रविवार, 27 अक्टूबर 2013

नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले 6 धमाके

पटना। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रविवार को गांधी मैदान पर होने वाली "हुंकार रैली" से पहले गांधी मैदान पर पांच धमाके हुए। समाचार चैनलों के मुताबिक, दस मिनट के अंदर ये धमाके हुए। सभी धमाके कम तीव्रता वाले थे। बताया जा रहा है कि सभी बमों में टाइमर लगाए गए थे। नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले 6 धमाके
धमाकों के कारण भगदड़ मच गई थी। लोग मैदान से बाहर भागने लगे थे। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, पांच धमाके होने के बावजूद नरेन्द्र मोदी ने अपनी रैली निरस्त नहीं की है। वे मंच पर पहुंच गए हैं। मंच पर उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पटना से पार्टी के सांसद शत्रुघन सिन्हा भी मौजूद हैं।


स्टेशन पर फटा बम

इससे पहले, नरेन्द्र मोदी के पटना पहुंवने से पहले ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर स्थित एक शौचालय में रविवार को हुए एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक जीवित बम भी बरामद किया जिसे बाद में बम स्कॉवाड ने निष्क्रियकर दिया।
नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले 6 धमाके
पुलिस के अनुसार पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-10 से करबिगहिया की ओर निकलने वाले रास्ते पर स्थित शौचालय में एक बम धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक जीवित बम भी बरामद किया है। बम निष्क्रिय कर दिया गया है। अधिकारी इसे देसी बम बता रहे हैं।

धमाके के बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इससे पहले, शहर को नमो रंग देने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। नमो टी स्टॉल से लेकर नमो गीत,सब कुछ देखने को मिल जाएगा।

मोदी की यह रैली उनके चीर प्रतिद्वंद्वी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया है।

भाजपा की तकनीक सेल का कहना है कि अब मोदी के प्रशंसक मोबाइल से कॉल करके मोदी की हुंकार रैली का भाषण सुन सकते हैं। इतना ही नहीं रैली के लिए भाजपा ने 14 ट्रेनें और तीन हजार बसों को बुक किया गया है।

रविवार को गांधी मैदान में होने जा रही रैली की वजह से पटना के होटल सामूहिक रूप से बंद कर दिए हैं, इसके लिए भाजपा ने 10 फूड स्टॉल खोले हैं जो कि करीब आने वोल दस लाख लोगों को मुफ्त में खाने के पैकेट मुहैया कराएंगे। मोदी के अतीत को बताते हुए भाजपा ने पटना में जगह-जगह नमो टी स्टॉल खोले हैं।


रैली में नई तकनीक का इस्तेमाल
मोदी की टीम इस रैली को भव्य रैली बनाने की कोशिश में लगी हुई है। भाजपा की तकनीक सेल ने जहां श्रोताओं के लिए मोबाइल पर भाषण सुनाने की सुविधाएं दी हैं वहीं रैली स्थल पर करीब तीस बड़ी स्क्रीनें लगाई गई हैं। इसके साथही चाहें मोदी को भोजपुरी समझ में ना आती है लेकिन मार्केट में मोदी की भोजपुरी की सीडीओँ ने धूम मचाई हुई है। इन सीडियों को हर एक जगह बजाया जा रहा है। भाजपा का कहना है कि पार्टी चाहती है कि मोदी को हर कोई सुने और देखे।


गठबंधन टूटने के बाद पहली महारैली
17 साल तक चले जदयू और भाजपा के गठबंधन के खत्म होने के बाद भाजपा की राज्य में पहली महारैली होगी। जहां जदयू इस रैली को कॉरपोरेट रैली करार दे रही है और कह रही है इसको इन्कम टैक्स विभाग को अपने संज्ञान में लेना चाहिए। वहीं भाजपा ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि यह कॉरपोरेट रैली नहीं है, बल्कि ऎसा आयोजन है जो कि लोगों की दिमाग में अपनी छाप छोड़कर जाएगा।

नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी, मैथिली बोल जीता बिहारवालों का दिल

पटना/नई दिल्‍ली/गांधीनगर. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हो रही 'हुंकार रैली' को संबोधित कर रहे हैं। उन्‍होंने भाषण की शुरुआत में भोजपुरी और मैथिली बोलकर बिहारवासियों का दिल जीतने की कोशिश की। मोदी के भोजपुरी और मैथिली बोलते ही रैली में मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। उनके साथ राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, शत्रुध्‍न सिन्‍हा, सुशील कुमार मोदी समेत तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं। वहीं, मोदी के भाषण से पहले पटना में सीरियल बम धमाके हुए हैं। पुलिस ने अभी तक दो बम धमाकों की पुष्टि की है लेकिन टीवी चैनलों पर आ रही खबरों के मुताबिक पटना में आठ बम धमाके हुए हैं। पटना रेलवे स्‍टेशन पर दो जबकि गांधी मैदान में छह बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में तीन लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की खबर है। बम फेंकने वाले एक संदिग्‍ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
LIVE: नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी, मैथिली बोल जीता बिहारवालों का दिल
गांधी मैदान में बम धमाकों की वजह से अफरातफरी का माहौल है। कुछ लोग गांधी मैदान से लौटने भी लगे हैं। बम धमाकों की वजह से पुलिस ने गांधी मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्‍ते बंद कर दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बम धमाकों की घटना पर बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एनआईए और एनएसजी की सात सदस्‍यीय टीम को पटना रवाना किया है। इससे पहले, मोतीहारी में रैली की ट्रेन पर पथराव हुआ था। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में सवार लोग मोदी की रैली में हिस्‍सा लेने पटना जा रहे थे।

बम धमाकों पर सियासत शुरू

मोदी की रैली से पहले हुए बम धमाकों के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच जारी है लेकिन इस मसले पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं डरेंगे और रैली में लोगों की भीड़ कम नहीं होगी। वहीं, जेडी(यू) सांसद साबिर अली ने सरकार और प्रशासन को 'क्‍लीन चिट' देते हुए बीजेपी पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्‍होंने कहा, 'बिहार में बीजेपी के लोग जब से सत्‍ता से अलग हुए हैं, तभी से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ये लोग (बीजेपी के लोग) सत्‍ता के लिए लोगों का खून बहाने से नहीं हिचकेंगे।' कांग्रेस महासचिव दिग्विजय‍ सिंह ने ट्वीट किया है, 'दोषी का पता लगाना नीतीश कुमार के लिए चुनौती है। नीतीश को बम धमाकों के लिए जिम्‍मेदार लोगों को जल्‍द से जल्‍द पकड़ लेना चाहिए, नहीं तो बिहार में मोदी की लॉन्चिंग के लिए यह परफेक्‍ट सेटिंग होगी।'

दूसरी तरफ, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी रविवार को दिल्‍ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली में राहुल के साथ दिल्‍ली की सीएम शीला दीक्षित भी मंच पर मौजूद हैं।

चोर बताकर, नाबालिग के गुप्तांग में डाला तेजाब

पटना। बिहार के पटना में दरिंदगी की सारी हदें पार कर जाने वाली घटना सामने आई है। बिहार के नालंदा में एक नाबालिग को चोर बताकर उसके गुप्तांग में तेजाब डालने का मामला सामने आया है। यह नाबालिग एक कबाड़ी की दुकान पर काम करता था। पीडित पर पहले तो चोरी का आरोप लगाया और फिर उसके गुप्तांग में तेजाब डाल दिया गया। जिससे नाबालिग की हालात नाजुक बनी हुई है।चोर बताकर, नाबालिग के गुप्तांग में डाला तेजाब
घटना नालंदा जिले के सोहसराय की है। दरिंदगी की ये सारी हदें नाबालिग के मालिक सूरज कुमार ने की हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं पीडित को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे ईलाज के लिए भेजा गया है।

शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

राजस्थानी के लिए मोदी को सौंपा ज्ञापन

राजस्थानी के लिए मोदी को सौंपा ज्ञापन
राजे ने दिया चुनावी घोषणा-पत्र में जोड़ने का आश्वासन

उदयपुर. राजस्थानी मोट्यार परिषद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यहां परिषद के प्रदेश मंत्री सुनील राजपुरोहित के नेतृत्व में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन सौंपकर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता की मांग की।
इस अवसर पर राजपुरोहित ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उलाहना देते हुए कहा कि यह मुद्दा प्रदेश के रोजगार से जुड़ा है और उन्होंने इस मुद्दे को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है। इस पर राजे ने इस मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में भंवरसिंह, लोकेश, पुखराज व राजेन्द्र मीणा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

राज्यसभा सांसद और क्रिकेटर सचिन नहीं करेंगे कांग्रेस का प्रचार!

नई दिल्ली. क्रिकेट खिलाड़ी और सांसद सचिन तेंदुलकर के करीबी सूत्रों के मुताबिक सचिन कांग्रेस का चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. रिटायरमेंट के बाद भी वह किसी का प्रचार नहीं करेंगे, क्योंकि उनके स्वर्गीय पिता नहीं चाहते थे कि सचिन राजनीति से जुड़ें.
आपको बता दें कि खबरें आ रही थीं कि भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

बताया जा रहा था कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए उन्होंने सहमती दे दी है. सचिन नौ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के लिए दो तीन दिन तक प्रचार करेंगे. लेकिन अभी इस पर सचिन की तरफ से खंडन तो नहीं आया है लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह किसी के लिए भी प्रचार नहीं करेंगे.

चॉकलेट बढ़ाती है सेक्स पावर!

ब्रसेल्स। जी हां अब बेडरूम में परफॉर्मेस बढ़ानी है तो जरूरी नहीं कि वियाग्रा खाएं बल्कि एक चॉकलेट ही काफी है। हाल ही में एक अध्ययन में पाया गया है कि एक चॉकलेट आपकी सेक्स लाइफ में इतनी मीठास घोल सक ती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
दरअसल ये अनोखा अध्ययन बेल्जियम के वैज्ञानिकों ने किया जिसके तहत पाया गया कि चॉकलेट खाने के बाद पुरूषों की सेक्स परफॉर्मेस 2 से 6 घंटे तक बढ जाती है।

वैज्ञानिकों का कहना है चॉकलेट के मूल घटक कोकोआ में एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल होते हैं जो रक्त प्रवाह को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं। जिससे रक्ता का प्रवाह शरीर के हिस्सों में आवश्यक रूप से पहुंचता रहता है। इस तरह से चॉकलेट एक सेक्स उत्प्रेरक की तरह काम करती है और सेक्स के दौरान नई ताजगी देती है।

रिसर्च में यह भी पाया गया कि डॉर्क चॉकलेट इस मामले में सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिसका रक्तचाप पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डॉर्क चॉकलेट खाने से बेडरूम में पुरूषों की परफॉर्मेस दो से छ: घंटे तक बढ जाती है।

थाने में ही मेकअप करता और लड़की का वेश धर कर लड़कों से कुकर्म करता था पुलिस इंस्पेक्टर!

मुंबई. यहां के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में तैनात एक अधिकारी पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगे हैं। मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर महेश जाधव पर पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि वह पुलिस थाने क्षेत्र के लड़कों का जबरन यौन शोषण करता था। हैरानी की बात तो यह है कि वह इस घिनौनी हरकत को पुलिस स्टेशन में ही अंजाम देता था। इस दौरान इंस्पेक्टर जाधव महिला के कपड़े पहनकर बाकायदा तैयार होता था और फिर युवा लड़कों का यौन शोषण करता था। पुलिस विभाग ने अपने ही इंस्‍पेक्टर के खिलाफ लगे इन गंभीर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।



इंस्पेक्टर के शिकार हुए एक पीड़ित लड़के ने आरोप लगाया है कि 'उसने पहले मुझे अपने केबिन में बुलाया और मुझसे छेड़छाड़ करनी शुरू की। इसके बाद उसने पुलिस यूनिफॉर्म उताकर महिला के कपड़े पहने। उसने ये कपड़े एक बैग के अंदर से निकाले थे। इसके बाद वह लिपस्टिक और काजल लगाकर टीवी के सामने डांस करने लगा। उसके बाद पुलिस वाले ने मेरे साथ गलत काम किया।'


कहा, थाने आते रहना नहीं तो.....

दरअसल पीड़ित लड़का अपने भाई के साथ हुए झगड़े के सिलसिले में पुलिस स्टेशन गया था। मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर जाधव से उसकी मुलाकात हुई। जाधव ने पुलिस स्टेशन में उस लड़के को पहले डराया, फिर अगले दिन थाने आने के लिए कहा, साथ ही धमकी भी दी कि यदि वह अगले दिन नहीं आएगा तो उसे किसी मामले में फंसा देगा। अगले दिन वह लड़का डर के कारण पुलिस स्टेशन गया। जहां इंस्पेक्टर जाधव उसे पहली मंजिल पर बने अपने केबिन में ले जाकर उसका यौन शोषण किया।
कई और लड़कों को भी बना चुका है शिकार

पुलिस इंस्पेक्टर इससे पहले भी कई किशोरों को अपना शिकार बना चुका था। एक अन्य पीड़ित का कहना है कि वह अपना मोबाइल फोन गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने आया था। उसके साथ भी जाधव ने वही किया जो वह अन्य लड़कों के साथ करता था। पीड़ित का कहना है कि पहली बार उसके साथ गलत काम करने के बाद इंस्पेक्टर ने उसे कई बार फोन करके बुलाया। पीड़ित का आरोप है 'किसी केस में फंसने के डर के कारण मुझे आना पड़ा। इस तरह पिछले तीन महीनों में उसने मेरे साथ चार बार गलत काम किया।'

बाड़मेर झाड फूंक के बहाने महंत ने किया विवाहिता से दुष्कर्म। । मामला दर्ज


बाड़मेर जिले के मठाधीश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज 

झाड फूंक के बहाने महंत ने किया विवाहिता से दुष्कर्म। । मामला दर्ज 

बाड़मेर कथा वाचक आसाराम के खिलाफ चल रहे दुष्कर्म मामले की आंच ठंडी पड़ी नहीं थी की सरहदी जिले बाड़मेर के बाटाडू गाँव के मठ के मठाधीश पर एक विवाहिता ने दुष्कर्म का आरोप लगा कर मुख्य न्यायिक मजिस्टर की अदालत में दो दिन पहले परिवाद पेश किया ,मजिस्टेट ने उक्त प्रकरण दर्ज कर जांच के लिए महिला थाना बाड़मेर को भिजवाया जिसे शनिवार को भारतीय दंड संहित धरा 376 के तहत दर्ज किया गया। 


पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया की मामला महिला ठाणे में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया हें। मामले की पूर्ण जांच की जा रही हें। मामले के अनुसार विराम्नगर निवासी एक विवाहिता ने बताताया की उसका स्वास्थ्य पिछले दो तीन माह से ठीक नहीं रहता हें। उनका परिवार जसनाथ संप्रदाय से हें। इसी के चलते जसनाथ वाडी बाटाडू के महंत हीर नाथ के पास दिखने गए। इसी के चलते महंत का उसके घर आना जाना था इलाज़ के साथ वो महंत को दक्षिणा भी देते रहे। उनीस अक्तूबर को प्रातः छ बजे महंत और उसके साथ पांच अन्य व्यक्ति भी आये उस वक्त उसका पति एक रिश्तेदार के साथ बाहर गए हुए थे। महंत ने विवाहिता को झाड फूंक के लिए अलग से बने औरे में ले गया तथा उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की इस दौरान साथ आये बाहर चले गए। महंत ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो उसने चिल्लाना शिरू किया। चिलने कर महंत के साथ आये लोगो ने महंत को दुष्कर्म के लिए सहयोग करते रहे क़ुछ देर बाद उसका पति वापस आया तो महंत और उसके साथ आये लोगो ने दुष्कर्म की घटना का किसी से जिक्र न करने की धमकी दी ,उन्होंने कहा की किसी को कहा तो उनसे बुरा कोई ना होगा। यह कह कर चले गए। महंत के खिलाफ महिला थाना ने मामला दर्ज कर लिया। जांच आरम्भ कर दी हें

विवाहिता के साथ गैंगरेप,3 अरेस्ट

ठाणे। महाराष्ट्र में पुलिस ने एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के कथित आरोप के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ठाणे जिले के दैघर के पिंपरी क्षेत्र में तीन लोगों ने 30 वर्षीया विवाहिता से बुधवार को दुष्कर्म किया था। पीडिता ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दैघर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

आरोपी पिंपरी के रहने वाले है। इनकी पहचान ब्रह्म लालू जयपाल, लक्ष्मण दुर्गा पटि्टमणि और विनोद हरिशचंद्र जाधव के रूप में हुई है। गिरफ्तार लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के अंतर्गत आरोप लगाए गए है।

ढूंढ रहे यूपी में,खजाना मिला हरियाणा में

हिसार। उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में खजाना मिले या न मिले, हरियाणा में तो निकल ही आया। हरियाणा पुलिस द्वारा इसी साल 14 अगस्त को नारनौंद पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सौथा माढ़ा के एक मजदूर से बरामद किए गए सोने और चांदी के दुर्लभ सिक्के मुगल काल की मुद्राएं हैं।
यह जानकारी पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा इन सिक्कों की पड़ताल के बाद हासिल हुई हैं। सिक्कों को अब ऎतिहासिक धरोहर के रूप में पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है। ये ऎतिहासिक मुद्राएं एक मजदूर को पंजाब में खेतों की रखवाली के दौरान मिली थीं। इस मजदूर के खिलाफ इन मुद्राओं की चोरी का मामला दर्ज है।

पहली बार मुगलकालीन

पुरातत्व विभाग के क्षेत्रीय संग्रहालय के प्रभारी एसपी चालिया के आदेश पर नारनौंद के तहसीलदार राजबीर सिंह की मौजूदगी में सोने और चांदी की ये बेशकीमती दुर्लभ मुद्राएं गुरूवार को पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दी गईं। इस मौके पर सीआईए के एएसआई भूप सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पहली बार मुगलकालीन सोना-चांदी की मुद्राएं मिली हैं।तीन मीटर और होगी खुदाई उन्नाव द्यउन्नाव में किले की खुदाई जारी है और पांच मीटर तक पहुंचने के बाद यह रहस्य खुल जाएगा कि जमीन के नीचे क्या छिपा है। क्या वाकई सोना है या कुछ और है?

पहले सील,अब कोर्ट में होगा पेश

मुद्राएं मिलने के मामले में पुलिस अभी अदालत में चालान पेश करने वाली है। कोर्ट में प्रस्तुत करने से पहले सील लगा दी गई है। अदालत के आदेशों के बाद ही आम लोगों के लिए पुरातत्व विभाग इन्हें प्रदर्शित करेगा।


हर साल 15-20 पत्र

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अपर महानिदेशक डॉ. बीआर मणि का कहना है कि उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में पांच मीटर की खुदाई के बाद तय हो जाएगा की सोना जमीन में है की नहीं। यह तय है कि एक हजार टन सोना तो नहीं है। पहली बार है जब सपने को आधार बना कर जांच शुरू की गई। हर साल विभाग को ऎसे 15 से 20 पत्र हर साल आते हैं।

मोदी गहलोत पर बरसे,"शहजादे" पर निशाना

उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर रैली में कहा कि "यह नजारा कह रहा है,हवा का रूख क्या है"।

उदयपुर में फिर सत्ता परिवर्तन का बिगुल बजाते हुए मुख्य वक्ता के रूप में मोदी ने कहा,मेवाड़ की वीर भूमी का प्रणाम,सबसे पहले मेवाड़ से ही अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका गया था।

फैसला आज कर लो, क्या कांग्रेस पर भरोसा करेंगे?

मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब कांग्रेस को ही इस सरकार पर भरोसा नहीं तो भला आपको कैसे होगा?

मोदी ने फिर लिया शहजादे का नाम

मोदी ने एकबार फिर शहजादे का नाम लेते हुए कहा कि जिस मुख्यमंत्री पर पार्टी के युवराज को भरोसा नहीं। जो मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना चोरी-छिपकर चोरी की मोटरसाइकिल पर गोपालागढ़ पहुंचते हैं। ऎसे मुख्यमंत्री पर क्या आप भरोसा करोगे?

उदयपुर में मोदी से पहले राजे का "आक्रमण"

मोदी के संबोधन से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपने भाषण में कांग्रेस पर धावा बोलते हुए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है। राजे ने अपने भाषण में जहां कांग्रेस मुक्त भारत के लक्ष्य को दोहराया वहीं नौजवानों को रोजगार देने का आश्वासन भी दिया।


ज्ञातव्य है कि 11 सितम्बर को कांग्रेस अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी सलूम्बर में जनजाति समाज के बीच ला चुकी है। मोदी की आमसभा को उसका भी जवाब माना जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मोदी के राजस्थान में अपने चुनाव प्रचार के लिए उदयपुर को चुनने के पीछे गुजरात के साबरकांठा, बनासकांठा व नवसृजित अरावली जिले की आधा दर्जन से अधिक विधानसभा सीटें है। इनमें से डूंगरपुर व उदयपुर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का सामाजिक, आर्थिक व व्यावसायिक जुड़ाव वहां से है। राजस्थान विधानसभा के साथ आगामी लोकसभा चुनावों में भी पार्टी इसका सीधा लाभ देख रही है।


मोदी के जरिए नजर 28 सीटों पर

मोदी की इस रैली के लिए मेवाड़ को चुनने को लेकर भी कई बातें सामने आ रही है। जाहिर है सबसे महत्वपूर्ण इसी तथ्य को माना जा रहा है कि सत्ता का गलियारा तक पहुंचने के लिए मेवाड़ महत्वपूर्ण सीढ़ी है।

गत चुनावों में भाजपा का मेवाड़ से एक प्रकार सूपड़ा साफ हो गया था। कांग्रेस को 28 में से 20 सीटें हासिल हुई थी और भाजपा 2003 के चुनावों के मुकाबले 6 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। इसमे से भी चित्तौड़गढ़ जिले में तो नामलेवा भी नहीं बचा। हालांकि हार के प्रमुख कारणों में गलत टिकट वितरण भी माना गया लेकिन प्रदेश स्तर पर पार्टी के सत्ताच्युत होने के पीछे मेवाड़ में पिछड़ने को ही माना गया।


पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 96 व भाजपा को 78 सीटे मिली थी अर्थात 18 सीटों का अंतराल रहा। बाद में कांग्रेस ने घाटोल से बतौर बागी जीते नानालाल को लालबत्ती देकर जरूरी बहुमत जुटा लिया। कुल मिलाकर कांग्रेस मेवाड़ के रास्ते ही सत्ता तक पहुंची।


इस चुनाव में भाजपा मेवाड़ की सत्ता में अहमियत को समझ चुकी है। यही कारण है कि जनजाति के साथ अन्य सीटों पर भी पूरी नजर रखे हुए हैं।

मिलिए संभावित भाजपा प्रत्यासी विधानसभा चौहटन तरुण कागा

मिलिए संभावित भाजपा प्रत्यासी विधानसभा  चौहटन तरुण कागा 




बाड़मेर एक दिसंबर को होने वाले चौदहवी विधानसभा के गठन के चुनावो में बाड़मेर जिले की अनुसूचित जाती की आरक्षित सीट चौहटन से भाजपा के संभावित प्रत्यासी तरुण कागा के प्रबल आसार हें। तरुण कागा चौहटन क्षेत्र की राजनीती में प्रभावी वजूद रखते हें। उनकी पत्नी श्रीमती मिश्री काग चौहटन की प्रधान रही। तरुण कागा सहज ,सरल स्वाभाव के उम्मीदवार हें। साफ़ छवि के करम लोगो के बीच काफी लोक प्रिय हें ,तरुण काग दो बार विधान्सब्झा चुनाव चौहटन से लड़ चुके हें ,गत चुनावो में वो कांग्रेस के वर्तमान विधायक पदमाराम से चुनाव हार गए उससे पहले 20003 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने करीब सत्रह हज़ार मत लिए थे ,बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए ,भाजपा ने उन्हें 2008 में प्रत्यासी बनाया ,ंअगर वे चुनाव हार गए। इस बार लोगो ने तरुण काग के प्रति जबरदस्त समर्थन दिखाया ,ब्लोक चौहटन भाजपा ने भी तरुण काग को पूरा समर्थन दिया। वर्तमान विधायक पदम राम के रबर स्टेम्प की छवि का फायदा इस बार तरुण काग को मिल सकता हें। बाहरी प्रत्यासी को टिकट का विरोध भी तरुण काग की स्थति को मजबूत करता हें भाजपा में। इसके आलावा उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेताओ का सहयोग प्राप्त हें। तरुण काग चौहटन को विकाश शील देखना चाहते हें इसी को अपना सपना बताते हें। मतदाताओ से वैसे उनका सीधा संपर्क रहा हें। तरुण काग बाखासर में नमक उत्पादन ,गफानो सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की योजनाओ को सुचारू करने ,चौहटन में हस्त शिल्प बिक्री केंद्र की स्थापना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा।

बाड़मेर सोशल साइट्स से फोटो कॉपी कर बनाई अश्लील वीडियो

बाड़मेर सोशल साइट्स से फोटो कॉपी कर बनाई अश्लील वीडियो


बाड़मेर जिले के बालोतरा थाने में शुक्रवार को एक युवती ने सोशल मीडिया (ओर कुट) की आई-डी पर अपलोड किए गए फोटो को कॉपी कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार स्थानीय एक निजी स्कूल में पेशे से टीचर युवती ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसने सोशल मीडिया (ओर कुट) पर चार वर्ष पूर्व अपनी आईडी बनाई थी, जिस पर अपने फोटो भी अपलोड कर रखे थे। आरोपी कोटा जिला कनहाड़ी निवासी राजू पुत्र शिव कश्यप ने उसके फोटो आई-डी से कॉपी कर फोटो का दुरुपयोग करते हुए उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। ब्लैक मेलिंग में लोक लाज के चलते पीडि़त से करीब 70 हजार रुपए लूट लिए। बाद में समय-समय पर पीडि़त पर शादी का दबाव व शारीरिक संबंध बनाने की धमकियां देता रहा। इस पर पीडि़त ने किसी प्रकार से उसके माता-पिता से संपर्क कर आरोपी बेटे की हरकतें बताई तो पिता ने 18 हजार पांच सौ रुपए वापिस लौटा लिए, शेष रकम अभी बाकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बहन की हत्या का पश्चाताप करने पूर्वजों की कब्र पर पाक पहुंचा बाड़मेर का व्यक्ति

बहन की हत्या का पश्चाताप करने पूर्वजों की कब्र पर पाक पहुंचा बाड़मेर का व्यक्ति

बाड़मेर -- बाड़मेर जिले की पाकिस्तान सरहद के पास स्थित अमियानी गाँव का एक व्यक्ति अपनी बहन की हत्या का पश्चाताप करने अवेध रूप से तारबंदी पार कर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के गोगासर गाँव स्थित अपने पूर्वजो की कब्रगाह पर पहुँच गया। करीब तीस फिट उन्न्ची कंटीली लोहे की तारबंदी फांदते वक्त उसका पाँव जख्मी हो गया। पाकिस्तान के गोगासर पहुँचाने पर ग्रामीणों ने उसे पाक रेंजरो के हवाले किया।

राजस्थान के बाड़मेर जिले की पाकिस्तान की सरहद से सटे गाँव अमियानी निवासी 50 वर्षीय अबू बकर नामक यह व्यक्ति मानसिक रुप से बीमार है. उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. अमीर नोहरी के बेटे अबू बकर ने गोगासर पाकिस्तान के लोगों को बताया कि उसने 1988 में अपनी बहन की हत्या कर दी थी, इसके लिए माफी मांगने वह गोगासार में अपने दादा-परदादा की क्रब पर आया था.उसके अनुसार उसकी बहन की हत्या की सज़ा 2011 में ख़त्म हो गयी थी। उसके बासद उसने फिर परिजनों पर हमला किया था जिसके लिए उसे फिर सजा हुई। चार पांच रोज पहले ही भारतीय जेल से बरी हुआ। बरी होने के बाद वह सरहद पर पहुंचा और रात्रि को अन्तराष्ट्रीय तारबंदी फंड पाकिस्तान आया। पाकिस्तान के गडारो सिटी से सीधा गोगासर अपने पूर्वजो की कब्र पर अपने गुनाह की माफ़ी मांगने आया। फिलहाल उसे पाक रेंजरो ने कब्ज़े कर रखा हें उससे पूछताछ चल रही हें ,उसके द्वारा बताये तथ्यों की जांच और पते की पुष्टि करने के प्रयास किये जा रहे हें।
वह राजस्थान में बाड़मेर जिले में तामलोर रेलवे स्टेशन के समीप अमयानी गांव का रहने वाला है. गोगासार के किसानों के अनुसार अबू बकर ने उन्हें बताया कि उसने 1988 में कुल्हाड़ी से वार कर अपनी बहन को मार डाला था.

दुष्कर्म के बाद बनाई सीडी

नवलगढ़। गांव परसरामपुरा की केशा की ढाणी की एक युवती ने बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने व अश्लील सीडी बनाने का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी भीष्मराज आर्य ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट दी कि 25 सितम्बर को वह अपने घर में सो रही थी। रात करीब एक बजे पुजारी की ढाणी के पूर्णमल, ताराचन्द व विनोद तथा खेतड़ी के अहीरों की ढाणी निवासी रामावतार व उज्जैन का रविन्द्र आया।उसके मुंह पर नशीले पदार्थ का कपड़ा डाल दिया। इससे वह बेहोश हो गई। दुष्कर्म के बाद बनाई सीडी
इसके बाद आरोपितों ने बाहर खड़ी जीप में उसे डाल दिया। उसे कोटा ले गए। वहां पर एक होटल में आरोपितों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद वे उसे ट्रेन से उज्जैन जिले के महेन्द्रपुर रोड जंक्शन ले गए। वहां पर उन्होंने रविन्द्र के घर पर पांच दिन तक बंधक बनाए रखा। फिर उन्होंने उसे रविन्द्र के पिता जो रेलवे में कर्मचारी हैं, के क्वार्टर पर रखा। वहां पर भी उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील सीडी भी बनाई।

रिपोर्ट में लिखा है कि किसी को बताने पर आरोपितों ने उसे जान से मारने तथा अश्लील सीडी को इंटरनेट पर अपलोड की धमकी दी। इस दौरान पीडिता ने मौका पाकर केशा की ढाणी निवासी अपने चाचा को इसकी सूचना दी। इस पर उसका चाचा तथा अन्य परिजन वहां पर पहुंचे तथा उसे उनके चंगुल से मुक्त करवाया। आरोपित घटना के बाद भाग गए। उसे चंगुल से कब छुड़ाया इसका पुलिस पता लगा रही है।

इधर छात्रा से ज्यादती

बगड़. गांव भड़ौन्दा कला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार छात्रा ने रिपोर्ट दी कि वह 21 अक्टूबर को सुबह सवा दस बजे स्कूल जा रही थी। घर के पास एक कार आई, जिसमें दोरासर का धर्मवीर बैठा था। गाड़ी को भड़ौंदा कला का सरदार सिंह चला रहा था। धर्मवीर ने छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाया और उसे काटली नदी क्षेत्र में ले गया। वहां पेड़ों की ओट में गाड़ी रोककर गाड़ी में ही ज्यादती की। आरोपी सवा ग्यारह बजे गांव के बीच में छोड़कर चला गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीडिता का मेडिकल करवाया है।