मंगलवार, 12 जुलाई 2016

जल स्वावलम्बन अभियान में 3500 गांवों का और चयन होगा



जल स्वावलम्बन अभियान में 3500 गांवों का और चयन होगा
जयपुर, 12 जुलाई (वार्ता)राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण की सफलता के पश्चात अब द्वितीय चरण के आरंभ की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें तीन हजार 500 गांवों का चयन किया जायेगा।

श्री गोयल आज यहां अभियान से जुड़े सभी जिलों से आये प्रशिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल स्वालम्बन अभियान आज जनता का कार्यक्रम बन चुका है क्€योंकि आमजन ने तनमन और धन से जल संरक्षण ढ़ाचों के निर्माण में सहयोग किया तथा ग्रामवासियों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों सभी ने मिलकर श्रमदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें