बाड़मेर। भागवत कथा का हुआ शुभारंभ ,निकली शोभायात्रा, बरसें पुष्प हुआ स्वागत
बाडमेर। शहर के वैणासर मार्ग पर बालार्क वाड़ी में सांचीहर जोशी समाज की ओर से भागवत कथा रविवार को प्रारंभ हुई। बालार्क मंदिर से सुबह 8 बजे कथा वाचक विपिन भाई व्यास के साथ समाज के सैकड़ों स्त्री पुरुष मुख्य यजमान के साथ भागवतजी को सिरोधार्य कर गाजे-बाजे व उत्साह के साथ रवाना हुए। पूरे रास्ते में पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुआें ने नमन किया। कथा के पहले ही दिन शब्दामृत से कथा वाचक ने भागवत महात्मय को प्रारंभ किया। बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने श्रवण के साथ कीर्तन और जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
प्रात 8 बजे बालार्क मन्दिर से भागवत पोथी का पूजन कर विधि विधान से परम्परागत वेशभूषा में सैकडों महिला पुरूषों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली । यजमान सौरव रामकुमार जोशी और रविन्द्र धनराज जोशी ने भाागवत की पूजा अर्चना की । शोभयात्रा का जगह- जगह पर फूलों और मालाओं से स्वागत किया गया।
बाडमेर। शहर के वैणासर मार्ग पर बालार्क वाड़ी में सांचीहर जोशी समाज की ओर से भागवत कथा रविवार को प्रारंभ हुई। बालार्क मंदिर से सुबह 8 बजे कथा वाचक विपिन भाई व्यास के साथ समाज के सैकड़ों स्त्री पुरुष मुख्य यजमान के साथ भागवतजी को सिरोधार्य कर गाजे-बाजे व उत्साह के साथ रवाना हुए। पूरे रास्ते में पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुआें ने नमन किया। कथा के पहले ही दिन शब्दामृत से कथा वाचक ने भागवत महात्मय को प्रारंभ किया। बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने श्रवण के साथ कीर्तन और जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
प्रात 8 बजे बालार्क मन्दिर से भागवत पोथी का पूजन कर विधि विधान से परम्परागत वेशभूषा में सैकडों महिला पुरूषों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली । यजमान सौरव रामकुमार जोशी और रविन्द्र धनराज जोशी ने भाागवत की पूजा अर्चना की । शोभयात्रा का जगह- जगह पर फूलों और मालाओं से स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें