बुधवार, 13 मई 2020

बाड़मेर , तब्लीग जमात के 12 लोगो को घर जाने का हे इंतज़ार ,क्वरेन्टीन खत्म हुए 24 दिन हो गए ,कोई सुध नहीं

 बाड़मेर , तब्लीग जमात के 12 लोगो को घर जाने का हे इंतज़ार ,क्वरेन्टीन खत्म हुए 24 दिन हो गए ,कोई सुध नहीं 


बाड़मेर कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से २ अप्रेल को सरहदी बाड़मेर जिले में दिल्ली से आये तब्लीग जमात के 13 सदस्यों को कोरोना संदिग्ध मान शिव उप खंड के बरियाड़ा गांव में 14 लिए क्वरेन्टीन किया गया था,दो दिन बाद इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी ,इन्हे जिला प्रशासन द्वारा 14 दिन का क्वरेन्टीन पूरा करने के बाद घर भेजने का आश्वाशन दिया था ,13 में से एक जमाती पड़ौसी जिले जैसलमेर का निवासी था ,शेष जमाती दिल्ली के नरैना ,और अलीपुर के निवासी हैं,जैसलमेर निवासी जमाती को घर भेज दिया गया ,मगर शेष रहे दिल्ली के 12 तब्लीगी जमात के सदस्यों को क्वरेन्टीन का समय पूरा हुए २४ दिन होने के उपरांत घर नहीं भेजा जा रहा ,जमातियों ने बताया की उन्हें अब घर भेजा जाये ,उनकी रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी हैं ,जिला प्रशासन ने शुरूआती दिनों में खाने पीने की व्यवस्थाए की थी ,बाद में प्रशासन से समस्त व्यवस्थाएं बंद हो गयी तो ग्रामीणों ने भामाशाहो की मदद से उनके खाने का प्रबंध किया अब कोई व्यवस्था भी नहीं ,न ही जिला प्रशासन उचित जवाब दे रहा हैं ,जमातियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा दोगला व्यव्हार किया जा रहा हैं ,जो उचित नहीं हैं ,जमातियों को उनके घर भेजने के लिए जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष हाजी फतेह मोहम्मद ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया था तब उन्हें आश्वश्त किया था की शीघ्र जमातियों को उनके घर भेजा जायेगा ,मगर जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई ,
इधर  शिव उप खंड अधिकारी आईएएस प्रताप सिंह ने बताया की तब्लीग जमात  के लोगो को उनके घर भेजने के लिए हमने जिला कलेक्टर बारमेर को पत्र लिखा था जिस पर जिला कलेक्टर बारमेर द्वारा दिल्ली सरकार को अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिखा गया हैं ,दिल्ली से एन ओ  सी प्राप्त होने के बाद सभी १२ जमातियों को उनके घर भेज दिया जायेगा ,जमातियों के खाने पीने की व्यवस्थाओ को लेकर उन्होंने बताया की अब तक भामाशाह खाने का बंदोबस्त कर रहे थे,ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई ,ऐसा हे तो आज ही जाँच करवाकर व्यवस्था करवा देते हैं  ,




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें