जैसलमेर
कोरोना के डर से इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या
जैसलमेर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के सब-इंस्पेक्टर ने कोरोना आशंका के चलते अपने गांव में आत्महत्या कर ली ,पुलिस सूत्रों के अनुसार सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार अपनी इहलीला समाप्त कर ली ,, मृतक के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद हुआ जिसमे मृतक ने लिखा कि -'मेरे शव को हाथ नहीं लगाना,डर है कि मुझे कोरोना तो नहीं,सीमावर्ती जैसलमेर जिले के चांधन कस्बे के पास सगरा गांव का निवासी था ,फ़तेह सिंह अनंतनाग जिले के मटन गांव में 96 वी बटालियन मे तैनात था ,जहाँ उसकी कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भी लिया,अभी वह घर पे आया हुआ था ,देर रत कोरोना की आशंका के चलते आत्महत्या कर ली ,पुलिस थाना मौके पर पहुँच शव बरामद कर मोर्चरी ले आये ,शव को पोस्टमार्टम और सेम्पल जाँच के बाद ही परिजनों को सौंपा जायेगा
कोरोना के डर से इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या
जैसलमेर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के सब-इंस्पेक्टर ने कोरोना आशंका के चलते अपने गांव में आत्महत्या कर ली ,पुलिस सूत्रों के अनुसार सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार अपनी इहलीला समाप्त कर ली ,, मृतक के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद हुआ जिसमे मृतक ने लिखा कि -'मेरे शव को हाथ नहीं लगाना,डर है कि मुझे कोरोना तो नहीं,सीमावर्ती जैसलमेर जिले के चांधन कस्बे के पास सगरा गांव का निवासी था ,फ़तेह सिंह अनंतनाग जिले के मटन गांव में 96 वी बटालियन मे तैनात था ,जहाँ उसकी कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भी लिया,अभी वह घर पे आया हुआ था ,देर रत कोरोना की आशंका के चलते आत्महत्या कर ली ,पुलिस थाना मौके पर पहुँच शव बरामद कर मोर्चरी ले आये ,शव को पोस्टमार्टम और सेम्पल जाँच के बाद ही परिजनों को सौंपा जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें