मंगलवार, 12 जुलाई 2016

अलवर जिले में भारी वर्षा से कई गांवों का सम्पर्क टूटा



अलवर जिले में भारी वर्षा से कई गांवों का सम्पर्क टूटा
अलवर 12 जुलाई राजस्थान के अलवर जिले में भारी बारिश के कारण आज राष्ट्रीय अभयारण्य सरिस्का के आस पास बसे करीब एक दर्जन गांवों का सम्पर्क टूट गया।

करीब बीस साल बाद ऐसी बरसात होने से क्षेत्र के इंदोक, कुशलपुरा, परता का बास, चाँद पहाड़ी, कुण्डका सहित लगभग एक दर्जन गांवों का सम्पर्क अन्य लोगों से कट गया है। भारी वर्षा के कारण गांवों के चारों और पानी होने की वजह से आवागमन प्रभावित हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें