गुरुवार, 14 जुलाई 2016

बाड़मेर सीमान्त क्षेत्रो में पाकिस्तान के पीर अली हुसैन का फिर वायरल हुआ पाकिस्तानी ऑडियो, जांच शुरू



बाड़मेर सीमान्त क्षेत्रो में पाकिस्तान के पीर अली हुसैन का फिर वायरल हुआ पाकिस्तानी ऑडियो, जांच शुरू





बाड़मेर के सरहदी इलाके में एक बार फिर पाक की नापाक करतूत सामने आई है। पाक के एक कथित पीर से आए ऑडियो में भारत के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की साजिश है। यह ऑडियो इन दिनों सरहद इलाके में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच के लिए चौहटन उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया है, जो मामले की जांच कर रही है।

गत दिनों सेड़वा में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल होने के बाद अब पाक से ऑडियो भारत में वायरल हुआ है। इस तरह का पाकिस्तानी ऑडियो भारत में वायरल होने की घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, इससे पूर्व भी इस तरह के ऑडियो वायरल हो चुके हैं। जिसमें भारत के खिलाफ साजिश रचने और हमले करने तक की धमकियां दी गई। यह ऑडियो पाकिस्तान के पीर अली हुसैन का है। ऑडियो में हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का जवाब दिया गया है, जिसमें सरकार से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ फांसी पर चढ़ाने की मांग की जा रही है।पीर द्वारा आरोपी का गला रेतने जैसी अपील की गयी हैं

पुलिस अधीक्षक ने बिठाई जांच 

पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि ऑडियो के वायरल होने के बाद चौहटन सीओ को जांच दी गई है। यह ऑडियो कहां से और कब, किसके माध्यम से भारत तक पहुंचा है। इससे पूर्व भी में इसी शख्स की आवाज में ऑडियो सीमावर्ती इलाके में सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ऐसे में मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

जिलानी पीर की यात्रा के बाद पाक का दखल बढ़ा

गत वरस जिलानी जमात के पीर ताज मोहम्मद बाड़मेर यात्रा पे आये थे ,इस यात्रा के दौरम सरहदी पहली बार मुस्लिमो का वर्गीकरण जमतो के नाम पे हुआ था ,इस यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय में ही आपसी , बाद जिलानी जमात के इस पीर के गट की दखल अंदाज़ी बाड़मेर जिले के सरहदी इलाको में बढ़ा गयी ,गाहे बगाहे इनकी आवाज़ के ऑडियो इनके मनुरीदो के मार्फ़त वायरल किये जाते रहे हैं ,इस ऑडियो की भाषा आई एस आई के ानतकरियो से कम नहीं ,हैं ऐसे ऑडियो वायरल करने वालो के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे नहीं तो सरहद की शांत आबोहवा में जहर घुलते वक़्त नहीं लगेगा


पुलिस अधीक्षक की अपील 

:पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने अपील की है कि सरहदी इलाके के लोग किसी तरह के ऑडियो या सोशल मीडिया पर टिप्पणी की तरफ ध्यान नहीं दें। किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी या कोई ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी सामंजस्य बनाए रखे। ये कुछ लोगों की सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश हो सकती है।

बाड़मेर. मिठड़ाऊ और केलनोर में बनेंगे बीएसएफ के क्वार्टर



बाड़मेर. मिठड़ाऊ और केलनोर में बनेंगे बीएसएफ के क्वार्टर



पश्चिमी सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों को परिवार के साथ रहने का अवसर देने के लिए अब मिठड़ाऊ व केलनोर में क्वार्टर निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। बीएसएफ की ओर से क्वार्टर नहीं मिलने पर किराए के मकान पर भी परिवार सहित रहने की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है।




सीमा सुरक्षा बल की ओर से निर्णय किया गया है कि अब सरहद पर लगातार ड्यूटी दे रहे जवानों के तनाव को कम करने के लिए उन्हें परिवार के साथ रहने की अनुमति दी जा सकती है। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय की ओर से सीमावर्ती मिठड़ाऊ व केलनोर में बीएसएफ के जवानों के लिए क्वार्टर निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। यहां पर बड़ी संख्या में परिवार एक साथ रहेंगे और उनके लिए क्वार्टर के साथ रहवासी सुविधाओं का भी खाका तैयार किया गया है।

जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर

सरहद के ये दोनों गांव जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर से भी अधिक दूर है। यहां पर बीएसएफ की निकट की एक दर्जन से ज्यादा चौकियां लगती है, जहां पर जवान तैनात रहते हैं। यहां क्वार्टर बनने के बाद ड्यूटी के आठ घंटे बाद जवान को घर आने का अवसर मिलेगा और परिवार सहित रहकर वह उनका ख्याल भी रख सकेगा।

किराए के लिए भी विचार

क्वार्टर के प्रस्ताव के साथ ही इसमें देरी होने पर सीमावर्ती क्षेत्रों में किराए के मकान लेकर इन जवानों को यहां परिवार सहित रहने की अनुमति दी जा सकती है। इसको लेकर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन मामला विचाराधीन है।

जवानों को मिलेगी सुविधा

सीमावर्ती क्षेत्र में सैकड़ों जवान तैनात है। परिवार से दूर ये जवान यहां पर 12 से 14 घंटे ड्यूटी करते हैं और इसके बाद परिवार से मोबाइल पर बात हो जाती है। पारिवारिक परेशानियां जवानों को काफी परेशान करती है। उनके लिए छुट्टी पर जाना और छुट्टी नहीं मिलने पर कुंठाग्रस्त होने की स्थितियां भी रही है। एेसे में अब जवानों को परिवार के साथ रहते हुए ड्यूटी करने का अवसर मिलने पर उनके लिए परिवार की चिंता कम होगी।

प्रस्ताव भेजा है

जवानों के परिवार सहित सीमावर्ती क्षेत्र में रहने के लिए मिठड़ाऊ और केलनोर का प्रस्ताव भेजा गया है। निर्णय उच्च स्तर से किया जाएगा।

- प्रतुल्ल गौतम, उप महानिरीक्षक, बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर

जिस भाई का किया अंतिम संस्कार उसी ने फोन कर पूछा, 'हैलो, भैया कैसे हो'

जिस भाई का किया अंतिम संस्कार उसी ने फोन कर पूछा, 'हैलो, भैया कैसे हो'



मौत के बाद यदि कुछ बाकि रह जाता है तो वो होती हैं यादें, लेकिन एमपी में तो एक शख्स दिल पर पत्थर रखकर जिस छोटे भाई का अंतिम संस्कार करके आया, उसी ने जब फोन करके परिवार का हालचाल जाना, तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

ये पूरा मामला मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भिलयाखेड़ी का है. जहां रहने वाला नागुलाल काम के लिए गुजरात के सूरत गया हुआ था. कुछ दिन पहले परिवार को खबर मिली की किसी ने नागुलाल की हत्या कर दी है. खबर मिलने के बाद युवक का बड़ा भाई गंगाराम सूरत पहुंचा और शव लेकर वापस गांव आ गया.गांव पहुंचने पर बुधवार को नागुलाल का विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया. क्रिया कर्म करने के बाद सभी भीगी पलकें लिए वापस घर आ गए. घर पहुंचने पर गंगाराम के पास एक फोन आया और जब उन्होंने बात करना शुरू की तो उनके होश उड़ गए.

गंगाराम के मुताबिक, उन्हें ये फोन उनके भाई नागुलाल ने किया था. जिसने फोन पर परिवार का हालचाल जानते हुए खुद के नीमच में काम करने की जानकारी दी.

ये जानकारी मिलने के बाद से गंगाराम और रिश्तेदार नागुलाल की तलाश में नीमच रवाना हो गए हैं. साथ ही मामले की जानकारी मंदसौर पुलिस को भी दी गई.

इस प्रकरण में एसपी मनोज शर्मा जांच करवाने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि सच सामने लाने के लिए सूरत पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी. जिसके बाद ये पता चल सकेगा कि गंगाराम के परिवार को सौंपा गया शव आखिर किसका था.

जिस भाई का किया अंतिम संस्कार उसी ने फोन कर पूछा, 'हैलो, भैया कैसे हो'

बाड़मेर। स्टार एक्टिंग एकेडमी का बाड़मेर में हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर। स्टार एक्टिंग एकेडमी का बाड़मेर में हुआ शुभारम्भ



बाड़मेर। फिल्मी पर्दे पर बाड़मेर के युवाओ के लिए सुनहरा भविष्य इंतजार कर रहा हैं। इंसान अपने भीतर छूपी प्रतिभा निखार कर आगे बढ़े तो उसे कामयाबी को चूमने से कोई रोक नहीं सकता। और फिर बाड़मेर की धरती पर हीरों की कोई कमी नही हैं। स्टार एक्टींग एकेडमी के माध्यम से अपनी कला जिज्ञासा को निखार कर युवा फिल्मी पर्दे पर अपनी किस्मत को आजमाए। यह बात स्टार एक्टिंग एकेडमी के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बाड़मेर जिला परिषद एडीपीसी सुरेश कुमार दाधीच ने कही। दाधीच ने कहा कि इस तरह की संस्थान अगर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनउपयोगी योजनाओं पर कार्य करते हुए प्रचार प्रसार में सहयोग करे तो सरकार भी इनके प्रोजेक्ट को सहयोग कर सकेगी। इस अवसर पर बम्बई से आए फिल्म डायरेक्टर जुगल के नायक ने कहा की नाईन वंडर्स एंटरटेनमेंट के सहयोग से चलाए जा रहे स्टार एक्टिंग एकेडमी में एक्टिंग सीखने वाले सभी कलाकारों को नाईन वंडर्स एंटरटेनमेंट के प्रोजेक्टस् में कार्य करने का मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर उदयपुर की फिल्म कलाकार व गजबण फिल्म की को-प्रोड्यूसर शौभा शर्मा ने कहा कि महिला कलाकार के बगैर कोई भी पटकथा पूर्ण नही होती हैं,चूंकि हर पटकथा में महिला किरदार अपनी अलग छवी पेश करता हैं जो फिल्म की



कहानी में जान डालने का काम करती है। बाड़मेर में भी महिला कलाकारों को इस एक्टिंग क्लास से जुड़ कर फिल्मी पर्दे पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रतिभा को उजागर करना चाहिए। इस अवसर पर जोधपुर रंगमंच से जुडकर कई फिल्मों में काम कर चुकी सुमन शर्मा ने बताया कि उन्होने फौजी की फैमिली फिल्म में काशी की मां की भूमिका निभाई हैं,, महिला किरदार के रूप में इस तरह की भूमिका निभाने का अवसर बाड़मेर की महिला कलाकार को भी मिल रहा हैं, इसलिए बाड़मेर की महिला कलाकार को अपनी एक्टिंग को निखार कर फिल्मी पर्दे की और रूख करना चाहिए। 


लाली फिल्म प्रोड्यूसर अक्षयदान बारहट ने कहा कि बाड़मेर की अपनी अलग पहचान हैं यहां कलाकारों की कोई कमी हैं, अगर यहां का कलाकार अपनी कला को निखार कर आगे बढ़े तो उनके लिए फिल्मी दुनिया में बहूत से अवसर हैं। और यह अवसर एक्टिंग क्लास को ज्वाइन करने से और भी आसानी से मिल जाते हैं। स्टार एक्टिंग एकेडमी के संचालक भगवान आकोड़ा ने इस अवसर पर अतिथियो का आभार जताते हुए कहा कि बाड़मेर के युवाओं में छीपे कला और कलाकार को एक मंच के माध्यम से निखारते हुए फिल्मी पर्दे तक पहूंचाने का जिम्मा इस एकेडमी ने उठाया हैं। इस एकेडमी से जुड़कर एक्टिंग सीखने वाले हर युवा को नाईन वंडर्स एंटरटेनमेंट के प्रोजेक्ट मे काम करने का अवसर दिया जाएगा।

बीकानेर जीप खडे ट्रक से टकराई दो मरे



बीकानेर जीप खडे ट्रक से टकराई दो मरे
बीकानेर 14 जुलाई राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर से एक जीप के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल आधी रात के बाद करीब पौने दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर छावनी क्षेत्र में सैन्य टावर के सामने एक ट्रक ट्रेलर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। लूणकरनसर से गंगानगर जा रही पिकअप जीप ट्रक के पीछे जा टकराई। जिससे नियाज (25) और गफूर (25) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाबूलाल (30) घायल हो गया। उसे इलाज के लिये बीकानेर भेजा गया है।

बुधवार, 13 जुलाई 2016

हनुमानगढ़।राजस्थान का कुख्यात गैंस्टर हनुमानगढ़ में छिपा! आनंदपाल को पकड़ने के लिए रात भर चला सर्च ऑपरेशन



हनुमानगढ़।राजस्थान का कुख्यात गैंस्टर हनुमानगढ़ में छिपा! आनंदपाल को पकड़ने के लिए रात भर चला सर्च ऑपरेशन
राजस्थान का कुख्यात गैंस्टर हनुमानगढ़ में छिपा! आनंदपाल को पकड़ने के लिए रात भर चला सर्च ऑपरेशन

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के हनुमानगढ़ में छिपे होने की अफवाहों ने मंगलवार रात पुलिस की परेड करा दी। अफवाहों के चलते पुलिस ने रात भर शहर में कड़ी नाकाबंदी की। हालांकि पुलिस ने आनंदपाल के शहर में पनाह लिए जाने की अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए इसे रूटीन नाकाबंदी बताया।

शहर पुलिस के आलाधिकारी भले ही इसे रूटीन बता रहे हों, लेकिन शहर में ही तैनात कई अधिकारियों ने स्वीकार किया कि आनंदपाल के शहर में होने की अफवाहों के चलते ही रात भर शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी की गई थी। इनमें कोहेला रोड, गंगानगर रोड भी शामिल हैं। इसके साथ देहात की ओर जाने वाले मार्गों पर भी पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक शहर में सोशल मीडिया पर आनंदपाल के शहर में होने की अफवाहें वाइरल हो रही थीं। अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए शहर पुलिस ने पूरे शहर में कड़ी नाकाबंदी की थी। शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी के साथ ही पुख्ता पुलिस बंदोबस्त भी किया गया था।

इस दौरान एक-एक गाड़ी को गहन पड़ताल के बाद ही जाने दिया जा रहा था। गौरतलब है कि इससे पहले ग्वालियर और हरियाणा के हिसार में भी आनंदपाल की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की थी।

जैसलमेर कलेक्टर को नियमविरुद्ध चार्ज लेने पर कार्मिक विभाग ने गम्भीरता से लिया , चिट्ठी लिख पदभार ग्रहण को बताया राज्य सेवा नियमों के विरुद्ध


जैसलमेर कलेक्टर को नियमविरुद्ध चार्ज लेने पर कार्मिक विभाग ने गम्भीरता से लिया ,
चिट्ठी लिख पदभार ग्रहण को बताया राज्य सेवा नियमों के विरुद्ध 


जैसलमेर जैसलमेर के जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा को जिला कलेक्टर जैसलमेर का पदभार ग्रहण करने में जल्दबाज़ी करने को लेकर कार्मिक विभाग ने नाराजगी जताते हुए उनके पदभार ग्रहण को राज्य सेवा नियमों के विरुद्ध बताते हुए भविष्य में अनुचित जल्दबाज़ी से बचने की सलाह दी हैं ,

जैसलमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मुख्य  सचिव की अनुमति से  एक दिन के आकस्मिक अवकाश पर थे ,इस दउिरन विश्व मोहन शर्मा ने नव नियुक्त जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा को तेईस जून के पूर्वाह्न को कार्यभार हस्तांतरित करने का अनुरोध किया था ,मगर नव नियुक्त जिला कलेक्टर ने विश्व मोहन शर्मा के इस अनुरोध को अनदेखा कर एक दिन पहले बाईस जून को ही अपना पद भर ग्रहण कर लिया जिसे कार्मिक विभाग ने पर्थ अनुचित मानते हुए जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा को पांच जुलाई  को पत्र लिखकर उनके द्वारा पदभार ग्रहण में दिखाई जल्दबाज़ी पर नाराजगी जताई ,

कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव अभिमन्यु कुमार ने इस सम्बन्ध में जिला कलेकटर मातादीन शर्मा को पत्र लिख नाराजगी जताई ,उन्होंने लिखा की जब वर्त्तमान जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा मुख्य सचिव की अनुमति से एक दिन के आकस्मिक अवकास पर थे ,उन्होंने आपको इस तथ्य से अवगत करते हुए तेईस जून के पूर्वाह्न को कार्यभार हस्तांतरण का अनुरोध  किया था जिसे अनदेखा कर आप द्वारा बिना कोई विशेष परिस्थितियां होते हुए भी उनके लौटने का इंतज़ार किये बगैर उनकी अनुपस्थिति में पदभार ग्रहण किया जो राजकीय सेवाओं के विरुद्ध और उचित नहीं हैं ,

संयुक्त सचिव अभिमन्यु कुमार ने जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा को भविष्य में अनुचित जल्दबाज़ी से बचने और सेवा नियमों की स्वस्थ परम्पराओ के पालन की सलाह दी जाती हैं ,

इधर इस सम्बन्ध में विशेषगया का मनना हैं की इस तरह की जल्दबाज़ी अनुचित हैं ,जब एक आईएएस अधिकारी ने पूर्व में अवकाश  की सूचना दे दी तो उनके जल्दबाज़ी नहीं दिखनी चाहिए ,जिला कलेक्टर के अवकाश पर होने के दौरान किसी अन्य से पदभार ग्रहण करना अनुचित हैं और न्यायलय में चुनौती योग्य हैं ,उनके पदभार को संवैधानिक नहीं माना  जा सकता ,



जैसलमेर के वांछित आरोपी चुतरसिंह की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी


जैसलमेर के वांछित आरोपी चुतरसिंह की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी

गृह मंत्री की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन , केंद्र को भेजा पत्र
{परिजनों ने लगाया था फर्जी एनकाउंटर का आरोप


| जयपुर
राज्यसरकार ने जैसलमेर के वांछित अपराधी चुतर सिंह के पुलिस एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राज्य सरकार की तरफ से जांच का सिफारिशी पत्र केंद्र सरकार को भिजवा दिया गया है। मृतक के रिश्तेदारों एवं स्थानीय लोगों ने पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। इसको लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन भी किए जा रहे थे। विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करीब एक सप्ताह पहले ही प्रकरण की जांच सीबीआई कराने की घोषणा की थी।
गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने को लेकर राज्य पुलिस की अपराध शाखा के आईजी संजीब कुमार नार्जरी का सिफारिशी पत्र सोमवार को ही गृह विभाग को मिला। गृह विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को इसमें तेजी दिखाई। गृह मंत्री कटारिया के घर जाकर प्रकरण से संबंधित पत्रावली पर उनकी मंजूरी ली गई। फिर रात को ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किए जाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह पूरा वाकया गत 25 जून की रात का है। जैसलमेर जिले की रामगढ़ पुलिस एक सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। मोकला गांव के पास पुलिस की फायरिंग में बचिया निवासी चुतर सिंह पुत्र नरपतसिंह की मौत हो गई थी। जबकि, बैण सिंह गणपत सिंह घायल हो गए। पुलिस का कहना था कि आरोपी चुतर सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस ने गाड़ी के टायर पर फायर किए, लेकिन मिस फायर की वजह से बोनट से टकराकर गोली आरोपी के जा लगे। वहीं, मृतक के साथियों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया। इस घटना को लेकर अगले ही दिन जिले भर में तनाव व्याप्त हो गया था। हालात के मद्देनजर पुलिस ने 26 जून की रात गोली मारने के आरोपी कांस्टेबल राजेंद्र चौधरी को सस्पेंड कर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच बाड़मेर के डिप्टी ओपी उज्जवल को सौंपी गई। पुलिस ने दावा किया कि मृतक के खिलाफ कई पुलिस थानों में अलग-अलग करीब 15 मामले दर्ज हैं।

मंगलवार, 12 जुलाई 2016

अजमेर जन्नति दरवाजे से निकलने की होड़ लगी रही


अजमेर जन्नति दरवाजे से निकलने की होड़ लगी रही
अजमेर 12 जुलाई   ख्वाजा साहब के गुरू हजरत ख्वाजा उस्मान हारूनी के चल रहे उर्स के मौके पर आज तड़के 4़ 30 बजे जन्नति दरवाजा खोला गया।

जन्नति दरवाजे से निकलने वाले अकीदतमंद देर रात से ही लाईन में लगे रहकर जन्नति दरवाजा खुलने का इंतजार करते रहे। सुबह आस्ताना खुलने के साथ ही जन्नति दरवाजा भी खोल दिया गया जो दोपहर में बंद कर दिया गया। इसके साथ ही जायरीनों की आवक ने दरगाह और इसके आस-पास के ईलाकों में मिनी उर्स जैसा माहौल कर दिया। जायरीनों की आवक ओर चहल पहल से पूरी रात दरगाह परिसर में रौनक बनी रही। हारूनी के उर्स मौके पर देर रात तक महफिल चली जिसकी सदारत दरगाह दीवान जैनुअल आबेदिन ने की तथा शाही कव्वाल असरार हुसैन ने सूफियाना कलाम पेश किया। आज सुबह कुरानी रवानी की रस्म अदायगी हुई, 11 बजे कुल की महफिल सजी जिसमें बडी संख्या में जायरीनों ने भाग लिया।

जयपुर पूरा राजस्थान कल तक मानसून की गिरफ्त में हाेगा



जयपुर पूरा राजस्थान कल तक मानसून की गिरफ्त में हाेगा
जयपुर 12 जुलाई  मानसून के सक्रिय रहते राजस्थान में कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई हैं तथा कल तक समूचा प्रदेश मानसून की गिरफ्त में होगा।

मौसम ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है तथा अनेक स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ बरसात होने की संभावना व्यक्त की हैं।

जल स्वावलम्बन अभियान में 3500 गांवों का और चयन होगा



जल स्वावलम्बन अभियान में 3500 गांवों का और चयन होगा
जयपुर, 12 जुलाई (वार्ता)राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण की सफलता के पश्चात अब द्वितीय चरण के आरंभ की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें तीन हजार 500 गांवों का चयन किया जायेगा।

श्री गोयल आज यहां अभियान से जुड़े सभी जिलों से आये प्रशिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल स्वालम्बन अभियान आज जनता का कार्यक्रम बन चुका है क्€योंकि आमजन ने तनमन और धन से जल संरक्षण ढ़ाचों के निर्माण में सहयोग किया तथा ग्रामवासियों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों सभी ने मिलकर श्रमदान किया।

अलवर जिले में भारी वर्षा से कई गांवों का सम्पर्क टूटा



अलवर जिले में भारी वर्षा से कई गांवों का सम्पर्क टूटा
अलवर 12 जुलाई राजस्थान के अलवर जिले में भारी बारिश के कारण आज राष्ट्रीय अभयारण्य सरिस्का के आस पास बसे करीब एक दर्जन गांवों का सम्पर्क टूट गया।

करीब बीस साल बाद ऐसी बरसात होने से क्षेत्र के इंदोक, कुशलपुरा, परता का बास, चाँद पहाड़ी, कुण्डका सहित लगभग एक दर्जन गांवों का सम्पर्क अन्य लोगों से कट गया है। भारी वर्षा के कारण गांवों के चारों और पानी होने की वजह से आवागमन प्रभावित हो गया।

भरतपुर बिजली का करंट लगने से दो युवकों की मौत



भरतपुर बिजली का करंट लगने से दो युवकों की मौत
भरतपुर 12 जुलाई राजस्थान में धौलपुर जिले के बाड़ी इलाके के निजामपुर गांव में बीती रात एक विवाह समारोह के दौरान बिजली का करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई।

बाड़ी थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि करंट लगने से हलवाई विजय सिंह (20) तथा दूल्हे के भाई जनक सिंह (22) झुलस गये। दोनों युवकों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भुज,बीएसएफ ने पकडी दो पाकिस्तानी नौकाएं



भुज,बीएसएफ ने पकडी दो पाकिस्तानी नौकाएं

भुज, 12 जुलाई गुजरात के कच्छ जिले में सीमा के निकट हरामीनाला क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज कम से कम दो पाकिस्तानी नौकाएं बरामद की हैं।

समाचार लिखे जाने तक बीएसएफ की ओर से जांच अभियान जारी रहने के कारण बरामद नौकाओं की संख्या बढ भी सकती है।

बाड़मेर प्रवर्तिनी षषिप्रभाश्री का चातुर्मास प्रवेष आज



बाड़मेर प्रवर्तिनी षषिप्रभाश्री का चातुर्मास प्रवेष आज
बाड़मेर 12 जुलाई। प्रवर्तिनी सज्जनश्री म.सा. की पट्षिश्या संघ रत्ना प्रवर्तिनी षषिप्रभाश्री म.सा. का वर्शावास चातुर्मास प्रवेष बुधवार को प्रातः 07 बजे रैन बसेरा चैहटन रोड़ से जुलुस के साथ होगा। खरतरगच्छ जैन श्री संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि गुरूवर्या षषिप्रभाश्री म.सा. का मंगल प्रवेष जुलुस रैन बसेरा से प्रारम्भ होकर षहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ आराधना भवन पहुंचेगा,जहां गुरूवर्याश्री का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा साथ ही उनका मांगलिक प्रवचन भी होगा। संखलेचा ने बताया कि गुयवर्याश्री के जुलुस के लिए खासतौर से कोषेलाव की प्रसिद्ध बैंड,ऊंट,घोडे,ढोल वादक,मंगल कलष लिए महिलाएं जुलुस की षोभा बढायेगी। चातुर्मास समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाष भन्साली ने बताया कि गुरूवर्याश्री का प्रवर्तिनी पद से विभुशित होने के बाद प्रथम चातुर्मास के लिए बाड़मेर में है। उन्होने बताया कि साथ ही बाड़मेर की लाडली समकित प्रज्ञा श्री म.सा. का दीक्षा के बाद प्रथम चातुर्मास होने से बाड़मेर के जैन समाज में हर्श की लहर है। उन्होने बताया कि प्रवेष के जुलुस में देषभर के कई प्रान्तो से लोग षिरकत करेंगे।