मंगलवार, 10 सितंबर 2019

जैसलमेर, ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री ,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रृद्धाजंलि,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला को

 जैसलमेर,  ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री ,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

                        ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रृद्धाजंलि,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला को 

                          शोकाकुल परिवारजनों को बंधाया ढाढ़स

                      पूर्व विधायक श्री कल्ला का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन




        जैसलमेर, 10 सितम्बर। जैसलमेर के पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला का सोमवार को रात्रि में निधन हो गया। मंगलवार को दोपहर उनके आवास से शव यात्रा निकली। ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ,अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ,जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै, जिला कलक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग उनके आवास पर पहुंच कर शव यात्रा में शामिल हुए एवं इससे पूर्व उन्होंने कल्ला के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रृद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजनों को ढाढस बंधाया एवं ईष्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की।

       ऊर्जा मंत्री डाॅ कल्ला ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय कल्ला एक सच्चे जनसेवक थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त आमजन के हितों के लिये कार्य किया। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय कल्ला बुनकरों के मसीहा थे एवं खादी और गांधी उनका जीवन दर्षन था। उन्होंने कहा कि कल्ला के निधन से जैसलमेर को अपूरणीय क्षति हुई है। जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका गांधीदर्षन सदैव ही याद रहेगा।

       कल्ला की शव यात्रा में पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी,मुल्तानाराम बारुपाल, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,पूर्व सभापति अषोक तंवर ,पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ,प्रधान अमरदीन फकीर सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण ,अधिकारीगण तथा नगरवासी ,परिवारजन भारी संख्या शामिल हुए। शव यात्रा उनके निवास से शुरु होकर व्यास छतरी शमषान स्थल पहुंची। यहां पर उनके पुत्र राधेष्याम कल्ला ,पौत्र विनोद कल्ला ने उनको मुखाअग्नि दी। कल्ला का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हुआ।

       उल्लेखनीय है कि कल्ला ने जैसलमेर के वर्ष 2003 से 2008 तक विधायक भी रहे। वे प्रखर गांधीवादी विचारक थे एवं उन्होंने खादी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था।

                                              --000--

राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 जयंती समारोह के

 आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक आज

     जैसलमेर, 10 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में जिला स्तर पर 15 से 17 सितम्बर तीन दिवस तक आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण एवं अन्य आवष्यक तैयारियों को अंतिम रुप प्रदान करने के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार ,11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है।

       नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ने बताया कि इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत आयोजन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर , सह संयोजक रुपचन्द सोनी के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में गांधीजी की 150 वीं जयंती पर तीन दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उनको अंतिम रुप दिया जाएगा।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर गुरूवार को

         जैसलमेर 10 सितम्बर। जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर 12 सितम्बर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग ने बताया कि सभी अधिकारीगण को यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित कराएं।

----000----

 जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

जैसलमेर 10 सितम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निरारकण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरूवार, 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जन सुनवाई के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वे अपना अभाव अभियोग निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अकिंत करते हुए प्रार्थना-पत्र व परिवाद प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है अथवा डाक से भी प्रेषित कर सकते है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समिति में दर्ज प्रकरणों की पालना रिपोर्ट सहित उपस्थित होने के निर्देष दिए।

----000----



मुख्यमंत्री की पूर्व विधायक श्री कल्ला के निधन पर संवेदना

मुख्यमंत्री की पूर्व विधायक श्री कल्ला के निधन पर संवेदना



    जयपुर  10 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर के पूर्व विधायक श्री गोवर्धन कल्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 श्री गहलोत ने कहा कि स्व  कल्ला ने खादी एवं शिक्षा के प्रसार में महती भूमिका निभाई। वे एक सहज और सजग जनप्रतिनिधि थे।

  मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

                                         

बाड़मेर विमलनाथ जैन मन्दिर चोरी का पर्दाफास शातीर नकबजन कालूराम उर्फ कालिया गिरफतार

बाड़मेर विमलनाथ जैन मन्दिर चोरी का पर्दाफास शातीर नकबजन कालूराम उर्फ कालिया गिरफतार


घटना का विवरण:- दिनांक 02.09.2019 को रात्री में बाडमेर शहर मे स्थित विमलनाथ जैन मन्दिर में अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्री में मन्दिर का ताला तोडकर मन्दिर मे रखे दानपात्र मे से नकदी व मन्दिर मे लगे सीसीटीवी केमरे की हार्ड डिस्क तोडकर ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा नम्बर 423/19 दर्ज किया गया।
टीम का गठन व टीम द्वारा की गई कार्यवाही:- मन्दिर हुई नकबजनी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा थानाधिकारी कोतवाली श्री रामप्रताप नि.पु. बाडमेर के सुपरविजन में श्री लाधुराम स.उ.नि. व मगनखान स.उ.नि. व सवाईसिह कानि, भरतकुमार की विषेष टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा गहनता से अनुसंधान करते हुए सूत्र व तकनिकी सहायता से शातिर नकबजन कालुराम उर्फ कालिया पुत्र उतमाराम आचार्य उम्र 45 साल निवासी आचार्यो का वास बाडमेर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया। ज्ञात रहे कि मुलजिम कालुराम उर्फ कालिया आले दर्जे का नकबजन व आदतन चोरी करने का आदि है।

आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
              श्रीमती सुमन उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर मगने की ढाणी, कुड़ला में मुलजिम किषनाराम पुत्र कौषलाराम जाट निवासी गालाबेरी को सार्वजनिक स्थान पर बिना लाईसेन्स के धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर तलवार को जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के तीन ओर सदस्य गिरफ्तार*

हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के तीन ओर सदस्य गिरफ्तार*

जयपुर 10 सितम्बर। बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के तीन ओर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
      अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड़ से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था। जिसका अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है। फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल होने वाले विनोद स्वामी और कैलाश चंद को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण के अनुसंधान में इस गैंग के तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
        श्री पालीवाल ने बताया कि विक्रम उर्फ पपला को पुलिस हिरासत से फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल खरोला थाना खैरथल,अलवर निवासी जगन खटाना पुत्र बनवारीलाल खटाना (22), महिपाल पुत्र लेखराज (19) व तथा तरवाला थाना किशनगढ़ बास अलवर हाल खरोला थाना खैरथल निवासी सुभाष पुत्र भरत सिंह (21) को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अन्य मुलजिमो के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
      श्री पालीवाल ने बताया कि पपला उर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र मनोहर लाल निवासी खारोली, थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है जिसके विरुद्ध हत्या, अवैध हथियार के 8 मुकदमे दर्ज हैं।  आरोपी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। पूर्व में 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से भगा कर ले गए थे तभी से ये फरार चल रहा था।
       उन्होंने बताया कि 5-6 सितंबर 2019 की दरमियानी रात्रि थाना बहरोड़ पुलिस द्वारा विक्रम गुर्जर को एक स्कॉर्पियो व 31 लाख 90 हजार रुपये के साथ पकड़ा था। 6 सितंबर को प्रातः 9 बजे उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था।

बाड़मेर पाकिस्तान से सीमा पार कर आया बालक।

बाड़मेर पाकिस्तान से सीमा पार कर आया बालक।

बाड़मेर पाकिस्तान से सीमा पार कर आया बालक।।मुनाबाव अक्ली पाकिस्तान सरहद से यह बालक भारतीय सीमा से अकली गांव की सरहद में आया। ग्रामीणों ने अनजान बालक को देख सीमा सुरक्षा बल को सूचित कर उसे सुपुर्द किया। पाकिस्तानी बालक से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है।उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा तीस रुपये मिले।।*

जैसलमेर रामदेवरा मेला अपडेट एक अज्ञात शव मिला,

जैसलमेर रामदेवरा मेला अपडेट एक अज्ञात शव मिला,

 रामदेवरा कस्बे में एक अज्ञात म्रतक जिसकी उम्र 55 से 60 साल के बीच है मृतक के पेंट और शर्ट पहना हुआ जिसके बाये हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में NMA RAM लिखा हुआ है और कोई कागज़ात पास में नाही है अज्ञात म्रतक की लाश पीएच सी पोकरण में है सम्भवतः हरियाणा,गंगानगर,पंजाब का हो सकता है

जैसलमेर बुनकरों के मसीहा थे,खादी और गांधी उनका जीवन दर्शन।।* *साले मोहम्मद*

*जैसलमेर बुनकरों के मसीहा थे,खादी और गांधी उनका जीवन दर्शन।।*   *साले मोहम्मद*

*जैसलमेर गोवर्धन कल्ला जी मेरे राजनीतिक गुरु थे उनके सादगी भरे जीवन से हमेशा प्रेरणा लेकर कार्य किया।।उनका गांधी दर्शन हमेशा प्रभावित करता था ।।यह बात केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के निधन पर अपने शोक संदेश में कही।उन्होंने बताया कि गांधी ग्राम,गांधी दर्शन,ग्रामदानी गोवर्धन कल्ला जी की देन है।जेसलमेर खादी उत्पादन में अपना खास मुकाम रखता है तो वह कल्ला जी के कारण।कल्ला जी ने हज़ारो बुनकर परिवारों के साथ अन्य जाति समाज के लोगो को खादी निर्माण के जरिये न केवल रोजगार उपलब्ध कराया अपितु उन्हें नव जीवन भी प्रदान किया।।बुनकर परिवारों के वो मसीहा थे।।उनका जीवन आदर्श रहा।।मेरे को राजनीतिक सहयोग उनसे मिलता रहा।उन्होंने ही मुझे इक्कीस साल की उम्र में प्रधान बनाया।।उनके निधन से शून्यता आई है। हमारे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है।।हम उनके बताए रास्ते पर चलने को कटिबद्ध है।।जजेसलमेर के विकास का उनका सपना पूरा करेंगे।।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।।

*गांधीवादी युग का सरहद पर गोवर्धन कल्ला के निधन के साथ अंत,याद आएंगे बाउजी*

*गांधीवादी युग का सरहद पर गोवर्धन कल्ला के निधन के साथ अंत,याद आएंगे बाउजी*

*चन्दन सिंह भाटी*

कुछ दिन पहले की बात है एक स्कूल कार्यक्रम में गांधीवादी विचारक पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला मंच पर साथ थे।अतिथियों के उद्बोधन में जब उनका नाम पुकारा तो बोले भाई अब आराम करने दो आप लोग आगे आवो।।यह एक विचार था। सोच थी दुसरो को आगे लाने की।।जो बहुत कम लोगो मे होती है।।पूर्व विधायज गोवर्धन कल्ला का अनायास इस तरह दुनिया छोड़ जाना जेसलमेर के लिए बड़ा आघात था।एक दिन पहले ही सूबे के मुखिया अशोक गहलोत उनकी कुशलक्षेम पूछने उनके पास घर पहुंचे।।दोनो के बीच लंबी बातचीत में खूब ठहाके भी लगे।किसी को भान नही था बाउजी 40 घण्टो में दुनिया से रुखसत हो जाएंगे।।गहलोत को उन्होंने अंतिम इच्छा भी जताई कि जयपुर में गोकुलभाई भट्ट की प्रतिमा के पास गांधी दर्शन संग्रहालय का निर्माण हो।।यह बाउजी के गांधी विचारक होने का सबसे बड़ा प्रमाण था।।राजनीति और सर्व समाज मे उनके निधन से जो रिक्तता आई वो अपूरणीय है। बाउजी की जगह लेने वाली कोई शख्शियत मौजूद दौर ने दूर दूर नही दिखती।एक बार विधायक रहे दो बार हारे ।आमजन में उनकी छवि सकारात्मक नेतृत्व वाली रही।आज के राजनीतिग्यो को उनके जीवन से सबक लेना चाहिए।।गोवर्धन कल्ला ने अपने जीवन मे जो अपार स्नेह और मानसम्मान पाया वह बिरले लोगो को ही नसीब होता है।।राजनीतिज्ञ विधायक सांसद बन सजते है मगर लोगो के दिलो में राज करना उनके बस में नही होता मगर कल्ला जी की यह खूबी थी कि वो लोगो के दिलों में राज करते थे।।सकारात्मक सोच ,जेसलमेर के विकास को समर्पित कल्ला जी ने अपनी पीजिशन का कभी फायदा  नही उठाया जिसका उदाहरण है उनके परिवार से कोई राजनीति में नही है।।कहने को उनके पुत्र राधेश्याम कल्ला जरूर कांग्रेस के सदस्य है।।अलबत्ता छतीस कौम के बीच सर्व लोकप्रिय रहे कल्ला जी के ओएस गांव ढाणी से लोग अपनी समस्याएं लेकर दो दिन पहले तक आते रहे।।मिलनसार,मृदुभाषी,सहज,सरल,व्यक्तित्व के धनी बाउजी को जेसलमेर हमेशा याद रखेगा।।उनके निधन से जो शून्य आया वो अब भरने वाला नहीं।जो प्रतिभा और नेतृत्व क्षणता का गुण उनमें था वो आज के दौर के नेताओ के पास नही है।गहलोत ने उनसे अपने छात्र काल जीवन से राजनीतिक बारीकियां सीखी है।प्रहड़ सम्बन्ध थे।।राजनीति समर में उनका आशीर्वाद लिए बिना कोई मैदान में आने की सोच नहीं सकता था।।बाउजी का जीवन सादगी भरा था।।गांधी विचारों को लोगो के बीच लाने का कार्य जीवनपर्यंत करते रहे।।उनके जाने से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में जो खालीपन आया वो लम्बे समय तक भरना नहि।कांग्रेस के लिए उनका निधन बहुत बड़ी क्षति है ।अश्रुपूर्ण सादर श्रद्धांजलि।शत शत नमन युगपुरुष को।।

सोमवार, 9 सितंबर 2019

*शर्मनाक हालात जैसलमेर के,नाली सड़को की शिकायत मुख्यमंत्री से,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी*

*शर्मनाक हालात जैसलमेर  के,नाली सड़को की शिकायत मुख्यमंत्री से,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी*
 
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जेसलमेर सूबे के  मुखिया जेसलमेर आये।।उनके सामने सबसे निचले स्तर की शिकायतें दर्ज कराई जनता ने।।अमूमन ऐसी शिकायते जिले के हाकिम के सामने भी नही रखते।।ये स्थानीय जन प्रतिनिधियों की जनता के अधिकारों की सीधी अनदेखी है।जन प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय राजनीति गुटबाज़ियो में ज्यादा रुचि रखते है।या विवाद क्रिएट करते है।।ये शर्मनाक स्थति है।।देश दुनिया मे जेसलमेर विखतात पर्यटन स्थल है।लाखो लोग इसे निहारने प्रति वर्ष आते है।जजेसलमेर वासियो और सरकार को राजस्व दे जाते है।आज जो हालात शहर के है कोई नही काज सकता कि ये हेरिटेज शहर है।।हेरिटेज शहरों की स्थति इतनी बुरी नहीं होती।नगर परिषद ,जिला प्रशासन,जैसी इकाईयों के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि कभी शहर को सुधारने के प्रति कटिबद्ध नही लगे। शहर के लोग मन मसोस के बेठे।किसके सामने दुखड़ा रोये। सूबे की अंतिम कड़ी मुखिया अशौक गहलोत के समक्ष शहर वासियों के दर्द फुट पड़ा। क्या स्थानीय जन प्रतिनिधियों का कोई दायित्व नही है।क्या ये उनका अपना शहर नही है क्या जन प्रतिनिधियों के चलने के लिए कोई अलग से सड़के बनी है या नल कनेक्शन अलग कोटे से है। शहर बिना कपड़ों की तरह उघड़ा पड़ा है।।शहर की इज्जत तार तार हो रही है।मजाल है कोई बोल जाए शहर की बदहाल स्थति पर।।अफसोस जनक तो ये है कि अच्छा होता स्थानीय लोग सूबे के मुखिया से जेसलमेर के विकास के लिए पैकेज मांगते,रोजगार मांगते।मगर आज भी उन्हें मुख्यमंत्री से नाली और सड़क की मांग करनी पड़ती है।फिर शहर इतने जनप्रतिनिधि क्यों चुनता है जब ये अपना दायित्व पूरा नहीं करते।।नगर परिषद ने टेंडर कर रखे।ठेकेदार ग्रुप बाज़ी कर काम शुरू नही कर रहे।क्या यही दायित्व है।।आज हालात बद है कल बदतर होंगे।जिम्मेदार क्या जवाब देंगे।है कोई जवाब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास।।जब एक नागरिक सड़क नाली की मांग मुख्यमंत्री से करे तो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो नही सकता।।

बाड़मेर 1965 के रेलवे के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में 53 बाद भी सम्मानजनक नाम दर्ज नहीं*

 *गडरारोड शहीद मेला 9 सितंबर विशेष*

*शहीदों की चिताओं पे लगेंगे हर वर्ष मेले,यही उनका आखरी निशाँ होगा*

*बाड़मेर 1965 के रेलवे के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में 53 बाद भी सम्मानजनक नाम दर्ज नहीं*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक खास खबर*

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य 1965 और 1971 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कार्मिक शहीदों के नाम रिकॉर्ड में 53 साल बाद भी सम्मानजनक नाम दर्ज नही।।शहीदों के नाम रिकॉर्ड में अब भी अपमानजनक रूप से दर्ज है।शहीदों के नामो को सम्मानजनक करने को लेकर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने दो साल पहले मुहिम चलाई थी मगर कोई नतीजा नही निकल।।एक बार फिर ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीदों के नामो के संसोधन कर सम्मानजनक नाम दर्ज करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखेगा तथा स्थानीय प्रतिनिधि सांसद मंत्री कैलाश चौधरी को भी ज्ञापन सौंपेगा।

ग्रुप द्वारा देश के प्रधानमंत्री को इस बारे में अवगत कराने के साथ मुद्दा उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।

ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बतायाकि देश की रक्षार्थ अपने प्राण न्योछावर करने वाले बाड़मेर जिले के शहीदों के नाम रिकॉर्ड में अपमानजनक रूप से दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि देश की रक्षा करते हुए शहीदों को भी अगर हम सम्मान नही दे सकते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण ह्योग।उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में भारत पाक युद्ध के दौरान बम बारी और रेल पटरियां ठीक करते शहीद हुए 17 शहीदों के नाम रिकॉर्ड में सम्मानजनक रूप से दर्ज नही हैं।

: युद्ध मे पाकिस्तानी बमबारी से शहीद हुए शहीदों के नाम निम्न प्रकार अपमानजनक रूप से दर्ज है।इनमे शहीद माला पुत्र रूपा, भंवरिया पुत्र जोरा, मघा पुत्र उम्मेदा,हुकमा पुत्र जगमाल,चीमा पुत्र प्रह्लाद,करना पुत्र गुल्ला,रावत पुत्र हिमता, लाला पुत्र अनदा ,जेहा पुत्र खंगार इन नामो का दुरुस्तीकरण कर सम्मानजनक रूप से दर्ज करने तथा शहीद चुन्नीलाल,माधो सिंह,चिमन सिंह के पिता का नाम साथ दर्ज नही है।उन्होंने बताया कि शहीद के प्रति आमजन की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हैं।लम्बे समय से शहीदों के परिजन शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण की मांग कर रहे हैं। शहीदों का अपमान सहन नही होगा।

*बाडमेर मुख्यालय पर शहीदों की याद में स्मृति वन*

ग्रुप द्वारा रेलवे के 17 शहीदों की यादों को सहेजने के लिए जिला मुख्यालय पर स्मृति वन और एक चौराहे के नाम इन शहीदों की याद में रखने की मांग करेगा।।

*शहीद दर्जा और आश्रितों को सुविधाए उपलब्ध कराने की मांग*

सरकारी रिकॉर्ड में रेलवे के इन 17 युद्ध वीरों को शहीद का दर्जा प्राप्त नही है।नही इनके आश्रितों को कोई सरकारी सुविधाए मिली।।इन युद्धवीरों को शहीद का दर्जा देने और आश्रितों को शहीद परिवारों को मिलने वाली समस्त सुविधाए उपलब्ध कराने की मांग भी रखी जायेगी।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि जल्द प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री,ग्रह मंत्री सहित मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत कराया जाएगा।ग्रुप सदस्य शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द करेगा।

*बाडमेर जिला परिषद के सदन की गरिमा तार तार,विधायक पर जूता उठाने वाले कि सदस्यता समाप्त हो*

*बाडमेर जिला परिषद के सदन की गरिमा तार तार,विधायक पर जूता उठाने वाले कि सदस्यता समाप्त हो*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाडमेर जिला परिषद की विशेष बैठक में आज जो घटनाक्रम हुआ वह सदन की गरिमा को तार तार करने के लिए काफी।।इस घटनाक्रम से लोकतंत्र कलंकित हुआ।एक चुने हुए जनप्रतिनिधि द्वारा समाननिय विधायक मेवाराम जैन को जूता दिखाना न केवल निंदनीय बल्कि ये लोकतंत्र का भी हनन है।ऐसे सदस्यो को सदन के सदस्य रहने का अधिकार नही होना चाहिए।सदन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए होता है व्यक्तिगत द्वेष निकलने के लिए नहीं।।जब मंच पर जिला कलेक्टर ,जिला प्रमुख,विधायक मौजूद हो ऐसे में ऐसी घटना को कारित करना अपराध से कम नही है।ये विधायक की भलमानस्ता और सह्रदयता है कि जिला परिषद सदस्य द्वारा माफी मांगने पर माफ कर दिया।मगर सवाल अब भी है कि हम जन प्रतिनिधि चुनते वक़्त ध्यान क्यों नही रखते। विधायक गरिमामय पद है।।चुनाव के वक़्त पार्टी पॉलिटिक्स के चलते विरोध हो सकता है मगर विधायक चुने जाने के बाद वो सभी के विधायक होते है। सदन के चलते अपनी बात रखने का ,प्रदर्शन ,धरना सदस्य का अधिकार है मगर विधायक पर जूता तानना घोर निंदनीय है।जिला प्रमुख को इस प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।ऐसे सदस्यो को सदन में रहने का अधिकार नही है।।जब लोकतंत्र की रक्षा करने वाले सदन की गरिमा का सम्मान नही कर सकते तो सदन में रहने का कोई औचित्य नही।।

बाड़मेर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स प्रारूप एवं जीपीडीपी प्लान का अनुमोदन - जिला परिषद की बैठक में हुआ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श।

 बाड़मेर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स प्रारूप एवं जीपीडीपी प्लान का अनुमोदन
- जिला परिषद की बैठक में हुआ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श।


बाड़मेर, 09 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक मंे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के प्रारूप एवं जीपीडीपी प्लान का अनुमोदन किया गया। इस दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, हमीरसिंह भायल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानांे के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्हांेने कहा कि इन योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करके किसानांे को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कृषि विभाग के अधिकारियांे को आत्मा के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार 10 हजार एफटीओ प्रारंभ करेगी। उन्हांेने किसानांे की समस्याआंे के समाधान का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बाड़मेर के किसान एवं जन प्रतिनिधि महाराष्ट्र मंे जाकर एफटीओ की कार्य प्रणाली का अवलोकन करें। सांसद एवं   कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के पहली बार जिला परिषद की बैठक में पहुंचने पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विगत बैठक की कार्यवाही पठन किया। इसके  अनुमोदन के उपरांत जन प्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं विभागीय अधिकारियों ने जन प्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं के समाधान एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना की प्रगति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की समाप्ति के बाद कितने उपभोक्ता वंचित रहेंगे। इस पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एम.एल. जाट ने बताया कि यह योजनाएं अक्टूबर माह के अंत में पूरी हो जाएगी। इसके बाद करीब 45 हजार लोग विद्युत कनेक्शन से वंचित रहेंगे। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया की प्रभावी मोनिटरिंग की जरूरत जताई। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने सिवाना क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या से अवगत कराया। जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़ ने चौहटन कस्बे में पाइप लाइन बिछाने के मामले की जांच कराने के साथ बारिश के पानी के सं ग्रहण की कार्य योजना बनाने की जरूरत जताई। बैठक में गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, गिडा प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, जिला परिषद सदस्य खेता राम, ओमप्रकाश भाटिया, सोहन सिंह, नरसिंग कड़वासरा, श्रीमती मृदुरेखा चौधरी समेत विभिन्न सदस्यों ने जन समस्याओं से अवगत कराया। उप जिला प्रमुख सोहन लाल चौधरी समेत कई सदस्यों ने बाड़मेर में बढ़ती स्मैक की बिक्री एवं अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने की जरूरत जताई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, मुख्य शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने डिमांड जमा कराने वाले लोगों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में जिला परिषद सदस्यों की ओर से उठाए गए मामलों में प्रभावी कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया।  पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि बाड़मेर पुलिस ने कई बड़े मामलों का खुलासा किया है। अन्य मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले में अपराधों पर अंकुश के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। जिला परिषद की बैठक के दौरान जीपीडीपी के प्लान वर्ष 2019-20 एवं 2019-20 के अनुमोदन के साथ प्रगति पर चर्चा की गई।

विशेष शिविरांे की तिथियां निर्धारित
-मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
बाड़मेर, 09 सितंबर। जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अर्हता दिनांक एक जनवरी 2020 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर की तिथिया निर्धारित की जाकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 2, 3, 9 एवं  10 नवंबर होगी। उन्होंने बताया कि शिव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, उप निदेशक पशुपालन विभाग एवं एडीपीसी नरेगा जिला परिषद को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधीक्षण अभियन्ता जन स्वा.अभि.विभाग, कोषाधिकारी बाडमेर, आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं एडीईओ बाडमेर, बायतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा. अभि. विभाग बायतु एवं अधीक्षण अभियन्ता जो.वि.वि.नि.बाडमेर, पचपदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर परिषद बालोतरा, अधिशाषी अभियन्ता सा.नि.वि. बालोतरा एवं जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. बाडमेर, सिवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक अभियन्ता जन स्वा.अभि.विभाग सिवाना, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं उप निदेशक कृषि विभाग बाडमेर, गुडामालानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधीक्षण अभियन्ता सानिवि बाडमेर, अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि. उतर बाडमेर, अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि.राईजेप बाडमेर एवं अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद बाडमेर तथा चौहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधीक्षण अभियन्ता आरयूआईडीपी बाडमेर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. बाडमेर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त निर्धारित तिथियों को न्यूनतम प्रतिदिन 10 मतदान केन्द्रों का पर्यवेक्षण, जांच करेंगे तथा मतदान केन्द्रों पर आने वाली किसी भी समस्या का मौके पर निराकरण करेंगे। अभियान के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर अधिकृत अधिकारी के साथ दावें एवं आपतियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त कराने में सहयोग देंगे। निर्देशांे के अनुसार अधिकारीगण संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी से सम्पर्क कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। साथ ही चैकलिस्ट में अपनी जांच रिपोर्ट संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

 बुधवार को 17 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर
बाड़मेर, 09 सितंबर। बाड़मेर जिले में बुधवार को 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बुधवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत केरानाडा, सिवाना में कांखी, शिव में स्वामी का गांव, बालोतरा में किटनोद, बायतु में लूनाडा, बाड़मेर मंे रोहिली,बिशाला आगोर, धोरीमना में खारी, सिणधरी मंे नेहरों की ढाणी, सेड़वा में बीसासर, धनाऊ में बामणोर, गुड़ामालानी मंे नया नगर, गिडा में खोखसर पूर्व, गडरारोड़ मंे जैसिंदर गांव, समदडी में सेवाली, पाटोदी में औकातियाबेरा, कल्याणपुर में थोब एवं रामसर में खारा राठौडान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।



बाड़मेर, पोषण मेले एवं रैली के जरिए दिया जागरूकता का संदेश

बाड़मेर, पोषण मेले एवं रैली के जरिए दिया जागरूकता का संदेश

बाड़मेर, 09 सितंबर। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे पोषण मेले का आयोजन हुआ। इससे पहले रेलवे स्टेशन से रैली निकालकर पोषण संबंधित जागरूकता का संदेश दिया गया।
भगवान महावीर टाउन हाल मंे विभिन्न विभागांे एवं केयर्न आयल एंड गैस की ओर से पोषण जागरूकता संबंधित जानकारी देने के लिए स्टाल लगाए गए। इस दौरान आयोजित पोषण मेले मंे बाल विकास परियोजना बाड़मेर शहर एवं बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र की मानदेय कर्मियांे, गर्भवती एवं धात्री महिलाआंे के साथ आमजन ने शिरकत की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने पोषण मेले के आयोजन के बारे मंे बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले बाड़मेर रेलवे स्टेशन से पोषण रैली को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यह जागरूकता रैली स्टेशन रोड़ से होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल पहुंची। उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने बताया कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप मंे मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागांे, स्वयंसेवी संगठनांे के सहयोग से विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन होगा।
.......................... .......
मोहर्रम के दौरान मजिस्ट्रेट नियुक्त 

बाड़मेर, 09 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे मोहर्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने दंड संहिता प्रक्रिया 1973 की धारा 22 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए पांच मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर को बाड़मेर शहर मंे मोहर्रम ताजिया निकलने के स्थल से लेकर करबला स्थल तक, बालोतरा उपखंड मजिस्ट्रेट को बालोतरा शहर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को पाटोदी ग्राम, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को सिवाना कस्बे, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट समदड़ी को समदड़ी कस्बे मंे ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनको किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर देने के निर्देश दिए गए है। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

बाडमेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाडमेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता
           


बाडमेर जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री षिवराज मीना के निर्देषानुसार अवैध शराब की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री बाबुलाल हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम मदनसिंह पुत्र खीमसिंह राजपुत निवासी इन्द्राकोलोनी बाङमेर द्वारा सफेद रंग की बिना नम्बरी स्कुटी पर एक काले रंग के बडे बैग में रखे अवैध व बिना लाईसेंस के 55 पव्वे अंग्रेजी शराब व 5 बोतल बीयर की पाये जाने पर स्कुटी व शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 431 दिनांक 08.09.19 धारा 19/54, 54 ए आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया।

बाडमेर वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
बाडमेर पुलिस थाना समदडी:- पुलिस थाना समदडी पर दर्ज प्रकरण संख्या 162/19 धारा 458, 323, 354, 376/511 भादसं में वांछित मुलजिम तेजसिंह पुत्र मुलसिंह जाति राजपूत निवासी रातडी को थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।


रविवार, 8 सितंबर 2019

जैसलमेर ,रुणैचा नगरी में जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में जाने माने लोक कलाकारों ने बहायी संगीत सरिता श्रृद्धालूगण हुए मंत्रमुग्ध

जैसलमेर ,रुणैचा नगरी में जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में

जाने माने लोक कलाकारों ने बहायी संगीत सरिता

श्रृद्धालूगण हुए मंत्रमुग्ध

 

     जैसलमेर ,8 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषानुसार मेला प्रषासन/ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से जैसलमेर जिले की अग्रणीय संगीत संस्थान ’’ सुर संगम कला केन्द्र ’’ के सचिव एवं वरिष्ठ कलाकार तबलावादक उस्ताद मोहनखां के तत्वावधान में भादवासुदी नवमी शनिवार की रात्रि में रुणैचा नगरी में बाबा रामसापीरजी के 635 वें भादवा मेले के दौरान मेला चैक स्थित  ग्रामपंचायत रंगमंच पर  प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामदेवरा मेले में बाबा की समाधी के दर्षन करने देष के कौने-कौने से आए श्रृद्धालुओं को प्रदेष के पष्चिमी अंचल की लोक संस्कृति एवं लोकसंगीत का दिग्दर्षन कराने की दृष्टि तथा उनके मनोरंजन के लिए देष दुनिया में अपनी कला साधाना के जरिये अपना नाम रौषन कर चुके जैसलमेर व बाड़मेर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति लोक कलाकारों द्वारा एक मनोहारी ,आकर्षक तथा भव्य ऐतहासिक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     इस सांस्कृतिक सांझ के अवसर पर ग्रामपंचायत रामदेवरा सरपंच, श्रीमती भूरीदेवी मुख्य अतिथि , विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा एवं सहायक मेलाधिकारी रामवेदवरा नारायणलाल सुथार , रामदेवरा मेला प्रषासनिक अधिकारीगण ,पुलिस प्रषासन मेला अधिकारीगण , रामदेवरा मीडियाकर्मी ,ग्रामपंचात रामदेवरा के ग्रामसेवक ,पटवारी रामदेवरा , बाबा रामदेव समाधी पदाधिकारीगण ,वार्डपंच , पदाधिकारीगण रामदेवरा के मौजीज लोग विषिष्ट अतिथि के रुप में और यहां के गणमान्यजन तथा अच्छी संख्या में दर्षकगण भी उपस्थित थे।

     सुरसंगम संगीत कला केन्द्र के सचिव मोहनखां ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाबा के दरबार में जिला प्रषासन के आदेषानुसार ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से यहां हर वर्ष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होता रहा है। उन्होेनें बताया कि इस अनूठी सांस्कृतिक संध्या का आगाज श्रीद्वारकाधीष भगवान श्रीकृष्ण के अवतार बाबा रामदेव की जयघौष लगाते हुए  ’’श्रीगणेष ’’ वंदना से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वर्ण नगरी के सुप्रसिद्व भजनगायक राजेन्द्र रंगा ने सर्वप्रथम बाबा रामदेव जी का भजन ’’रुणझूण बाजे घूघरा ’’.... और थार नगरी बाड़मेर से आए सुख्यिात कलाकार रजनीकांत शर्मा द्वारा बाबा रामसा पीर का लोकप्रिय भजन ’’ मां मन्हें घोड़लिया मंगवा दें....पेष कर उपस्थित अपार भक्तजनों के जन सैलाब को भक्ति रस में डूबो कर मंत्र मुग्ध सा कर दिया।

     इस मौके पर देष ही नहीं विदेषों में अपनी घूम मचाने वाले जैसलमेर की बिजली के नाम से जाने जाने वाले अंतर्राष्ट्रीयख्याति प्राप्त लोक कलाकार अन्नू सौंलकी द्वारा प्रस्तुत अनूठे चकरी नृत्य तथा कालबेलिया डांस ने मेलार्थियों का मन मोह लिया। इसी तरह से दुर्गा व राणी एण्ड पार्टी द्वारा अनोखे ढंग से प्रस्तुत किए गये  चरी नृत्य व रामगढ निवासी ख्याति अर्जित लोक कलाकार उदाराम मेघवाल की बेहतरीन शानदार प्रस्तुती ’’ तराजू नृत्य ’’ को देख कर श्रृद्वालूगण झूम उठे।

     इसी क्रम में जैसलमेर के प्रसिद्ध लोक कलाकार लतीफखां का मौरचंग , छुग्गेखां का बेहतरीन लोकगीत गायन ,रहीम का ढौलकवादन ,अमालखां कलाकार का ढोलवाद्य और रमझान का हारमोनियम ,खडताल ,तथा अन्य लोेककलाकारों व पार्टियों ने अपने-अपने अंदाज में लोकसंगीत, लोकगीत ,लोकवाद्यों की प्रस्तुतीयाॅ देकर मेला मैदान को संगीत से सरोबार कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सचिव मोहनखां ने सरपंच साहेबा , ग्रामपंचतायत रामदेवरा तथा जिला प्रषासन व मेला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन ,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जैसलमेर तथा सभी कलाकारों ,मारवाड़ लोक कला मण्डल के दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा एवं उनकी संपूर्ण टीम , पी.आर.विभाग के वरिष्ठ सहायक ओमपंवार व से.नि.वरिष्ठ सहायककर्मी षिवलाल सेवक का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बाड़मेर जिले के रंगकर्मी रजनीकांत शर्मा ने किया।

                                               ---000--