रविवार, 12 जून 2016

बालोतरा री सर्जन्ट राजस्थान में जिले के खनिजो पर आधारित प्लांट लगवाने की मांग



बालोतरा री सर्जन्ट राजस्थान में जिले के खनिजो पर आधारित प्लांट लगवाने की मांग

ओम प्रकाश सोनी 

नगर परिषद् के प्रतिपक्ष नेता मदन चोपड़ा ने मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर जिले में निकलने वाले खनिज तत्वों पर आधारित व्यवसायों को प्राथमिकता देने का आवहान किया है। मदन चोपड़ा ने मुख्य मंत्री को री सर्जेंट राजस्थान के लिए सुभ कामनाए देते हुए जिले में निकलने वाले खनिजो पर आधारित उध्यमो को प्रोत्साहन दिलवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि बाड़मेर जिले की धरती पर पेट्रोल,गैस,जिप्सम,मुल्तानी मिटटी, चारोली मिटटी सहित ग्रेनाइट के भंडार है। चोपड़ा ने बताया कि इन खनिजो पर आधारित उद्योग व् सीमेंट प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जाय तो क्षेत्र के लोगो को रोजगार मिलेगा और व्यापर को नई दिशा मिलेगी।

मदन चोपड़ा ने पचपदरा के नमक उद्योग को भी जीवित रखने के लिए निवेशकों को प्रेरित करने की मांग की। थोब इलाके में मिलने वाले चारोली मिटटी का भी सीमेंट प्लांट में उपयोग हो सकता है।

मदन चोपड़ा ने जिले में निकलने वाले इन खनिजो पर आधारित इंडस्ट्रीज लगवाने के लिए निवेशकों को री सर्जन्ट राजस्थान प्रोजेक्ट के तहत प्रेरित करने का आव्हान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें