शुक्रवार, 20 मार्च 2020

बाड़मेर- बाड़मेर में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले,

बाड़मेर- बाड़मेर में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले,
corona cairn vedanta के लिए इमेज नतीजे
बाड़मेर- बाड़मेर में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले, दोनो को किया राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, चिकित्सा महकमा पूरी तैयारी के साथ, मरीजो का कर रहा है इलाज, एक संदिग्ध की विदेश यात्रा की है हिस्ट्री, दुबई से लौटा है कोरोना का संदिग्ध, वही दूसरा मरीज है तेल उत्पादन क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी का इंजीनियर,

बाड़मेर केयर्न वेदांता की कोरोना को लेकर लापरवाही आई सामने,कम्पनी का इंजीनियर मिला संदिग्ध

बाड़मेर  केयर्न वेदांता की कोरोना  को लेकर लापरवाही आई सामने,कम्पनी का इंजीनियर मिला संदिग्ध
corona cairn vedanta के लिए इमेज नतीजे

बाड़मेर -वेदांता कैयर्न कंपनी की आई लापरवाही सामने, वेदांता कैयर्न का इंजीनियर कोरोना का मिला संदिग्ध, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो-चार दिन पहले मीटिंग में भाग लेना गया था मुंबई, मीटिंग के बाद कितने दिन कंपनी में किया काम, कंपनी ने क्योंकि लापरवाही जिसके चलते इंजीनियर हुआ संदिग्ध इन कंपनियों की साइट्स पर कई विदेशी नागरिक कर रहे हैं काम लेकिन अभी तक भी किसी भी प्रकार की प्रशासन की ओर से नहीं की गई कार्रवाई ! कंपनी में काम करने वाले कई कर्मचारी शहर के विभिन्न रहवासी इलाकों में रह रहे हैं जिसके चलते कई लोग आ सकते हैं चपेट में, जिम्मेदार अधिकारियों ने समय रहते नहीं उठाया कोई कदम तो महामारी का रूप ले सकता है बाड़मेर में कोराना

जैसलमेर तेरह करोड़ का टाउन हॉल हुआ २२ करोड़ का फिर भी अधूरा

तेरह करोड़ का टाउन हॉल हुआ २२ करोड़ का फिर भी अधूरा 

राज्य सरकार ने भेजा विशेषग्यो का दल,टाउन हॉल की कर रहे री वेल्युशन


जैसलमेर लम्बे समय से विवादो में पड़े नगर परिषद के निर्माणाधीन टाउन हॉल में भरष्टाचार का मामला राज्य सरकार तक पहुंचने पर राज्य सरकार द्वारा तकनीकी विशेषग्यो की बिशेष टीम जेसलमेर भेजी।इस टीम में अधिशाषी अभियंता,अधीक्षण अभियंता  जेयपुर से आये इनके साथ नगर परिषद जेसलमेर के तकनीकी अधिकारी,सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारी शामिल है।यह टीम निर्माणाधीन टाउन हॉल की री वेल्युशन करेंगे।जिसमे अब तक टाउन हॉल निर्माण में व्यय  राशी के साथ इसको पूरा करने में लगने वाली राशि  की वैल्यू निकालेंगे ।।इसी आधार पर वर्तमान ठेकेदार के बकाया भुगतान पर निर्णय होगा।।राज्य सरकार ने बजट में जेसलमेर में टाउन हॉल की  घोषणा कर रखी है।।स्वायत शासन बिभाग ने इसे प्राथमिकता से लिया तथा जयपुर से बिशेष दल भेज दिया जो टाउन हॉल का अवलोकन के साथ इस पर अब तक किये खर्च का तकमीना तैयार करने के साथ   इसे पूरा करने में लगने वाले व्यय की राशि का ऑस्टिमेन्ट तैयार करेंगे।।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार ने जेसलमेर में टाउन हॉल निर्माण की घोषणा की थी।।वर्तमान में टाउन हॉल निर्माणाधीन है।जिसकी अनियमितताओं की  शिकायते थी।जयपुर सचिवालय से तकनीकी विशेषग्यो की टीम टाउन हॉल का तकनीकी निरिक्षण कर इसकी री वेल्युशन निकालेंगे।इस दल की रिपोर्ट के आधार पर टाउन हॉल को पूरा करने का कार्य किया जाएगा।।इस दल में नगर परिषद और सार्वजनिक बिभाग के तकनीकी अधिकारी भी शामिल है।।


 अब मुख्यमंत्री बजट घोषणा में इसे जल्द से जल्द पूरा करने की घोषणा की गई है। इसके तहत नए सिरे से काम शुरू कर टाउन हॉल का निर्माण पूरा किया जाएगा। नए सिरे से बने तकमीना में अब टाउन हॉल पहले से भी बेहतर होगा। यहां एमपी थियेटर, लेंड स्केपिंग, आर्ट गैलेरी, 12 आधुनिक कमरे और 800 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। अब शहरवासियों को आगामी साल में टाउन हॉल की सौगात मिलने की उम्मीद है। वर्ष 2018 में अतिरिक्त कार्य के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित की और कमेटी ने मामले की पूरी जांच की।

अतिरिक्त तकनीकी स्वीकृति चाही गई तो हुई जांच

13.06 करोड़ की जगह संपूर्ण लागत 22.35 करोड़ हो जाने पर 2016 में टाउन हॉल निर्माण कार्य के अतिरिक्त एवं अधिक आयटमों की अंतरिम तकनीकी स्वीकृति चाही गई। यहां प्रस्तावित कार्य से अधिक कार्य 70 प्रतिशत अधिक था। इस पर विभाग द्वारा मूल डिजाइन में परिवर्तन करने एवं निर्माण कार्य में की गई अनियमितताओं की जांच करवाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ साथ मूल ड्राइंग व डिजाइन में परिवर्तन करने व निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितताओं के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई व न्यायिक जांच भी होगी।

13 करोड़ के टाउन हॉल को अपने स्तर पर 22.35 करोड़ का कर दिया

वर्ष 2013 में टाउन हॉल का निर्माण शुरू हुआ। शुरुआत में 13.6 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हुई। लेकिन नगरपरिषद ने अपने स्तर पर टाउन हॉल के निर्माण स्थल में परिवर्तन करने एवं भवन की मूल ड्राइंग व डिजाइन में परिवर्तन कर दिया, जिससे मूल तकमीना लागत में बढ़ोतरी हो गई। बाद में पूरी लागत 22.35 करोड़ हो गई। मूल डिजाइन में परिवर्तन करने से संपूर्ण लागत 22.35 करोड़ हो गई। जांच के दौरान सामने आया कि अब तक काम पूरा नहीं हुआ है और भुगतान 9.36 करोड़ ही हुआ है। ऐसे में अब इसी स्तर पर काम को नए सिरे से आगामी निर्माण कार्य करवाने का निर्णय लिया।

मंगलवार, 17 मार्च 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर का अवलोकन किया,

जैसलमेर,   जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर का अवलोकन किया,

विभिन्न प्रबन्धों का लिया जायजा,

सभी आवश्यक सेवाओं के साथ हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए

जैसलमेर, 17 मार्च/कोराना वारस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के ऎहतियाती उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लोक जागृति संचार गतिविधियों के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर इससे संबंधित चिकित्सकीय प्रबन्धों को मुस्तैद रखा हुआ है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संबंधित आइसोलेशन सेंटर स्थापित है जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जांच एवं उपचार आदि के लिए ऎहतियाती व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हुई हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों तथा चिकित्सकों के साथ मंगलवार शाम श्री जवाहिर चिकित्सालय का अवलोकन किया और चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संबंधित आईसोलेशन वार्ड को देखा तथा चिकित्सकीय प्रबन्धों एवं व्यवस्थाओं के बारे में गहन जानकारी ली। जिला कलक्टर ने वार्ड, परिसरों आदि को देखा तथा चिकित्सकीय उपकरणों और चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की पारी वार ड्यूटी के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, सहायक निदेशक(लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर सहित चिकित्साधिकारी साथ थे।

प्रमुख चिकित्सा अघिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं एवं अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों आदि के बारे में अवगत कराया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र सभी प्रकार की सतर्कता एवं ऎहतियाती उपाय बरतने के निर्देश दिए औरा कहा कि सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं हमेशा तैयार रखें।

जिला कलक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ट्रोमा सेंटर, सुलभ सुविधालय तथा परिसरों का अवलोकन किया और साफ-सफाई के प्रबन्धों को हमेशा बेहतर बनाए रखने आदि के निर्देश दिए।

जैसलमेर घुड़लो घूमे ला जी, घुमेला ,अच्छे घर और वर की चाहत में पूजी जाती है गणगौर

जैसलमेर  घुड़लो घूमे ला जी, घुमेला ,अच्छे घर और वर की चाहत में पूजी जाती है गणगौर

चंदन सिंह भाटी 





 जैसलमेर   माट में माटोळी घूमे, कोठी में ज्वारा रे.... गणणौर के ये गीत अब  जैसलमेर बाडमेर की गलियों में सुनाई दे रहे हैं। लड़कियों और महिलाओं का इस त्योहार के प्रति आकर्षण देखते ही बन रहा है। घुड़ले के तहत शाम के समय लड़कियां एकत्रित होकर सिर पर छिद्र किया हुआ घड़ा लेकर, जिसमें दीपक जला सिर पर धारण कर समूह में घूमती है और गवर के गीत गाती है। इस त्योहार के प्रति बालिकाओं में ज्यादा उत्साह रहता है। बालिकाएं १५-२० की संख्या में झुंड में गली-गली में घुड़ले के गीत गाती है।

होलिका दहन के दूसरे दिन से शुरू हुए गणगौर त्योहार में कुंवारी कन्याएं और विवाहिताएं पूजन इत्यादि में जुट गई है। गणगौर का पर्व शुरू होने के साथ ही कुंवारी कन्याएं और महिलाएं सुबह-सुबह फूल चुनने के बाद गड़सीसर तालाब का पवित्र जल कलश में भर कर ला रही है। प्रति दिन ईसर और गणगौर की पूजा हो रही है। सुबह-सुबह महिलाएं बगीचे में जाती है और दूब एकत्रित करती है। इस दौरान वे गीत गाती है-बाड़ी वाला बाड़ी खोल, म्हैं आया थारी दोब ने...। बाद में महिलाएं निश्चित स्थान पर एकत्रित होकर दो-दो का जोड़ा बनाकर गणगौर की पूजा करती है।

अच्छे घर और वर की चाहत में पूजी जाती है गणगौर

कुंवारी कन्याएं अच्छे घर और वर की चाह में गणगौर का त्योहार मनाती है। गणगौर का त्योहार पूरी तरह से कुंवारी कन्याओं और महिलाओं का होता है। गणगौर मनाने के प्रति कुंवारी कन्याओं की यह धारणा है कि उसे अच्छा पति मिले और अच्छा घराना मिले।

महिलाओं का उत्साह उमड़ा

गणगौर के त्योहार में महिलाएं जुट गई है। सुबह-शाम महिलाओं की सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों, छायादार व पुराने पेड़ों के नीचे भीड़ लगी रहती है। सजी-धजी महिलाएं गणगौर की आरती और पूजा में संलग्न देखी जा रही है।

गली-मोहल्ले में गणगौर की धूम

होलिका दहन के दूसरे दिन से शुरू होने वाली गणगौर पूजा 15 दिन तक चलती है। इसमें कुंवारियां व नवविवाहिताएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। इन दिनों चल रही गणगौर पूजा की धूम स्वर्णनगरी के प्रत्येक मोहल्ले में देखने को मिल रही है। सुबह-सुबह हाथ में कलश लिए कन्याएं गणगौर पूजन स्थल पर पहुंचती है और विधिवत ईसर-गणगौर की पूजा करती दिखाई दे रही है।

शाम के समय सुनाई पड़ते हैं पारंपरिक गीत

गणगौर उत्सव शुरू होते हैं शहर में पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है। शाम के समय किसी भी गली-मोहल्ले से निकलने पर गणगौर के गीत ही सुनाई पड़ते हैं। सुबह की पूजा के बाद कन्याएं एवं महिलाएं शाम को एक बार एकत्र होकर पूजा-अर्चना करती है और गणगौर के पारंपरिक गीत गाती है।


 रखा जाता है उपवास

इन दिनों कई लड़कियों द्वारा गणगौर माता का उपवास भी रखा जाता है। जो महिलाएं और लड़कियां परंपरागत ढंग से उपवास रखती आ रही हैं। उन्होंने तो इस बाद उपवास रखा ही साथ ही कई नई लड़कियों ने भी इस पूजा में अपना सहयोग दिया। हाल ही में जिनकी शादी हुई उन महिलाओं ने अपनी पहली गणगौर अपने मायके में मनाई। साथ ही गली-गली में गूंजने वाले लोक गीतों में अपनी सहभागिता निभाई। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणगौर की धूम देखी जा सकती है

सोमवार, 16 मार्च 2020

बाड़मेर, मुख्यमंत्री ने की रिफायनरी की समीक्षा* *रिफायनरी का कार्य निर्धारित समय में पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- गहलोत*

 बाड़मेर,  मुख्यमंत्री ने की रिफायनरी की समीक्षा*

*रिफायनरी का कार्य निर्धारित समय में पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- गहलोत*

बाड़मेर, 16 मार्च। राजस्थान में रिफाइनरी का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा में एचपीसीएल एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
            उन्होंने इस दौरान रिफायनरी के पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत बिंदुवार समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के चरणवार कार्य उनके तय समय पर पूर्ण कर लिए जाए। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यो में अधिकतम स्थानीय लोगो को रोजगार देने के निर्देश दिए।
*तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें*
मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के निर्माणाधीन कार्यों की प्रोजेक्टर के द्वारा विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्य निर्माण में तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करीब एक चौथाई कार्य प्रगति पर है और करीब 20 हजार करोड़ के कार्यों की निविदा जारी की जा चुकी है एवं 3 हजार करोड़ रुपए अब तक व्यय हो चुके है। वर्तमान में यहाँ पर 3800 कर्मचारी नियोजित हैं एवं पूरी पीक सीजन में यहां करीब 35 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा। राजस्थान की यह रिफाइनरी देश में बनने वाली रिफाइनरियों में से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। नौ मिलियन टन क्षमता की यह रिफाइनरी बनने के बाद राज्य का चहुंमुखी विकास होगा।
*स्थानीय लोगांें को मिले रोजगार मे प्राथमिकता*
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार यहां पेट्रो केमिकल हब की भी स्थापना करने जा रही है। इसके तहत बड़े क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। यहां कौशल विकास के जरिए युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रक्षिशित किया जाएगा। इससे वे पेट्रो केमिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे।
*तेल अन्वेषण के कार्य को प्राथमिकता*
श्री गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने से राज्य की आय में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार रिफाइनरी की स्थापना के साथ-साथ नए तेल अन्वेषण के कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है ताकि रिफाइनरी बनने के बाद स्थानीय स्तर पर मांग के अनुरूप क्रूड ऑयल की आपूर्ति की जा सके एवं बाहर से तेल का आयात नहीं करना पड़े। उन्होंने रिफायनरी की आवश्यकता के अनुसार पानी एवं बिजली आपूर्ति के कार्यो पर भी व्यापक चर्चा की।
*जनसुविधाओं का हो विकास*
मुख्यमंत्री ने रिफायनरी निर्माण के दौरान स्थानीय स्तर पर बेहतर जनसुविधाओं के निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने CSR के अंर्तगत HPCL को साजियाली गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पूर्ण करने, रिफायनरी के पास उच्च स्तरीय स्कूल एवं चिकित्सालय बनाने को कहा ताकि स्थानीय क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल सके।
उन्होंने पचपदरा में HPCL एवं RSLDC के द्वारा कौशल विकास केंद्र शीघ्र बनाने को कहा ताकि स्थानीय युवा यही पर प्रशिक्षित होकर रिफायनरी में रोजगार हासिल कर सके।
   इससे पहले HPCL के अध्यक्ष एवं प्रबध निदेशक एम के सुराणा ने मुख्यमंत्री को पॉवर प्रज्तेशन के जरिए निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। 
   HRRL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर गायकवाड़ ने  क्रूड ऑयल के रिफाइनरी में आने तथा तेल के रिफाइन होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने रिफाइनरी से निकलने वाले पेट्रो उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस पी गायकवाड़ ने देश की अन्य रिफाइनरियों तथा राजस्थान रिफाइनरी के बीच बुनियादी अंतर से अवगत कराया।
    इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मदन प्रजापत, मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविन्द शर्मा,
 मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव  कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव खान कुंजीलाल मीणा,  सम्भगीय आयुक्त बी एल कोठारी, खान निदेशक गौरव गोयल, जिला कलक्टर अंशदीप मौजूद थे।
   इससे पूर्व मुख्यमंत्री के पचपदरा आगमन पर HPCL के अध्यक्ष एवं प्रबध निदेशक एम के  सुराणा, सम्भगीय आयुक्त बी एल कोठारी, पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई, जिला कलेक्टर अंशदीप ने अगवानी की। बाद में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन रिफायनरी के कार्यो का मौके पर जाकर अवलोकन किया।

कोरोना वायरस इम्पेक्ट ईरान से आए भारतीय मूल के लोगों को 53 यात्रियों का दूसरा बेच सोमवार तड़के जैसलमेर लाया गया

कोरोना वायरस इम्पेक्ट 

ईरान से आए भारतीय मूल के लोगों को 53 यात्रियों का दूसरा बेच सोमवार तड़के जैसलमेर लाया गया



जैसलमेर। सोमवार को तड़के ईरान से  जैसलमेर मे  भारतीय मूल के  यात्रियों के  दूसरे बेच को  इंडियन एयरलाइंस के विमान से एयरलिफ्ट कर  जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर लाया गया  जहां से इन लोगों के जैसलमेर एयरपोर्ट आगमन पर मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही की गयी , तत्पश्चात उन्हें  सेना ने  मिलिट्री स्टेशन में बनाए गए वैलनेस सेंटर में ले जाया गया  इन 53 यात्रियों में  52 छात्र  वह एक शिक्षक शामिल ।।एयरपोर्ट से उन्हें सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के अन्तर्गत मिलिट्री के आइसोलेशन सेंटर में ले जाया गया*

बाड़मेर, सतत विकास लक्ष्य-2030 जिला स्तरीय एसडीजी क्रियान्वयन एवं मोनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, सतत विकास लक्ष्य-2030
जिला स्तरीय एसडीजी क्रियान्वयन एवं मोनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित


बाड़मेर, 16 मार्च। संवहनीय विकास लक्ष्य (एसडीजी)-2030 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मोहनदान रतनू की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के उपनिदेशक राजेन्द्र प्रसाद चूलेट, सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण कुमार एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभागीय अधिकारियों को सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल्स की जानकारी देते हुए इन्हें पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी का नाम तय कर सांख्यिकी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये गये प्रपत्र में 15 दिवसों में भिजवाने तथा सतत विकास लक्ष्य के इण्डिकेटरों के अनुसार आगामी वर्ष 2020-21 के लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवहनीय विकास लक्ष्यों को क्रियान्वित कर गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक सुविधाओं को प्रदान करने का प्रयास करने एवं समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर मासिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूर दराज गांवों व ढाणियों में निवास कर रहे लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी इत्यादि मूल-भूत सुविधाऐं मिलेंगी तभी इन लक्ष्यों का क्रियान्वयन सही मायने में हो पायेगा। उन्होने बताया कि सभी गोल एक दूसरे से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं तथा प्रत्येक विभाग को इन लक्ष्यों पर फोकस करते हुए कार्य करना चाहिए।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद चूलेट ने बताया कि विश्व के 193 देशों ने समझौता कर सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल्स, 169 लक्ष्य एवं 244 ग्लोबल इण्डिकेटर निर्धारित किये हैं जिन्हें 2030 तक शत-प्रतिशत रूप से अर्जित किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस हेतु सभी विभाग समन्वय स्थापित कर उनके द्वारा संचालित योजनाओं को सतत विकास लक्ष्यों से जोड़कर क्रियान्वित कर प्रगति अर्जित करें। उन्होने एसडीजी की विशेषता, उपयोगिता एवं कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाते हुए सभी विभागों को इसे क्रियान्वित करने हेतु प्रेरित किया।
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के उप निदेशक राजेन्द्र प्रसाद चूलेट ने बताया कि सतत विकास लक्ष्य का एजेण्डा संयुक्त राष्ट्र संघ ने तैयार किया है जिसमें नेशनल इण्डिकेटर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस पर लक्ष्य निर्धारित कर जिला स्तर पर मॉनिटरिंग व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस हेतु राज्य स्तर से एक पोर्टल भी तैयार किया जा रहा हैं, जिसके माध्यम से ब्लॉक एवं जिला स्तर से सूचनाओं का संकलन किया जायेगा।
बैठक के प्रारम्भ में सदस्य सचिव, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जसवंत कुमार गौड़ ने उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए संवनीय विकास लक्ष्य-2030 के बारें में विस्तार से जानकारी कराई।
-0-

जैसलमेर कोरोना वायरस के प्रति होटल एवं पर्यटन व्यवसाई सजग रहते हुए सावधानी बरतें-जिला कलक्टर

जैसलमेर  कोरोना वायरस के प्रति होटल एवं पर्यटन व्यवसाई सजग रहते हुए सावधानी बरतें-जिला कलक्टर

कोरोना वायरस को लेकर होटल व्यवसाईयों की ली बैठक

जैसलमेर] 16 मार्च/ पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर में कोरोना वायरस के प्रति सजगता एवं सावधानी के साथ ही जागरूकता बरतने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जिला कलक्ट्रर सभागार में होटल एवं पर्यटन व्यवसाईयों की बैठक ली एवं उन्होंने सभी से आह्वान किया कि होटल में विदेशी पर्यटकों के चेक इन से पूर्व सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म , शी फॉर्म भरवावे तथा  मेडिकल टीम द्वारा स्क्रनिंग आवश्यक रूप से करावे , होटल में ठहरे हुए प्रत्येक विदेशी पर्यटक का पूर्ण विवरण जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग को प्रतिदिन भिजवाया जावे । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से  बचाव ही उपचार है इसलिए सभी पर्यटन व्यवसाई इसमें आवश्यक सहयोग प्रदान करें।


हाथ धुलाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे

जिला कलक्टर मेहता ने होटल एवं पर्यटन व्यवसाईयों से कहा कि वे आने वाले सभी पर्यटकों की स्वच्छता का पूरा प्रबंध रखें एवं उनके आते ही साबुन एवं अन्य हैण्ड सेनिटाईजर से हाथ साफ करावें। साथ ही उनके कमरे एवं बिस्तरो  की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने पर्यटकों के सम्पर्क में आने वाले जो हाउस कीपिंग के लोग होते है उनकी भी लगातार साबुन से हाथ धोने की आदत ड़ालने के साथ ही मास्क का उपयोग करने एवं उनकी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में होटल व्यवसाईयों से आह्वान किया कि वे होटल के सभी कमरों की 1 प्रतिशत सोडियम हाइपो क्लोराईड सोलयूसन को पानी में डालकर प्रतिदिन सफाई कराने, स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें, होटल में ठहरने वाले पर्यटकों का पूर्ण विवरण रखने के साथ ही उसके सपोर्ट के स्टाफ जैसे ड्राईवर व गाईड का नाम व पता एवं मोबाईल नम्बर इत्यादि की जानकारी रखें। उन्होंने होटलियर्स से कहा कि उनके होटल में ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों पर विशेष ध्यान रखें एवं इसमें कोई भी पर्यटक खांसी, जुखाम एवं बुखार से ग्रसित हो तो तत्काल ही उसकी सूचना दें एवं ताकि समय पर उसकी मेडिकल जांच करवाई जा सके।पर्यटकों द्वारा भ्रमण पर जाने का रूट चार्ट का रिकॉर्ड भी रखे ।

उन्होंने होटल व्यवसाईयों को सामान्य मास्क एवं विशेष मास्क की भी व्यवस्था होटल में रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.के.बारूपाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय डॉ बी.एल.बुनकर ने जिले में कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में  किए गए उपायों एवं व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी।

आयोजित बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल के साथ ही चिकित्सा विभाग के डॉ देवेन्द्र सोंधी, डॉ ऍम डी सोनी एवं होटल पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बाड़मेर, शेरगढ़ सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता सड़क सुरक्षा के लिए सरकार बनाएगी प्रभावी कार्ययोजना -मुख्यमंत्री

 बाड़मेर,  शेरगढ़ सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता
सड़क सुरक्षा के लिए सरकार बनाएगी प्रभावी कार्ययोजना -मुख्यमंत्री

बाड़मेर, 16 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर के बालोतरा में कहा कि राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली जनहानि को लेकर गंभीर है। प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से एक टीम तमिलनाडु भेजी गई। उसके अध्ययन के आधार पर सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने में आम लोगों की भूमिका एवं सहयोग भी महत्वपूर्ण है।
श्री गहलोत ने जोधपुर जिले में शेरगढ़ के पास शनिवार को हुए इस सड़क हादसे के दिवंगतों की बालोतरा में हुई श्रद्धाजंलि सभा में शामिल होने के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री नेे मृतकों के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। श्री गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और सरकार दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को पूरा सहयोग करेगी।
राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, विधायक श्री मेवाराम जैन, श्री मदन प्रजापत, श्री पदमाराम मेघवाल, श्री अमीन खां, जिला प्रमुख बाड़मेर श्रीमती प्रियंका मेघवाल, पूर्व सांसद श्री मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम लोग श्रद्धाजंलि सभा में शामिल हुए और दिवंगतों के परिजनों को सांत्वना दी।
----

रविवार, 15 मार्च 2020

जैसलमेर,30 मार्च तक विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग, संस्थान, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर बंद रखने के दिए आदेश

जैसलमेर, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित,
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश,
30 मार्च तक विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग, संस्थान,
जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर बंद रखने के दिए आदेश



जैसलमेर, 15 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग, संस्थान, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर 30 मार्च 2020 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त आदेश के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेश के समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी शैक्षणिक संस्थान (विद्यालय, महाविद्यालय, मदरसे आदि) कोचिंग संस्थान, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार इस अवधि के दौरान विद्यालयों में चल रही बोर्ड परीक्षाएं एवं महाविद्यालयों में चल रही वार्षिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जांएगी। मेडिकल, फार्मेसी, नसिर्ंग कॉलेज तथा जिन विद्यालयों एवं महाविद्यालयाें में परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है, उन संस्थाओं द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशें की पालना सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
----000----
विश्व उपभोक्ता दिवस पर जैसलमेर में संगोष्ठी
उपभोक्ताओं से सजग रहने का आह्वान किया गया
जैसलमेर, 15 मार्च/विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिला रसद कार्यालय, जैसलमेर के तत्वावधान में सम पंचायत समिति के सभागार में ‘‘स्टेनेबल कन्ज्युमर’’ विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, नागरिक आपूर्ति प्रबंधक प्रतीक सरसवाल, जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार के महाप्रबंधक अते मोहम्मद एवं प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी भागुराम ने उपभोक्ता संरक्षण संबंधी कानून एवं नियमों की विस्तार ने जानकारी दी एवं कहा कि उपभोक्ता जिला मंच की अवहेलना करने पर सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने की नितांत आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रबंधक (नागरिक आपूर्ति) प्रतीक सरसवाल ने स्टेनेबल कन्ज्युमर के अर्थ बताते हुए इसके महत्व की जानकारी दी एवं डिजीटल भुगतान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भुगतान के समय जाली वेबसाइट से उपभोक्ता सावधान रहेंं।
संगोष्ठी में अवसर पर जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार के महाप्रबंधक अते मोहम्मद एवं प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम ने विश्व उपभोक्ता दिवस पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से सजग रहने का आह्वान किया। जिला रसद अधिकारी ने उपभोक्ताओं के हितों एवं उनके संरक्षण अधिनियम की विस्तार से जानकारी प्रदान की और सभी का आभार जताया।
संगोष्ठी में जिला रसद कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर दिनेश सिंह, सूचना सहायक महिपाल मीणा, कनिष्ठ सहायक असकर अली, चन्दन प्रकाश, नरपत लाल भार्गव, दिलीप गोस्वामी एवं उचित मूल्य विक्रेताओं सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
---000---
 

जैसलमेर विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से दिया कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण

 जैसलमेर  विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से दिया कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण 

जैसलमेर 15 मार्च 2020 / जैसलमेर जिला स्तर से विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से सुल्ताना, चिन्नू, फलसूण्ड, लोहारकी, देवीकोट, पूनमनगर, मदासर, नोख, नाचना, भारेवाला, भीखोडाई, भणियाणा, सांकडा, झिनझिनयाली एवं रामगढ कुल 15 सेक्टर की आषा सहयोगिनियों , एएनएम तथा ब्लाॅक एवं सेक्टर स्तर के सुपरवाईजरी स्टाॅफ को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण प्रदान किया गया।  आयोजित विडियों काॅन्फ्रेन्स में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल ने उपस्थित सम्भागियों को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। विडियों काॅन्फ्रेन्स में विभाग के जिला प्रभारी डाॅ देवेन्द्र सोंधी ने कोरोना वायरस के बारे में किसी भी प्रकार की अफवाह नही फैलाने एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ बी.एल.बुनकर ने श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्थापित आईषोलेषन वार्ड के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ एम.डी.सोनी ने मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह कडवासरा ने वीएचएनएससी एवं जिला आषा समन्वयक देवराज अहम्पा ने एनसीडी सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी ।

अल्पसंख्यक मामलात सोमवार को जैसलमेर में करेंगे जनसुनवाई, लेंगे बैठक

अल्पसंख्यक मामलात सोमवार को जैसलमेर में करेंगे जनसुनवाई, लेंगे बैठक

जैसलमेर, 15 मार्च/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्राी शाले मोहम्मद 16 मार्च, सोमवार को दोपहर 2 बजे जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभागार में जन सुनवाई करेंगे तथा इसके बाद सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित परिवादों की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम जैसलमेर में करेंगे तथा अगले दिन शाम 4 बजे जैसलमेर से विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बाड़मेर,श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का आयोजन निरस्त

बाड़मेर,श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का आयोजन निरस्त


बाड़मेर,15 मार्च। श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले के आयोजन को निरस्त कर दिया गया है। यह मेला 19 मार्च से तिलवाड़ा मंे आयोजित होना था।

जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिला कलक्टर एवं पशु मेला प्रभारी अधिकारी की ओर से भेजे गए पत्र के बाद पशुपालन विभाग के शासन सचिव डा. वीरेन्द्रसिंह ने श्री मल्लीनाथ पशु मेला वर्ष 2020 के आयोजन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए है। तिलवाड़ा मंे सालाना आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ पशुमेले मंे पशु प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहते है। मेले मंे बहुतायत से लोग शामिल होते है। इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। ऐसे मंे जिला प्रशासन की ओर से मेले के दौरान लोगांे मंे संक्रमण की आशंका के मददेनजर एहतियात के तौर पर मेले के आयोजन को निरस्त करने का अनुरोध किया था।

जिला कल€टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें, मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

जिला कल€टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें,
मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें


जयपुर, 15 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि विश्व के 152 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें और मेले, आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। श्री गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कले€टरों को संबोधित कर रहे थे।
बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूकता फैलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बीमारी की गंभीरता और विश्वभर में इसके असर के बारे में भी बताया जाए। कोरोना वायरस की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी और अमेरिका इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना होगा कि यह वायरस तेजी से फैलता है, इसलिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चीन के बाद इटली और ईरान में भी हालात गंभीर हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अमेरिका एवं यूरोपीय देशों सहित विश्व के कई देशों में यह वायरस फैल चुका है। विश्वभर में अभी तक 5 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
जनता जागरूक होगी तो वायरस हारेगा
श्री गहलोत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम एवं बीडीओ के स्तर पर सरपंचों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर इस वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। इस बात का प्रयास किया जाए कि लोग खुद समझदारी दिखाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं। प्रदेश की जनता जागरूक हो जाएगी तो हम इस वायरस का मुकाबला करने में सक्षम होंगे।
पैम्पलेट, बैनर, हॉर्डिंग्स, शॉर्ट फिल्म के माध्यम से करें जागरूक
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में वर्षाें से आयोजित होने वाले मेलों एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर किसी तरह की रोक न लगाकर स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए ताकि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने जिला कल€टरों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलों एवं कार्यक्रमों के आयोजकों तथा प्रबंधकों के साथ चर्चा कर सुनिश्चित करें कि ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं की जाए ताकि वायरस का व्यापक स्तर पर संक्रमण होने की कोई आशंका नहीं हो। 
श्री गहलोत ने कहा कि पैम्पलेट, बैनर, हॉर्डिंग्स, शॉर्ट फिल्म जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से छपवाए पैम्पलेट लोगों में बांटे जाएं। उन्होंने आशा सहयोगिनियों, एएनएम एवं नर्सिंग छात्रों का सहयोग लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने और बीमारी के किसी तरह के लक्षण दिखाई देने पर व्य€ित की तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए।
विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जाए
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों जहां विदेशी पर्यटक आते हैं, वहां के कल€टरों से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी ली और उन्हें टीमें गठित कर घर-घर जाकर लोगों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेण्ड, होटलों आदि पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश भी दिए।
मास्क, सेनिटाइजर की कालाबाजारी नहीं हो
श्री गहलोत ने सभी जिला कल€टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि मास्क एवं सेनिटाइजर सहित जरूरी उपकरणों एवं वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं हो। किसी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाए।
अभी तक डेढ़ लाख घरों का सर्वे
वीसी के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1 लाख 48 हजार 188 घरों का सर्वे किया जा चुका है। जिला कले€टरों ने बताया कि देशी-विदेशी पर्यटकों की अलग से स्क्रीनिंग की जा रही है। होटल एसोसिएशन के साथ बैठकें की जा रही हैं। समूहों में आने वाले विदेशी पर्यटकों की जांच चिकित्सा विभाग के दल होटलों में जाकर कर रहे हैं। इसके अलावा विदेश यात्रा से लौटे स्थानीय लोगों की भी स्क्रीनिंग के बाद लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और बीमारी से जुड़े लक्षण दिखाई देने पर ऐसे व्य€ित को आईसोलेशन में रखा जा रहा है।
जैसलमेर कल€टर ने बताया कि ईरान से आए 236 लोगों को आर्मी एरिया में बनाए गए आईसोलेशन प्लेस पर रखा गया है। वहां अभी 500 लोगों के लिए जगह है। झुंझुनूं कल€टर ने बताया कि मण्डावा में आए इटली के दल के सम्पर्क में रहे लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई है और जिस होटल में वे रूके थे वहां 13 कमरों को सोडियम हाइपो€लोराइड का छिडक़ाव कर डिस्इन्फे€ट किया गया है।
 जयपुर कल€टर ने बताया कि जिले में अभी तक 55 हजार से ज्यादा घरों पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्वे किया है। सार्वजनिक स्थलों पर छिडक़ाव किया जा रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कल€टरों से कहा कि टीमें गठित कर घरों का सर्वे करवाया जाए। सीएमएचओ जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करें। ईरान से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बीमारी से बचने के उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देने के निर्देश दिए।
जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए कल€टर नॉडल अधिकारी
मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने बताया कि राजस्थान ऐपिडेमिक ए€ट-1957 के तहत कोविड-19 (कोरोना) को नॉटिफाई किया जा चुका है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस की जांच सुविधा उपलŽध कराई गई है। प्रदेश में अभी तक 400 से अधिक लोगों की जांच के लिए सेम्पल लिए गए थे।
इनमें से 4 पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें 2 इटली के नागरिक भी शामिल हैं। 4 पॉजिटिव लोगों के इलाज के बाद 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इटली से आए दल के सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। सीधे सम्पर्क में आए 118 लोगों के सेम्पल लिए गए थे, जो जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला कल€टर को नॉडल अधिकारी बनाया गया है। प्रदेश की 11,152 ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया गया है।
सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला स्तर पर आईसोलेशन वार्ड
अतिरि€त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्तर पर रेपिड रेस्पॉन्स टीमें गठित की गई हैं। जिला स्तर पर गठित रेपिड रेस्पॉन्स टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सरकारी हैल्थ सिस्टम के अलावा निजी चिकित्सालयों एवं रेलवे के हॉस्पिटल्स की मदद ली जा रही है। एसएमएस अस्पताल में अलग से 30 बैड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला स्तर पर भी आईसोलेशन वार्ड की सुविधा उपलŽध है। संदिग्ध रोगियों को €वारेंटाइम करने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं।
इस अवसर पर सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया, सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती मंजू राजपाल, एनएचएम निदेशक श्री नरेश ठकराल, सूचना एवं जनसम्पर्क आयु€त श्री महेन्द्र सोनी, स्टेट हैल्थ एश्यारेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी, राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- - -