बाड़मेर । "लाली " का मुहूर्त धूम – धाम से सम्पन
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर । 9 वंडर्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत थार के स्टार भगवान आकोड़ा की आनेवाली फ़िल्म ‘लाली’ का मुहूर्त बाड़मेर जिले के भादरेस गाँव के सुमन बाई के मन्दिर में बड़े ही धूम धाम से किया गया। इस मोके पर भगवान अकोड़ा के साथ साथ फ़िल्म की अभिनेत्री अश्मिता मीणा और मनीषा बेदी उपस्थित थी। कई बेहतरीन फिल्में दे चुके निर्देशक जुगल के नायक, इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे है साथ ही फ़िल्म के निर्माता अक्षयदान बारहठ भादरेस निवासी है । इस फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार दाधीच (अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ), इंद्रप्रकाश पुरोहित, रमेश कड़वासरा ,छोटूसिंह पंवार , मगाराम माली , रमेश सिंह इंदा, बाबू भाई शेख, छगनसिंह चौहान , डॉ विकास चोधरी ,दिग्विजय सिंह चूली , शहीद हुसैन, जय माली, सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे ,जिन्होंने फ़िल्म को लेकर ढेर सारी शुभकामनाये दी.फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.
बाड़मेर । 9 वंडर्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत थार के स्टार भगवान आकोड़ा की आनेवाली फ़िल्म ‘लाली’ का मुहूर्त बाड़मेर जिले के भादरेस गाँव के सुमन बाई के मन्दिर में बड़े ही धूम धाम से किया गया। इस मोके पर भगवान अकोड़ा के साथ साथ फ़िल्म की अभिनेत्री अश्मिता मीणा और मनीषा बेदी उपस्थित थी। कई बेहतरीन फिल्में दे चुके निर्देशक जुगल के नायक, इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे है साथ ही फ़िल्म के निर्माता अक्षयदान बारहठ भादरेस निवासी है । इस फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार दाधीच (अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ), इंद्रप्रकाश पुरोहित, रमेश कड़वासरा ,छोटूसिंह पंवार , मगाराम माली , रमेश सिंह इंदा, बाबू भाई शेख, छगनसिंह चौहान , डॉ विकास चोधरी ,दिग्विजय सिंह चूली , शहीद हुसैन, जय माली, सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे ,जिन्होंने फ़िल्म को लेकर ढेर सारी शुभकामनाये दी.फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.