गुरुवार, 4 जून 2020

बाड़मेर ट्रेक्टर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाष तीन ट्रेक्टर व 4 ट्रेक्टर की ट्राली जब्त करने में सफलता

बाड़मेर ट्रेक्टर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाष  ,
तीन ट्रेक्टर व 4 ट्रेक्टर की ट्राली जब्त करने में सफलता
वाहन चोरी का मुख्य आरोपी गिरफतार

बाड़मेर -  दिनांक 20.5.2020 को प्रार्थी षेम्भूराम पुत्र श्री सिरामाराम जाति जाट निवासी सेवनियाला ने पुलिस थाना बायतू पर रिपोर्ट पेष कि की मेरा पुत्रश्किषनाराम नौसर भाखरी से ट्रेक्टर ट्रोली भरकर घर के पास ही सडक किनारे खडा कर खाना खाने हेतू घर आया वापिस गया तब तक कोई अज्ञात चोर ट्रेक्टर मय ट्रोली पत्थर भरे हुए चोरी कर ले जाना जिस पर प्रकरण संख्या 62/2020 धारा 379 भादसं थाना बायतू में दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।

विषेष टीम का गठन व प्रक्ररण का खुलासा:- श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार अति. पुिलस अधीक्षक श्री खीमसिंह भाटी एंव वृताधिकारी वृत बाडमेर श्री महावीर प्रसाद शर्मा के निर्देषन में मन थानाधिकारी श्री ललित किषोर उ.नि. के नेतृत्व में श्री मोहनलाल हैड कानि., हैड कानि. राजाराम, हैड कानि. जेसारम, कानि. धर्माराम, कानि. डालूराम, कानि.गंगाराम, कानि. भरत कुमार, कानि. हरेन्द्र की टीम गठित कर प्रकरण में माल मुलजिमान की तलाष शुरू की गई। दौराने तलाष साईबर टीम के श्री महिपालसिंह हैड कानि. व कानि. श्री भुपेन्द्रसिंह के सहयोग से तकनीकी सहायाता के आधार पर गिरधारीराम पुत्र श्री अचलाराम जाति जाट निवासी हूण्डों की ढाणी बायतु को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ करने पर मुलजिम द्वारा उक्त वारदात स्वीकार करने पर मुलजिम गिरधारीराम को गिरफतार किया जाकर प्रकरण में चोरी हुआ ट्रेक्टर मय ट्रोली मुलजिम गिरधारीराम की निषादेही में बरामद किये गये। मुलजिम से गहनता पूर्वक अनुसन्धान जारी है।
ऐषो आराम की जिन्दगीं जीने के लिए ट्रेक्टर मय ट्रोलिया चुराना किया स्वीकार

           मुलजिम से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि मुलजिम गिरधारीराम से आज से करीबन 4-5 महिने पहले भोमाराम डउकिया नामक व्यक्ति से 20 हजार रूपयें में एक टैªक्टर मय ट्रोली खरीदी थी ट्रोली को आगे अधिक 70 हजार रूपयें में बिकने पर चोरी की वारदातें करना शुरू की, मुलजिम ने प्रभूराम वाम्भू नामक व्यक्ति से भी एक ट्रेक्टर ट्रोली खरीदना बताया एंव उसके बाद मुलजिम ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सायला जालौर व उक्त प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया है। मुलजिम ने बताया कि पहले रेंकी करने के बाद चोरी की वारदात को अन्जाम देते है।

          मुलजिम गिरधारीराम की निषादेही में अलग अलग स्थानों से चोरी किये हुए उक्त प्रकरण के अलावा अन्य दो ट्रेक्टर व तीन ट्रोलियों को डिटेन कर थाना परिसर मंे सुरक्षार्थ खडे करवाये जाकर सम्बन्धित थानाधिकारीयों को को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। 
3 ट्रैक्टर मय 4 ट्राली के साथ गिरफ्तार मुलजिम गिरधारीराम


कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 13 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 2600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                   कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सेडवा द्वारा 4, चैहटन द्वारा 3, बीजराड व गिराब द्वारा 2-2 व थाना रामसर व बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2600 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई।
इस अधिनियम के तहत अब तक 818 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,85,200/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें