रविवार, 1 सितंबर 2019

सीकर:* तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जले

*सीकर:*  तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जले 


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर कल देर रात कारंगा -मरडाटू छोटी गांव के पास तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जल गये और 5 लोग गंभीर घायल हो गए. तीन दमकल की मदद से आग बुझाने के बाद ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात शुरू किया गया. जाम वह हालात पर काबू पाने के लिए दो सौ से ज्यादा जवान मौके पर मौजूद रहे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर फतेहपुर सालासर के बीच का रंगा मराठो छोटी गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब चावल से भरे दो ट्रक ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से सीमेंट से भरे ट्रक से भिड़ गए. इस हादसे कारण फतेहपुर- सालासर मार्ग पर करीब 4 घंटे तक पांच किमी लंबा जाम लग गया. हास्य में सीमेंट और चावल के ट्रक के केबिन में बैठे दो व्यक्तियों की जलने से मौत हो गई स्थानीय लोगों ने ट्रकों से विक्रम बलराज राजेश हरियाणा निवासी और दिन आराम किशनगढ़ को घायल अवस्था में बाहर निकाला जिन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल में रेफर कर दिया गया       पुलिस ने बताया कि चावल के ट्रक चालकों ने घटनास्थल से दौ मीटर पहले एक ढाबे से खाना खाकर रवाना हुए थे तीनों ट्रकों में भारी सामान होने के कारण 4 क्रेनों की मदद से देर रात रास्ता साफ कराया जा सका.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें