विश्व रक्तदाता दिवस १४ जून को
रक्तदान का शतक पूरा करेंगे रतन भवानी ग्रुप फॉर पीपुल्स के शिविर में
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को पर्व के रूप में मनाएंगे ,इस दिन ग्रुप सदस्य रतन भवानी रक्तदान का शतक ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में पूरा करेंगे ,साथ ही ग्रुप की वरिष्ठ महिला सदस्य भी रक्तदान करेंगी ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की चौदह जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर ग्रुप द्वारा राजकीय अस्पताल परिसर में रककतदन शिविर का आयोजन किया जाएगा ,इस शिविर में ग्रुप सदस्य रतन भवानी सौ वीं बार रक्तदान कर रक्तदान करने का शतक पूरा करेंगे ,इस अवसर पर ग्रुप के और सदस्य और महिला सदस्य श्रीमती पुष्पा चौधरी भी रक्तदान करेगी ,ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इंदा 29 वीं बार रक्तदान करेंगे ,उन्होंने बताया रक्तदाता जीवन दाता होता हैं ,रक्तदान करके कई जिंदगियां बच्ची जा सकती हैं ,उन्होंने बताया की ग्रुप के रक्तदान शिविर के प्रभारी अमित बोहरा ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,छोटू सिंह पंवार होंगे ,
शिविर के पश्चात रक्तदाता रतन भवानी को शकवीर रक्तदाता के रूप में उनका अभिनन्दन किया जायेगा ,
रक्तदान का शतक पूरा करेंगे रतन भवानी ग्रुप फॉर पीपुल्स के शिविर में
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को पर्व के रूप में मनाएंगे ,इस दिन ग्रुप सदस्य रतन भवानी रक्तदान का शतक ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में पूरा करेंगे ,साथ ही ग्रुप की वरिष्ठ महिला सदस्य भी रक्तदान करेंगी ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की चौदह जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर ग्रुप द्वारा राजकीय अस्पताल परिसर में रककतदन शिविर का आयोजन किया जाएगा ,इस शिविर में ग्रुप सदस्य रतन भवानी सौ वीं बार रक्तदान कर रक्तदान करने का शतक पूरा करेंगे ,इस अवसर पर ग्रुप के और सदस्य और महिला सदस्य श्रीमती पुष्पा चौधरी भी रक्तदान करेगी ,ग्रुप सदस्य रमेश सिंह इंदा 29 वीं बार रक्तदान करेंगे ,उन्होंने बताया रक्तदाता जीवन दाता होता हैं ,रक्तदान करके कई जिंदगियां बच्ची जा सकती हैं ,उन्होंने बताया की ग्रुप के रक्तदान शिविर के प्रभारी अमित बोहरा ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,छोटू सिंह पंवार होंगे ,
शिविर के पश्चात रक्तदाता रतन भवानी को शकवीर रक्तदाता के रूप में उनका अभिनन्दन किया जायेगा ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें