बुधवार, 13 मई 2020

जैसलमेर ए एन एम् का रिश्तेदार निकला पॉजिटिव ,संख्या पहुंची 41

जैसलमेर ए एन एम् का रिश्तेदार निकला पॉजिटिव ,संख्या पहुंची 41 

जैसलमेर जिले के फलसुंड स्वास्थ्य केंद्र पर नव नियुक्त परिचारिका के पॉजिटिव आने के बाद उसकी कॉटेक्ट हिस्ट्री में उनके रिश्तेदार भी पॉजिटिव आया हैं ,मंगलवार को इनके सेम्पल जाँच के लिए भेजे गए थे ,जिनकी रिपोर्ट आज आई ,बाकि सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई मगर नर्स का रिश्तेदार पॉजिटिव निकलने से कोरोना पॉजिटिव संख्या 41 पहुंच गयी ,



अलवर शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में महानिरीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च

अलवर शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में महानिरीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च

              अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि श्री एसण् सेंगाथिर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों व पुलिस बल के साथ जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने पर अलवर शहर में लगाये गये कर्फ्यू के मध्येनजर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र क्रमशः स्वर्ग रोडए कचहरी रोडए मनु मार्गए शिवाजी पार्क एवं वीरा गार्डन में कर्फ्यू निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च के दौरान श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर द्वारा नाका पॉइंट पर लगे पुलिसकर्मियों एवं पुलिस मित्रों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उत्साहवर्धन किया गया ।

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के अन्तर्गत अपराधों में सउनिण् व इससे वरिष्ठ अधिकारियों को इनके शमन करने की शक्तियां प्रदान

श्री परिस देशमपख पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महामारी अध्यादेश 2020 के अधीन दिनांक 03ण्05ण्2020 को जारी की गई अधिसूचना के अन्तर्गत उक्त अध्यादेश की धारा 4 के अन्तर्गत अपराध कारित करने पर निम्नलिखित जुर्माने का प्रावधान किया गया है ।

 कोई व्यक्ति जो सार्वजनिक या कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेस कवर ;जिससे नाक और मुंह समुचित रूप से ढका   होद्ध नहीं पहने हुए हो . जुर्माना 200 रुण्

2 कोई दुकानदार द्वारा ऐसे किसी व्यक्ति को जिसने फेस मास्क या फेस कवर नहीं पहना हुआ होए किसी वस्तु का विक्रय
    करना . जुर्माना 500 रुण्
3 कोई व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर . जुर्माना 200 रुण्
4ण्ई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पाये जाने पर . जुर्माना 500 रुण्
5 कोई भी व्यक्ति जो पानए गुटका या तम्बाकू को विक्रय करता हुआ पाया जाने पर . जुर्माना 1000 रुण्
6 कोई भी व्यक्ति जो सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी ;अन्य व्यक्ति से न्यूनतम 6 फिटद्ध बनाकर नहीं रखता है .
    जुर्माना 100 रु

राज्य सरकार द्वारा राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के अधीन दिनांक 12ण्05ण्2020 को जारी की गई अधिसूचना के अन्तर्गत सहाण् पुलिस उप निरीक्षक एवं इससे वरिष्ठ अधिकारियों को इन अपराधों में शमन ;कम्पाउण्डद्ध करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं ।

आमजन से अपील
जिला पुलिस की आमजन से अपील है कि लॉकडाउन ए धारा 144 तथा कोविड.19 के निर्देशों एवं दी गई गाइडलाइन्स की पालना आवश्यक रूप से करें । मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग रखना अनिवार्य है । कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 में दिये गये प्रावधानों की अवहेलना नहीं की जावे अन्यथा आपसे शमन राशि वसूल की जावेगी ।



बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर   लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
           
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 13.05.20 को 14 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
  पुलिस थाना बालोतरा:- 1.श्रवण पुत्र श्यामलाल जाति सैन निवासी रेगरपुरा बालोतरा  2.पुखराज पुत्र मिश्राराम जाति जोगी निवासी पादरू  3.भैरूसिंह पुत्र हरीसिंह जाति राजपूत निवासी तिलवाड़ा  4.महिपाल पुत्र पदमंिसह जाति राजपूत निवासी तिलवाड़ा  5. महिपालदान पुत्र प्रकाषदान जाति चारण निवासी बागुण्डी।
पुलिस थाना पचपदरा:- 1.संतोष पुत्र बिजाराम जाति भील निवासी मुंगड़ा 2. चेतनराम पुत्र उकाराम जाति भील निवासी रामसीन
पुलिस थाना रागैष्वरी:- 1. मोटाराम पुत्र भीयाराम जाति मेगवाल निवासी सादुल नगर धोलानाडा 2. अचलाराम पुत्र भीयाराम जाति मेगवाल निवासी सादूलनगर धोलानाडा  3.थानाराम पुत्र चिम्माराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी।
पुलिस थाना सिणधरी:- 1. शंकराराम पुत्र हेमाराम जाति जाट निवासी लोहिड़ा  2.राजकुमार पुत्र विजयकुमार जाति सांसी निवासी सिणधरी चारणान  3.भैराराम पुत्र भगवानाराम जाति जाट निवासी सड़ा झुण्ड।
पुलिस थाना नागाणा:- रेवताराम पुत्र पुनमाराम जाति जाट निवासी नागाणा।

एमवी एक्ट के तहत 84 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 15200 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 4 वाहनों को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 84 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 15200 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 4 वाहनांे को सीज किया गया।

बिना लाईसेन्स धारदार नंगी तलवार बरामद व मुलजिम गिरफतार 
                बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि  लोकल एवं स्पेषल एक्ट की कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री प्रदीप डागा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी के निर्देषन में श्री दीनाराम हैड कानि 445 मय पुलिस जाब्ता द्वारा आज दिनांक 13.05.2020 को गांव खारवा मे मुलजिम जालमसिंह पुत्र वागसिह जाति राजपुत निवासी खारवा को बिना लाईसेन्स धारदार नंगी तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर घुम कर लोगो मे भय पैदाकर लांकडाउन के अवहेलना करने पर मुलजिम जालमसिंह को गिरफतार किया जाकर उसके विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

..........................................................

 

थल सेनाध्यक्ष, जनरल एम एम नरवणे ने पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों क्षेत्रों का दौरा किया

थल सेनाध्यक्ष, जनरल एम एम नरवणे  ने पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों क्षेत्रों का दौरा किया 


जैसलमेर थल सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे ने 12 से 13 मई 2020 तक राजस्थान और पंजाब में सप्त शक्ति कमान के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया।
सेना प्रमुख के साथ दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने भी फार्मेशनस  का दौरा किया और लॉजिस्टिक पहलुओं सहित उनकी  युद्ध की तैयारी की समीक्षा की।
सीओएएस, ने सैनिकों के साथ बातचीत की, और उनके उच्च मनोबल और प्रेरणा के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने, किसी भी खतरे को विफल करने  के लिए  सप्त शक्ति कमान की  उच्च तैयारियों  की सराहना की , जो  कि विशेष रूप से पश्चिमी मोर्चे पर विरोधी  ताकतें खड़ी कर  सकती हैं। । उन्होंने कोरोना  महामारी के खिलाफ लड़ाई में फार्मेशनस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने महामारी के कारण चल रही चुनौतियों से पार पाते हुए राष्ट्र निर्माण और नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सेना की सकारात्मक भूमिका पर भी जोर दिया।
अधिकारियों को संबोधित करते हुए, सेना प्रमुख ने घोषणा की कि आईबीजी (एकीकृत युद्ध समूह) जल्द ही   
संचालित हो जाएंगे। उन्होंने COVID-19 के कारण आर्थिक बाधाओं के मद्देनजर रक्षा बजट के तहत आवंटित राशि के अनुकूलन की सलाह दी, और कहा कि राशि का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से  युद्ध सम्बन्धी आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाना चाहिए।
यात्रा के दौरान, उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों को जारी रखने और प्रभावी ढंग से उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए बल संरक्षण सुनिश्चित करते हुए युद्ध तत्परता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए सभी रैंकों को प्रोत्साहित  किया।

जैसलमेर तीन और पॉजिटिव के साथ शहर में हुए चार कोरोना पॉजिटिव ,इलाके में कर्फ्यू

जैसलमेर तीन और पॉजिटिव के साथ शहर में   हुए चार कोरोना पॉजिटिव ,इलाके में कर्फ्यू 





जैसलमेर में मंगलवार की रात  तीन और प्रवासियाें की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से शहर में हड़कंप मच गया। एक दिन पहले ही जैसलमेर शहर में पहला पॉजिटिव केस सामने आया था। जैसलमेर में करीब 75 सौ प्रवासी वापस जैसलमेर आए थे। इसमें से दो दिन में चार केस सामने आ चुके हंै। मंगलवार को तीन पॉजिटिव में खींया, भादासर व शहर के गाेयदानी पाड़ा से पॉजिटिव केस आए है। लोग लॉकडाउन में घरों में ही कैद है लेकिन उसके बावजूद शहर में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या हर किसी के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।संक्रमित इलाके को सेनेट्रीज गया,इस क्षेत्र की समस्त गलियों और घरो को नगर परिषद टीम द्वारा सेनेटाइज किया गया ,

जैसलमेर में अब कोरोना की अब पांच मल्टीपल चेन सक्रिय हो गई है। जमातियों के बाद अब प्रवासियों में कोरोना के लक्षण आए है। मंगलवार को सामने आए तीनों पॉजिटिव प्रवासी है। इसके साथ ही अब जिले में पांच मल्टीपल चैन के कारण कोरोना की बढ़ती संख्या को रोकना अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे है लेकिन अब सभी प्रयास विफल होते दिखाई दे रहे है।

मंत्री व कलेक्टर ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

कलेक्टर नमित मेहता ने शहरवासियों से अपील की है कि पेनिक न लंे। फिलहाल जैसलमेर के कोरोना पॉजिटिव असिमटोमेटिक है इसलिए ज्यादा खतरा नहीं है। प्रशासन व चिकित्सा विभाग पूरी तरह से सजग है। बाहर से आने वाले प्रवासी हमारे ही है, इसलिए उनसे दुर्व्यवहार भी न करें। सभी को समझाइश कर हिदायत दी गई है कि वे घरों में ही रहें और बाहर न निकलें। केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने की स्थिति में जैसलमेर शहरवासियों से अपील की है कि वे इस स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि घरों में ही रहकर सुरक्षित रहें क्योंकि बचाव ही इसका उपचार है। उन्होंने शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों से कहा है कि वे अपने घरों में ही रहें तथा कर्फ्यू का पूरा पूरा पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग दें और जैसलमेर को कोरोना महामारी से मुक्त किए जाने के प्रयासों को संबल दें।

शहर की चार होटलों में कोविड केयर सेंटर कलेक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर शहर में चार होटल भवनों को कोविड केयर सेन्टर के रूप में घोषित किया है। होटल डेजर्ट पैलेस, होटल डेजर्ट ट्यूलिप, होटल फोर्ट रजवाड़ा व होटल रावलकोट को कोविड केयर सेंटर के रूप में घोषित किया है।

जैसलमेर में पहली बार लगाया कर्फ्यू

जैसलमेर में पहली बार कर्फ्यू लगा है। शहर के 14,15,25 व 26 नं. वार्ड के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। बुजुर्गों के अनुसार जैसलमेर इससे पहले कभी कर्फ्यू नहीं लगा। हालांकि यह कर्फ्यू पूरे शहर में नहीं है प्रवासी के मकान के आसपास 500 मीटर दायरे में है। इससे लगते सभी मोहल्लों को सील कर दिया गया है। आवाजाही एकदम बंद कर दी गई है और राशन आदि सामान की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। यदि भीतरी शहर में और भी पॉजिटिव निकले तो लगभग पूरा शहर कर्फ्यू के दायरे में आ जाएगा।इसी तरह खिंया और भादासर गांव में पॉजिटिव आने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया हैं,साथ ही पुलिस अधिकारी गांवों में मुनादी क्र रहे हे की लोग घरो से बाहर न निकले।

पॉजिटिव आई एएनएम के संपर्क में आए लोगों से संक्रमण का खतरा टला

केवल प्रवासी की वजह से ही नहीं जैसलमेर में एक दिन पहले पॉजिटिव आई
एएनएम के संपर्क में आये सभी लोगो की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद
प्रशासन ने राहत की साँस ली ,एक रिपोर्ट बाकि हे जो उसके साथ आये
रिश्तेदार की हैं ,।

बुजुर्ग के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बुजुर्ग प्रवासी के पॉजिटिव आने के बाद जैसलमेर शहर में कोरोना की एंट्र
हुई आज उसके संपर्क में रहे उसके परिवार  सदस्यों सहित अन्य लोगो की
रिपोर्ट  के बाद शहर के लोगो ने राहत की सांस ,ली लेकिन अब उसके बेटे की
रिपोर्ट का इंतजार है। प्रवासी का बेटा जो यहीं रहता था। लॉकडाउन के
दौरान लगातार शहर में घूम रहा था। उसका किराणा सामग्री सप्लाई का काम है
और उसने कई दुकानों पर माल सप्लाई की है। उसके पिता अहमदाबाद से 3 मई को
जैसलमेर आए थे। 8 मई को सेम्पल लिया और 11 मई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई।
हालांकि प्रवासी पिता और उसके साथ आए परिजन होम क्वारेंटाइन थे लेकिन
यहां रहने वाला बेटा उसी घर में ग्राउंड फ्लोर पर रह रहा था।बेटे की
रिपोर्ट नेगेटिव आने से  व्यापारी वर्ग ने  साँस ली



-----------------------------------------------------------------------

जैसलमेर कोरोना के डर से इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

जैसलमेर
कोरोना के डर से इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या


जैसलमेर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के सब-इंस्पेक्टर ने कोरोना आशंका के चलते अपने गांव में आत्महत्या कर ली ,पुलिस सूत्रों के अनुसार सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार अपनी इहलीला समाप्त कर ली ,, मृतक के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद हुआ जिसमे मृतक ने लिखा कि -'मेरे शव को हाथ नहीं लगाना,डर है कि मुझे कोरोना तो नहीं,सीमावर्ती जैसलमेर जिले के चांधन कस्बे के पास सगरा गांव का निवासी था ,फ़तेह सिंह अनंतनाग जिले के मटन गांव में 96 वी बटालियन मे तैनात था ,जहाँ उसकी कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भी लिया,अभी वह घर पे आया हुआ था ,देर रत कोरोना की आशंका के चलते आत्महत्या कर ली ,पुलिस थाना  मौके पर पहुँच शव बरामद कर मोर्चरी ले आये ,शव को पोस्टमार्टम और सेम्पल जाँच के बाद ही परिजनों को सौंपा जायेगा




बाड़मेर , तब्लीग जमात के 12 लोगो को घर जाने का हे इंतज़ार ,क्वरेन्टीन खत्म हुए 24 दिन हो गए ,कोई सुध नहीं

 बाड़मेर , तब्लीग जमात के 12 लोगो को घर जाने का हे इंतज़ार ,क्वरेन्टीन खत्म हुए 24 दिन हो गए ,कोई सुध नहीं 


बाड़मेर कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से २ अप्रेल को सरहदी बाड़मेर जिले में दिल्ली से आये तब्लीग जमात के 13 सदस्यों को कोरोना संदिग्ध मान शिव उप खंड के बरियाड़ा गांव में 14 लिए क्वरेन्टीन किया गया था,दो दिन बाद इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी ,इन्हे जिला प्रशासन द्वारा 14 दिन का क्वरेन्टीन पूरा करने के बाद घर भेजने का आश्वाशन दिया था ,13 में से एक जमाती पड़ौसी जिले जैसलमेर का निवासी था ,शेष जमाती दिल्ली के नरैना ,और अलीपुर के निवासी हैं,जैसलमेर निवासी जमाती को घर भेज दिया गया ,मगर शेष रहे दिल्ली के 12 तब्लीगी जमात के सदस्यों को क्वरेन्टीन का समय पूरा हुए २४ दिन होने के उपरांत घर नहीं भेजा जा रहा ,जमातियों ने बताया की उन्हें अब घर भेजा जाये ,उनकी रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी हैं ,जिला प्रशासन ने शुरूआती दिनों में खाने पीने की व्यवस्थाए की थी ,बाद में प्रशासन से समस्त व्यवस्थाएं बंद हो गयी तो ग्रामीणों ने भामाशाहो की मदद से उनके खाने का प्रबंध किया अब कोई व्यवस्था भी नहीं ,न ही जिला प्रशासन उचित जवाब दे रहा हैं ,जमातियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा दोगला व्यव्हार किया जा रहा हैं ,जो उचित नहीं हैं ,जमातियों को उनके घर भेजने के लिए जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष हाजी फतेह मोहम्मद ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया था तब उन्हें आश्वश्त किया था की शीघ्र जमातियों को उनके घर भेजा जायेगा ,मगर जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई ,
इधर  शिव उप खंड अधिकारी आईएएस प्रताप सिंह ने बताया की तब्लीग जमात  के लोगो को उनके घर भेजने के लिए हमने जिला कलेक्टर बारमेर को पत्र लिखा था जिस पर जिला कलेक्टर बारमेर द्वारा दिल्ली सरकार को अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिखा गया हैं ,दिल्ली से एन ओ  सी प्राप्त होने के बाद सभी १२ जमातियों को उनके घर भेज दिया जायेगा ,जमातियों के खाने पीने की व्यवस्थाओ को लेकर उन्होंने बताया की अब तक भामाशाह खाने का बंदोबस्त कर रहे थे,ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई ,ऐसा हे तो आज ही जाँच करवाकर व्यवस्था करवा देते हैं  ,




पूना से जैसलमेर पहुंचे 200 प्रवासी ,क्वरेन्टीन किया सभी को

पूना से जैसलमेर पहुंचे 200 प्रवासी ,क्वरेन्टीन किया सभी को


जैसलमेर कोरोना संक्रमण प्रवासियों का अपने गृह क्षेत्र जैसलमेर आने का सिलसिला जारी हैं ,बुधवार प्रातः पूना से जोधपुर आई स्पेशल ट्रेन से दो सौ प्रवासी रोडवेज की बसों से जैसलमेर पहुंचे,जहाँ जिला प्रशासन ,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी ,सभी दौ सौ प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गयी ,अधिकांश प्रवासियों के नमूने जाँच के लिए लिए गए ,जिला प्रशासन ने सभी प्रवासियों के डाटा ,नाम पता मोबाइल नंबर सूचुबद्ध किये,सभी प्रवासियों को क्वरेन्टीन में भेजा गया ,जैसलमेर में चार प्रवासी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा हैं ,



मंगलवार, 12 मई 2020

होम आईसोलोशन का उलघ्घंन करने पर दो व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज

होम आईसोलोशन का उलघ्घंन करने पर दो व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज


अलवर  पारिस देखमुख पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा जिले में कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोकडाऊन के दौरान बाहर राज्य से आने वाले व्यक्तियों के होम आईशोलेशन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री बिशनाराम विश्नोई अतिण्पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत लक्ष्मनगढ अलवर के निर्देशन मे पुलिस थाना कठूमर के थानाधिकारी श्री राजेश वर्मा के नेतृत्व मे होम आईसोलेशन का उल्लंघन करने वाले दो व्यक्तिय़ों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया ।

घटना एवं कार्यवाही .  कोरोना वायरस कोविड 19 के सक्रमंण को फैलने से रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यो से आने वाले व्यक्तियो को चिकित्सा स्क्रीनिग के पश्चात होम आईसोलोशन मे रहने के निर्देश प्रदान किये गये थेए  जिसमे थाना क्षेत्र कठूमर के 1ण् रोहिताश पुत्र ग्यारसा राम उम्र 32 साल जाति जाटव निवासी गंजपुर थाना कठूमर एवं 2ण् दिनेश पुत्र भोवल जाति प्रजापत उम्र 26 साल निवासी तुसारी थाना कठूमर जिला अलवर द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 मे होम आईसोलोशन का उल्लघन किया गयाए जिसकी सुचना जिला कलैक्टर एवं मजिस्ट्रेट अलवर के मार्फत प्राप्त हुई जिसकी साइक्लोन सैल से तस्दीक कर उक्त के खिलाफ मुकदमा नंण् 163 ध् 2020 जुर्म धारा 269 आईपीसी व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा लॉकडाउन व कोविड.19 के निर्देशों एवं गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 

उल्लंघन करने वाले व्यक्ति . 

1  रोहिताश पुत्र ग्यारसा राम उम्र 32 साल जाति जाटव निवासी गंजपुर थाना कठूमर ।
2 दिनेश पुत्र भोवल जाति प्रजापत उम्र 26 साल निवासी तुसारी थाना कठूमर जिला अलवर ।

पूर्व मे भी थानाधिकारी कठूमर द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालो के विरुद्ध व राजकार्य मे बाधा डालने वालो के विरुद्द प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई ।

आमजन से अपील

जिला पुलिस की आमजन से अपील है कि लॉकडाउन ए धारा 144 तथा कोविड.19 के निर्देशों एवं दी गई गाइडलाइन्स की पालना आवश्यक रूप से करें । मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग रखना अनिवार्य है । कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले। केवल मैडीकल इमरजेन्सी से सम्बन्धित व्यक्तिए दवाई की दुकानों से सम्बन्धित व्यक्तिए माल वाहक वाहनए एवं अनुमत उधोगों में काम करने वाले व्यक्ति ही घर से बाहर जा सकेंगे । यदि आप द्वारा उक्त निर्देशों एवं गाइडलाइन्स की पालना नहीं की जावेगी तो आपके विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्वत सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी एवं वाहन जप्त कर लिया जावेगा । 

जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते 22 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

बिना मास्‍क  एवं अनुमति के घूमने वालो की खैर नहींं


 जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान बिना मास्‍क व अनुमति के घूमते 22 व्‍यक्तियों को किया गिरफतार

पुलिस थाना जैसलमेर पोकरण द्वारा 14ए रामगढ द्वारा 08  व्‍यक्तियों  के
खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर  कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान
सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेशो की
पालना में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर किरन कंग सिद्धू द्वारा जिले के
समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने.अपने हल्का क्षेत्र में
मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
निर्देशों की पालना में अतिरिक्‍त्‍ा पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व
वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह तथा वृताधिकारी वृत पोकरण
मोटाराम के सुपरविजन थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण  के नेतृत्‍व में शहर
पोकरण में 08 व्‍यक्तियों 01ण्मोडाराम पुत्र गोविन्‍दराम जाति गवारिया
उम्र 30साल निवासी गुरूद्वारे के पीछे पुलिस थाना पोकरण 02ण् प्रियदर्शन
पुत्र आेमप्रकाश जाति राणाराजपूत उम्र 19साल निवासी दर्जीयों का
मौहल्‍ल्‍ाा घोडाचौक पोकरण पुलिस थाना पोकरण 03ण् गोपाल पुत्र योगेशगिरी
जाति गोस्‍वामी उम्र 18साल निवासी जाटावास कस्‍बा पोकरण 4ण् गोमद राम
पुत्र रामचन्‍द्र जाति गवारिया उम्र 25 भवानीपुरा पुलिस थाना पोकरण 5ण्
श्री लीलाधर माली पुत्र राजेश कुमार जाति माली उम्र 19सिणला पोकरण 6ण्
लीलाराम पुत्र रुगाराम जाति भील उम्र 20 निवासी कैलाश टेकरी पुलिस थाना
पोकरण जिला जैसलमेर 07ण्बंजरगसिह पुत्र सुमेरसिह जाति राजपुत उम्र 34 साल
निवासी पाचौडी नागौर 08ण् श्री विक्रमसिह पुत्र सुमेरसिह जाति राजपुत
उम्र 26 साल निवासी पाचौडी नागौर धारा 107ध्151  सीआरपीसी में गिरफ्तार
किया गया।
इस प्रकार थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ के नेतृत्‍व में रामगढ बाजार मे
घुमते 14 व्‍यक्तियों 01ण् ललीतसिंह पुत्र मगसिह जाति राजपूत उम्र 18 साल
निवासी भोजराज की ढाणीए रामगढए 02ण् सांवलाराम पुत्र सिमरथाराम जाति
मेघवाल उम्र 62 साल निवासी किशनगढ मोहल्‍ला रामगढए 03ण् गेमरसिंह पुत्र
खेतसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी राघवा पुथा रामगढए 04ण् मनोहर
लाल पुत्र चम्‍पालाल जाति भार्गव उम्र 25 साल निवासी आन्‍नदपुरा रामगढए
05ण् बिशनराम पुत्र दौलाराम जाति भाट उम्र 22 साल निवासी भाटों की ढाणीए
रामगढए 06ण् बाबुसिंह पुत्र आम्‍बसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी
साधनाए 07ण् रविन्‍द्रसिंह पुत्र जुगतसिंह जाति राजपूत उम्र भोजराज की
ढाणी रामगढए 08ण् महावीर पुत्र चिमनाराम जाति बावरी उम्र 33 साल निवासी
रावला मण्‍डी पुथा घडसाना जिला गंगानगरए 09ण् महेश कुमार पुत्र गजानंद
जाति खत्री उम्र 35 साल निवासी रामगढए 10ण् बाबु खां पुत्र मंजुर खां
जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी गिरी पाडाए रामगढए 11ण् जाफर खां पुत्र
शाह मोहम्‍मद खां मुसलमान उम्र 25 साल निवासी सतार की ढाणीए रामगढए 12ण्
लीलुसिंह पुत्र आसूसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी राघवा पुथा
रामगढए 13ण् जितेन्‍द्रसिंह पुत्र उतमसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल
निवासी साधनाए 14ण् शैलूराम पुत्र बाबुराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल
निवासी रायमला पुथा रामगढ जिला जैसलमेर को धारा 107ध्151 सीआरपीसी में
गिरफतार किया गया।

बाड़मेर, 4340 हेक्टेयर क्षेत्र पर छिडकाव,चोचरा में किया टिड्डी नियंत्रण

 बाड़मेर, 4340 हेक्टेयर क्षेत्र पर छिडकाव,चोचरा में किया टिड्डी नियंत्रण



बाड़मेर, 12 मई। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले में जिला प्रशासन ने राहत पहुंचाते हुए मंगलवार को कुल 505 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया। अब तक कुल 4340 हेक्टेयर में छिडकाव कार्य किया गया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके। जिला कलक्टर ने बताया कि कृषि उप निदेशक एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारी को परस्पर समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आमजन को टिड्डी से राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो।
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में मंगलवार को बाड़मेर शहर स्थित रेल्वे स्टेशन के पीछे कुल 70 हेक्टेयर क्षेत्र में छिडकाव कार्य किया गया। इसी प्रकार शिव तहसील की चोचरा ग्राम पंचायत में 435 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण कार्य सम्पादित किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक गडरारोड़, चौहटन, गिड़ा, बाड़मेर, बायतु, सेडवा, बालोतरा, सिणधरी एवं शिव तहसील क्षेत्र में कुल 4340 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही की गई है।

बाडमेर, सड़क हादसों के पीड़ितों को एक-एक लाख की सहायता

 बाडमेर, सड़क हादसों के पीड़ितों को एक-एक लाख की सहायता

बाडमेर, 12 मई। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की
मृत्यु हो जाने एवं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण
मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख
रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र में डउकियों
की ढाणी मातासर, भुरटिया निवासी स्व. भोमाराम पुत्र अणदाराम जाट एवं
सिणधरी तहसील क्षेत्र में सारणों का तला निवासी स्व. थानाराम पुत्र
गोमाराम जाट की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को
राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता
राशि स्वीकृत की गई है।
    जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से
दुर्घटना के प्रकरणो में मृतक के आश्रितों को सहायता देने हेतु समय सीमा
दुर्घटना की दिनांक से अधिकतम छः माह निर्धारित की गई है। प्रमुख सचिव
मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान जयपुर से प्रदत्त निर्देशों के क्रम में
छः माह से अधिक अवधि के प्रकरणों में संतुष्टी के आधार पर शिथिलता देने
की छुट की पालना में तहसीलदार बाडमेर एवं सिणधरी से प्राप्त उक्त
प्रकरणों में विलम्ब के कारणों से सन्तुष्टी के आधार पर मृतकों के
आश्रितों को सहायता प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

बाड़मेर, गुड़ा में कर्फ्यू कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित

बाड़मेर, गुड़ा में कर्फ्यू
कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित


बाड़मेर, 12 मई। जिले में सिवाना तहसील की ग्राम पंचायत गुड़ा में कोरोना
वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका के
मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति
बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा राजस्व
गांव गुड़ा के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र
घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में सिवाना तहसील
की गुड़ा ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त
ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की आशंका है, जिससे इस
क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को
खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होने बताया कि ऐसी स्थिति में राजस्व गांव
गुड़ा की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं
केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता,
1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया
गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से
आवागमन-निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की
पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी
है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये
जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक
डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा
सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

सैकड़ो मजदूरों का पेमेंट नहीं देने व मजदूरी कम करने पर एलएंडटी का काम बंद कर सड़को पर उतरे

सैकड़ो मजदूरों का पेमेंट नहीं देने व मजदूरी कम करने पर एलएंडटी का काम बंद कर सड़को पर उतरे 


बाडमेर . क्षेत्र के नागाणा मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के साथ एलएंडटी यार्ड पर काम करने वाले स्थानीय व बाहरी राज्यो के सैकड़ो मजदूरों को एलएंडटी कंपनी द्वारा फरवरी, मार्च व अप्रेल माह व लोकडाउन की मजदूरी नहीं देने और रेट से मजदूरी कम करने पर सोमवार सुबह 10 बजे एलएंडटी कंपनी में कार्यरत सैकड़ो ने एमपीटी व एलएंडटी यार्ड पर चल रहे काम को बन्द कर हड़ताल पर उतर गए।
केयर्न वेदान्ता के अधीन काम करने वाली एलएंडटी कंपनी में काम करने वाले स्थानीय व उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा, उत्तराखंड आदि के साथ अन्य कई राज्यो के कार्मिकों का फरवरी, मार्च, अप्रेल माह के साथ लोकडाउन की मजदूरी नहीं देने पर सैकड़ो मजदूरों ने कंपनी का काम बंद कर हंगामा कर दिया। इस दौरान एलएंडटी कंपनी के अकाउंटेंट संजय चौधरी, टाइम ऑफिसर आरडी शर्मा, जसवाल मौके पर पहुंचकर मजदूरों से समझाइस की गई। लेकिन कार्मिकों ने अपनी मजदूरी नहीं देने पर काम करने से मना कर दिया। और एलएंडटी यार्ड के बाहर एमपीटी सड़क मार्ग को जाम कर मजदूरों ने धरना दे दिया।
सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की नहीं कि पालना - सरकार व प्रशासन के आदेश के बाद भी एलएंडटी कंपनी द्वारा सैकड़ो कार्मिकों की मजदूरी नहीं देने पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा समझाइश के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कि गई। वही कई मजदूर बिना मास्क के खड़े नजर आए। बिहार के दिलीप प्रसाद ने बताया कंपनी द्वारा कोरोना बीमारी के चलते लोकडाउन में मजदूरों को सेनेटाइजर व मास्क भी नहीं दिए गए। वही एलएंडटी कंपनी टाइम ऑफिसर आरडी शर्मा ने बताया कि लेबर बोर्ड की रेट के साथ किसी ने छेड़छाड़ कर मजदूरों को उकसाया है। कंपनी द्वारा सभी मजदूरों को लोकडाउन के साथ पेमेंट दे दिया गया है। और लोकडाउन को लेकर सभी कार्मिकों को मास्क व सेनेटाइजर भी दिया गया है।
एलएंडटी ने कार्मिकों की रेट से मजदूरी कर दी कम - एमपीटी एक नंबर गेट पर व एलएंडटी यार्ड में लगे रेट लिस्ट बोर्ड से कंपनी द्वारा लेबर रेट घटाने पर स्थानीय व बाहरी राज्यो के मजदूर काम बंद कर एलएंडटी यार्ड में हंगामा कर दिया। लेबर बोर्ड पर खलासी 472, रिगर 510, हाईस्किल 620, हेल्पर 403 रुपए रेट अंकित की गई है। लेकिन कंपनी अधिकारियों की मनमानी से रेट में कटौती करने पर सभी मजदूरों ने एमपीटी सड़क मार्ग पर धरना दे दिया। धरना देने के बाद नागाणा पुलिस व एलएंडटी अधिकारियों ने मजदूरों से आगामी 17 तारीख को पेमेंट देने को कहा गया। जिस पर सभी मजदूर अपने निवासी स्थान चले गए।
- एलएंडटी यार्ड में लगे लेबर बोर्ड के साथ किसी ने छेड़छाड़ किया था। जिसका हमारे पास सीसीटीवी फुटेज भी है। और एलएंडटी कंपनी में कार्यरत किसी मजदूर का पेमेंट बाकी नहीं है। साथ ही लोकडाउन का भी सभी मजदूरों को पेमेंट दिया गया है।
- आरडी शर्मा, टाइम ऑफिसर, एलएंडटी कंपनी

बाड़मेर , लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,  लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
         
  बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 12.05.20 को 18 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना रामसर:- 1. अताइ खां पुत्र कंभीर खां 2. लाल खां पुत्र कंभीर खां 3. शरीफ खां पुत्र कंभीर खां 4  जलाल खां पुत्र हसन खां 5 हाकम खां पुत्र आहमद खां 6. नसीर खां पुत्र बक्शा खां 7. अकबर खां पुत्र ओसमान खां 8. सिदिक खां पुत्र बक्सा खां 9. सोहेब खां पुत्र बक्शा खां जातियान मुसलमान निवासियान बन्ने की बस्ती पुलिस थाना रामसर 10. धन्नाराम पुत्र चैनाराम 11. किशनी देवी पत्नि धन्नाराम जाति जाट निवासी खारीया गोगलिया व 12. खेराजराम पुत्र पोकरराम जाति जाट निवासी चाडार दखनाद पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर
पुलिस थाना नागाणा:- 1. नरसिंगाराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल 2. रामाराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल व 3. किस्तुराराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल निवासी भुरटीया।
पुलिस थाना कोतवाली:- 1. प्रेम पुत्र खंगाराराम जाति जाट निवासी मालाणीयों की ढाणी, नांद।
पुलिस थाना सिवाना:- 1. हडवन्ताराम पुत्र धन्नाराम जाति देवासी निवासी ईटवाया।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. थानाराम पुत्र चीमाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी।
----------------------------------------------------------------
एमवी एक्ट के तहत 84 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 5 वाहनों को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 84 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 11900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 5 वाहनांे को सीज किया गया।
-----------------------------------------------------------------------
अवैध शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री श्यामसिंह उ.नि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मोजा कानासर मंे मुलजिम गोरधनराम पुत्र हजारीराम जाति प्रजापत निवासी कानासर के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेंस की 25 बोतल बीयर व 55 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम गोरधनराम को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।