रविवार, 1 सितंबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का बढ़ता प्रभाव,विरोधियों की नींद उड़ी*

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का बढ़ता प्रभाव,विरोधियों की नींद उड़ी*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए खास खबर चन्दन सिंह भाटी*

*जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में 66 साल की राजनीति में पहली बार केबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल कर   अपना खास मुकाम बनाने वाले सरहद के सुल्तान मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर के बड़े बेटे साले मोहम्मद ने गाज़ी फकीर की सल्तनत को काफी हद तक न केवल संभाल दिया बल्कि अपनी छवि को भी दमदार बनाया।।देखा जाए तो मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद से ही साले मोहम्मद ने अपनी छवि को सर्व समुदाय आधारित बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। चाहे शिव मंदिर में महाभिषेक हो या देवी मंदिर में पूजा अर्चना या बाबा रामदेव मन्दिर की पूजा।।साले मोहम्मद आज साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक बन गए।।राजस्थान के तमाम जिलो में उनके कार्यक्रमो की बढ़ती मांग उनके बढ़ते कद की और इशारा करती है।।साले मोहम्मद मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र के लोगो के बीच न केवल सर्वाधिक समय दिया बल्कि जन समस्याओं के निराकरण में भी उन्होंने सकारात्मक कदम उठाए।जन नेता बनने के उनके प्रयास सफल होते दिख रहे है।।अपने लोगो के बीच सर्वाधिक समय निकालना उनकी छवि और कद को राजनीति रूप से काफी मजबूत कर गए।।पिछला चुनाव भाजपा ने उनके खिलाफ धर्म की आड़ में लड़ा मगर सफल नही हुए।साले मोहम्मद ने विरोधियों से साम्प्रदायिक मुद्दा पूरी तरह से छीन लिया।सबसे सकारात्मक पहलू साले मोहम्मद के लिए की उनके व्यवहार और कार्य शैली से युवा प्रभावित है।।अच्छी खासी संख्या में हर जाति धर्म ,समाज के लोग उनके साथ व्यक्तिगत जुड़ रहे। आम आदमी से उनका जुड़ाव उनके लिए राहत की बात है। जजेसलमेर के विकास के लिए उन्होंने जो धरातल पर कार्य किया है उसके परिणाम आने वाले दिनों में दिखेंगे।।अलबत्ता एक मंत्री के रूप में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी खास योजनाए बनाई है।शिक्षा और रोजगार के साथ उनकी खेलो के विकास को लेकर बनाई योजनाओं के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलने की उम्मीद है।।अब तक जो छवि कट्टरता की विरिधियो द्वारा बनाई गई थी उस चक्रव्यू को साले मोहम्मद तोड़ चुके है।सबसे बड़ी बात की उनकी कार्य शैली और व्यवहार प्रसाशनिक अद्धिकारियो को भी भा रहा है। साले मोहम्मद राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व सरकार में कर रहे है।।निसंदेह उनकी कार्य शैली बेहद सहज और सरल है। उनके पास काम के लिए गया कोई व्यक्ति निराश नही होता ।बिना किसी भेदभाव और पार्टी पॉलिटिक्स के हर व्यक्ति को राहत प्रदान करने का प्रयास करते है।।

सीकर:* तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जले

*सीकर:*  तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जले 


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर कल देर रात कारंगा -मरडाटू छोटी गांव के पास तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जल गये और 5 लोग गंभीर घायल हो गए. तीन दमकल की मदद से आग बुझाने के बाद ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात शुरू किया गया. जाम वह हालात पर काबू पाने के लिए दो सौ से ज्यादा जवान मौके पर मौजूद रहे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर फतेहपुर सालासर के बीच का रंगा मराठो छोटी गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब चावल से भरे दो ट्रक ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से सीमेंट से भरे ट्रक से भिड़ गए. इस हादसे कारण फतेहपुर- सालासर मार्ग पर करीब 4 घंटे तक पांच किमी लंबा जाम लग गया. हास्य में सीमेंट और चावल के ट्रक के केबिन में बैठे दो व्यक्तियों की जलने से मौत हो गई स्थानीय लोगों ने ट्रकों से विक्रम बलराज राजेश हरियाणा निवासी और दिन आराम किशनगढ़ को घायल अवस्था में बाहर निकाला जिन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल में रेफर कर दिया गया       पुलिस ने बताया कि चावल के ट्रक चालकों ने घटनास्थल से दौ मीटर पहले एक ढाबे से खाना खाकर रवाना हुए थे तीनों ट्रकों में भारी सामान होने के कारण 4 क्रेनों की मदद से देर रात रास्ता साफ कराया जा सका.

रामदेवरा (जैसलमेर) जयकारों के साथ बाबा रामदेव जी के भादवा मेले का हुआ आगाज

रामदेवरा (जैसलमेर) जयकारों के साथ बाबा रामदेव जी के भादवा मेले का हुआ आगाज

केबिनेट मंत्री, कलेक्टर, विधायक जैसलमेर एसपी और गादीपति राव ने की पूजा अर्चना
सभी व्यवस्थाएं पुख्ता

रामदेवरा (जैसलमेर) / राणीदान सिंह तंवर



सामाजिक समरसता के प्रतीक और लाखों लोगों के आराध्यदेव बाबा रामदेव जी के 635वें भादवा मेले का आज ब्रह्म मुहूर्त में आगाज हुआ और हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्यदेव बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शनार्थ उमड़ पड़े।
इस अवसर पर बाबा रामदेव जी की समाधि पर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, गादीपति राव भोम सिंह तंवर, जैसलमेर विधायक रूपा राम धनदेव और पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ द्वारा अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई। इस दौरान सम्पूर्ण रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने अपने आराध्यदेव को प्रसन्न करने के लिए कई स्वरचित जयकारे लगाए।
इसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मेलाधिकारी विकास राजपुरोहित, सहायक मेला अधिकारी नारायण सुथार, एम एस बिट्टा,पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार रामसिंह जोधा, थानाधिकारी देवीसिंह,ग्रामसेवक चौथाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भादवा मेले में अनुमानित 50 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान है।
मेले में ग्राम पंचायत, प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। मेले में करीब 2,000 के लगभग पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, इसके अलावा सफाई,चिकित्सा व प्रकाश व्यवस्था आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

झालावाड़ फसल खराबे का सर्वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराएं- प्रभारी मंत्री

झालावाड़  फसल खराबे का सर्वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराएं- प्रभारी मंत्री  



झालावाड़ 30 अगस्त। जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रमेश चन्द मीना ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को हुए फसल खराबे के मुआवजे के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के साथ-साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण जिले के खानपुर, रायपुर और बकानी तहसीलों में फसल खराबा हुआ है। उन्होंने प्रभावित किसानों को समय पर पूर्ण मुआवजा राशि एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा करवाने के लिए फसल खराबे का सर्वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए हैं। उन्होंने अतिवृष्टि के कारण किसानों को फसल खराबा, पशु-यंत्र हानि का मुआवजा बीमा कम्पनी तथा आपदा प्रबंधन के तहत दिलवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे किसानों के हितार्थ लगने वाले किसान मेले तथा शिविरों में कृषि आधारित राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक किसान लाभ उठा सके। इस दौरान उन्होंने अल्पकालीन फसली ऋण माफी योजना के अन्तर्गत जिले के किसानों को हुए लाभ की भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ऐेसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार करवाएं जो खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पंजीकृत हैं परन्तु काफी लम्बे समय से राशन डीलर्स से खाद्य सामग्री नहीं ले रहे हैं ताकि ऐसे व्यक्तियों को इस योजना से बाहर कर वंचित पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने मृत राशन डीलर के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर राशन की दुकानें आवंटित करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं।
प्रभारी मंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को माह में कम से कम एक बार छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच करने के निर्देश प्रदान किए हैं। प्रभारी मंत्री ने अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को पोषण के लिए पिलाए जाने वाले दूध की गुणवत्ता की जांच सीएमएचओ को रेण्डमली करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को उक्त योजना के अन्तर्गत जहां तक संभव हो दूध सरस डेयरी से ही क्रय करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने का प्रावधान है। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों को मशीन की बजाय श्रमिकों के माध्यम से करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं मशीनों के माध्यम से मनरेगा के अन्तर्गत उनके क्षेत्रों में कार्य हो रहा है तो उसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
प्रभारी मंत्री ने मानसून के दौरान होने वाली मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं तथा सांप काटने की दवा की भी पर्याप्त मात्रा में की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषक आहार मिले इसके लिए समिति गठित कर निरीक्षण कराएं।
प्रभारी सचिव राजेश यादव ने ग्रामीण गौरव पथ योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़कों की जांच उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में मार्केटिंग बोर्ड और इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल व्याख्याता से करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जेवीवीएनएल के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आम उपभोक्ता की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में पारदर्शिता बरतें। शिकायत का निवारण करने के पश्चात् संबंधित शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए गठित कन्ट्रोल रूम की सक्रियता की जांच  जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जांच करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, पंचायत समिति अकलेरा प्रधान कैलाश मीणा, जनप्रतिनिधि मानवेन्द्र सिंह, प्रमोद शर्मा, मदनलाल वर्मा, सुरेश गुर्जर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

ब्रह्मसर-जैसलमेर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ब्रह्मसर पंहुच किए गुरूदेव के दर्षन

आंनद हो मंगल हो और आत्मीयता हो वही सुख का आभास होता हैं-उपाध्याय मनोज्ञसागर
                
   षुक्रवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्म वांचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

पर्युषण महापर्व का पांचवें दिन ,रंग बिरंगी रोषनी व फूलो से सजा ब्रह्मसर तीर्थ

ब्रह्मसर-जैसलमेर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ब्रह्मसर पंहुच किए गुरूदेव के दर्षन



ब्रह्मसर-जैसलमेर 30 अगस्त। स्वर्ण नगरी से 15 किलोमीटर दूर षान्त वातावरण कुशल धाम ब्रह्मसर दादावाड़ी में उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर जी म.सा. व नयज्ञसागर जी म.सा. व साध्वी हेमरत्ना श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में चल रहे 51 दिवसीय चातुर्मास के दौरान पर्युुषण पर्व के चैथे दिन प्रवचन माला में षुक्रवार को उपाध्याय प्रवर श्री मनोज्ञसागर जी म.सा. ने प्रवचन में आराधकों सम्बोधित करते हुए कहा कि आराधना साधना भक्ति भावना व आत्म कल्याण जिसके द्वारा सहज रूप में हो ऐसे पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के पंचम दिवस में हमें हमारे परम् चरम उपकारी श्री भगवान श्री महावीर स्वामी के प्रसंगों से अपने जीवन को प्रासंगिक बनाना है।गुरुदेव ने आराधकों को कहा यह चार माह सबको जीवन भर याद रहेगा। क्योंकि यहाँ पर व्यतीत किये हर पल जिनाज्ञा के अनुशरण में बिता। आंनद हो मंगल हो और आत्मीयता हो वही सुख का आभास होता हैं।तीर्थ भूमि में आराधना साथ पर्युषण महापर्व की आराधना का लाभ हमे प्राप्त हो रहा हैं।जैनशासन व अध्यात्म जगत में खण्ड-2 होकर जीने का मार्गदर्शन नही दिया है, लौकिक जीवन मे शारिरिक व पौद्गलिक वस्तुओं को महत्व दिया जाता है लेकिन यह पर्व हमें अखंडता का सन सन्देश देते हुए एक को साधो सब साधे का मार्गदर्शन प्राप्त कराता हैं क्योंकि जड़ का महत्व तब है जब वह चेतना से जुड़ा हो।इसलिए हमारी आराधना साधना में खण्डित वस्तुओं का उपयोग नहीं होता। जैनशाशन के नियमों का पालन करना कठिन काम हैं जैन धर्म अहिंसा जयणा मर्यादा नियमों का धर्म हैं नियम मर्यादा में किसी प्रकार की ढील नहीं देखी जाती। अखण्ड होकर अपनी आराधना साधना को अखंड करना हैं तप क्रिया आराधना को खण्डित कर दिया तो अखण्डता प्राप्त नही होती। था।श्री उपाध्याय प्रवर मनोज्ञ सागर चातुर्मास कमेटी के संयोजक बाबूलाल छाजेड़ नवसारी व अषोक धारीवाल  ने बताया कि ब्रह्मसर तीर्थ पर चल रहे वर्षावास के दौरान षुक्रवार को पर्युषण पर्व के पांचवें दिन राजस्थान सरकार में गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ब्रह्मसर तीर्थ पर पहुंच कर विमलनाथ भगवान व दादा गुरूदेव के दर्षन कर प्रदेष खुषहाली की कामना की।इसके बाद वहां विराजमान उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर जी म.सा. व साध्वी हेमरत्ना श्री का आषीर्वाद लिया और प्रवचन का श्रवण किया प्रवचन के दौरान सपनों की बोलियों में लक्ष्मी जी का चढावा राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया व भगवान महावीर स्वामी के पालने का चढावा भूरचन्द नगराज छाजेड़ रामसर ने लाभ लिया। इसके पश्चात चातुर्मास कमेटी की और से तिलक,माला,श्रीफल,मोमेन्टो से अभिनन्दन किया गया। भाटीपा क्षेत्र सहित,जिजनीयाली,राणीगांव,धोरीमना,बाडमेर,जैसलमेर आदि क्षेत्रो से पधारे हुए मेहमानो का चातुर्मास कमेटी की और से बहुमान किया गया। चातुर्मास आराधना में नवनिधान व पंच परमेष्ठी तप की तपस्या निरन्तर प्रगति पर है। तपस्या की कड़ी में सम्पतराज बोहरा के 47 वां उपवास है 3 सितम्बर को 51 उपवास की तपस्या की पूर्णआहुति होगी और पपूदेवी गौतमचन्द डंूगरवाल देवडा के तेरहवां उपवास है। 51 दिवसीय चातुमार्स के दौरान प्रतिदिन दादावाड़ी में समस्त आराधको के साथ चैत्यपरिपाटी व भक्ति भावना व दोपहर में दिलीप भाई एण्ड पार्टी द्वारा दादा गुरूदेव की बड़ी पूजा व रात्रि में भक्ति संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें आराधक भक्ति में झूम रहे है व रात्रि विमलनाथ भगवान व दादा गुरूदेव की भव्य आंगी रचाई गई।आज पर्युषण महापर्व के चैथेे दिन तपस्या की आराधना बड़ी ठाठ से चल रही है।षुक्रवार को भगवान महावीर स्वामी जन्म वांचन का कार्यक्रम हुआ व सपनो की बोलियां बोली गयी।इस दौरान षुक्रवार को बाबूलाल छाजेड़ नवसारी, ज्ञानीराम मालू ,बाबूलाल टी बोथरा,रमेष सर्राफ,राणामल बागचार,षेरसिंह राखेचा,नेमीचन्द बोथरा, मांगीलाल बोथरा नवसारी,प्रकाष बोथरा,षंकरलाल बोथरा,सुरेष सेठिया,मुल्तानमल सेठिया,बगतावरमल धारीवाल,जेठमल संखलेचा,बाबूलाल मालू,दीनदयाल तातेड़,प्रकाष बोथरा,बाबूलाल बालड़,हरिराम छाजेड़ आदि कई गुरूभक्त उपस्थित थे।

जेसलमेर संतोष ट्रॉफी के चयन के लिए फुटबाल खिलाड़ियों का ट्रायल शनिवार से

जेसलमेर संतोष ट्रॉफी के चयन के लिए फुटबाल खिलाड़ियों का ट्रायल  शनिवार  से

जेसलमेर अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन से प्राप्त निर्देश अनुसार राष्ट्रीय सिनीयर प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी के लिए राजस्थान फुटबॉल टीम के चयन के लिए उदयपुर में ट्रायल होगा।।ट्रायल में जेसलमेर फुटबॉल संघ जेसलमेर के बेहतरीन खिलाड़ियों को भेजा जाएगा ।संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताता की संतोष ट्रॉफी टीम चयन के ट्रायल के लिए जेसलमेर में इकतीस अगस्त और एक सितंबर को पूनम स्टेडियम में ट्रायल रखा जाएगा। जिसके आधार पर संतोष ट्रॉफी के चयन के ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को उदयपुर भेजा जाएगा।।।फुटबॉल खिलाड़ी ट्रायल के लिए सुबह 9 बजे तक और शाम को 7 बजे तक पूनम स्टेडियम पहुंचे।

जैसलमेर खेल दिवस पर वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों का हुआ सम्मान स्व धन सिंह चारण स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता एयर फाॅर्स टीम में जीती

जैसलमेर खेल दिवस पर वरिष्ठ  फुटबॉल खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

स्व धन सिंह चारण स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता एयर फाॅर्स टीम में जीती







जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर द्वारा स्व खेल दिवस पर पूनम स्टेडियम में स्व धन सिंह चारण दी dy sp की स्मिरीति में फुटबॉल मच का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस विभाग और एयर फोर्स की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ,इस रोमांचक मुकाबले में एयर फोर्स की टीम ने दो एक से अतिरिक्त टाइम में जीत हासिल की फूटबाल मैच का समापन समारोह गुरुवार देर शाम मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश महरा के मुख्य आतिथ्य ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,सॉफ्टबॉल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमिन खान ,खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के आतिथ्य में आयोजित किया ,खेल दिवस पर फुटबॉल के बुजुर्ग खिलाड़ियों का जिला फुटबॉल संघ द्वारा सम्मान किया गया ,इससे पहले अतिथियों का संघ द्वारा साफा ,माला पहना स्मृति चिन्ह प्रदान क्र बहुमान किया गया ,व्ही विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ,समापन समारोह को समोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकश महरा ने कहा की मानसिक धन की वृद्धि किताबों से हो सकती है लेकिन शारीरिक धन तो व्यायाम और खेलों से ही बढ़ता है। इसलिए जीवन में खेलों को भी उतना ही महत्व देना ज़रूरी है। खेल दिवस पर जैसलमेर जैसे शहर में इस तरह सुंदर आयोजन मन को शकुन देते हैं अमिन खान ने कहा की जैसलमेर विभिन खेलो का हब बन चूका हे ,खेल और खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं,उन्होंने कहा की फुटबॉल संघ खेल गतिविधियों का सुचारु रखे,अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर में फुटबॉल और कब्बडी की अकेडमी होनी चाहिए ,उन्होंने कहा की सरकार की नई खेल निति के बाद खेल सुविधाओं का विस्तर होगा ,खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा की खेल दवस पर फुटबॉल संघ सक्रीय रह क्र स्पर्धाए आयोजित करता हैं ,जिससे खिलाड़ियों का उत्त्साह वर्धन होता हैं,

वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान

खेल दिवस पर जिला फुटबॉल संघ द्वारा स्व धन सिंह चारण स्मृति में वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों भेरू सिंह महेचा ,भोपाल सिंह चौहान ,परमानन्द जी मोहन सिंह भाटी ,रमेश चंद्र जोशी , का बहुमान किया गया

ये थे उपस्थित

खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संघ के जिला संयोजक चंदन  सिंह भाटी ,सचिव मांगीलाल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र  चौहान ,मुकेश गज्जा ,भवानी प्रताप सिंह चारण ,श्रीमती प्रेमलता चौहान ,नवीन कुमार भाटिया ,रंगकर्मी विजय बल्लाणी ,सुभान खान चनिया ,डॉ हितेश चौधरी ,प्रभुदान ,सवाई  दान,ईश्वरदान कविया ,विक्रम सिंह चारण ,महेंद्र कुमार भाटी ,प्रयाग सिंह ,देवी सिंह चौहान,प्रेम सिंह चौहान ,अल्लाउदीन खान,रवि भाटिया,चुनीलाल पंवार ,सहित कई मोजिज लोग उपस्थित थे ,

जैसलमेर, पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग एवं ,भारत-पाक सीमा से लगती पांच कि0मी0 में विचरण पर प्रतिबंध

जैसलमेर,भारत-पाक सीमा से लगती  पांच कि0मी0 में विचरण पर प्रतिबंध

जैसलमेर, 30 अगस्त। जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट नमित मेहता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में विगत 28 अगस्त 2019 से आगामी 27 अक्टूबर, 2019 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।     

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मेहता द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़, तनोट, साधेवाला, घोटारू, लौंगेवाला, गणेशिया, लंगतला, रतड़ाऊ, लीलोई, कारटा, खारीया, शेखर, कोठ, जामराऊ, खुईयाला उर्फ खुडजनवाली, जाजीया, खारा, मंूंगर, सोम, रोहिड़ेावाला, लौहार, आसूदा, धौरोई, बिछड़ा, मीठड़ाऊ, किरड़वाली, जीयाऊ, केरला, बगनाऊ, बसना, बिरयारी, मीठीखुई, भुग, मूरार, धनाना, लूणार, पोछीना, करड़ा, गोधूवाला, अकनवाली, दातावानी, झालरिया, नीचूवाली, बुईली(सरकारी), बाहला, भारेवाला, दादुड़ावाला, मोहरोवाला, मालासर, म्याजलार, रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक आगामी 27 अक्टूबर, 2019 तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चैकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्रा में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेष आगामी दो माह तक अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।


मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर

बीएलओ, सुपरवाईजर तथा काॅमन सेन्टर के संचालको का प्रषिक्षण आज

 जैसलमेर, 30 अगस्त। जिले में मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (अर्हता दिनांक 01.01.2020) कार्यक्रम दिनांक 01 सितम्बर 2019 को प्रारम्भ होने वाले ‘‘ मतदाता सत्यापन कार्य ‘‘ के संबंध मंे विधानसभा क्षैत्र जैसलमेर (132) के अन्तर्गत आने वाले सभी बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाईजर एवं काॅमन सर्विस सेन्टर के संचालको का प्रथम पारी शनिवार, 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे एवं द्वितीय पारी 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए. सभागार में प्रषिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।


निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एस.डी.एम) जैसलमेर अजय ने एक आदेष जारी कर बताया कि जारी किए गए प्रषिक्षण कार्यक्रम अनुसार भाग संख्या 01 से 192 तक बीएलओ, सुपरवाईजर तथा जैसलमेर तहसील क्षैत्र मे आने वाले काॅमन सर्विस सेन्टर के समस्त संचालकों और इसी प्रकार भाग संख्या 193 से 358 तक के बीएलओ, सुपरवाईजर तथा फतेहगढ तहसील क्षैत्र मे आने वाले काॅमन सर्विस सेन्टर के समस्त संचालकों को प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

आदेषानुसार विधानसभा क्षैत्र जैसलमेर (132) के समस्त बीएलओ, सुपरवाईजर तथा काॅमन सर्विस सेन्टर के संचालकों को निर्देषित किया गया है कि वे नियत दिवस तिथि को यथा समय पर प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु आवष्यक रूप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही अथवा कोताही व षिथिलता को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यह प्रषिक्षण नियुक्त किए गए पांच दक्ष प्रषिक्षणको द्वारा प्रदान किया जावेगा।


पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध 

जैसलमेर, 30 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट नमित मेहता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में लगने वाली पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके फलस्वरुप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंषकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

जिला मजिस्टेªट मेहता द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहाॅं से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेष का उल्लधन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह आदेष आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावषील रहेगा।



--अंतर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का करना होगा  इन्द्राज

जैसलमेर, 30 अगस्त। जिले में अपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से गोपनीय सूचनाएं पे्रषित करने से रोकने के लिए जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथो पर की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवष्यक होगा। इस संबंध में कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट नमित मेहता ने दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिले की सीमा में स्थित पीसीओ/एसटीडी, ई - मेल/ इंटरनेट के मालिको, एजेन्टो द्वारा अपने बूथ से किसी व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय काॅल्स एवं सूचना का संहवन तब तक नहीं कराएंगे जब तक वे निर्धारित प्रपत्र मंे सूचना प्राप्त नहीं करंेगे यह आदेष जारी किये।



       जिला मजिस्टेªट मेहता के जारी अनुसार टेलीफोन बूथ धारक इस सबंध में एक रजिस्टर संधारण कर उसमें दिनांक, वार्ता/संदेष करने वाला का पता, आईएसडी कोड नम्बर, टेलीफोन नम्बर जिस पर वार्ता की जानी है, व्यक्ति का नाम जिससे वार्ता की जानी है, वार्ता/ संदेष का समय अंकित करेंगे। वे प्रति सोमवार को इसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में अपने क्षेत्र के उपखंड मजिस्टेªट एवं थानाधिकारी पुलिस स्टेषन को देंगे। इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन, ई - मेेल, इंटरनेट से संदेष संवहन करने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थानाधिकारी या पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को देंगे। बूथ धारकों द्वारा संधारित रजिस्टर की समय - समय पर उपखंड अधिकारी , तहसीलदार एंव पुलिस अधिकारी द्वारा जांच की जायेगी। इन आदेषो की अवहेलना करने पर सबंधित व्यक्ति के विरोध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड भुगतना पड सकता हैं। कि यह आदेष आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावषील रहेगा।



जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के पुनर्गठन के संबंध में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई की

जैसलमेर, 30 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर क्षैत्र के पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन/पुनसींमाकन/नव सृजन के प्राप्त प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों के संबंध में आपत्तिकर्ताओं की विस्तार से सुनवाई कार्यक्रम के दौरान सुनवाई की एवं उनके द्वारा प्रस्तुत आपत्ति को धैर्य के साथ सुना।

आपत्तियांे की सुनवाई के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सुनवाई कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, पंचायत समिति जैसलमेर की सुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, तहसीलदार ताराचन्द वैंकट, विकास अधिकारी हीरालाल कलवी, डीओआईटी के मनोज विष्नोई, पंचायत समिति सम क्षेत्र की सुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ विकास राजपुरोहित, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी सम सुखराम विष्नोई के साथ ही दोनो समिति क्षेंत्रों के आपत्तिकर्ता उपस्थित रहें।

सांकडा समिति की सुनवाई आज

जिला कलक्टर नमित मेहता 31 अगस्त, शनिवार को दोपहर 2 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण के सभागार में पंचायत समिति सांकडा क्षेत्र से संबंधित पंचायत समितियों/ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन/पुनसींमाकन/नव सृजन के संबंध में प्राप्त आपत्तियों पर जनसुनवाई करेंगे। संबंधित आपत्तिकर्ता/ग्रामवासी उपस्थित होकर अपना ़पक्ष रख सकते है।

जैसलमेर,635 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ भादवा शुक्ला द्वितीया से मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठा के साथ होगा मेले का आगाज

 जैसलमेर,635 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का

विधिवत शुभारम्भ भादवा शुक्ला द्वितीया से

मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठा

 के साथ होगा मेले का आगाज

       à¤¸à¤‚बंधित इमेज

जैसलमेर, 30 अगस्त। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया, 1 सितम्बर, रविवार से 635 वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। रविवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ भादवा मेले का विधिवत शुभारम्भ होगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 15 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियांे के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल, विद्युत, सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

       उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर आरएससी के कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

       जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चैकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी तैनात है।

       मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ विकास राजपुरोहित ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की 20 घण्टे निज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।

       उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। उन्होने बताया कि पार्किग स्थल पर बडी गाडियां,छोटी गाडिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की जाकर उनकी पार्किग व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही पार्किग स्थल पर टेन्ट व शीतल मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के लिए अस्थाई व चल शौचालय पर्याप्त मात्रा में लगाए गए है।

       उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य सडकों व मुख्य मोड पर संकेत बोर्ड लगाए गए है वहीं रामदेवरा दर्षक मानचित्र भी लगाए गए है। मेले में आने वाले यात्रियों को आर0ओ के मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं बीलिया फिल्टर प्लांट से मीठे पानी की आपूर्ति की गई है। विद्युत आपूर्ति 24 घंटे निर्बाध रूप से चलती रहें एवं ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए नये ट्रांसफाॅर्मर लगाए गए है। एवं एक ट्रांसफाॅर्मर रिजर्व में रखा गया है।

       विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ने बताया कि मेले सफाई व्यवस्था को छः जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है। सरपंच श्रीमती भूरी देवी ने बताया कि मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए विश्राम स्थल भी बनाएं गए है जहां पर वे विश्राम कर रहें है।

       उपअधीक्षक पुलिस पोकरण मोटाराम ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को  दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

       मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है। मेले में मन्दिर समिति द्वारा भी बाबा के भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई है, इसके साथ ही मन्दिर परिसर द्वारा अच्छी संख्या में मेले की हर गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए है।  इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मेले में 24 घण्टे विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे मेले में रोषनी कर उचित व्यवस्था है वहीं रामसरोवर तालाब पर भी मास्क लाईट की भी उचित व्यवस्था की गई है।

----000----



----000----

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

जैसलमेर तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम

जैसलमेर तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम

जैसलमेर -महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर व्दारा तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित कर 551 पौधा का वितरण किया गया प्रात: सोनार किला के अखे प्रोल में रामदेव बाबा के मंदिर के पास तथा गांधी कालोनी स्थित दस दुकान के पास समिति के समन्वयक उम्मेद सिंह तंवर युवा समन्वयक रुपचंद सोनी, ललीत गोपा, नरेश खड़ेर, गंगाराम सोनी, महेंद्र सिंह, घनश्याम सोनी, दलपत सिंह, प्रेम सिंह सोलंकी, डी.के.खत्री. प्रदीप सिंह, दिलीप भाटी, बेरीसाल सिंह, चन्द्रभान सिंह, मग सिंह, तिलोक सोनी, नारायण दास मौजूद रहे
तुलसी पौधा लेने वालो में उत्साह नजर आया

जैसलमेर साईकिल रेस 29 को केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद दिखाएंगे हरी झंडी अंतिम चरण में तैयारियां

 जैसलमेर साईकिल रेस 29 को
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद दिखाएंगे हरी झंडी
अंतिम चरण में तैयारियां 


जैसलमेर। जिला साइकलिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली महात्मा गांधी 150 वी जयंती समारोह साइकिल रेस आगामी 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद खेल दिवस  को आयोजित की जाएगी। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक किरण कंग, विधायक रुपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फकीर,नगर परिषद सभापति कविता खत्री, सहित जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिला साइकलिंग संघ के सचिव विकास कुमार व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि साइकल रेस के आयोजन में आई लव जैसलमेर, गिरधर स्मारक ट्रस्ट एवं आई डी बी आई बैंक का भी सहयोग रहेगा। रेस को लेकर रूट चार्ट का जायजा ले लिया गया। प्रतियोगिता की समिति में जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह, आई लव जैसलमेर के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिला साइकल क्रीड़ा संगम के अध्यक्ष पिराने खां, डॉ हितेश चौधरी, गजेंद्र शर्मा,गिरीश(काजू )श्रीपत, मनोहरसिंह जोधा, मेघराज माली, पूर्व सभापति अशोक तंवर,आई डी बी आई बैंक शाखा प्रबंधक निशांत आचार्य,  आनन्दसिंह देवड़ा,को शामिल किया गया है। वहीं आयोजन का मीडिया प्रभारी योगेश गज्जा को बनाया गया है। आगामी 29 अगस्त को साइकिल रैली सवेरे 6 बजे हनुमान चौराहे गांधी दर्शन से प्रारंभ होगी। वहीं साइकिल रेस का समापन होटल सुर्यागढ़ में होगा। जहां पर रेस में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित एवं प्रतिभागियों को प्रसंशा पत्र वितरित कार्यक्रम किया जाएगा। आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। विजेताओं को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में तीन श्रेणिया रहेगी। जिसमे पुरुष वर्ग में 18 से 24 एवं 25 से ऊपर ,वहीं महिला वर्ग में 18 से 40 वर्ष रहेगी। वहीं होटल सुर्यागढ़  के समीप पर्यावरण का संदेश देने हेतु  वृक्षरोपण कार्यक्रम रखा गया है।
इस अवसर पर समस्त प्रशासन , जिला खेल संघों के प्रतिनिधि ,मीडिया कर्मी,आर्मी ,एयरफोर्स, सीमा सुरक्षा बल,समस्त विद्यालय,यूथ होस्टल,महाविद्यालय के छात्रों,स्काउट ,सिविल डिफेंस,नियमित साइकलिस्ट,सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया है।
आयोजनं समिति ने नियमित दिनचर्या में साइकल चलाने वाले  वरिष्ठ जनों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया ।आज भी रजिस्ट्रेशन चालू रहेंगे ।

जालोर पत्नी के द्वारा पति पर जानलेवा हमला

 जालोर पत्नी के द्वारा पति पर जानलेवा हमला


सांचोर। क्षेत्र के हाड़ेचा गांव में एक पत्नी के द्वारा पति पर जानलेवा हमला करने के कारण पति बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद में सांचोर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल पति को सांचोर की निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार हाडेचा निवासी राजेश पुत्र किशनाराम जाति गोदारा की पत्नी(संगीता) के द्वारा बेहोश करने के बाद कुल्हाड़ी से वार कर दिया गया। जिससे राजेश बुरी तरह घायल हो गया। पुर निवासी संगीता की शादी करीबन 3 महीने पहले राजेश के साथ हुई थी। जिसके बाद में पूछताछ के लिए संगीता को थाने लाया गया है।

अजमेर *गेगल पुलिस ने पकड़ा 23 लाख रुपये का डोडा पोस्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिकअप व एस्कॉर्ट रही स्कोडा कार बरामद*

अजमेर *गेगल पुलिस ने पकड़ा 23 लाख रुपये का डोडा पोस्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिकअप व एस्कॉर्ट रही स्कोडा कार बरामद*

*अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर गेगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

अजमेर/गेगल- *अजमेर जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप* के निर्देश पर गेगल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चला रखा है। इसी क्रम में मंगलवार को *गेगल थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो* के नेतृत्व में गेगल थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाइवे 8 पर स्थित टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप व इसके आगे चल रही स्कोडा गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया। इस दौरान पिकअप व स्कोडा गाड़ी के चालको ने गाड़ियों को भगाने का प्रयास किया परन्तु थाने की टीम ने बेरिकेट्स लगाकर दोनों वाहनों को रुकवा लिया और पिकअप गाड़ी की जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को पिकअप गाड़ी से 720 किलो डोडा पोस्त का चूरा कट्टो में भरा हुआ मिला। वही जांच पड़ताल में सामने आया कि स्कोडा गाड़ी डोडा पोस्त के चूरे से भरी पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने डोडा पोस्त का चूरा जप्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक पिकअप व स्कोडा गाड़ी को बरामद किया। थानाधिकारी कमाण्डो ने बताया कि डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये के करीब है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी के चालक आरोपी नरेंद्र सिंह पुत्र मदन सिंह रावत निवासी गुदली पुलिस थाना श्री नगर जिला अजमेर व पिकअप को एस्कॉर्ट कर रहे गणेश पुत्र विजयकरण, रणजीत सिंह पुत्र भागसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिनसे और भी कई अहम खुलासे हो सकते है।

जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अजमेर में पद स्थापित होने के बाद अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
*राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, थानाधिकारी गेगल पुलिस थाना अजमेर*

*जैसलमेर मेले में लपकागिरी कर शान्ति भंग करते 05 व शराब पीकर वाहन चलाते 01 गिरफ्तार*

*जैसलमेर रामदेवरा मेला 2019 में श्रृद्धालुओं को परेशान करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त*

*जैसलमेर मेले में लपकागिरी कर शान्ति भंग करते 05 व शराब पीकर वाहन चलाते 01 गिरफ्तार*

विश्व विख्यात रामदेवरा मेला 2019 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशन मे देवीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामेदवरा द्वारा कस्बा रामदेवरा मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेला 2019 के दौरान अलग अलग जगह पर कुछ लोग बाहर से आने  वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी दुकान मे प्रसादी लेने हेतु मोटरसाईकल पर सामने सड़क पर जाकर लपकागिरी कर छीना झपटी कर रहे थे जिन्हे रामदेवरा मेला के दौरान यात्रियांे/पर्यटकों के साथ लपकागिरी/छिना झपटी की रोकथाम टीम प्रथम प्रभारी बनवारीलाल विश्नोई हैड कानि. मय टीम व द्वितीय टीम प्रभारी अशोक कुमार विश्नोई हैड कानि. मय जाब्ता द्वारा अलग अलग जगह पर रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम क्रमशः 01. विशनाराम पुत्र आईदानराम जाति जाट उम्र 55 साल निवासी पिलवा पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर 02.  सुरज पुत्र शंकरलाल जाति गवारिया उम्र 19 साल निवासी ओला पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेर 03. दिलीप खां पुत्र बसुखान जाति मागणियार उम्र 21 साल निवासी आईन्ता पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर 04. धूडसिह पुत्र पदमसिह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी गडीयाला पुथा कोलायत जिला बीकानेर  05. छोटूसिह पुत्र श्री शिवदानसिह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी राठोडा पुथा रामदेवरा जिला जैसलमेर होना बताया जिन्हे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ अपनी मोटरसाईकल पर सामने सडक पर जाकर लपकागिरी करने छीना झपटी करने  तथा ज्यादा उतेजित होने तथा पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दर्शनार्थियो से व पुलिस जाब्ता को गाली गलोच व मारपीट पर उतारु होनेे शान्ति कायम रखने हेतु शान्ति भंग करने के आरोप मे धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये तथा 02 मोटरसाईकलों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर थाना परिसर में खडी करवाई गई। उक्त व्यक्तियों को दिनांक 27.08.2018 को श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट पोकरण मे पेश किया।
इसी प्रकार बाबा रामदेव मेला में इन्टरसेप्टर वाहन प्रभारी रतनसिंह हैड कानि. 327 द्वारा यातायात व्यवस्था डयुटी के दौरान एनएच 11 पर एक वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाता पाया जिसके खिलाफ धारा 185 एमवी एक्ट तहत कार्यवाही कर वाहन जब्त किया गया।  मेला में व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरन्तर आसुचना संकलन कर कार्यवाही जारी रहेगी।

जयपुर,सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सामुहिक प्रयास आवश्यक:* *-महानिदेशक पुलिस*

जयपुर,सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सामुहिक प्रयास आवश्यक:*
                *-महानिदेशक पुलिस* 

जयपुर,27 अगस्त। महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की महामारी को सामुहिक प्रयासों से रोका जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद निर्धारित लाइसेंस प्राप्त करके ही वाहन चलाने का आग्रह किया।
      श्री भूपेंद्र सिंह मंगलवार को विद्याश्रम स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
      महानिदेशक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस आमजन की सहायता के लिए है। वर्दीधारी व्यक्ति भी हमारे बीच के ही है और हमारी सुरक्षा के लिए है। उन्हें सहयोग व सम्मान दिया जाने की आवश्यकता है।
      अतिरिक्त महानिदेशक यातायात श्री पी के सिंह ने बताया कि प्रदेश में 22 अगस्त से प्रारंभ हुआ सड़क सुरक्षा अभियान 30 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश भर सड़क सुरक्षा के संबंध में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर जनसमुदाय को ट्रेफिक नियमो की पालना के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों की पालना नही करने वालो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
      उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश में 10 हजार 300 से अधिक व्यकितयों की मृत्यु हुई है। किसी व्यक्ति द्वारा सड़क पर की गई गलती से दूसरे व्यकितयों की जान खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने नताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के वाहन चलाने पर  25 हजार रुपये तक का जुर्माना व अभिभावकों को 1 से 3 माह तक जेल की सजा हो सकती है।
   डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने कहा कि हमे स्वतंत्रता का अर्थ समझकर अनुशासित तरीके से व्यवहार करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही अपने अभिभावकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए  प्रेरित करें।
    इस अवसर पर इएचसीसी के  न्यूरो सर्जन डॉ सुशील तापड़िया, सीईओओ डॉ प्राची प्रकाश व विद्याश्रम स्कूल की प्रिंसिपल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आकर्षक लघु नाटिका प्रस्तुत की। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को भी सराहा गया। इस अवसर पर बच्चों को ट्रैफिक से संबंधित लघु फिल्मे भी दिखाई गई।