मंगलवार, 12 जुलाई 2016

बाड़मेर प्रवर्तिनी षषिप्रभाश्री का चातुर्मास प्रवेष आज



बाड़मेर प्रवर्तिनी षषिप्रभाश्री का चातुर्मास प्रवेष आज
बाड़मेर 12 जुलाई। प्रवर्तिनी सज्जनश्री म.सा. की पट्षिश्या संघ रत्ना प्रवर्तिनी षषिप्रभाश्री म.सा. का वर्शावास चातुर्मास प्रवेष बुधवार को प्रातः 07 बजे रैन बसेरा चैहटन रोड़ से जुलुस के साथ होगा। खरतरगच्छ जैन श्री संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि गुरूवर्या षषिप्रभाश्री म.सा. का मंगल प्रवेष जुलुस रैन बसेरा से प्रारम्भ होकर षहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ आराधना भवन पहुंचेगा,जहां गुरूवर्याश्री का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा साथ ही उनका मांगलिक प्रवचन भी होगा। संखलेचा ने बताया कि गुयवर्याश्री के जुलुस के लिए खासतौर से कोषेलाव की प्रसिद्ध बैंड,ऊंट,घोडे,ढोल वादक,मंगल कलष लिए महिलाएं जुलुस की षोभा बढायेगी। चातुर्मास समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाष भन्साली ने बताया कि गुरूवर्याश्री का प्रवर्तिनी पद से विभुशित होने के बाद प्रथम चातुर्मास के लिए बाड़मेर में है। उन्होने बताया कि साथ ही बाड़मेर की लाडली समकित प्रज्ञा श्री म.सा. का दीक्षा के बाद प्रथम चातुर्मास होने से बाड़मेर के जैन समाज में हर्श की लहर है। उन्होने बताया कि प्रवेष के जुलुस में देषभर के कई प्रान्तो से लोग षिरकत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें