मंगलवार, 27 अगस्त 2019

जैसलमेर साईकिल रेस 29 को केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद दिखाएंगे हरी झंडी अंतिम चरण में तैयारियां

 जैसलमेर साईकिल रेस 29 को
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद दिखाएंगे हरी झंडी
अंतिम चरण में तैयारियां 


जैसलमेर। जिला साइकलिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली महात्मा गांधी 150 वी जयंती समारोह साइकिल रेस आगामी 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद खेल दिवस  को आयोजित की जाएगी। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक किरण कंग, विधायक रुपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फकीर,नगर परिषद सभापति कविता खत्री, सहित जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिला साइकलिंग संघ के सचिव विकास कुमार व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि साइकल रेस के आयोजन में आई लव जैसलमेर, गिरधर स्मारक ट्रस्ट एवं आई डी बी आई बैंक का भी सहयोग रहेगा। रेस को लेकर रूट चार्ट का जायजा ले लिया गया। प्रतियोगिता की समिति में जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह, आई लव जैसलमेर के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिला साइकल क्रीड़ा संगम के अध्यक्ष पिराने खां, डॉ हितेश चौधरी, गजेंद्र शर्मा,गिरीश(काजू )श्रीपत, मनोहरसिंह जोधा, मेघराज माली, पूर्व सभापति अशोक तंवर,आई डी बी आई बैंक शाखा प्रबंधक निशांत आचार्य,  आनन्दसिंह देवड़ा,को शामिल किया गया है। वहीं आयोजन का मीडिया प्रभारी योगेश गज्जा को बनाया गया है। आगामी 29 अगस्त को साइकिल रैली सवेरे 6 बजे हनुमान चौराहे गांधी दर्शन से प्रारंभ होगी। वहीं साइकिल रेस का समापन होटल सुर्यागढ़ में होगा। जहां पर रेस में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित एवं प्रतिभागियों को प्रसंशा पत्र वितरित कार्यक्रम किया जाएगा। आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। विजेताओं को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में तीन श्रेणिया रहेगी। जिसमे पुरुष वर्ग में 18 से 24 एवं 25 से ऊपर ,वहीं महिला वर्ग में 18 से 40 वर्ष रहेगी। वहीं होटल सुर्यागढ़  के समीप पर्यावरण का संदेश देने हेतु  वृक्षरोपण कार्यक्रम रखा गया है।
इस अवसर पर समस्त प्रशासन , जिला खेल संघों के प्रतिनिधि ,मीडिया कर्मी,आर्मी ,एयरफोर्स, सीमा सुरक्षा बल,समस्त विद्यालय,यूथ होस्टल,महाविद्यालय के छात्रों,स्काउट ,सिविल डिफेंस,नियमित साइकलिस्ट,सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया है।
आयोजनं समिति ने नियमित दिनचर्या में साइकल चलाने वाले  वरिष्ठ जनों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया ।आज भी रजिस्ट्रेशन चालू रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें