रविवार, 12 जून 2016

अजमेर प्राकृतिक संसाधनों का करें किफायत से उपयोग -श्रीमती भदेल



अजमेर प्राकृतिक संसाधनों का करें किफायत से उपयोग -श्रीमती भदेल
अजमेर 12 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों का किफायत से उपयोग करना चाहिए। इन संसाधनों पर केवल मानव ही नहीं बल्कि प्रत्येक प्राणी का अधिकार है। यह ईश्वर का वरदान और प्रकृति का प्रसाद है। इन्हंे नष्ट करने का अधिकार किसी को नहीं है। प्रत्येक प्राणी इनका सदुपयोग करंे। भारतीय संस्कृति में प्राकृतिक ससांधनों को बेहतरीन उपयोग करना एक संस्कार है।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को रामगंज में 40 लाख की लागत की पाइप लाइन तथा चन्द्रवरदाई नगर सेक्टर सी में 45 लाख की स्टील पाइप लाइन कार्य का का लोकार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है। इसका उत्पादन मानव द्वारा नहीं किया जा सकता है। सरकार द्वारा जल के प्रबंधन तथा घर तक पहुंचाने में संसाधनों, वितरण प्रणाली, फिल्टर, निगरानी तथा मरम्मत पर काफी मात्रा में धन व्यय किया जाता हे। इसकी लागत पानी के बिल से कई गुना होती है। सरकार द्वारा जनहित में नाम मात्रा की शुल्क पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। हमें इसकी कीमत समझकर इसे सहेजने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बोतल बन्द पानी के मुकाबले बीसलपुर का पानी कई गुना अच्छा है। हमें इसकी निरन्तर आपूर्ति होती रहे। इसके लिए आवश्यक है कि मितव्ययता के साथ इसका सदुपयोग करें। जल एक सार्वजनिक सम्पति हे। इसे अपना समझकर खर्च करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को सजल धरा की सौगात दे पाएंगे।

इन अवसरों पर नगर निगम के उपमहापौर श्री सम्पत सांखला, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सीताराम शर्मा, श्रीमती ग्रायत्राी देवी, एडवोकेट दीपक शर्मा सहित क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें