अलवर जिले में भारी वर्षा से कई गांवों का सम्पर्क टूटा
अलवर 12 जुलाई राजस्थान के अलवर जिले में भारी बारिश के कारण आज राष्ट्रीय अभयारण्य सरिस्का के आस पास बसे करीब एक दर्जन गांवों का सम्पर्क टूट गया।
करीब बीस साल बाद ऐसी बरसात होने से क्षेत्र के इंदोक, कुशलपुरा, परता का बास, चाँद पहाड़ी, कुण्डका सहित लगभग एक दर्जन गांवों का सम्पर्क अन्य लोगों से कट गया है। भारी वर्षा के कारण गांवों के चारों और पानी होने की वजह से आवागमन प्रभावित हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें