सोमवार, 13 जून 2016

बाड़मेर । "लाली " का मुहूर्त धूम – धाम से सम्पन

बाड़मेर । "लाली " का मुहूर्त धूम – धाम से सम्पन

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर । 9 वंडर्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत थार के स्टार  भगवान आकोड़ा की आनेवाली फ़िल्म ‘लाली’ का मुहूर्त बाड़मेर जिले के भादरेस गाँव के सुमन बाई के मन्दिर में बड़े ही धूम धाम से किया गया। इस मोके पर भगवान अकोड़ा के साथ साथ फ़िल्म की अभिनेत्री अश्मिता मीणा और मनीषा बेदी उपस्थित थी। कई बेहतरीन फिल्में दे चुके निर्देशक जुगल के नायक, इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे है साथ ही फ़िल्म के निर्माता अक्षयदान बारहठ भादरेस निवासी है । इस फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार दाधीच (अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ), इंद्रप्रकाश पुरोहित, रमेश कड़वासरा ,छोटूसिंह पंवार , मगाराम माली , रमेश सिंह इंदा, बाबू भाई शेख, छगनसिंह चौहान , डॉ विकास चोधरी ,दिग्विजय सिंह चूली , शहीद हुसैन, जय माली, सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे ,जिन्होंने फ़िल्म को लेकर ढेर सारी शुभकामनाये दी.फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.


बाड़मेर। बालिका शिक्षा के बगैर समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं-खराड़ी

बाड़मेर। बालिका शिक्षा के बगैर समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं-खराड़ी


बाड़मेर।प्रदेश के इतिहास में भील समाज का योगदान कम नहीं है। स्वयं पर गर्व करें। संगठित व शिक्षित होकर आगे बढ़े। बालिका शिक्षा के बगैर समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। राज्य जनजाति आयोग अध्यक्ष प्रकृति खराड़ी ने नगर के भगवान महावीर टाउन हॉल रविवार को आयोजित भील समाज अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज सेवक सम्मेलन में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो भी युद्ध हुआ है,उसमें भीलों का योगदान नहीं हों,ऐसा एक भी युद्ध नहीं है।महान एकलव्य का वशंज होने पर स्वयं पर गर्व करें। नशा नाश की जड़ है। इससे समाज व शरीर का नाश होता है। इससे पूर्व जिला परिषद सदस्य खेताराम कालमा, मांगीदेवी, पंचायत समिति सदस्य रेणका, मण्डापुरा सरपंच प्रेमप्रकाश भील,जिला भील समाज उपाध्यक्ष टीकमाराम,जीएनएम किरण ने अतिथियों का स्वागत किया।
news के लिए चित्र परिणाम


बाड़मेर। भागवत कथा का हुआ शुभारंभ ,निकली शोभायात्रा, बरसें पुष्प हुआ स्वागत

बाड़मेर। भागवत कथा का हुआ शुभारंभ ,निकली शोभायात्रा, बरसें पुष्प हुआ स्वागत
बाडमेर। शहर के वैणासर मार्ग पर बालार्क वाड़ी में सांचीहर जोशी समाज की ओर से भागवत कथा रविवार को प्रारंभ हुई। बालार्क मंदिर से सुबह 8 बजे कथा वाचक विपिन भाई व्यास के साथ समाज के सैकड़ों स्त्री पुरुष मुख्य यजमान के साथ भागवतजी को सिरोधार्य कर गाजे-बाजे व उत्साह के साथ रवाना हुए। पूरे रास्ते में पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुआें ने नमन किया। कथा के पहले ही दिन शब्दामृत से कथा वाचक ने भागवत महात्मय को प्रारंभ किया। बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने श्रवण के साथ कीर्तन और जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

Video : बाड़मेर में निकली शोभायात्रा, बरसें पुष्प हुआ स्वागत
शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
प्रात 8 बजे बालार्क मन्दिर से भागवत पोथी का पूजन कर विधि विधान से परम्परागत वेशभूषा में सैकडों महिला पुरूषों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली । यजमान सौरव रामकुमार जोशी और रविन्द्र धनराज जोशी ने भाागवत की पूजा अर्चना की । शोभयात्रा का जगह- जगह पर फूलों और मालाओं से स्वागत किया गया।

बाड़मेर। संजीवनी समिति के नवनिर्वाचित संचालक मण्डल का सम्मान समारोह

बाड़मेर। संजीवनी समिति के नवनिर्वाचित संचालक मण्डल का सम्मान समारोह


बाडमेर ।संजीवनी क्रेडिट काॅ-ओपरेटिव सोसायटी लि. बाड़मेर के नवनिर्वाचित संचालक मण्डल सदस्यों एवं पदाधिकारियों का सम्मान समारोह कल रविवार को कुशल वाटिका, बाड़मेर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मां भगवती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया, तत्पश्चात् संजीवनी प्रार्थना का गायन किया गया। इस कार्यक्रम में संजीवनी समिति के संस्थापक व मार्गदर्शक श्री विक्रमसिंह इन्द्रोई ने संचालक मण्डल के नवीन सदस्यों का अभिनन्दन किया। 

संजीवनी समिति के नवनिर्वाचित संचालक मण्डल का सम्मान समारोह

इस अवसर पर उन्होने बताया कि सदस्यों एवं कर्मचारियों के बेहतर तालमेल से समिति की साख का डंका चहुं ओर बज रहा है। समिति की सफलता का सूत्र विश्वास ही है। यह समिति दिनोंदिन हाईटेक होने की राह पर है। श्री इन्द्रोई ने बताया कि सोसायटी के सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर पुनीत कार्य किया है। समिति की प्रत्येक गतिविधियों में भागीदारी के लिए श्री विक्रमसिंह इन्द्रोई ने आभार जताया। इस अवसर पर निवर्तमान संचालक मण्डल के अध्यक्ष एवं उपस्थिति संचालकगणों का भी स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य लेखा विभाग अधिकारी श्री झामनदास सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा पिछले चुनाव की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिभा ओझा एवं श्री रणजीत कुमार, मुख्य विभाग अधिकरियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से हुआ।

मजबूत होगा सरहदी जिले जैसलमेर का सुरक्षा तंत्र

मजबूत होगा सरहदी जिले जैसलमेर का सुरक्षा तंत्र

जैसलमेर। प्रदेश के पश्चिमी छोर पर पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर जिले की सुरक्षा के लिये अब यहां की पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पिछले दिनों से जिले में बढ़े अपराधों और देश के विभिन्न हिस्सों में हुई आतंकी घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने जिले की पुलिस को सुदृढ़ करने के लिये नफरी, हथियार और अन्य संसाधन उपलब्ध करवाये हैं ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपना मोर्चा संभाल सके।



इसके साथ ही जिले में ऊर्जा उत्पादन को गति मिलने के बाद पवन और सौर उर्जा के प्लांट में चोरी की घटनाओं से लेकर अन्य कई तरह के अपराध बढ़ने आरम्भ हो गये थे। इन्हीं बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिये राज्य सरकार ने जिले की पुलिस को संसाधन और नफरी उपलब्ध करवाएं है ताकि लम्बे-चौड़े भू भाग में फैले जिले में अपराधों को रोका जा सके।




बता दें कि जैसलमेर जिले की रेगिस्तान से लगती पाकिस्तानी सीमा पर हर वक्त खतरा बना रहता है। जिले की इसी आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये राज्य सरकार ने जैसलमेर जिले की पुलिस को बलशाली बनाने के प्रयास किये हैं। इसी प्रकार ऊर्जा का हब बन रहे जैसलमेर में पवन और सौर उर्जा कंपनियों के साथ कई बाहरी लोग जिले में आकर बस गये हैं जिसके चलते अपराधों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।




ऐसे में इन अपराधियों से निपटने और ऊर्जा संयत्रों से तार व अन्य सामग्री की चोरी करने वाले चोरों पर अंकुश लगाना भी जैसलमेर पुलिस के लिये बड़ी चुनौती है।




जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार की मानें तो अब जैसलमेर में पुलिस के पास पर्याप्त साधन है और स्वीकृत पदों के बराबर पुलिसकर्मी भी जल्द ही जैसलमेर के पुलिस बेड़े को मिलने वाले हैं। साथ ही पुलिस को आधुनिक हथियारों के साथ नई तकनीक से सुसज्जित वाहन भी उपलब्ध करवाये गये हैं ताकि लम्बे-चौड़े भूभाग में फैले रेगिस्तानी जिले के हर इलाके तक पहुंच बनाई जा सके।




पचार ने बताया कि अगले तीन महीने में जैसलमेर पुलिस के पास स्वीकृत पदों के बराबर नफरी हो जायेगी जिसमें 150 कॉन्स्टेबल ने किशनगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर में प्रशिक्षण लिया है और इतने ही लोग नीमच अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अन्य संसाधनों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय ने जैसलमेर को अच्छी मात्रा में रिसोर्सेज पिछले एक साल में उपलब्ध करवाये हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की आधुनिक गाड़ियां और कई प्रकार के आधुनिक हथियार हैं।

रविवार, 12 जून 2016

अजमेर राज्य स्तरीय पत्राकार दल ने देखे जल स्वावलम्बन कार्य



अजमेर राज्य स्तरीय पत्राकार दल ने देखे जल स्वावलम्बन कार्य



अजमेर 12 जून। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो का राज्य स्तर पत्राकार दल ने अवलोकन किया।

पत्राकार दल ने अजमेर जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत किए गए कार्यो का अवलोकन किया एवं उनकी सराहना की। पत्राकार दल ने मसूदा स्थित लगभग साढ़े चार सौ वर्ष पुरानी शिव बावड़ी को देखा । स्थानीय सरपंच श्रीमती खुशनूर बानो ने पत्राकार दल को बताया कि इस बावड़ी में बरसों से देखभाल के अभाव में कचरा भर गया था जिसे मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान करके साफ किया। इस बावड़ी के पास से गुजरने से बदबू आती थी । उसके पानी को मोटर लगाकर पशु पक्षियों के पीने तथा दाहसंस्कार के पश्चात स्नान के काम आता है। इस बावड़ी के पेयजल की पवित्राता का सबूत प्रातः काल शिवलिंग पर जलाभिषेक करते ग्रामीणों की श्रद्धा से मिल जाता है। पत्राकार दल ने इस बावड़ी के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तो ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत की आवश्यकता बतायी। ग्रामीणों ने कहा कि बावड़ी पुरानी होने से जीर्ण-क्षीण दीवारों को दुरस्त करवाए जाने की आवश्यकता है। मसूदा में प्रवेश के अवसर पर ग्रामीणों ने ढोल ढमाके के साथ पत्राकार दल का स्वागत किया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री अरूण जोशी, जलग्रहण के अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत, सहायक अभियंता जलग्रहण श्री पी.के. गुप्ता, कृषि विभाग के उपनिदेशक एवं समन्वयक श्री आर.पी.कुमावत, मसूदा तहसीलदार श्री हरी सिंह शेखावत उपस्थित थे।

लालावास में पत्राकारों ने सराहा खडीन कार्य

पत्राकार दल ने देवमाली पंचायत में लालावास ग्राम में कम्मा के खेत पर खडीन के कार्य को सराहा। उन्होंने वहां 6 किसानों के खेतों पर निर्मित खडीन कार्य के तकनीकी पक्षों के बारे मंे विस्तृत चर्चा की। बारिश आने पर खडीन भरने से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा करते हुए श्री गेमावत ने बताया कि खडीन के द्वारा खेतों को प्रदान की गई नमी से एक बारिश जितना फसलों को फायदा मिलता है। रबी की फसल लेने के लिए इस खडीन के पानी का उपयोग सिंचाई में किया जा सकता है।

पाटिया का बाड़िया में कुएं को देखकर हुए अभिभूत

नया गांव ग्राम पंचायत के पाटिया का बाड़िया ग्राम में श्री सीमेंट द्वारा एक कुएं का जीर्णोद्धार करवाया गया। यह कुआं पहले 43 फीट गहरा था लेकिन एक बंूद भी पानी उपलब्ध नहीं था। श्री सीमेंट ने सामुदायिक जिम्मेदारी के कार्य के माध्यम से इसको खुदवाकर 75 फीट गहरा कर दिया। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत हुए इस कार्य से कुआं पानी से भर गया। वर्तमान में 35 फीट पर जल स्तर देखकर पत्राकार अभिभूत हो गए। इस गांव में पेयजल का स्त्रोत शुरू होने की खुशी में ग्रामीणों ने गीत गाकर अपनी खुशी पत्राकार दल के साथ साझा की।

17 लाख 50 हजार लीटर भू-जल बढ़ेगा नया गांव में

नया गांव के सम्पूर्ण पर्वतीय क्षेत्रा को जल स्वावलम्बन के कार्यों से अटा हुआ देखकर पत्राकार दल ने सराहा। नया गांव के पहाड़ी क्षेत्रा में श्री सीमेंट द्वारा हाथीयों की नाड़ी की खुदाई तथा उसकी रिटनिंग वाॅल बनाने का कार्य किया गया था। इसके साथ ही इसी क्षेत्रा में लगभग 50 हेक्टर में लगभग 5 हजार स्ट्रेगर ट्रेंच का अवलोकन भी पत्राकारों ने किया। श्री गेमावत ने बताया कि प्रत्येक बारिश में प्रति ट्रेंच लगभग 350 लीटर जल भू-जल में समाहित होगा। इस प्रकार इस क्षेत्रा से एक बारिश में लगभग 17 लाख 50 हजार लीटर पानी भूमि के जल को रिचार्ज करेगा। एक से अधिक बारिश आने पर यह मात्रा उसी अनुपात में बढ़ जाएगी। एक अनुमान के अनुसार एक वर्षा ऋतु में अगर दस बारिश आये तो लगभग पोने दो करोड़ लीटर पानी स्थानीय कुओं के लिए उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर नया गांव सरपंच श्रीमती कमला चैहान ने भी जल स्वावलम्बन के कार्यों से क्षेत्रा का विकास होने पर खुशी जाहिर की।

अजमेर 16 जून से 15 जुलाई तक अजमेर में चलेगा “गिफ्ट ए टाॅय“अभियान - जिला कलक्टर अजमेर में होगी टाॅय बैंक की स्थापना



अजमेर 16 जून से 15 जुलाई तक अजमेर में चलेगा “गिफ्ट ए टाॅय“अभियान - जिला कलक्टर

अजमेर में होगी टाॅय बैंक की स्थापना





अजमेर 12 जून। किसी छोटे बच्चे को मुस्कुराते हुए देखने से अच्छा अनुभव कुछ भी नहीं हो सकता। अगर आप भी किसी गरीब बच्चे की मुस्कुराहट में भागीदारी बनना चाहते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा आगामी 16 जून से 15 जुलाई तक जिला प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले अनूठे “गिफ्ट ए टाॅय“ अभियान से जुड़ सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि आप अपने बच्चे के पुराने खिलौने प्रशासन द्वारा शुरू किए जाने वाले कलेक्शन सेंटर पर उपहार में दें। आपका यह उपहार जिले के 1964 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले गरीब बच्चों के खेलने के काम आएगा। अजमेर टाॅय बैंक का शुभारम्भ महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल द्वारा 16 जून को प्रातः 8 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।

अजमेर में टाॅय बैंक की स्थापना के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आज जिले में कार्यरत विभिन्न समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर “गिफ्ट ए टाॅय“ अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई। जिला कलक्टर श्री गोयल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे ही बच्चे बड़े हो जाते हैं तो घर में उनके उपयोग में लिये हुए खिलौने काम में नहीं आते हैं । दूसरी ओर कई गरीब माता-पिता अपने बच्चों को साधारण खिलौने भी उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं। ऐसे गरीब बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने के लिए 16 जून से 15 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि अनेक जागरूक नागरिकों ने मंशा जाहिर की कि इस प्रकार आम घरों में अनुपयोगी पड़े खिलौनों का उचित इस्तेमाल हो सकता है। उपहार में दिए गए खिलौने जरूरतमंद बच्चों तक पहंुचे एवं बच्चे खिलौनों के माध्यम से अनेक प्रकार की गतिविधियां सीख सकें। जिला कलक्टर ने बताया कि टाॅय बैंक की स्थापना के शुरूआत में इसे एक महीने कैम्पेन के रूप में चलाया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि आमजन में इस योजना का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर जिले में संचालित 1946 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कम से कम 10-10 खिलौने उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग 20 हजार खिलौने एकत्रित किये जाकर उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध कराने के प्रयास किए जायेंगे। इसके पश्चात् प्राप्त खिलौनों को राजकीय विद्यालयों में काॅमन रूम में बच्चों के लिये उपलब्ध कराये जायेंगे एवं सामुदायिक भवनों में भी बच्चों के खेलने के लिये खिलौने उपलब्ध करवाये जायेंगे। इन समस्त कार्यों के लिये जिला प्रशासन की ओर से डाॅ. अनुपमा टेलर, प्रोटोकोल अधिकारी, नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगी। सर्वसम्मति से इस योजना की टैग लाईन “गिफ्ट ए टाॅय“ और सोशल मीडिया ग्रुप का नाम ’’अजमेर टाॅय बैंक’’ निर्धारित किया गया।




यहां जमा करा सकते हैं खिलौने

योजना के प्रथम चरण में अजमेर शहर में पांच मुख्य कलेक्शन सेन्टर बनाये जाऐंगे जिसमें सहयोग हेतु विभिन्न संस्थाओं ने अपनी स्वीकृति भी तत्काल प्रदान की।

1. राजकीय मोईनिया इस्लामिया स्कूल, स्टेशन रोड़ अजमेर में लाॅयन्स क्लब द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

2. पत्राकार भवन, वैशाली नगर में सिटीजन कौंसिल अजमेर द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

3. गांधी भवन स्कूल तोपदड़ा अजमेर में महावीर इंटरनेशनल द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

4. मूक-बधिर विद्यालय कोटड़ा में अपना घर संस्था द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

5. रेड क्राॅस भवन जे.एल.एन. अस्पताल के सामने में रेड क्राॅस सोसायटी द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

इन कलेक्शन सेंटर में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9 से 11 बजे तक कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था बच्चों के खिलौने जमा करवाकर प्राप्ति रसीद एवं धन्यवाद पत्रा प्राप्त कर सकेंगे। इन कलेक्शन सेन्टरों पर सम्बन्धित सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त 2-2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपलब्ध रहेंगे।

बैठक में उपस्थित लाॅयन्स क्लब, महावीर इंटरनेशनल, सिटीजन्स कौंसिल, यूनाईटेड अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, ब्रह्मकुमारीज, दिशा संस्था, खुशी संस्था, अल्लारिप्पू खिलती कलियां, चाइल्ड लाईन, विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधियों ने योजना की सफलता के लिये अपने-अपने सुझाव रखे एवं सोशल मीडिया, मोबाईल वैन, नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता एवं अन्य हर प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित अति. जिला कलक्टर - प्रथम, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने भी अपने विचार रखे।




विभिन्न संस्थाएं भी देगी अभियान में सहयोग

गिफ्ट टाॅय अभियान में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपना सहयोग देने हेतु सहमति प्रकट की है।

1. आमजन ’’चाइल्ड हैल्प लाईन’’ के टोल फ्री नम्बर 1098 पर फोन करके खिलौने देने के लिये संस्था के प्रतिनिधियों को बुला सकते हैं। इसके पश्चात् संस्था के प्रतिनिधि घर तक जाकर खिलौने एकत्रित करेंगे।

2. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की सीएसआर योजना के तहत संचालित ’’खुशी’’ परियोजना जन जागरूकता के लिये मोबाईल टाॅय कलेक्शन सेंटर चलाएगी। इस पर भी आमजन खिलौने जमा करवा सकेंगे।

3. ब्रह्मकुमारीज् संस्था द्वारा जिले में संचालित ’’कपड़ा बैंकों’’ में भी खिलौने एकत्रित किये जायेंगे।

4. यूनाईटेड अजमेर संस्था द्वारा प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को सुभाष उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा खिलौने एकत्रित किये जायेंगे।

4. एक जुलाई से सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भी विद्यार्थियों के लिये गिफ्ट ए टाॅय अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाकर स्कूलों में खिलौने एकत्रित करने का कार्य किया जायेगा।

बालोतरा री सर्जन्ट राजस्थान में जिले के खनिजो पर आधारित प्लांट लगवाने की मांग



बालोतरा री सर्जन्ट राजस्थान में जिले के खनिजो पर आधारित प्लांट लगवाने की मांग

ओम प्रकाश सोनी 

नगर परिषद् के प्रतिपक्ष नेता मदन चोपड़ा ने मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर जिले में निकलने वाले खनिज तत्वों पर आधारित व्यवसायों को प्राथमिकता देने का आवहान किया है। मदन चोपड़ा ने मुख्य मंत्री को री सर्जेंट राजस्थान के लिए सुभ कामनाए देते हुए जिले में निकलने वाले खनिजो पर आधारित उध्यमो को प्रोत्साहन दिलवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि बाड़मेर जिले की धरती पर पेट्रोल,गैस,जिप्सम,मुल्तानी मिटटी, चारोली मिटटी सहित ग्रेनाइट के भंडार है। चोपड़ा ने बताया कि इन खनिजो पर आधारित उद्योग व् सीमेंट प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जाय तो क्षेत्र के लोगो को रोजगार मिलेगा और व्यापर को नई दिशा मिलेगी।

मदन चोपड़ा ने पचपदरा के नमक उद्योग को भी जीवित रखने के लिए निवेशकों को प्रेरित करने की मांग की। थोब इलाके में मिलने वाले चारोली मिटटी का भी सीमेंट प्लांट में उपयोग हो सकता है।

मदन चोपड़ा ने जिले में निकलने वाले इन खनिजो पर आधारित इंडस्ट्रीज लगवाने के लिए निवेशकों को री सर्जन्ट राजस्थान प्रोजेक्ट के तहत प्रेरित करने का आव्हान किया है।

समदड़ी में ग्रुप फॉर पीपुल्स का पौधरोपण अभियान ,

समदड़ी में ग्रुप फॉर पीपुल्स का पौधरोपण अभियान ,


सुनील दवे 

बाड़मेर समदड़ी ग्रुप फॉर पीपूल्स(समदड़ी)के समर्पित सदस्यों द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत समदड़ी स्टेशन पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया जिसमे मुक्तिधाम (श्मशान घाट), रेल्वे स्टेशन से समदड़ी गांव को जाने वाली मैन रोड़,मोगा कॉलोनी जहाँ एक भी वृक्ष छांयां के लिए भी नहीं है, और खेतेश्वर गैस एजेंसी (भारत गैस) रेल्वे स्टेशन ,मैन रोड के एक तरफ, वृक्षारोपण किया गया, आज इस अभियान में श्रीमती विजयलक्ष्मी राजपुरोहित (भारत गैस,समदड़ी) ने भी अपने हाथों वृक्ष लगा इस अभियान एवम् किये जा रहे कार्य की प्रसंसा की साथ ह साथ ही उन्होंने इस अभियान में एक सदस्य के रूप में सहयोग करने की भी इच्छा व्यक्त की,,,

आज के इस पावन कार्य में हमारे बुजुर्ग सदस्य श्री ईश्वर दान जी रावल साहब (उसरपंच,समदड़ी स्टेशन) एवम् संयोजक सुनील दवे,जगदीश डी रावल,धर्मेन्द्र जाट,रमेश नाथ,धर्मेन्द्र चौधरी,नवनीत,कुंपा राम,चिंटू पुरी, अकरम,राजू मेंहर,राजेश गिरी,सतीश राजपुरोहित,भैराराम राठोड़ ओर अन्य सभी कर्मठ सदस्यों ने तन मन और धन से अथक श्रमदान के साथ स्वयं के हाथों से इस कार्य को किया, इनके अनुसार यदि इस अभियान से क्षेत्र के निवासियों में थोड़ी भी जागरूकता आती हे,तो ये क्षेत्र हरा भरा पूर्व की भाँती हो सकता हे,और यही इस ग्रुप और इस अभियान के जो लक्ष्य रखे गए हे उनमे से एक सफल होगा ।

बाड़मेर भारत पाक सीमा के गाँवो में जंगली कुत्तो का आंतक।।ग्रामीणों ने कुत्तो को मारने के लिए किराये के आदमी बुलाए।

बाड़मेर भारत पाक सीमा के गाँवो में जंगली कुत्तो का आंतक।।ग्रामीणों ने कुत्तो को मारने के लिए किराये के आदमी बुलाए।

बाड़मेर भारत पाकिस्तान को बाड़मेर जिले से लगती अंतराष्ट्रीय सरहद पर बसे गाँवो में ग्रामीण और सीमा सुरक्षा बल के जवान जंगली कुत्तो से परेशान हैं।जंगली कुत्ते रात को आकर मवेशियों का शिकार कर रहें।कुछ कुत्तो को ग्रामीणों ने मारने में सफलता भी हासिल की।मगर गांव की सरहद के आगे सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकियां होने के कारण जंगली कुत्तो को खोजने में सफलता हासिल नही हो रही वाही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो का कहना हे बल के मुख्यालय से कुत्तो को मारने की पर्मीज़हन मांगी हुई हैं।

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरहदी रोहिडि ,मोती की बेरी,पांचला आदि दर्जनों गाँवो में पिछले कई महीनो से जंगली कुत्तो का आंतक हैं।ये कुत्ते स्थानीय नही हैं।आशंका व्यक्त की जा रही हैं ये कुत्ते सरहद पार से आते हैं।ग्रामीणों ने बताया की देर रात को ये शिकारी कुत्ते गाँव में मवेशियों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं।सेकड़ो मवेशी मारे जा चुके हैं खासकर भेड़ बकरी।।कुत्तो का बढ़ता आंतक देख ग्रामीणों ने बाहर से कुत्तो के शिकारियों को बुलाया ताकि इन जंगली कुत्तो से मुक्ति मिले।।कुछ कुत्तो को मार भी दिया।मगर मवेशियों पर हमले नही रुके।इधर आसपास की सीमा चौकियों पर भी कुत्ते पहुँच जानवरो का शिकर कर रहे हैं  ।इसके लिए ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल से  सहायता मांगी।बल के अधिकारी ने नाम न छापने की एवज में बताया की कुत्तो को मारने ले लिए हमने बल के मुख्यालय से स्वीकृती मांगी हैं।क्योंकि इन जंगली कुत्तो को शिकारियों द्वारा दौड़ा दौड़ा कर मारने से तारबन्दी पार कर सरहद पार चले जाने की संभावना हैं।इतना बड़ा रिस्क परमिशन के बिना हम लेना नही चाहते।।

रोहिडि गांव के पूर्व सरपञ्च तेजमाल सिंह सोढा ने बताया की प्रतिदिन रात्रि को जंगली कुत्तो का झुण्ड देर रत को मवेशियों के बाड़ों पर हमला कर देते हैं।इससे परेशां होकर कुत्तो को मारने के लिए बाहर से आदमी बुलाये गए।बल के अधिकारी भी परेशां हैं।जब तक उन्हें परमिशन नही मिलती इन जंगली कुत्तों से राहत नह मिलेगी।बहार हाल ।।

विश्व रक्तदाता दिवस १४ जून को रक्तदान का शतक पूरा करेंगे रतन भवानी ग्रुप फॉर पीपुल्स के शिविर में

विश्व रक्तदाता दिवस १४ जून को 

रक्तदान का शतक पूरा करेंगे रतन भवानी ग्रुप फॉर पीपुल्स के शिविर में 

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को पर्व के रूप में मनाएंगे ,इस दिन ग्रुप सदस्य रतन भवानी रक्तदान का शतक ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में पूरा करेंगे ,साथ ही ग्रुप की वरिष्ठ महिला सदस्य भी रक्तदान करेंगी ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की चौदह जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर ग्रुप द्वारा राजकीय अस्पताल परिसर में रककतदन शिविर का आयोजन किया जाएगा ,इस शिविर में ग्रुप सदस्य रतन भवानी सौ वीं  बार रक्तदान कर रक्तदान करने का शतक पूरा करेंगे ,इस अवसर पर ग्रुप के और सदस्य और महिला सदस्य श्रीमती पुष्पा चौधरी भी रक्तदान करेगी ,ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इंदा 29  वीं बार रक्तदान करेंगे ,उन्होंने बताया रक्तदाता जीवन दाता  होता हैं ,रक्तदान करके कई जिंदगियां बच्ची जा सकती हैं ,उन्होंने बताया की ग्रुप के रक्तदान शिविर के प्रभारी अमित बोहरा ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,छोटू सिंह पंवार होंगे ,

शिविर के पश्चात रक्तदाता रतन भवानी को शकवीर रक्तदाता के रूप में उनका अभिनन्दन किया जायेगा ,

बाडमेर । 12 जून संजीवनी समिति के संचालक मण्डल के चुनाव सम्पन



बाडमेर । 12 जून संजीवनी समिति के संचालक मण्डल के चुनाव सम्पन


संजीवनी क्रेडिट काॅ-ओपरेटिव सोसायटी लि. बाड़मेर के संचालक मण्डल सदस्यों एवं पदाधिकारियों के चुनाव दिनांक 12 जून, 2016 को सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी, से.नि. सहायक रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग, राजस्थान नन्दकिशोर व्यास ने बताया कि संचालक मण्डल के कुल 11 पदों के लिए चुनाव ड्यू थे। इनमें से 9 सदस्य निर्विरोध चुने गये, वहीं दो सदस्यों के लिए आज मतदान हुआ। मतदान के पश्चात् चुनाव परिणाम घोषित किये गये। जिसके अनुसार श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं श्रीमती मैनका कंवर ने विजय हासिल की। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित संचालकगणों अपने में से श्री देवीसिंह को अध्यक्ष एवं श्री चन्द्रप्रकाश को उपाध्यक्ष निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया। चुनाव के पश्चात् संचालक मण्डल को निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव नियमानुसार निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाये गये।



संजीवनी समिति के नवनिर्वाचित संचालक मण्डल का सम्मान समारोह


बाडमेर । 12 जून

संजीवनी क्रेडिट काॅ-ओपरेटिव सोसायटी लि. बाड़मेर के नवनिर्वाचित संचालक मण्डल सदस्यों एवं पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आज दिनांक 12 जून, 2016 को कुशल वाटिका, बाड़मेर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मां भगवती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया, तत्पश्चात् संजीवनी प्रार्थना का गायन किया गया।

इस कार्यक्रम में संजीवनी समिति के संस्थापक व मार्गदर्शक श्री विक्रमसिंह इन्द्रोई ने संचालक मण्डल के नवीन सदस्यों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि सदस्यों एवं कर्मचारियों के बेहतर तालमेल से समिति की साख का डंका चहुं ओर बज रहा है। समिति की सफलता का सूत्र विश्वास ही है। यह समिति दिनोंदिन हाईटेक होने की राह पर है। श्री इन्द्रोई ने बताया कि सोसायटी के सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर पुनीत कार्य किया है। समिति की प्रत्येक गतिविधियों में भागीदारी के लिए श्री विक्रमसिंह इन्द्रोई ने आभार जताया। इस अवसर पर निवर्तमान संचालक मण्डल के अध्यक्ष एवं उपस्थिति संचालकगणों का भी स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य लेखा विभाग अधिकारी श्री झामनदास सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा पिछले चुनाव की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिभा ओझा एवं श्री रणजीत कुमार, मुख्य विभाग अधिकरियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से हुआ।

बाड़मेर,जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक कल



बाड़मेर,जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक कल
बाड़मेर,12 जून। जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 14 जून मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न योजनाआंे की वर्ष 2015-16 एवं माह मई 2016 तक प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिषन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, जन जातीय उप योजना के लिए विषेष केन्द्रीय सहायता,डीआरडीए प्रषासन एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन, सर्व षिक्षा अभियान, रमसा, मिड-डे-मील की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देष दिए है।

आज कई स्थानांे पर होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर,12 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को बाड़मेर जिले की कई ग्राम पंचायतांे पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सोमवार 13 जून को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे महाबार एवं मुरटाला गाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र महाबार, षिव मंे आसाड़ी, बायतू मंे खोखसर एवं खोखसर पूर्व के लिए संबंधित अटल सेवा केन्द्र, गुड़ामालानी मंे डेडावास जागीर,बालोतरा मंे नवातला एवं ओकातिया बेरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र नवातला मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत जांभाजी का मंदिर के लिए रामावि जांभाजी का मंदिर, सिवाना मंे सेवाली एवं करमावास के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय करमावास, चैहटन मंे नेतराड़, साइयो का तला एवं पोकरासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र नेतराड़ मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे मंे राजस्व लोक अदालत षिविरांे मंे पहुंचकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की है।

अजमेर हादसों में मृतक किसानों के परिवारों को दी 4 लाख की आर्थिक सहायता



अजमेर हादसों में मृतक किसानों के परिवारों को दी 4 लाख की आर्थिक सहायता
अजमेर 12 जून। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अपने निवास पर विभिन्न हादसों में मृतक किसानों के परिजनों को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए ।

प्रो. देवनानी ने ग्राम नदी द्वितीय की श्रीमती नौरती को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चैक दिया। नौरती के पति रोहिताश की 13 जनवरी 2016 को खेत में मोटर स्टाॅर्ट करने समय करंट लगने से मृत्यु हो गई। इसी तरह मसीना ग्राम की श्रीमती हीरी देवी को भी 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चैक दिया गया। हीरी देवी के परिजन की खेत में करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। इन दोनों को कृषि उपज मंडी समिति की किसान जीवन कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई।

अजमेर प्राकृतिक संसाधनों का करें किफायत से उपयोग -श्रीमती भदेल



अजमेर प्राकृतिक संसाधनों का करें किफायत से उपयोग -श्रीमती भदेल
अजमेर 12 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों का किफायत से उपयोग करना चाहिए। इन संसाधनों पर केवल मानव ही नहीं बल्कि प्रत्येक प्राणी का अधिकार है। यह ईश्वर का वरदान और प्रकृति का प्रसाद है। इन्हंे नष्ट करने का अधिकार किसी को नहीं है। प्रत्येक प्राणी इनका सदुपयोग करंे। भारतीय संस्कृति में प्राकृतिक ससांधनों को बेहतरीन उपयोग करना एक संस्कार है।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को रामगंज में 40 लाख की लागत की पाइप लाइन तथा चन्द्रवरदाई नगर सेक्टर सी में 45 लाख की स्टील पाइप लाइन कार्य का का लोकार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है। इसका उत्पादन मानव द्वारा नहीं किया जा सकता है। सरकार द्वारा जल के प्रबंधन तथा घर तक पहुंचाने में संसाधनों, वितरण प्रणाली, फिल्टर, निगरानी तथा मरम्मत पर काफी मात्रा में धन व्यय किया जाता हे। इसकी लागत पानी के बिल से कई गुना होती है। सरकार द्वारा जनहित में नाम मात्रा की शुल्क पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। हमें इसकी कीमत समझकर इसे सहेजने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बोतल बन्द पानी के मुकाबले बीसलपुर का पानी कई गुना अच्छा है। हमें इसकी निरन्तर आपूर्ति होती रहे। इसके लिए आवश्यक है कि मितव्ययता के साथ इसका सदुपयोग करें। जल एक सार्वजनिक सम्पति हे। इसे अपना समझकर खर्च करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को सजल धरा की सौगात दे पाएंगे।

इन अवसरों पर नगर निगम के उपमहापौर श्री सम्पत सांखला, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सीताराम शर्मा, श्रीमती ग्रायत्राी देवी, एडवोकेट दीपक शर्मा सहित क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।