कानि. 1773 की पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा निरन्तर प्रयास कर मुलजिम 1.कंवराराम पुत्र पोकरराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी जैसार 2.सोनाराम पुत्र पुराराम जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी रतासर को दस्तयाब कर पुछताछ की गई दौराने पुछताछ मुलजिमानों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर उनके कब्जा से पुल मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर वाहन आरजे 04 जीबी 7444 को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।

----------------------------------------

बाड़मेर,बोलेरो वाहन बरामद करने मे सफलता किषोर को लिया पुलिस सरंक्षण मे


बोलेरो वाहन बरामद करने मे सफलता किषोर को लिया पुलिस सरंक्षण मे   
     
       
   बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26.5.2020 को श्री हनुमानराम पुत्र मोटाराम जाति जाट निवासी बेनिवालो की ढाणी एनडीकेडी  की बोलेरो केम्पर गाडी नम्बर त्श्र39ळ।0721 को दिनांक 25.05.20 की रात्रि अपने घर के पास बने छप्पर मे खडी को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के मामले में पुलिस थाना बायतु द्वारा एक विधि के साथ संघर्षरत किषोर को पुलिस संरक्षण में लेकर उसके कब्जा से चोरी की बोलेरो वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार हैः-
घटना का विवरण:-
                 बोलेरो वाहन चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री ललीत किषोर उ.नि. थानाधिाकरी पुलिस थाना बायतु के नेतृत्व में श्री जैसाराम हैड कानि., श्रीमति बबरी म.हैड कानि. कानि.धर्माराम, कानि. हरेन्द, कानि. राजकुमार, कानि.चालक श्यामलाल की टीम गठित की गई। साईबर टीम के श्री महेषकुमार व श्री प्रेमाराम के तकनीकी सहयोग के आधार पर पुलिस टीम द्वारा विधि के साथ संघर्षरत किषोर को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ के दौरान  वाहन चोरी स्वीकार करनेे पर उसके कब्जा से बोलेरो केम्पर बरामद करने में सफलता हासिल की गई। किषोर ने बताया कि ऐषो आराम की जिन्दगीं जीने के लिये अन्य अभियुक्तो के साथ मिलकर पहले रेकी करते फिर रात के समय मे वारदात को अंजाम देते है। गिरोह ने बाडमेर शहर मे रामनगर, बालोतरा, भूरटिया मे मोटरसाईकल चोरी की वारदातो के साथ प्रकरण हाजा की वारदात करना स्वीकार किया है। प्रकरण मे सरीक अन्य मुलजिमानो की तलाष जारी है।

----------------------------


शुक्रवार, 5 जून 2020

जैसलमेर ,सरहद पर कोरोना से जंग के दो योद्धा ,जिनकी बदौलत जैसलमेर में संक्रमण नहीं फैला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बारूपाल और पी एम् ओ डॉ बुनकर

जैसलमेर ,सरहद पर कोरोना से जंग के दो योद्धा ,जिनकी बदौलत जैसलमेर में संक्रमण नहीं फैला

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बारूपाल और पी एम् ओ डॉ बुनकर





जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण काल के प्रारंभिक दौर में परमाणु नगरी पोकरण में तब्लीग जमात के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण फैलाव जैसलमेर को बहुत बुरी तरह से प्रभावित कर सकता था ,तो राजस्थान में सबसे पहले कोरोना केस इटली के दम्पति की ट्रेवल हिस्ट्री में जैसलमेर भी शामिल था ,उस प्रारंभिक दौर में जिला कलेक्टर नमित  मेहता के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियो मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी ेल बुनकर ने जिस तरह से निष्ठां के साथ मोर्चा संभाला और समझदारी दिखाई उसी का नतीजा हे की जैसलमेर में   फैलाव नहीं हुआ , पोकरण के 35 पॉजिटिव मरीजों के बाद जैसलमेर में कोरोना का कहर थम गया था ,मगर बाद में प्रवासियों के आने से एक बार फिर संक्रमितों का दौर चला ,मगर नियन्त्र में उसका मुख्य कारन ये दो अधिकारी

डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर


इटली के पॉजिटिव नागरिको की हिस्ट्री खंगालने के साथ जैसलमेर में कोरोना संक्रमण का दौर शुरू हुआ था ,इस मोर्चे की कमान  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बारूपाल के पास थी ,डॉ बारूपाल ने कड़ी मेहनत ,लग्न और निष्ठां के साथ अपने अधीनस्थ कार्मिको  लेकर जैसलमेर में कोरोना सरंक्षण की बेहतरीन व्यूह रचना बनाई , पोकरण में पहला पॉजिटिव केस आने के बाद जिस तरह से संदिग्धों को  उससे संक्रमण का फैला रुक गया , चंद दिनों में पेंतीस  पॉजिटिव से शून्य पर लाने का श्रेय बारूपाल को हैं ,इन्होने अपने अनुभवी मातहत कार्मिको और अधिकारियो का कोरोना काल में बेहतर उपयोग कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की ,क्वरेन्टीन केन्द्रो और होम आईसोलेशन केन्द्रो सहित कोविड केयर सेंट्रो का नियमित निरीक्षण ,सुचारु व्यवस्थाऐं कर कोरोना  लड़ने को हथियार बनाया , इस वक़्त ,जैसलमेर74 कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिनमे 69 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अपने घरो को जा चुके हैं ,इसके साथ ही जैसलमेर में सर्वाधिक सेम्पलिंग 6 हजार 540 इसका प्रमुख कारन रहा  , सैंपलिंग में जैसलमेर राज्य भर में पांचवे स्थान पर हैं ,ज्यादा सैंपलिंग से कोरोना संक्रमण के फैलाव का अंदेशा कम हो गया , चार हजार से अधिक लोगों को  होम क्वरेन्टीन करना सकारात्मक पहलु रहा ,डॉ बारूपाल की मेहनत ,लग्न और निष्ठा के साथ कर्तव्य परायणता के कारन जैसलमेर कोरोना मुक्त होने की और अग्रसर हैं ,

डॉ बी एल  बुनकर ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर


इटली के दम्पति  की ट्रेवल हिस्ट्री में  जैसलमेर आने के बाद से शुरू हुई कोरोना की जंग के मुख्य सिपाही के रूप में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल बुनकर की अहम रही ,जिले के सबसे बड़े जवाहर चिकित्सालय में आइसोलेसन वार्ड की स्थापना के साथ इस वार्ड में अनुभवी चिकित्षक के साथ योग्यतम मेडिकल टीम वार्ड में लगाना चुनौतीपूर्ण  कार्य था ,मगर बुनकर ने न केवल बेहतरीन टीम का संयोजन किया बल्कि जैसलमेर से सैंपलिंग ,स्क्रीनिंग ,सर्वे आदि का कार्य भी बहुत सलीके से करवाकर कोरोना जंग में महती भूमिका निभाई ,बुनकर के लिए कोरोना संक्रमण काल में चौबीस घंटे ड्यूटी रहती ,कोरोना सक्रमण के प्रारंभिक काल में उच्च अधिकारियो और निदेशालय से लगातार टीमों का निरीक्षण में आने से रात भर उन्हें जागना पड़ा ,जिला कलेक्टर नमित मेहता खुद दर्जनों बार मध्य रात्रि को अस्पताल और आईसोलेशन वार्ड का  पहुंचे ,जैसलमेर में बुनकर के पास डॉ रेवंताराम ,डॉ दामोदर खत्री ,जैसे डॉ की टीम थी ,जो बुनकर के नेतृत्व में सेवाभाव से कार्य कर रही हैं ,क्वरेन्टीन केन्द्रो की स्थापना ,होम आइसोलेसन के निरीक्षण ,इनके लिए खाने ,पीने के प्रबंध करना टेड़ा काम था मगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके अनुभवी डॉ बुनकर कोरोना को हारने के लिए एक जांबाज़ सिपाही की तरह डटे हैं ,जिला कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री तक बेहतर प्रबंधों की  तारीफ की,डॉ बुनकर की कर्तव्य परायणता ,निष्ठां ,लगन और ज़ज़्बे को सलाम ,

----------------------------------------------------------------------------------------


गुरुवार, 4 जून 2020

झालावाड़, विष्व साईकिल दिवस साईकिल राईड में 11 राज्यों के 265 साईक्लिस्ट्स ने लिया भाग

 झालावाड़, विष्व साईकिल दिवस साईकिल राईड में 11 राज्यों के 265 साईक्लिस्ट्स ने लिया भाग

झालावाड़ 04  जून। विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर झालावाड़ साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा साईकिल राईड का बुधवार को आयोजन किया गया।

साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी झालावाड़ के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा ने बताया कि दो शताब्दियों से साधारण, सस्ते, विश्वसनीय, स्वच्छ, पर्यावरण प्रिय, लम्बे समय तक उपयोग में आने वाले वाहन के रूप में मान्य साईकिल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए यूनाईटेड नेशन्स द्वारा अप्रेल 2018 में विश्व साईकिल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी झालावाड़ द्वारा विश्व साईकिल दिवस की स्मृति में साईकिल राईड का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि साईक्लिंग करने से व्यक्ति का वजन नियंत्रित रहता है, मधुमेह, हृदयघात व कैंसर आदि जैसे रोगों पर रोकथाम लगती है।

साईकिल राईड में 11 राज्यों के 265 साईक्लिस्ट्स ने ऑनलाईन पंजीकरण कराकर भाग लिया। राजस्थान से 83, पश्चिम बंगाल से एक, तमिलनाडू से 22, उत्तर प्रदेश से 2, पंजाब से 100, महाराष्ट्र से 30, पुडुचेरी से एक, मध्यप्रदेश से 3, हरियाणा से 3, गुजरात से एक तथा छत्तीसगढ़ से 19 साईक्लिस्ट ने इस साईकिल राईड में अपने-अपने शहरों-कस्बों-गांवों में साईकिल चलाकर ग्रीन एण्ड क्लीन एनवायरमेंट तथा बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर मामा-भांजा से मण्डावर तक आयोजित साईकिल राईड में झालावाड़ साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव उदयभान सिंह, सदस्य हेमन्त सिंह, पुरषोत्तम योगी, कौशल अग्रवाल, डॉ. अतुल विजय, उज्ज्वला कनोडे़, विक्रम टांक, पवन वर्मा, सागर शर्मा, योैद्धेप्रताप सिंह, आर्यन आदि ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भाग लिया।

---00---

बाड़मेर ट्रेक्टर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाष तीन ट्रेक्टर व 4 ट्रेक्टर की ट्राली जब्त करने में सफलता

बाड़मेर ट्रेक्टर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाष  ,
तीन ट्रेक्टर व 4 ट्रेक्टर की ट्राली जब्त करने में सफलता
वाहन चोरी का मुख्य आरोपी गिरफतार

बाड़मेर -  दिनांक 20.5.2020 को प्रार्थी षेम्भूराम पुत्र श्री सिरामाराम जाति जाट निवासी सेवनियाला ने पुलिस थाना बायतू पर रिपोर्ट पेष कि की मेरा पुत्रश्किषनाराम नौसर भाखरी से ट्रेक्टर ट्रोली भरकर घर के पास ही सडक किनारे खडा कर खाना खाने हेतू घर आया वापिस गया तब तक कोई अज्ञात चोर ट्रेक्टर मय ट्रोली पत्थर भरे हुए चोरी कर ले जाना जिस पर प्रकरण संख्या 62/2020 धारा 379 भादसं थाना बायतू में दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।

विषेष टीम का गठन व प्रक्ररण का खुलासा:- श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार अति. पुिलस अधीक्षक श्री खीमसिंह भाटी एंव वृताधिकारी वृत बाडमेर श्री महावीर प्रसाद शर्मा के निर्देषन में मन थानाधिकारी श्री ललित किषोर उ.नि. के नेतृत्व में श्री मोहनलाल हैड कानि., हैड कानि. राजाराम, हैड कानि. जेसारम, कानि. धर्माराम, कानि. डालूराम, कानि.गंगाराम, कानि. भरत कुमार, कानि. हरेन्द्र की टीम गठित कर प्रकरण में माल मुलजिमान की तलाष शुरू की गई। दौराने तलाष साईबर टीम के श्री महिपालसिंह हैड कानि. व कानि. श्री भुपेन्द्रसिंह के सहयोग से तकनीकी सहायाता के आधार पर गिरधारीराम पुत्र श्री अचलाराम जाति जाट निवासी हूण्डों की ढाणी बायतु को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ करने पर मुलजिम द्वारा उक्त वारदात स्वीकार करने पर मुलजिम गिरधारीराम को गिरफतार किया जाकर प्रकरण में चोरी हुआ ट्रेक्टर मय ट्रोली मुलजिम गिरधारीराम की निषादेही में बरामद किये गये। मुलजिम से गहनता पूर्वक अनुसन्धान जारी है।
ऐषो आराम की जिन्दगीं जीने के लिए ट्रेक्टर मय ट्रोलिया चुराना किया स्वीकार

           मुलजिम से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि मुलजिम गिरधारीराम से आज से करीबन 4-5 महिने पहले भोमाराम डउकिया नामक व्यक्ति से 20 हजार रूपयें में एक टैªक्टर मय ट्रोली खरीदी थी ट्रोली को आगे अधिक 70 हजार रूपयें में बिकने पर चोरी की वारदातें करना शुरू की, मुलजिम ने प्रभूराम वाम्भू नामक व्यक्ति से भी एक ट्रेक्टर ट्रोली खरीदना बताया एंव उसके बाद मुलजिम ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सायला जालौर व उक्त प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया है। मुलजिम ने बताया कि पहले रेंकी करने के बाद चोरी की वारदात को अन्जाम देते है।

          मुलजिम गिरधारीराम की निषादेही में अलग अलग स्थानों से चोरी किये हुए उक्त प्रकरण के अलावा अन्य दो ट्रेक्टर व तीन ट्रोलियों को डिटेन कर थाना परिसर मंे सुरक्षार्थ खडे करवाये जाकर सम्बन्धित थानाधिकारीयों को को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। 
3 ट्रैक्टर मय 4 ट्राली के साथ गिरफ्तार मुलजिम गिरधारीराम


कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 13 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 2600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                   कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सेडवा द्वारा 4, चैहटन द्वारा 3, बीजराड व गिराब द्वारा 2-2 व थाना रामसर व बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2600 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई।
इस अधिनियम के तहत अब तक 818 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,85,200/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 

जालोर दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार ,कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद

जालोर  दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार ,कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद 

जालोर  कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियार बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में तासखाना बावड़ी, जालोर निवासी भैराराम पुत्र लालाराम वाल्मीकि को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। बताया जाता है कि भैराराम कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी समय से कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। उसके विरुद्ध पूर्व में मारपीट, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट व अपहरण सहित 23 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी कमलेश राव पुत्र भूरदान राव निवासी धाण, रेवदर हाल सांईराम बंगला शिवनगर, डीसा को गिरफ्तार उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी आले दर्जे का नकबजन है। इसके विरुद्ध भी हत्या का प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं।

जालोर कोरोना से तीसरी मौत सांचोर के युवक की पालनपुर में मौत

जालोर कोरोना से तीसरी मौत सांचोर के युवक की पालनपुर में मौत 

सांचौर शहर के जीनगर कॉलोनी निवासी एक 35 वर्षीय युवक की कोरोना से गुजरात के पालनपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक का सांचौर में भी सैंपल लिया गया था, लेकिन यहां उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि दो दिन बाद गुजरात के पालनपुर में उसका फिर सैंपल लिया तो वहां पर उसे पॉजिटिव बताया गया। पालनपुर में ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिले में काेराेना से यह तीसरी माैत है। बताया जाता है कि 7 मई को परिवार के साथ यह युवक मुंबई से आया था। यहां अाकर वह क्वारेंटाइन में रहा, लेकिन क्वारेंटाइन की अवधि खत्म होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सांचौर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। । 1 जून को पालनपुर में युवक का सैंपल लिया तो उसे काेराेना पॉजिटिव बताया गया, लेकिन मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इधर, भैंसवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती 36 और कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको छुट्टी दे दी गई है। अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 28 है। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 256 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

मृतक का सांचौर में 30 मई को लिया सैंपल निगेटिव, 1 जून को पालनपुर में पॉजिटिव

युवक की तबीयत खराब होने के बाद 30 मई को सांचौर में सैंपल लिया था, जिसकी मंगलवार काे मिली रिपोर्ट में उसे निगेटिव बताया गया था। 1 जून को जब युवक काे पालनपुर में भर्ती करने के बादा चिकित्सकों ने उसका सैंपल लिया ताे वहां उसे पॉजिटिव बताया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद युवक का पालनपुर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, कोरोना से गुजरात में युवक की मंगलवार को मौत हो गई, जबकि प्रशासन ने उसके मकान की गली तक बंद नहीं कराई। यहां तक कि सांचौर निवासी युवक की मौत होने की जानकारी सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल तक को भी नहीं थी। उन्हाेंने बताया कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है, पता करता हूं। इस बीच चिकित्सा प्रशासन काे जानकारी मिली ताे बुधवार देर शाम मृतक के निवास वाली गली बंद कराने की तैयारी की जा रही थी।

अाहाेर : काेराेना काे हरा घर लौटे, परिजनाें ने िकया स्वागत

अाहाेर कस्बे के बोटियावास एवं मेघवालों के वास के दो युवकों ने आखिरकार कोरोना को हराकर बुधवार की शाम घर पहुंचने पर परिजनों सहित माेहल्लेवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया। कस्बे के मेघवालों के वास निवासी फूलाराम एवं बोटियावास निवासी रमेश कुमार के मुम्बई से गांव पहुंचने के बाद सैंपल जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन द्वारा भैसवाडा स्थित कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों की निगरानी में रखा था। फूलाराम की जांच रिपाेर्ट निगेटिव आने पर बुधवार को उसे डिस्चार्ज किया। जैसे ही फूलाराम अपने माेहल्ले में पहुंचा तो माता जमनादेवी उसकी अारती उतारी तथा परिजनों व माेहल्लेवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ तालियां बजाकर उनका स्वागत कर घर में प्रवेश करवाया। इधर, बोटियावास निवासी रमेश कुमार के भी घर पहुंचने पर परिजनों ने खुशी जाहिर की व ग्रामीणाें ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

अच्छी खबर : अब केवल जिले में 28 कोरोना एक्टिव केस

जिले में 36 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको छुट्टी दे दी गई हैं, वहीं अब केवल 28 कोरोना के एक्टिव केस हैं। सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में अब तक कुल 13309 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 11763 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, वहीं 836 सैंपल की िरपाेर्ट का इंतजार हैं। बुधवार को जिले में 559 टीमों ने 7 हजार 895 घरों का सर्वे कर 27 हजार 173 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

लापरवाही परिजनों का सैंपल ले रहे हैं

 सांचाैर के वार्ड संख्या 12 स्थित जीनगर कॉलोनी में एक युवक तबीयत बिगड़ने पर शहर के निजी हॉस्पिटल में 28 मई को भर्ती हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर विभाग ने 30 मई को उसका सैंपल लिया था ताे रिपोर्ट निगेटिव आई। बाद में 31 मई को पालनपुर में उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव मिली अाैर वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के सैंपल ले लिए हैं, वहीं उसके मोहल्ले को सील किया जा रहा है। - ओमप्रकाश सुथार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, सांचौर

बाड़मेर में एक विवाहिता ने शादी के छह साल बाद तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया

 बाड़मेर में एक विवाहिता ने शादी के छह साल बाद तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया

महिला थाना बाड़मेर में एक विवाहिता ने शादी के छह साल बाद तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है। पढ़े-लिखे और नौकरशाही परिवार में तीन तलाक का यह पहला मामला है।

अंबेडकर कॉलोनी बाड़मेर निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि वह ग्रेजुएट तक पढ़ी हुई है। उसका निकाह 7 फरवरी 2014 को रीति रिवाज से मुराद खां पुत्र कमाल खां निवासी गागरिया हाल निवासी ऑफिसर कॉलोनी बाड़मेर के साथ हुआ था। विवाह में पिता ने दहेज में सोने-चांदी के गहने, टीवी, फ्रीज सहित अन्य सामान दिया था। शादी के करीब तीन साल तक पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध रहे। विवाहिता ने बताया कि वाे पढ़ना चाहती थी, पति मुराद खां, ससुर कमाल खां व सासू भी पढ़े-लिखे है। उसे पढ़ने से रोक दिया और कहा कि तुझे पढ़ाने के लिए ससुराल पक्ष के पास खर्चा नहीं है। जबकि पति और ससुर दोनों सरकारी कर्मचारी है। डिमांड करते रहे कि दहेज के लिए प्लॉट, गाड़ी लेकर आए। दहेज को लेकर विवाहिता को पति, सास-ससुर परेशान करते रहे। विवाहिता अपने परिवार को टूटने से बचाने के लिए कुछ समय तक सब कुछ सहन करती रही। इसके बाद पिता को आप बीती बताई। इस पर विवाहिता के पिता ने समाज के मौजिज लोगों के साथ विवाहिता के ससुराल जाकर समझाइश की। 6 दिसंबर 2019 को समझाइश के बाद विवाहिता को पीहर से वापस ससुराल छोड़ा था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे बातचीत नहीं की। विवाहिता पढ़ना चाहती है, लेकिन ससुराल ने पढ़ाने की बात स्वीकार नहीं की। 5 दिन बाद ससुराल में रहने के बावजूद भी पति ने विवाहिता से बात तक नहीं की।
इसके बाद 9 दिसंबर को विवाहिता का भाई ससुराल आया। तब विवाहिता ने उसके साथ होने वाली प्रताड़ना को बताया। इस दौरान विवाहिता के भाई के सामने पति ने तलाक, तलाक, तलाक तीन बार बोला और कहा कि उसे तीन तलाक दे दिया है, मायके चली जा। 10 दिसंबर 2019 को उसके ससुर ने घर से निकाल दिया। पिछले काफी समय से वो परिवार को टूटने से बचाने के लिए के डर से पुलिस तक नहीं पहुंची। पति, सास-ससुर नहीं माने और 20 मार्च को विवाहिता को एक लेटर लिख कर दिया और कहा कि वो तलाक देना चाहता है, तीन तलाक पहले भी बोल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाड़मेर गाड़ी खाली करते हुए चीण ऊपर गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत

बाड़मेर गाड़ी खाली करते हुए चीण ऊपर गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत

बाड़मेर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाबार चौराहा के पास गली में चीणों की आखली पर गाड़ी खाली करते हुए चीण ऊपर गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। नशे में युवक चीणे खाली कर रहा था और खुद को संभाल नहीं पाया। इससे चीण उसके सिर पर गिर गई। घटना के बाद एंबुलेंस 108 से घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाल रामप्रताप चारण ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि महाबार चौराहे के पास राजू आचार्य की चीणों की आखली पर एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर सामने आया कि रात 10 बजे आखली पर गाड़ी खाली कर रहे थे, इस दौरान मोहनलाल पुत्र राजूराम जाट निवासी बूठ जेतमाल हाल निवासी इंदिरा कॉलोनी भी गाड़ी खाली करवा रहा था। चीणों को गाड़ी से उतारने के दौरान दूसरी चीण में युवक संभल नहीं पाया और चीण सिर के ऊपर गिर गई। खुद शराब के नशे में भी था। घटना के बाद घायलावस्था में युवक को जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है। इधर युवक के परिजनों तक संपर्क कर सूचना दी गई। गुरुवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा।

गाड़ी को खाली कर रहे मजदूरों ने बताया कि पिछले 10-15 साल से मोहनलाल चीणों की गाडिय़ां खाली करने का काम करता है, वो भी उनके साथ ही काम कर रहे थे। इस हादसे के बाद उन्हें भी आघात पहुंचा है। मोहनलाल नशे में था, हमारे मना करने के बावजूद भी उसने कहा कि वो काम करेगा। खाने का टिफिन भी साथ लेकर आया था। गाड़ी से एक चीण उतारी थी और दूसरी चीण उतारने के दौरान मोहनलाल ने कंधा दिया ही था कि चीण कंधे से निकल गई और मोहनलाल के ऊपर गिर पड़ी। इससे मोहनलाल के सिर से खून बहने लगा। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया तो मौत हो गई।

बाड़मेर दो कोरोना पॉजिटिव मिले ,एक महावीर नगर दूसरा उत्तरलाई ,कुल हुए 105

बाड़मेर दो कोरोना पॉजिटिव मिले ,एक महावीर नगर दूसरा उत्तरलाई ,कुल हुए 105 


बाड़मेर कुछ दिनों के लिए काेराेना पॉजिटिव केस से राहत मिलने के बाद पिछले दो दिनों में पांच पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। बुधवार को बाड़मेर शहर के महावीर नगर व उत्तरलाई में कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इसी के साथ अब तक पॉजिटिव आने वाले रोगियों की संख्या 105 तक पहुंच गई है। जबकि बाड़मेर शहर में अब तक 10 रोगी सामने आ चुके है। इसमें दो एक्टिव है, बाकी 8 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 76 पहुंच गई है। अब 29 रोगी ही एक्टिव है। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने 122 सैंपल लिए। इसी के साथ सैंपल का आंकड़ा 5959 तक पहुंच गया है।

महावीर नगर में पॉजिटिव केस आने के बाद बाड़मेर एसडीएम नीरज मिश्र, डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर कमलेश चौधरी, सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से पूरे इलाके को सील किया गया। एसडीएम ने कोरोना पॉजिटिव इलाके के एक किमी. में कर्फ्यू घोषित करते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। महावीर नगर इलाके में आमजन के लिए आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है। इसी तरह उत्तरलाई इलाके में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पॉजिटिव मरीज को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया है। वहीं उसी इलाके में सेनेटाइजर छिड़काव और सर्वे शुरू किया।
ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली फिर भी काेरोना पॉजिटिव

महावीर नगर में आए कोरोना पॉजिटिव युवक की कोई हिस्ट्री सामने नहीं आ रही है। झालावाड़ निवासी 34 वर्षीय युवक बाड़मेर में तेल क्षेत्र की कंपनी में काम करता है। पिछले दो माह से बाड़मेर में ही है, कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, इसके बावजूद कोरोना सैंपल लिए जाने पर वो पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रोगी को कोविड सेंटर में भर्ती किया है।

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किए लोकार्पण, पोकरण नगरपालिका के 14 नवनिर्मित भवनों का हुआ लोकार्पण नगरीय विकास के लिए सरकार भरसक प्रयासरत - शाले मोहम्मद

 जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किए लोकार्पण,

पोकरण नगरपालिका के 14 नवनिर्मित भवनों का हुआ लोकार्पण

नगरीय विकास के लिए सरकार भरसक प्रयासरत - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 03 जून/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि प्रदेश सरकार नगरीय विकास की दिशा में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से सार्थक प्रयासों में जुटी हुई है और महानगरों से लेकर छोटे-छोटे शहरों तक में बुनियादी लोक सेवाओं और सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार में नए आयाम स्थापित होंगे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बुधवार को पोकरण में आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता पोकरण नगरपालिका के अध्यक्ष आनंन्दीलाल गुचिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली तथा अधिशाषी अधिकारी सुनिल कुमार बोडा उपस्थित थे।

केबिनेट मंत्री ने बुधवार को पोकरण नगरपालिका की ओर से शहर में नगरपालिका मद से निर्माण करवाये गये 14 भवनों का फीता काटकर व पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पोकरण नगरपालिका द्वारा लाखों रुपये की धनराशि खर्च कर जो निर्माण और विकास कार्य कराए गए हैं उनसे पोकरण के नगरीय विकास को मजबूती मिली है तथा इन कार्यों का लाभ क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सामुदायिक और आंचलिक गतिविधियों को सम्बल प्रदान करेगा।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा आम जन के कल्याण और क्षेत्रीय विकास के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी  दी और पूरी जागरुकता के साथ आगे आकर इनका लाभ पाने का आह्वान किया।

 इन भवनों का हुआ लोकार्पण

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान नगरपालिका पोकरण कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कार्यालय कक्षों, राजकीय अस्पताल, केन्द्रीय बस स्टेण्ड व रामप्रोल में निर्मित शौचालयों, छीपा समाज, देशान्तरी समाज सामुदायिक भवन, सत्संग भवन, विभिन्न श्मशानों में विकास के कार्य, तथा व्यासों की बगेची, मेहरलाई तालाब पर सभाभवन का निर्माण कार्य, माली समाज श्मशान में प्याऊ व शौचालय निर्माण के साथ ही रामदेवरा रोड पर स्थित विश्रामगृह निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

---000---

जैसलमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की फेक आई डी बना पैसे मांगे ,मुकदमा दर्ज़

जैसलमेर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की फेक आई डी  बना पैसे मांगे ,मुकदमा दर्ज़ 

जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा के फेसबुक अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर को किसी व्यक्ति ने अपने प्रोफाइल पिक्चर लगाकर लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। जिसके बाद जैसलमेर एएसपी राकेश कुमार बैरवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऐसे किसी भी पैसे नहीं देने की अपील की। एएसपी राकेश बैरवा ने बताया कि उनकी पुरानी फोटो को मुरारीलाल नामक अकांउट की प्रोफाइल पिक्चर बनाकर मैसेंजर से पैसे मांगकर दुरूपयोग किया गया है।
इस संबंध में पता करने पर जानकारी मिली है कि करौली में एक कांस्टेबल के परिजनों द्वारा प्राेफाइल पिक्चर लगाकर पैसे मांगे जा रहे थे। इस पर करौली व जैसलमेर मे आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।